Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीबीआई अधिकारी पर केस, 55 लाख जब्त

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2025
CBI

नई दिल्ली। सीबीआई भ्रष्टाचार और अन्य अनैतिक कदाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का कड़ाई से पालन कर रही है। सीबीआई ने अपने ही डिप्टी एसपी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर करीब 55 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति और निवेश का भी पता चला है।

सीबीआई के अनुसार, डिप्टी एसपी और अन्य के खिलाफ विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा है कि आरोपी लोक सेवक विभिन्न खातों और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के लेन-देन हेतु बिचौलियों से मदद ले रहे थे।

एफआईआर दर्ज होने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। सीबीआई टीम ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों में तलाशी ली। तलाशी में 55 लाख रुपये नकद बरामद हुए जो हवाला चैनल के माध्यम से भेजे गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *