भागलपुर:घर पर पहुंच रंगदारी मांगने के आरोप में कुख्यात पर केस दर्ज

Screenshot 20231017 105735 Chrome

 

भागलपुर | रंगदारी मांगने के लिए घर में जबरन घुस कर फायरिंग करने व जान से मारने के मामले में कुख्यात पर केस दर्ज किया गया है। बरारी के आदर्श कॉलोनी निवासी नीरज यादव ने बरारी थाने में मामले की शिकायत की थी। नीरज ने जवारीपुर निवासी कुख्यात राहुल यादव, विशु यादव और डीम्मा यादव जीरोमाइल ज्योति विहार निवासी मोनू सिंह, तिलकामांझी के विक्रमशिला कॉलोनी निवासी दीपक यादव और सोनू सिंह उर्फ कट्टीमा एवं इशाकचक निवासी मून खान उर्फ डकुआ को आरोपी बनाया है। नीरज ने पुलिस को बताया है कि रविवार की देर रात सभी आरोपी दीवार फांद कर मेरे घर में घुस आया। दरवाजे पर कई बार दस्तक देकर बाहर आने को कहा। वह लोग जान से मारने की धमकी दे रहा था। जब मैं घर से बाहर नहीं निकला तो उनलोगों ने मेरी कार में आग लगा दी। मैंने जब डायल 112 को कॉल कर बुलाया तो वह लोग भाग गए। नीरज ने बताया कि पहले भी यह लोग मेरी बहन के साथ भी अभद्रता किया था। जिसमें मैंने तिलकामांझी थाने में केस दर्ज कराया था। बता दें कि सभी नामजद आरोपी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.