Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जमीन विवाद में विधायक गोपाल मंडल पर केस दर्ज

ByKumar Aditya

दिसम्बर 18, 2024
Gopal Mandal Mla scaled

नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने, जान मारने की धमकी देने और रंगरा सीओ पर दबाव डालकर जबरदस्ती रसीद कटवाने को लेकर विधायक गोपाल मंडल सहित पांच लोगों के ऊपर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

पीड़ित थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी भूतपूर्व सैनिक नंदन यादव पिता शंभू शरण यादव के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रंगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस संबंध में विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि गलत केस किया है। हम केस से नहीं डरते हैं। गरीब आदमी को सता रहा था। हम सीओ को बोले थे गरीब आदमी है जो सही हो वह कर दीजियेगा। हम हमेशा गरीब की मदद करते रहेंगे। केस करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *