बेंगलुरु। बेंगलुरु की एक अदालत के निर्देश पर चुनावी बॉन्ड योजना मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व अन्य पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, निर्मला सीतारमण, ईडी अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक साजिश जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत जनाधिकार संघर्ष परिषद के सह-अध्यक्ष आदर्श आर. अय्यर ने दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड की आड़ में 8,000 करोड़ की जबरन वसूली की गई।