Category Archives: Bhagalpur

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर जिला तिवारी गैंग के 9 अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

भागलपुर : नवगछिया में चोरी और बैंक लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला तिवारी गैंग के 9 अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने एनएच 31 बस स्टैंड के पास बंधु होटल से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 31 स्थित बंधु होटल में 9 अपराधी इकट्ठा होकर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, संतोष कुमार शर्मा, मनीष कुमार, डीआईयू की टीम शामिल थी. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी टीम के सदस्यों ने जब बंधु होटल पहुंचकर तलाशी ली तो एक हॉल नुमा कमरे में 9 व्यक्ति संदिग्ध हालत में थे.

तलाशी लेने के बाद उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक एंड्राइड मोबाइल, 5 कीपैड मोबाइल, एक पासबुक, दो ब्लैक चेक, दो आधार कार्ड और 21 हजार रुपए नगद भी बरामद किया गया. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी अपराधियों के द्वारा स्वीकार किया गया कि वह अलग-अलग जिला अंतर चोरी एवं लूट जैसे कांडों में संलिप्त हैं. इन सभी अपराध कर्मियों के विरुद्ध विभिन्न जिलों के विभिन्न थाना में पूर्व में भी मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों में कमालपुर सिंधिया थाना बिदुपुर निवासी अजीत तिवारी, अक्षय तिवारी, हाजीपुर सदर के लाल पोखर निवासी राहुल कुमार, वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी शत्रुघ्न पांडे, गोविंद पांडे, अरविंद पांडे, छोटू मिश्रा, बेगूसराय जिला के फुलवरीया थाना क्षेत्र के सोकराहा बरौनी निवासी दीपक कुमार उर्फ राहुल कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के रतवारा निवासी राहुल कुमार उर्फ दुधनी मिश्रा शामिल हैं.

पकड़े गए नौ अपराधियों में से पांच अपराधियों का अपराधी इतिहास पूर्व में भी है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद पांडे के विरोध में समस्तीपुर, छपरा, मोतिहारी, सारण जिला विभिन्न थाना में मामला दर्ज है. वहीं शत्रुघ्न पांडे पर मोतिहारी, सारण में छोटू मिश्रा पर सारण थाना में, राहुल कुमार पर मोतिहारी के छतौनी थाना में और दीपक कुमार उर्फ राहुल कुमार पर मोतीहारी रघुनाथपुर थाना में मामला दर्ज है.

पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं कुमैठा पंचायत वासी

पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं कुमैठा पंचायत वासी

कुमैठा पंचायत के पांच नंबर वार्ड में अस्त व्यस्त हैं नल जल योजना

नहीं ध्यान दे रहे हैं मुखिया पायल शर्मा और पीएचडी विभाग

भागलपुर : सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत अंतर्गत पांच नंबर वार्ड में नल जल योजना दम तोड़ती दिखाई दे रही है।बता दें कि पांच नंबर वार्ड में नल जल योजना का कनेक्शन किया तो गया है लेकिन सभी जगह पाइप टूटे फूटे हैं जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पर रहा है।

वहीं बात करें मुखिया पायल शर्मा की तो वो पंचायत में रहते ही नहीं हैं मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद वह अक्सर पंचायत के बाहर ही रहते हैं।ग्रामीणों के द्वारा कई बार मुखिया को फोन कर स्थिती की जानकारी दी गई लेकिन अभी तक मुखिया अभी तक सुध लेने तक नहीं आई है।वहीं ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा है कि यदी हमारी समस्या का जल्द से जल्द निदान नहीं किया गया तो हम मजबूर होकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।

वहीं पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव के द्वारा कहा गया कि समस्या के बारे में मेरे द्वारा भी मुखिया तथा पीएचडी विभाग को जानकारी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है जिससे पंचायत वासी मुखिया तथा पीएचडी विभाग के उदासीनता झेल रहे हैं।

पत्नी प्रेमी संग हुई फरार तो बीच सड़क पर एक दूसरे के हो गए जीजा – साली

भागलपुर : बिना ढोल बाजे और तामझाम के बीच सड़क पर एक अनोखी शादी देखने को मिली. जब घर वालों की मौजूदगी में एक दूजे के हो गए जीजा और साली.

पूरा मामला भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समीप एक मंदिर के पास का है. भागलपुर के नाथनगर थाना के भवनाथपुर के रहने वाले रिश्ते में जीजा मदन पासवान और पीरपैंती के ही रहने वाली साली आरती भगवान को साक्षी मानकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करते हुए शादी रचा ली.अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड पड़ी.

आपको बता दें कि मदन पासवान चार बच्चों का पिता है और उसकी पत्नी कुछ महीने पूर्व अपने प्रेमी के साथ बच्चों को छोड़कर फरार हो गई थी.इसके बाद अपने बच्चों के परवरिश के लिए चिंतित मदन का दिल अपने ही रिश्ते के साली आरती पर आ गया. उसके बाद दोनों परिवार के रजामंदी होने पर पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया और उसके बाद भागलपुर सीनियर एसपी कार्यालय के समीप मंदिर में दुल्हन के जोड़े में आए आरती के मांग को मदन ने भरते हुए मानो दुनिया की सारी खुशी पा ली.

शादी के बाद नव विवाहित जोड़ी काफी खुश दिखे.

भागलपुर : पत्नी प्रेमी संग भागी, पति ने भी कर ली शादी

पत्नी चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग निकली। बेवफा पत्नी को भूल पति ने भी प्रेमिका की खोज शुरू कर दी। मजदूरी के दौरान एक शख्स से जानपहचान हुई। उसके बाद उसकी बेटी से भी पहचान हो गई। उक्त लड़की से प्रेम-संबंध बना और फिर शादी का फैसला कर लिया।

यह कहानी है नाथनगर भवनाथपुर के रहने वाले व्यक्ति की है। उसने भी पीरपैंती की रहने वाली लड़की से शादी कर ली है।

रंगदारी मांगने आए बदमाश को पुलिस के हवाले किया

थाना क्षेत्र के तिलकपुर दियारा में फसल उपज के बाद किसानों से रंगदारी वसूली के लिए पहुंचे बदमाश को किसानों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाश के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, चार खोखा बरामद किया गया है।

थाना अध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि तिलकपुर दियारा में बदमाश मनीष कुमार हथियार के बल पर किसानों से रंगदारी मांगने पहुंचा था। वह फसल उपज के बाद किसानों से रंगदारी की वसूली करता था। शुक्रवार को हथियार से लैस होकर दियारा क्षेत्र के किसानों से रंगदारी लेने पहुंचा था कि इसी दौरान एकजुट होकर किसानों ने बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बदमाश मनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।

बताया गया कि मनीष कुमार मंटू यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह अक्सर दियारा क्षेत्र में किसानों से फसल को लेकर रंगदारी की मांग किया करता था। किसानों ने बताया कि अक्सर हम लोगों से रंगदारी की मांग की जाती है रंगदारी नहीं देने पर फसल लूट लिया जाता है।

नशीला पदार्थ पिला दुष्कर्म करने का केस, निजी अस्पताल में काम करता है कंपाउंडर

भागलपुर : अकबरनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने नाथनगर इलाके के डॉक्टर के निजी अस्पताल में काम करने वाले कंपाउंडर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

युवती ने महिला थाना में शुक्रवार को केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि वह अपनी बहन के कान के इलाज के लिए उक्त डॉक्टर के पास गई थी। वहां के कंपाउंडर मो. अब्दुल्लाह से उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी सुल्तानगंज के दिलगौरी का रहने वाला है। दोनों में प्यार हो गया। युवती ने यह भी बताया कि उसकी रिश्ते की बहन के मोबाइल से भी उक्त कंपाउंडर से उसकी बात होती थी।

भागलपुर को जल्द मिल सकती है वंदे भारत की सौगात

वंदे भारत ट्रेन को लेकर भागलपुर के रेलवे यात्रियों को जल्द खुशखबरी मिलेगी। इसे लेकर मालदा डिवीजन स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। भागलपुर में रेलवे यार्ड में नया वॉशिंग पिट तैयार हो रहा है, जहां वंदे भारत जैसी ट्रेनों का मेंटेनेंस हो सकेगा। संसाधनों को लेकर हमलोग तैयारी में लगे हुए हैं। डिवीजन भागलपुर स्टेशन को अपनी प्रमुखता में रखता है। यह बातें शुक्रवार को मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने भागलपुर पहुंचने पर कहीं।

एडीआरएम ने तैयार हो रहे वॉशिंग पिट को भी देखा। उन्हें पदाधिकारियों ने बताया कि वे लोग काफी धीमी गति से काम कर रहे हैं। एडीआरएम ने संबंधित लोगों से जानकारी ली तो बताया गया कि 18-20 मई तक काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एडीआरएम को लोहिया पुल के नीचे हो रही रेलवे की घेराबंदी दिखाई गई है, जहां से लोग अनधिकृत तरीके से स्टेशन में प्रवेश करते थे। उन्हें स्टेशन डायरेक्टर हृदय नारायण ने बताया कि बाउंड्री कराने के बाद जमीन को अपने उपयोग में लेंगे।

वहां से एडीआरएम सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे। वहां रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स में पहुंचकर व्यवस्थाओें को देखा। उन्होंने खाने का मैन्यू मांगा तो कहा गया कि अब तक मैन्यू नहीं बना है। इस पर उन्होंने सवाल उठाया, तब तक प्रबंधन के एक व्यक्ति मौके पर पहुंचे और उन्होंने काउंटर के नीचे से मैन्यू निकाल कर दिया। इस पर एडीआरएम ने कहा कि इस तरह यात्रियों के साथ कतई न हो। एडीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया में शौचालय के पास लगी एक कार और कुछ ठेलों के बारे में कहा कि वे हटवा कर पार्किंग में लगवाएं। एडीआरएम ने कहलगांव और पीरपैंती स्टेशन का भी जायजा लिया और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

जीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारी

ईस्टर्न रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर भागलपुर समेत अन्य रेलवे रूटों पर 7 मई को निरीक्षण कर सकते हैं। भागलपुर आने की संभावना पर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसके लिए प्लेटफार्म नंबर 1 के प्रत्येक शाखा के कमरे में नए नेम प्लेट लगाए गए हैं। इसके अलावा जहां भी पीने के पानी और सीवरेज की परेशानी है। वहां मरम्मत का काम तेजी से चल रही है। विभिन्न प्लेटफार्म पर लगाए गए डिजीटल बोर्ड के ऊपरी हिस्सों में रंग रोगन काम शुरू किया गया है।

भागलपुर : अभिनेत्री अमृता पांडेय की हत्या की आशंका, हो सकती है जांच

भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की हत्या हुई थी। उसके शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या की पुष्टि हुई है जिसमें स्ट्रैंगुलेशन यानी गला घोंटने की बात सामने आई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अभिनेत्री के आत्महत्या करने की बात पर सवाल खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि 27 अप्रैल को अमृता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसका शव आदमपुर स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। पति चंद्रमणि के भागलपुर पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक्ट्रेस के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्ट्रैंगुलेशन आया है जिससे उसकी हत्या की आशंका हो रही है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से री-ओपिनियन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहली नजर में भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत को आत्महत्या ही माना जा रहा था। उसके पति और परिवार के अन्य सदस्य भी पूरी तरह से घटना को आत्महत्या बता रहे थे। एफएसएल की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची तो उनकी टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट में आत्महत्या की ही बात कही थी। दोनों रिपोर्ट के अलग होने से पुलिस उसे साफ करना चाहती है कि सच्चाई क्या है। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर से री ओपिनियन की मांग की गई है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी राज ने री ओपिनियन के लिए डॉक्टर को लिख दिया है।

 

इस बीमारी की वजह से अमृता के डिप्रेशन में होने की बात कही गई थी भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता की मौत को आत्महत्या कहा गया था और उसके इस कदम के लिए उस बीमारी की बात कही गई जिससे वह ग्रसित थी। मृतका के पति और अन्य परिजनों ने बताया था कि वह ओबेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से ग्रसित थी। ओसीडी एक तरह की मानसिक बीमारी है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के मन में एक ही तरह के विचार बार-बार आते हैं। ज्यादा साफ-सफाई करना, चीजों को गिनना, बार-बार हाथ धोना आदि भी इसके लक्षण हैं। इसके अलावा अन्य लक्षण की बात की जाए तो इस बीमारी से ग्रसित लोग डप्रिेशन के शिकार हो सकते हैं। अमृता के पति ने बताया था कि इस बीमारी को लेकर उसका इलाज भी कराया जा रहा था।

पहले भी आत्महत्या की बात कह रहे थे परिजन

अमृता की मौत के बाद भागलपुर पहुंचे उसके पति चंद्रमणी ने बताया था कि मुंबई में रहने के दौरान भी उसने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी ओबसेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से ग्रसित थी। वह बार-बार एक ही तरह की बात करती थी। बाद में चंद्रमणी और अमृता की बहन ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात कही थी कि उसकी मौत पूरी तरह से आत्महत्या है और ऐसा उसने डिप्रेशन में आने की वजह से किया।

पुआल में आग लगने से मची अफरा तफरी

भागलपुर : गर्मी का मौसम आते ही भागलपुर में आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला नाथ नगर थाना क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत की है.

जहां पुआल की टाल में आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग लगने से आसपास के गांव में अपरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम से पहले ही आग को बुझा दिया गया था.