Category Archives: Bhagalpur

भागलपुर के 251वें स्थापना दिवस के मौके पर सदर अस्पताल के सभी कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला

Advertisements

भागलपुर के 251वें स्थापना दिवस के मौके पर सदर अस्पताल के सभी कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च सदर अस्पताल से घंटाघर चौक स्थित शहीद भगत सिंह चौक तक निकला गया. इस दौरान सिविल सर्जन अर्चना कुमारी ने बताया कि, भागलपुर एक ऐतिहासिक जगह है आज स्थापना दिवस के रूप में इसे मनाया जा रहा है.

सदर अस्पताल में कार्यरत सभी नर्स और पदाधिकारी घोटाला मार्च में शामिल होकर इस पल को यादगार बना रहे हैं.

बबरगंज थाना क्षेत्र में पेंपर्स गोदाम में लगी भीषण आग

Advertisements

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर हसनपुर स्थित बच्चों के पैंपर्स गोदाम में भीषण आगजनी की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है, ऑर्गेनिक की घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन घटना के बाबत बताया जा रहा है कि पैंपर्स गोदाम में लगी आग देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया।

जिससे गोदाम में रखी लख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई , वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

स्थानीय लोगों की माने तो अचानक धुआं उठता देखा उन्होंने इसकी जानकारी गोदाम मालिक और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन दस्ता को दी, वही अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह घटना लापरवाही का नतीजा प्रतीत हो रहा है.

भागलपुर का 251 वें स्थापना दिवस मनाया गया

Advertisements

भागलपुर के 251वें स्थापना दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन के समीप उप विकास आयुक्त अनुराग कुमार ने पौधा रोपण किया. इस दौरान सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उप विकास आयुक्त ने बताया कि चुनाव और वोटिंग को लेकर इस बार स्थापना दिवस के मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

अगले साल खास तरीके से भागलपुर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसको लेकर जिला प्रशासन अभी से ही तैयारी में जुटा है.

भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे मौत मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, गला दबाकर हत्या की बात

Advertisements

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिव्य धाम अपार्टमेंट में 27 अप्रैल की शाम भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ शव मिला था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने जो खुलासा किया है उसे पुलिस के भी चुनौती बढ़ गई है। दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अमृता पांडे की गला दबाकर हत्या की गई थी। वहीं एफएसएल ने इससे पहले इसे आत्महत्या बताया है।

अब इसको लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि युवती के शव मिलने का मामला सामने आया था fsl और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया। दोनों रिपोर्ट में कॉंट्रडिक्शन है। मामले की जाँच के लिए फोरेंसिक साइंस के एचओडी से पैनल बनाकर जाँच के लिए रिकवेस्ट किया है। आत्महत्या है या हत्या है हत्या था तो इसका मुल कारण क्या है। पुलिस भी पूरे मामले की जाँच में जुटी है।वहीं इसको लेकर अमृता पांडे के परिजनों के मुताबिक वह ओसीडी बीमारी से ग्रसित थी इससे पहले भी उसने दो दफा आत्महत्या करने की कोशिश की थी। बता दें कि अमृता पांडे कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी थी। खेसारी लाल के साथ दीवानापन फ़िल्म में लीड रोल निभाया था।

कोढा गैंग के दो झपटमारों को लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

Advertisements

भागलपुर बैंक से पैसा निकासी कर घर जाने के क्रम में लोगों को छिंतई के घटना को अंजाम देने के दो दर्जन से अधिक मामले घटित हो चुके थे लेकिन एक दो ही मामलों में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई थी। इसमें भी किसी अपराधी को घटना को अंजाम देते हुए नहीं पकड़ा जा सका था लेकिन प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी और लोगों की दिलेरी से दो बाइक सवार झपटमारो को पड़कर पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार के सुपुर्द कर दिया गया।

घटना के संबंध में मध्य विद्यालय गोराडीह की शिक्षिका नीतू कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने सहकर्मी शिक्षक निक अग्निहोत्री के साथ एसबीआई बैंक से ₹50000 रुपया लेकर जा रही थी।

उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो पैदल ही किसी मैकेनिक के यहां जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन कर भागने का प्रयास किया लेकिन उनकी जोरदार पकड़ के कारण बदमाश असफल हो गया। भागने के प्रयास में बाइक सवार की बाइक उलट गई और वे लोग पैदल ही गौशाला के पीछे बगीचे की तरफ भागने लगे इसी क्रम में शोर मचाने पर वहां के स्थानीय लोगों ने खदेड़कर दोनों बाइक सवार झपटमारो को पकड़ लिया।

पुलिस को दोनों ने अपनी पहचान कोडा गैंग के ज़ुबरगंज निवासी रामू यादव के पुत्र प्रकाश यादव वह धर्मेंद्र यादव के पुत्र सोमियाल यादव के रूप में बताई दोनो झपटमारों के पास से दो मौबाईल दो मास्टर चाबी तथा खुजली वाला पाउडर तथा एक व्हाईट कलर की अपाची गाड़ी बरामद की गई है।

सजौर थाना के जनता दरबार में जमीन विवाद कई मामला पहुंचा

Advertisements

भागलपुर जिले के शाहकुण्ड प्रखण्ड के दरियापुर गाँव के महादलित परिवार के जमीन पर भुमाफियाओ का कब्जा करने के प्रयास के मामले में, अंचल अधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस देकर शनिवार को सजौर थाना के जनता दरबार बुलाया गया।

जिसमें एक पक्ष से जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास दरियापुर महादलित परिवार के साथ जनता दरबार पहुंचे और दुसरे पक्ष से भुमाफिया शंभु चौधरी, रतन झा, श्रीराम पंडित, परसुराम यादव, प्रकाश यादव, अभय सिंह पहुंचने पर जनता दरबार में अंचल कर्मचारी के द्वारा भुमाफिया को अपने जमीन को सरकारी अमीन से नापी करने का आदेश जनता दरबार में दिया गया और बिहार सरकार के जमीन पर और अपने जमीन जबतक सरकारी अमीन से नापी नहीं हो जाता तबतक जमीन पर कोई भी कार्य करने पर रोक लगाया गया।

इस दौरान अंचल के कर्मचारी एंव सजौर थाना के पुलिस कर्मी एंव जमीन विवाद मामले के कई लोग मौजूद थे।

नाथनगर प्रखंड में इंदिरा आवास का फार्म जमा करवाने हेतु महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Advertisements

भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर प्रखंड में इंदिरा आवास का फार्म जमा करवाने हेतु लगातार स्थानीय महिलाएं चक्कर काट रही थी।उसका फार्म जमा नहीं कर रहा था,इसी बाबत १२-१५ महिलाओं ने प्रखंड परिसर में जोरदार बबाल मचाया।

अंतोगत्वा तमाम महिलाओं का इंदिरा आवास योजना वाला फार्म जमा कर ली गई है। तमाम महिला अभी शांतिपूर्ण तरीके से अपना अपना घर के लिए प्रस्थान कर गई है।

नाथनगर चौधरी टोला वार्ड 12 के लोग जल व सफाई को लेकर हैं परेशान

Advertisements

भागलपुर जिले में अभी चिलचिलाती गर्मी व तापमान से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।एक ओर गर्मी और दूसरी ओर अगर पानी की किल्लत हो तो एक कहावत चरितार्थ सिद्ध होती है”कोढ़ में खाज”

इसका प्रत्यक्ष प्रमाण नाथनगर चौधरी टोला वार्ड 12 आकर देखा जा सकता है।ग्रामीणों ने इस वार्ड के पार्षद पर यह आरोप लगाया है कि वे इस वार्ड पर ध्यान नहीं देते हैं। हमलोगों को कूढ़े के ढेर के पास गंदी नालियों व जल के अभाव का दंश वर्षों से झेलना पड़ रहा है।

वे कहते हैं कि कभी भी 7 दिन में एक दिन निगम के सफाईकर्मी आ जाते हैं और वर्ताव ऐसा करते हैं मानो एहसान कर रहा हो। वहीं वार्ड पार्षद के भी उदासीन रवैया से हमलोग नाराज हैं।इस चिलचिलाती गर्मी व धूप में पीने का स्वच्छ पानी भी नसीब नहीं है। देखिए यह सीधी तस्वीर क्या कहते हैं ग्रामीण……

भागलपुर के सजौर में महिला का शव बरामद

Advertisements

सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर साहेब कोठी बहियार में शनिवार सुबह अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि शव बहुत दिनों का लग रहा है। कहीं से हत्या कर शव को यहां फेंकने की आशंका है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एएसआई के बयान पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज सुल्तानगंज। तिलकपुर से शुक्रवार को जख्मी हालत में गिरफ्तार बदमाश अनीश कुमार नसोपुर के विरुद्ध थाने के एएसआई योगेन्द्र चौधरी द्वारा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोपी के पास से पांच खोखा दो जिंदा गोली एवं एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी का पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी मामले में तिलकपुर की बिमली देवी पति कमलेश्वर यादव ने रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया है।