Category Archives: Bank

कोरोना के कारण बिहार में बदला बैंकों का समय, जानें नई टाइमिंग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लगातार बैंक अधिकारियों की मांगों को देखते हुए बिहार में बैंकिंग कार्य दिवस में बदलाव किया गया है। अब ग्राहकों को बैंक शाखाओं में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही सेवाएं दी जाएंगी। यह निर्णय स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी के समन्वयक ने मंगलवार को ली। इस संबंध में सभी बैंकों को सूचना भी भेज दी गई है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार राज्य कमिटि और बीपीबीईए ने राज्य सरकार और एसएलबीसी से अनुरोध किया था कि बैंकिंग कार्यकाल घटाया जाए। जिसे मान लिया गया है। बैंकों में 15 मई तक नए प्रावधान के अनुसार बैंकिंग कार्य का संचालन होगा। ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि एसएलबीसी के इस निर्णय से बैंक कर्मियो को कोरोना काल में राहत मिलेगा। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं, को-मार्बिड और दिव्यांग बैंककर्मियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।

राज्य सरकार से आग्रह

एआईबीओए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ.कुमार अरविन्द ने एसएलबीसी के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया गया है कि सभी शनिवार को बैंक कार्यबंदी की घोषणा की जाए। इसके अलावा बैंक परिसर में कोरोना के लिए निर्धारित मानकों के पालन और शहरी शाखाओं को 50 प्रतिशत कर्मियों द्वारा संचालित कराया जाए। ग्रामीण,अद्र्धशहरी शाखाओं को सम-विषम के तर्ज पर खोलने का भी आग्रह किया गया है।

बैंक में 4 करोड़ रुपए की चोरी, सुरक्षागार्ड ने ही वारदात को दिया अंजाम

चंडीगढ़ के सेक्टर 34ए के एक्सिस बैंक में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। रविवार को बैंक के खजाने से 4.04 करोड़ रुपए चोरी हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की इस घटना में कथित तौर पर कोई और नहीं बल्कि बैंक का सुरक्षाकर्मी ही शामिल है।

चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो बैंक के सुरक्षाकर्मी पर पुलिस का शक गहरा गया। क्योंकि फुटेज में सुरक्षाकर्मी ही बैंक से पैसा चुराते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ-साथ सुरक्षाकर्मी अपने शर्ट के अंदर पैसे भरकर बैंक से बाहर ले जाते हुए नजर आया है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। बैंक से जानकारी लेकर पुलिस उस सुरक्षागार्ड की तलाश में जुट गई है जिस पर पैसे लेकर भागने का आरोप है। वहीं, दिनदहाड़े बैंक में चोरी होने की वजह से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं।

घर बैठे कीजिए बैंकिंग, निकालिए खाते से पैसे या कराइए जमा

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नयी सुविधा शुरू की है। अब बैंक के ग्राहक घर बैठे अपने खाते में से कैश निकाल सकेंगे और साथ ही पैसे जमा भी करा सकेंगे। कैश लेन-देन के अलावा ग्राहकों को जो अन्य सुविधाएं डोर-स्टेप बैंकिंग में मिलेंगी उनमें डीडी (डिमांड ड्राफ्ट), लाइफ सर्टिफिकेट और इनकम टैक्स से जुड़े काम शामिल हैं। यदि आप पीएनबी के ग्राहक हैं और इस नयी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं आपको डोरस्टेप बैंकिंग एप इंस्टॉल करनी होगी। पीएनबी की नयी सुविधा से सभी ग्राहकों को फायदा होगा।

फ्री नहीं है ये सर्विस

माना जा रहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ दिव्यांगों के लिए पीएनबी की नयी फैसलिटी काफी काम की होगी। मगर ये नयी सुविधा फ्री नहीं है। बल्कि इसके लिए ग्राहकों को बतौर सर्विस चार्ज 75 रु की पेमेंट करनी होगी। दूसरी बात ये है कि इस समय पीएनबी की नयी सुविधा के तहत आप ज्यादा से ज्यादा से 10000 रु जमा कर सकेंगे और इतने ही खाते से निकाल सकेंगे।

कहां हुई शुरुआत

पीएनबी इस सुविधा की शुरुआत कर चुका है। अब यूपी के गोरखपुर के पीएनबी ग्राहक भी इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि पीएनबी के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक भी ऐसी ही सुविधा शुरू कर चुके हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

डोरस्टेप बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें और बैंक का चयन करें। अपना खाता नंबर / पिन डालें और सबमिट करें। सत्यापन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें। ओटीपी के सफल वेरिफिकशन पर ऐप पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर (छिपा हुआ), नाम, खाता प्रकार और शाखा का नाम आएगा। उस सर्विस का चुनाव करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। फिर उन उपकरणों की संख्या और पिक-अप एडरेस भी दर्ज करें। यहां उपकरण लाइफ सर्टिफिकेट आदि जैसी चीजें शामिल हैं।

ये है आगे का प्रोसेस

पिक-अप एडरेस के 10 किमी के दायरे में जो शाखाएं होंगी वो आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होंगी। आपको इंस्ट्रूमेंट को पिक / डिलीवर करने के लिए ब्रांच, मनचाहा टाइम स्लॉट का चयन करना होगा। स्क्रीन पर डिस्प्ले होने वाली सर्विस चार्ज के साथ सर्विस रिक्वेस्ट इंफॉर्मेशन को वेरिफाई करें। वेरिफिकेशन पर एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट होता है और आपको निर्दिष्ट एजेंट की जानकारी एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी, जिसमें एजेंट का नाम, फोटो, कॉन्टैक्ट डिटेल, पिक अप / डिलीवरी और सर्विस कोड की जानकारी होगी।

जीएसटी सहित देना होगा चार्ज

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए चार्ज आपके खाते से ही काट लिया जाएगा। इस समय एसबीआई के ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल / नॉन-फाइनेंशियल सेवाओं के लिए 75 रुपये प्रति सेवा के साथ जीएसटी का भी भुगतान करना होगा। खास कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये सुविधा काम की है।