सुल्तानगंज के वार्ड 8 और 9 स्थित अब्जूगंज मोहल्ले में विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने आए कर्मियों को मीटर लगाने से रोकने, कंपनी द्वारा मोहल्ले की बिजली सप्लाई ठप करने के बाद हाईवे जाम करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है।
सुल्तानगंज- भागलपुर हाईवे पर नई दुर्गा स्थान के पास जाम करने के मामले में वीडियो फुटेज एवं फोटो के आधार पर पहचान करने में जुटी है। पुलिस अवर निरीक्षक किरण सोनी के बयान पर दर्ज मामले में 50-60 महिला-पुरुष अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष प्रिया रंजन ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर अब्जूगंज नई दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार देर शाम हाइवे जाम किए जाने के मामले में अज्ञात की पहचान की जा रही है। हाईवे पर जाम करना एक संज्ञेय अपराध है। उन्होंने बताया दिन में बिजली कंपनी के कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने आए थे। उन्हें मीटर नहीं लगाने दिया गया।