Category Archives: Accident

गोपालगंज में तिलक समारोह से लौट रही कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 की मौत

गोपालगंज में बेटी का तिलक चढ़ाकर छपरा से लौट रहे परिवार की कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दुल्हन के भाई, दादा व मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. घटना सोमवार की देर रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के पास लंगड़ा मोड़ के पास की है. घायलों में दो युवकों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि पांच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

इस घटना में मृतकों की पहचान सूरज राम (70), शंकर राम (22) रियांश कुमार (4) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सिधवलिया थाने के बुचेया कली टोला गांव के रमाकांत राम के घर से सोमवार की शाम बेटी का तिलक सारण जिला इसुआपुर थाना के सिसवा गांव के योगेंद्र राम के घर गया था. तिलक चढ़ाकर परिजन कार में सवार होकर अपने घर बुचेया कली टोला देर रात में ही लौट रहे थे. रास्ते में एसएच-90 पर खैरा आजम गांव के समीप सड़क पर खड़े एक ट्रक में कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

भीषण हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सात घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. 25 अप्रैल को शादी होनी है, लेकिन इससे पहले तीन लोगों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

स्कूली वैन और कार की टक्कर में 7 स्कूली बच्चे जख्मी, तीन बच्चों की हालत नाजुक

बिहार में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हों रही है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो, जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से सामने आ रहा है। जहां बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन हादसे का शिकार हो गई। यहां स्कूल वैन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन पलट गए। इसमें कुल 7 बच्चे जख्मी हो गए हैं।

दरअसल, नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां स्कूली वैन और लग्जरी गाड़ी की टक्कर में 7 स्कूली बच्चे ज़ख़्मी हो गए हैं। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी के विम्स में भर्ती कराया गया है। जहां घायल बच्चों का इलाज जारी है। यह हादसा पावापुरी सहायक थानाक्षेत्र के बख्तियापुर-रजौली फोरलेन के निकट करमपुर गांव के पास हुआ है। इस घटना से इलाके में चीख़-पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए वैन चालक गाड़ी को मोड़ रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं वैन में सवार 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए विम्स भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया था। जिसे लोगों ने बाद में सीधा करके लोगों का रेस्क्यू किया।

कबाड़ व्यावसायी की दुकान और घर में IT की रेड, लोगों में इस बात की चर्चा तेज

बिहार के मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स की टीम ने शहर के एक कबाड़ व्यावसायी की दुकान और घर में छापेमारी की है। आईटी की इस कार्रवाई से जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी। इसके बाद अब इस छापेमारी में आईटी टीम के हाथ क्या आया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स की टीम ने एक कबाड़ दुकान में रेड किया है। आईटी की यह कार्रवाई करीब 7 घंटे तक चली है। इस दौरान आईटी की टीम ने दुकानदार के घर की भी तलाशी ली है। इसके साथ ही घर के सदस्यों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। शुक्रवार की देर शाम तक छापेमारी होती रही। यह मामला जिले के सकरा थानाक्षेत्र के सरमस्तपुर मारीपुर का है। जहां एक कबाड़ दुकान में इनकम टैक्स अधिकारियों ने घंटों छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स विभाग गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी। इस टीम ने कबाड़ दुकान में छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया है। उसके बाद टीम ने दुकान से करीब एक किलोमीटर दूर कबाड़ी दुकानदार के घर पर भी छापेमारी की। छापेमारी के दौरान किसी भी सदस्य को घर से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। टीम के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

उधर,  चर्चा है कि कुछ ही वर्ष के अंदर कबाड़ी दुकानदार ने अकूत संपति अर्जित की है। जिसके संबंध में किसी ने इनकम टैक्स विभाग को गुप्त सूचना दे दी थी। हालांकि, छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है। ऐसे में शहर में इनकम टैक्स की छापेमारी व्यवसायियों में चर्चा का विषय बना रहा। हर तरफ यही चर्चा होती रही कि कबाड़ी दुकानदार के घर और दुकान में छापेमारी की गई है। जो हैरान करने वाला है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि कबाड़ से कितना कमा लिया जो इनकम टैक्स को आना पड़ा।

आरा में तिलक समारोह से लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, 3 की मौत, 10 लोग घायल

बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां देर रात तिलक समारोह से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर नहर के गड्ढे में पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गई. घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर के समीप हुई है।

आरा में सड़क हादसा: घटना के बारे में बताया गया कि सभी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव से विनोद मुसहर की पुत्री फुला कुमारी का तिलक कार्यक्रम गए थे मकुंदपुर गांव गये थे. देर रात 2 बजे के आसपास ट्रैक्टर ट्रॉली में बच्चों के साथ लगभग 30 से ज्यादा लोग वापस लौट रहे थे. तब ही मकुंदपुर के समीप नाहर के गड्ढे में ट्रैक्टर अन्यंत्रित हो कर पलट गई, जिसमें तीन की मौत हो गई।

शादी की खुशी गम में बदली: दुर्घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें तिवारीडीह गांव निवासी लड़की के दादा भदई मुसहर और दूसरे लड़की के चाचा निर्मल मुसहर हैं. वहीं तीसरा मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी लड़की का फूफा है. वहीं घायलों में तिवारीडीह निवासी हरेंद्र मुसहर, बीरेंद्र मुसहर, जोगिंदर मुसहर, भानु कुमार, कमल मुसहर, 6 वर्षीय सलोनी कुमारी के साथ दूसरे रिश्तेदार भी घायल हैं. सभी को चरपोखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में चरपोखरी थाना के एसआई डीके निराला ने बताया कि देर रात गश्ती के दौरान सूचना मिली कि ट्रैक्टर पलट गई है. घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा की ट्रैक्टर और उसमें लगी ट्रॉली पूरी तरह पलटी हुई है. अंदर से दबे सभी लोगों को ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर ही तीन व्यक्ति की मौत हो गई थी।

“ट्रैक्टर ट्रॉली पूरी तरह से पलट गई. घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग जख्मी हैं. सभी लोगों को एम्बुलेंस बुलाकर चरपोखरी पीएचसी और सदर अस्पताल भिजवाया गया. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.”- डीके निराला, SI, चरपोखरी थाना

रफ़्तार का कहर : शादी से लौट रहे तीन शख्स हादसे के हुए शिकार, दो की मौत

NALANDA : बिहार के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की मौत नहीं हो रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से निकल कर सामने आ रहा है ,जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रुप से जख्मी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बेलदारीचक पुल के समीप का है। जहां शादी समारोह से लौट रहे तीन शख्स सड़क हादसा के शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पटना के बेलदारीचक पुल के समीप बाइक नीचे गिरने से हादसा हुआ है। तीनों युवक नालंदा के थरथरी के मेहतरावा गांव के रहने वाले हैं। वहीं इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।

जबकि, घायल युवक को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी गई है। मृतक की पहचान नालंदा निवासी के रूप में हुई है, जो पटना के धनरूआ स्थित एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

तेज रफ़्तार का कहर! ससुराल आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मातम का माहौल

बिहार में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जाती हो। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है। जहां सुसराल आए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के एक युवक की मुजफ्फरपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थानाक्षेत्र के कन्हौली मोड़ के समीप की है। जहां गुरुवार को अहले सुबह अनियंत्रित एक बाइक सड़क किनारे रखे पत्थर से जा टकराई। जिससे घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक ज़ख्मी हो गया।

अहले सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगो के बीच अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना मिठनपुरा थाना को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर डायल 112 की टीम पहुंच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक युवक की पहचान पूर्वी चंपारण के रहने वाला अशेशर सहनी के पुत्र संदीप सहनी के रुप में हुई है। यह युवक पूर्वी चंपारण अपने घर से अपने सुसराल मुसहरी थानाक्षेत्र के रोहुआ आया हुआ था। इसी दौरान आज अहले सुबह सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है।

उधर, इस घटना को लेकर मिठनपुरा थाना की पुलिस ने बताया कि आज अहले सुबह सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र के कन्हौली मोड़ के समीप एक बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छठ पूजा पर मां के साथ नानी घर गई थी छात्रा, वापस लौटने के दौरान हाइवा ने कुचला

बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला शेखपुरा जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के बरबीघा-सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर टॉल प्लाजा के निकट एक बेकाबू हाइवा की ठोकर से बाइक सवार 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. जबकि मृतका के मां-बाप गंभीर रुप से घायल हो गए।

बरबीघा रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती: घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना में बालिका के मां की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है।

8वीं की छात्रा थी बच्ची: इस घटना में आठवीं कक्षा की होनहार छात्र की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना में मृत बालिका की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव निवासी ज्योति वत्स की पुत्री कलीवत्स के रूप में की गई है. जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल मृतका की मां कंचन देवी का इलाज चल रहा है।

मां के साथ नानी घर गई थी बच्ची: जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले ज्योति वत्स अपनी बेटी और पत्नी को अपना ससुराल पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल स्थित बकमा गांव पहुंचाए थे. जहां उनके ससुराल में छठ व्रत था. वे अपनी बाइक पर सवार होकर पत्नी तथा बेटी को घर लाने ससुराल के लिए निकले थे. ससुराल से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. तभी टोल प्लाजा के समीप यह घटना घटित हो गया।

घटनास्थल पर छात्र की मौत: घटना में पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि मृतिका की माँ की स्थिति चिन्ताजनक बानी हुई है. मृतका एक भाई और एक बहन थी. घटना के बाद पुलिस ने मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

पटना में क्रेन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। पटना मेट्रो के काम में लगी क्रेन से तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर हुई है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है।

सुबह एक ऑटो मीठापुर की तरफ से जीरोमाइल की ओर जा रही थी। रामलखन पथ के पास मेट्रो के निर्माण कार्य में लगा क्रेन पिलर को उठाकर दूसरी जगह ले जा रहा था, तभी ऑटो चालक ने क्रेन में जोरदार टक्कर मार की। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त ऑटो पर 8 लोग सवार थे।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन महिला और चार पुरुष शामिल हैं। सभी नेपाल, रोहता, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली के रहने वाले थे और बस पकड़ने के लिए बैरिया बस स्टैंड जा रहे थे।

भागलपुर में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर में स्कार्पियो चालक की मौत

भागलपुर में देर रात स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई इस हादसे में स्कार्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज का है घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नवगछिया से विक्रमशिला सेतु होकर स्कॉर्पियो जीरोमाइल के तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान लोदीपुर के तरफ से आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई। घटना में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो पूरी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्कार्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के करीब 25 मिनट के बाद स्कार्पियो चालक को बाहर निकाला और आनन फानन में पुलिस ने उसे मायागंज में भर्ती करवाया।

जहां पर उसकी मौत हो चुकी थी। मरने वाले की पहचान जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके के निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र विक्रम यादव(25) के रूप में की गई है। घटना के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की मृतक नवगछिया स्कॉर्पियो लेकर भाड़ा पर गया था।

देर रात वापस घर लौटने के दौरान जीरोमाइल चौक के ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। जिससे की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के शिकार हुए स्कार्पियो चालक को बाहर नहीं निकला।

करीब 25 मिनट के बाद स्कार्पियो चालक को बाहर निकाल कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर आगे की करवाई में जुट है ।।