मारपीट मामले में JDU सांसद अजय मंडल के खिलाफ केस दर्ज, पत्रकारों के साथ बीच सड़क पर की थी गुंडई

IMG 0335IMG 0335

बीते 29 जनवरी को जेडीयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी भागलपुर में सामने आई थी। एयरपोर्ट के पास न्यूज कवर कर रहे रिपोर्टर कुणाल शेखर और सुमित कुमार की अजय मंडल ने जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान उन्होंने दोनों पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थी। अब इस मामले में जेडीयू सांसद अजय मंडल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अजय मंडल और पत्रकार कुणाल किशोर ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दरअसल, बीते बुधवार (29 जनवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारी की जा रही थी, तभी न्यूज कवरेज करने आए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित भागलपुर के जेडीयू सांसद की गाड़ी का वीडियो बनाने लगे। सांसद की बोर्ड लगी गाड़ी उस वक्त हवाई अड्डा में प्रवेश कर रही थी। सांसद हवाई अड्डा में ही चल रहे तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे।

जिसके बाद वो गाड़ी में बैठकर हवाई अड्डा से बाहर जैसे ही निकले वीडियो बनाते पत्रकारों को देखकर वो भड़क गये और दौड़ा-दौड़ाकर दोनों पत्रकारों की पिटाई करने लगे और इस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गयी। दोनों पत्रकारों को जेडीयू सांसद अजय मंडल ने इतनी पीटा कि वो अधमरा हो गये। पत्रकारों की बेरहमी पूर्वक पिटाई करने के बाद जेडीयू सांसद वहां से चले गये। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों पत्रकारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।

इस घटना से अन्य पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की थी और भागलपुर के दबंग सांसद अजय मंडल पर कार्रवाई करने की मांग की थी। लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हुए हमले का विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही है। आरजेडी ने कहा था कि बिहार में गुंडों की सरकार है। वहीं जेडीयू सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों की पिटाई किये जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी से पूछिये वो मौनी बाबा बने हुए हैं। बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं।

अब इस मामले में दोनों पक्ष की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल किशोर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया तो वहीं पत्रकार कुणाल किशोर ने भी अजय मंडल के खिलाफ तिलकामांझी थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।

whatsapp