देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट का मामले, राजधानी में भी मिला पहला केस

CoronaNational

देशभर में कोरोना वायरस के जेएन.1 वैरिएंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के विभिन्न राज्यों में जेएन.1 वैरिएंट के 40 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामले बढ़कर 109 हो गई है। इन आंकड़ों के कारण लोगों के मन में एक बार फिर से कोरोना के कोहराम की यादें जाता होने लगी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग और सरकार की ओर से लगातार बताया जा रहा है कि इस वैरिएंट के कारण चिंता की जरूरत नहीं है।

किन राज्यों में कितने मामले

पीटीआई के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी कि कोरोना वायरस के जेएन.1 वैरिएंट के गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में नौ, केरल में छह, राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज फिलहाल घर में क्वारंटीन में हैं।

फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं

बता दें कि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ) डॉ वी के पॉल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नए उपस्वरूप पर करीब से नजर रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने राज्यों से जांच में तेजी लाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया था। अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 उपस्वरूप के मामले सामने आए हैं लेकिन फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई।वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है। ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।


Discover more from 𝐓𝐡𝐞 𝐕𝐨𝐢𝐜𝐞 𝐎𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫

Subscribe to get the latest posts to your email.

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।