250 लोगों पर दंगा भड़काने की कोशिश का केस दर्ज, खान कोचिंग के ट्विटर हैंडल का नाम भी लिस्ट में शामिल
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं एकीकृत परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थियों द्वारा किए गए हंगामा और विरोध-प्रदर्शन के मामले में गर्दनीबाग पुलिस ने गिरफ्तार छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 250 अज्ञात पर दंगा भड़काने का प्रयास, षडयंत्र रचने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर छात्र नेता दिलीप कुमार को जेल भेज दिया गया। इसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में 250 अज्ञात पर दंगा भड़काने का प्रयास, षडयंत्र रचने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद इनलोगों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं, खान सर की रिहाई को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले खान ग्लोबल स्टडीज नाम एक्स हैंडल के खिलाफ सचिवालय थाने में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।
मालूम हो कि, बीपीएससी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार की शाम गर्दनीबाग धरनास्थल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान धरनास्थल पर पहुंचे छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस की गाड़ी में खान सर के बैठने पर उनकी गिरफ्तारी की अफवाह तेजी से फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। बावजूद इसके शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक्स (ट्विटर) हैंडल से भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया था। पोस्ट में खान सर की रिहाई की मांग की जा रही थी।
इधर, सचिवालय एसडीपीओ-1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि छात्रों और बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए ऐसा पोस्ट किया गया था। इसकी गंभीरता को देखते हुए एक्स हैंडल पर सचिवालय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीपीओ के मुताबिक, शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था।
इसी दौरान खान सर खुद गर्दनीबाग थाना पहुंचकर मजिस्ट्रेट से मिले थे और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद उनके आग्रह पर पुलिस ने अपने वाहन में बिठा उन्हें अटल पथ के पास उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ा था। पुलिस ने ना तो उन्हें हिरासत में लिया था और ना ही उनकी गिरफ्तार हुई थी। बावजूद एक्स पर दिग्भ्रमित करने वाले भड़काऊ पोस्ट किए गए थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.