उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा नेता के होटल में हाईफाई कैसिनो चलता मिला है। यहां सौ से ज्यादा टेबल लगाकर दिल्ली मुंबई से आईं विदेश मॉडल्स के साथ लाखों का वारा-न्यारा हो रहा था। आधी रात के बाद करीब एक बजे एसपी सिटी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 1.5 करोड़ कॉइन बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा, छह युवतियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ज्यादातर रसूखदार हैं। नवीन अरोड़ा बीजेपी महानगर के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं।मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा को किसी ने होटल हारमनी इन में कैसीनो चलाने की सूचना दी थी। बातया था कि इसमें दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के लोग दांव लगाने आते हैं। सूचना देने वाले ने बताया कि होटल में ग्राहकों की एंट्री फीस एक लाख रुपए रखी गई है। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
टीम में सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के थानेदारों को भी शामिल किया गया।जैसे ही पुलिस टीम हारमनी इन होटल के फर्स्ट फ्लोर पर पहुंची तो वहां दिल्ली और मुंबई की मॉडल्स कैसीनो चला रही थीं। यहां अर्द्धनग्न अवस्था में मॉडल्स डांस करती भी देखी गईं।बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस के छापे की सूचना लीक कर दी गई थी। इससे होटल में अंधेरा कर दिया गया था। अंधेरे का फायदा उठाकर काफी लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार लोगों की पहचान कर रही है। स्थानीय नौचंदी थाने की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उसे छापे से दूर रखा गया था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस के पास इस होटल में कैसीनो खेलने वाले 200 से ज्यादा लोगों का डाटा हाथ आया है।
इन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं, इनके नाम और पते समेत मोबाइल नंबर मिल चुके हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली है। इन सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को दिया गया है, ताकि सारी जानकारी मिल सके। दीपावली को लेकर होटल में कैसीनो 10 दिनों से शुरू होने की बात सामने आई है। इस मामले में एसएसपी के पास गोपनीय इनपुट पहुंचा था। इस मामले में पुलिस अब तमाम जानकारी जुटा रही है। ये भी खुलासा हुआ है कि एक नेता का संरक्षण था। पुलिस की जांच में सारी बातें साफ होंगी। फिलहाल इस प्रकरण में लगातार शासन और बड़े अफसरों को अपडेट दिया जा रहा है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार होटल हारमनी-इन में भारी एंट्री फीस लेकर कैसीनो खिलाया जा रहा था। इसी सूचना पर तीन सीओ की टीम बनाई गई थी और दबिश कराई गई थी। दबिश के दौरान होटल के अंदर कसीनो पकड़ा गया। इस मामले में गैम्बलिंग एक्ट समेत बाकी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है। होटल की परमिशन समेत बाकी बिंदुओं पर जांच के लिए अन्य विभाग से पत्राचार किया गया है।