बिहार सरकार द्वारा कराए गए जाति जनगणना पैदा कर रही है जनता के बीच जाती उन्माद: डॉ० रतन मंडल

Screenshot 8

बिहार सरकार के द्वारा जातिगत जनगणना सार्वजनिक किए जाने के बाद लगातार एक ओर जहां विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रही है और इसे फर्जी करार दे रही है वहीं दूसरी ओर बिहार अति पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर रतन मंडल ने भी जातिगत जनगणना को बिहार सरकार के द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए उठाया गया कदम बताया है.

रतन मंडल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए बिहार में जाति विद्वेष फैला रही है, अति पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं वही प्रोफेसर रतन मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि भारत को विकासशील राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनना होगा.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts