Category Archives: Bhagalpur

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश मीडिया पेनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर को बनाया गया बेगूसराय का प्रभारी

बिहार में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव में जीत सुनिश्चित करने एवं अबकी बार 400 पार के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने के लिए भाजपा ने प्रदेश के अपने मीडिया सेल के चर्चित चेहरों को अलग – अलग लोकसभा की जम्मेदारी दी है ।

बिहार भाजपा की आवाज़ को दमदार तरीक़े से लोगों तक पहुँचानेवाली प्रदेश मीडिया पेनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर को फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय का प्रभारी बनाया गया है ।

भाजपा नेत्री एवं प्रदेश मीडिया पेनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पार्टी के भरोसे एवं उम्मीदों की जीत होगी एवं दादा गिरिराज सिंह बिहार में सर्वाधिक मतों से जीतकर लोकसभा पहुँचेंगे ।वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी एवं पूरे बेगूसराय क्षेत्र में लोगों को मोदी गारंटी के फायदे बताएँगी ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे,अभय वर्मन, हरिवंश मनी सिंह, स्वेता सिंह, रूबी दास, अनामिका ठाकुर समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रीति शेखर को बधाई दिया।

स्वर्गीय शीला दुबे के स्नेहपूर्ण स्मृति में वी केयर संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

वी केयर संस्था द्वारा रविवार को अभिवावक स्वर्गीय शीला दुबे के स्नेहपूर्ण स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया।

जिसमें 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अभियान में रवींद्र चौबे, सुजीत झा, मनोज, कुश, नीतेश, रिशान्त, गोल्डन, अरिजीत, विनीत, गौतम, साक्षी, राजीव, गौरव, आयुष, आनंद आदि ने हिस्सा लिया।

भागलपुर की बेटी स्वाती कुमारी ने किया जिला का नाम रौशन, 12th कॉमर्स रिजल्ट में बिहार के टॉप 10 में शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया. पिछले छह सालों की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा. तीनों संकायों में टॉप-5 में 24 स्टूडेंट शामिल हैं, जिसमें 13 लड़कियां हैं.

पिछले साल की तरह इस बार भी छात्राएं अधिक सफल रही हैं. 88.84% छात्राएं व 85.69% छात्र पास हुए हैं. इस बार कला 87.21% विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे, जो पिछले साल से 3.51% अधिक है.

भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा सह मंदरोजा की स्वाति कुमारी ने कॉमर्स संकाय में जिला टॉप की है. उन्होंने 459 अंक प्राप्त किये हैं. इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता लगा है. छात्रा ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर यह सफलता मिली है.

प्रतिदिन रोजाना सात से आठ घंटे खुद से पढ़ाई करती थी. अपने मामा के कोचिंग में भी तैयारी की. कभी-कभी किराना स्टोर भी संभालती थी. स्टोर में व्यस्त रहने के बाद भी वहां तैयारी करती थी. उनका लक्ष्य IPS बनना है. उन्होंने नये छात्रों से कहा कि परीक्षा नहीं, बल्कि लगातार पढ़ाई करें, पिता संतोष कुमार साह बिजनेस करते हैं. मां रूपम देवी हाउसवाइफ हैं.

 

बिहार की बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की चुनाव में एंट्री, भागलपुर से चुनाव लड़ाने पर क्यों बोले अजीत शर्मा ?

लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी किस्मत आजमा सकती है। तान्हा जी, आवारा पागल दिवाना 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मूल रुप से बिहार के भागलपुर की है। बताया जा रहा है कि भागलपुर सीट से वह कांग्रेस के टिकट पर राजनीतिक पारी खेल सकती हैं। हालांकि अभी तक उनके नाम पर स्वीकृति नहीं मिली है।

सूत्रों के अनुसार अजीत शर्मा ने लालू यादव से आग्रह किया है कि भागलपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में दे दी जाए।कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा अपनी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा को भागलपुर से कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को सीट मिलती है तो यहां की उम्मीदवार मेरी बेटी नेहा शर्मा भी हो सकती हैं। पार्टी अगर कहेगी तो चुनाव हम लड़ेंगे। वहीं उन्होंने राजद के द्वारा कांग्रेस को भाव न देने की बात पर कहा कि हम लोग गठबंधन में है परिवार की बात है हमलोग मिलजुल का चुनाव लडेंगे। शक्ति से लडेंगे और पूरे बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे।

भाजपाइयों ने मनाया होली मिलन समारोह

भारतीय जनता पार्टी जिला भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में आनंद उत्सव विवाह परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।भाजपा सहित एनडीए परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ होली मना रहे थे। इस दौरान समाज के हर वर्ग के लोग तथा सामाजिक व स्‍वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फगुआ के गीत पेश किए। वाद्ययंत्रों में गूंजते फगुआ के गीतों पर भजापा महिला नेत्रियों की टोली भी जमकर झूमीं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता और कार्यकर्ता होली के गीतों और उड़ते गुलाल पर खूब झूमे। इस दौरान हर कोई झूमता और गाता नजर आया।लजीत व्‍यंजन खाए। ठंडई पीकर खूब मस्‍ती की।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने होली मिलन समारोह में उपस्थित शहर के प्रबुद्धजनों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकरियो के प्रति हर्ष जताते हुए गुलाल एवं अबीर के साथ पुष्पवर्षा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा की होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। रंग बिरंगे गुलाल हमें अनेकता में एकता का संदेश देते हैं। सभी मिलकर देश के विकास में सहयोग करें।

कहलगॉव विधायक पवन यादव ने कहा की यह संस्कृति हमारे पूर्वजों से हमे मिली है। इस संस्कृति का संवर्धन, संरक्षण भी सबने मिलकर करना है। युवाओं को भी इससे जोड़ना है। उन्होंने होली में भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लेने की बात कही।

इस अवसर पर पवन मिश्रा, बंटी यादव,प्रीति शेखर, रोहित पांडेय, सुबोध पासवान, संगीता तिवारी, शेखर पांडेय,प्रणव दास,राजकिशोर गुप्ता, दिलीप निराला,अंजना प्रकाश, विजय कुशवाहा, अभय घोष, योगेश पांडेय, मनीष दास, राजेश टंडन,विकास कर्ण,स्वेता सुमन,मनीष मयूर,गोपाल मंडल,आरती यादव,चंदन ठाकुर,भोला मंडल,ई प्रिंस, दीपक शर्मा,विष्णु शर्मा,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रदीप सिंह,विनोद सिन्हा,रूबी दास,रितेश घोष,विनीत भगत,स्वेता सिंह, प्रतिक आनंद,आशीष सिंह,निरंजन चंद्रवंशी, पवन चौधरी,जिया गोस्वामी,राजकुमार चौधरी,प्रीति पांडेय, रामनाथ पासवान,शितांशु कुमार, मुकेश सिंह, चंदन पोद्दार, कमलेश झा, मनीष यादव सहित एन डी ए कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन दक्षिण बिहार में हुआ मनोनयन, इंदु भूषण झा बनाये गए प्रदेश महासचिव

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के अनुमोदन के आधार एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, दक्षिण बिहार प्रभारी ममता सहगल एवं राष्ट्रीय सचिव संजय सिन्हा के सहमति पर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम शर्मा द्वारा भागलपुर जिले के इंदु भूषण झा को दूसरी बार प्रदेश महासचिव सह संपर्क प्रमुख, मनीष दास को संगठन मंत्री, नीतू सिंह चौबे को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चंदन कर्ण को लगातार दूसरी बार भागलपुर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

संस्था के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व में जो दायित्व दिया है उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा और जनसंख्या नियंत्रण कानून के मांग को लेकर लगातार प्रयत्नशील रहूंगा।

ज्ञात हो की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देशभर में लोग चिंतित हैं और उसे लागू करने की मांग कर रहे हैं। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तहत देशभर में लोगों को जागरूक करने का कार्य पिछले दस वर्षों से किया जा रहा है।

क्योंकि लोगों का मानना है कि जनसंख्या विस्फोट देश के विकास का बाधक है। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अपने कार्यों को देशभर में विस्तार पूर्वक करने के लिए और लोगों को जगाने के लिए संगठन इकाई बनाकर अपने टीम को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है।

इंदु भूषण झा, मनीष दास, नीतू सिंह चौबे एवं चंदन कर्ण के मनोनित होने पर डॉ अनामिका ठाकुर, कुंदन कुमारी, गोपी नाथ, चंदन पोद्दार, राज कुमार यादव, राजेश साह, चंदन पांडेय, मनीष मिश्रा, बबिता रानी सिंह, नीतू सिंह चौबे, रेखा साह, प्रेमलता शर्मा, पिंकी बागोरिया, संगीता सिन्हा, छाया सिंह ने खुशी जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

भागलपुर: भाजपा ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लोगों से संपर्क किया

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने जानकारी देते हुए कहा की लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत रविवार को पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को लेकर भागलपुर विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 29 एवं 30 पर लाभार्थियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पूरे देश भर में चलाए जा रहे गरीब, किसान,युवा और महिलाओं के समृद्धि एवं विकास हेतु अभियान के अंतर्गत लाभुकों से संपर्क कर प्राप्त लाभ के अतिरिक्त अन्य लाभों से सीधे मोबाइल से टॉल फ्री नंबर के द्वारा जुड़ने के साथ लाभार्थी संपर्क अभियान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आम जनों को नरेंद्र मोदी का प्रणाम कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यों का पत्रक दिया गया।

इसका नेतृत्व विजय मित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार उपस्थित रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं, और हमारा प्रयास है कि आज ही भी जनता को इनका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर हेमंत शर्मा, सुबोध सिंह चंदेल,आलोक सिंह डब्लू,महेश राम आनंद पासवान के साथ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

भागलपुर में एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी मिलने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा- अंगप्रदेश का सपना सच हुआ

भागलपुर में एय़रपोर्ट को बिहार सरकार द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी, अंग प्रदेश के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अंग प्रदेश के लोगों की चिरपरिचित मांग पूरी हुई। भागलपुर एयरपोर्ट के लिए लंबे संघर्ष का फल मिला। ये बातें कही है सैयद शाहनवाज हुसैन ने। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में एयरपोर्ट निर्माण को बिहार कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर खुशी जताई है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि भागलपुर में एयरपोर्ट निर्माण से न सिर्फ क्षेत्र के औद्योगिक उड़ान को पंख लगेगा बल्कि विक्रमशिला के प्राचीन धरोहर देखने आने वाले सैलानियों को भी सहूलियत होगी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर एयरपोर्ट के लिए उन्होंने भी संसद से लेकर विधान परिषद तक और राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अनेकों बार आवाज़ उठाई ।

उन्होंने कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि भागलपुर एयरपोर्ट के लिए संघर्ष अब अपनी मंजिल पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि भागलपुर और राजगीर एयरपोर्ट को राज्य सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार के लिए एयरपोर्ट का निर्माण आसान हो जाएगा।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को अपने एमएलसी फंड से भागलपुर को एक और तोहफा दिया । उन्होंने सुप्रसिद्ध बूढ़ानाथ मंदिर के प्रवेश मार्ग पर 700 फीट पीसीसी सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया। महज दो दिन पहले शाहनवाज हुसैन ने अपने एमएलसी फंड से भागलपुर को 7 करोड़ की राशि से बनने वाली छोटी- बड़ी करीब 100 योजनाओं का शिलान्यास किया था।

युवा और अनुभव का मंत्री मंडल बिहार के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे: संतोष कुमार

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किए गए नए मंत्रियों को बधाई दी है और कहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने युवाओ के कंधे पर सरकार की बागडोर सौंप कर एक स्वस्थ और सशक्त बिहार के निर्माण की बुनियाद रखी है।

साथ है आशा व्यक्त की कि सभी मंत्री नये उत्साह के साथ अपने-अपने विभाग में जनहित के काम तेजी से निपटाएंगे। नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मजबूत नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार की सेवा करेगी और एन डी ए के संकल्पों को पूरा करेगी और सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नए आयाम स्थापित करेगी।’

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने मंत्रियों को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वे बिहार के नवनिर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे। मंत्रिमंडल गठन के साथ निश्चित रूप से विकसित, सशक्त, समृद्ध बिहार की दिशा में काम करती हुई दिखाई देगी।

बधाई देने वालो मे बंटी यादव, प्रीति शेखर सहित आदि ने बधाई दिया है।