Category Archives: BJP

‘भाजपा के मेनिफेस्टो में केवल इधर-उधर की बातें, किसी के लिए कुछ नहीं’ बीजेपी के घोषणा पत्र पर बोले तेजस्वी यादव

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी के इस घोषणा पत्र में देश की जनता के लिए मोदी की 14 गारंटी का जिक्र किया गया है। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के बाद विपक्षी दल इसे बकवास करार दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में किसी के लिए कुछ नहीं है। मेनिफेस्टों में सिर्फ इधर-उधर की बातें कही गई हैं।

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें युवाओं का कोई जिक्र नहीं किया गया है। देश में 60 फीसदी युवा हैं लेकिन उनके लिए बीजेपी के घोषणा पत्र में कुछ नहीं है। उसी तरह से देश में 80 फीसद किसान हैं और किसानों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है। कितने लोगों को नौकरी देंगी, इसकी चर्चा तक नहीं की गई है। बिहार के साथ-साथ और भी जितने गरीब प्रदेश हैं, उनको आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है, केवल इधर-उधर की बातें कही गई हैं। हमारा मानना है कि उसमें बिहार के लिए कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है। न स्पेशल पैकेज का जिक्र किया गया और ना ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही गई। बिहार और उसकी तरह जो गरीब प्रदेश हैं बीजेपी उन्हें कैसे आगे बढ़ाएगी। किसान और युवाओं के लिए क्या करेंगे, इसका तो कई जिक्र ही नहीं किया गया है। महंगाई और गरीबी को कैसे खत्म करेंगे इसके बारे में भी कोई जिक्र उनके घोषणा पत्र में नहीं है।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने पिछले 10 सालों में क्या-क्या नहीं कहा लेकिन क्या किया यह सबको पता है। पांच साल तक मुफ्त राशन देने के बीजेपी की घोषणा पर तेजस्वी ने कहा कि फूड सिक्योरिटी बिल देश में कांग्रेस लेकर आई थी। ये अलग से क्या कर रहे हैं? केवल स्कीम का नाम बदल देना है और बिहार जैसे राज्यों पर भार डाल देना है। जितनी भी केंद्रीय योजनाएं हैं पहले राज्य सरकार को 10 फीसदी देना पड़ता था लेकिन आज पचास फीसदी हिस्सा राज्य को देना पड़ रहा है।

12 दिनों में तीसरी बड़ी रैली में भरेंगे हुंकार पीएम मोदी , तारीख़ और जगह फिक्स, यहां जानिए पूरा डिटेल

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिए हैं। वे एक दिन में कई-कई सभाएं कर रहे हैं। वे एकबार फिर बिहार आने वाले हैं। बीते 12 दिनों में बिहार का उनका ये तीसरा दौरा होगा। वे आगामी 16 अप्रैल को एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में गया में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

गया में करेंगे बड़ी रैली

पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गया में जीतन राम मांझी के समर्थन में रैली कर NDA के पक्ष में वोट मांगेंगे। वे गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 13 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जीतन राम मांझी के समर्थन में रोड शो और रैली करने वाले हैं।

औरंगाबाद में शाह की होगी रैली

गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी ने जमुई में लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अरुण भारती और नवादा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में रैली की थी। पहले चरण में बिहार की गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। इनमें से तीन सीटों पर पीएम मोदी तो एक सीट औरंगाबाद में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली होने वाली है।

19 अप्रैल को होनी है वोटिंग

विदित है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का 16 अप्रैल को आखिरी दिन है। 19 अप्रैल को मतदान होना है। पहले चरण की 4 सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। नवादा और औरंगाबाद में भाजपा के प्रत्याशी हैं। वहीं, गया से ‘हम’ के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और जमुई से चिराग पासवान ने बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है।

राम मंदिर मोदी और भाजपा का नहीं है, हम भी सनातनी हैं, जाएंगे कोई रोक लेगा?’ – मीसा भारती

लोकसभा चुनाव 2024 में राम मंदिर का मुद्दा गरमाता जा रहा है. पीएम मोदी ने नवादा की रैली में लालू परिवार और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि मंदिर के उद्घाटन में विपक्षी नेता शामिल नहीं हुए थे, क्योंकि ये लोग इससे खुश नहीं हैं. अब लालू की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती ने पीएम को जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि मंदिर न तो मोदी जी का है और न ही बीजेपी का है. अभी हमलोग व्यस्त हैं, समय निकालकर जरूर भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या जाएगे. उन्होंने पूछा कि क्या हमें रोक लेंगे?

मीसा भारती ने कहा कि हमलोग भी राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना है, ये नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का तो नहीं है ना. हम भी हिंदू हैं, हम भी सनातनी हैं. हम पूजा करते हैं, अभी हमलोग व्यस्त हैं. समय निकालकर दर्शन करने जरूर जाएंगे. क्या कोई हमें रोक देगा क्या?

मीसा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना है ये सिर्फ भाजपा और आरएसएस का थोड़ी है. हम भी हिन्दू हैं, हम भी सनातनी हैं. अभी हम व्यस्त हैं, समय निकालकर हम भी दर्शन के लिए जाएंगे. कोई रोक देगा क्या?

राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर तीखा हमला

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, कांग्रेस के न्याय पत्र पर तंज कसते हुआ 55 सालों तक देश की जनता के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को क्षमा मांगना चाहिए, क्योंकि उनके पुरखों ने यहां पर अन्याय किया है। साथ ही बाबूलाल ने कहा कि कि देश और प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार नहीं थी तो देश की बुरी स्थिति थी, गांव के लोगों को कोसों दूर पैदल चलना पड़ता था। लोगों तक डॉक्टर नहीं पहुंच पाते थे, और ना ही डॉक्टर के पास मरीज पहुंच पाते थे।

कांग्रेस ने संकट पैद कर रखा था’

बाबूलाल मरांडी यहीं तक नहीं रूके उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संकट पैदा कर रखा था, आज देश में गांव-गांव तक बिजली है। शौक से लोग कहीं लालटेन जलाते हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान शहरवालों को भी गैस नहीं मिलता था। लंबी समय तक राज करने के बाद भी कांग्रेस ने गरीबों के बारे में नहीं सोंचा, पहले उग्रवाद भी बहुत था पर अब वो भारत नहीं देश में दंगा होता था, और दंगाइयों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मोदी राज में अमन-चैन कायम है, आज भारत सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है।

राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर तंज

बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वो मोहब्बत की दुकान लगा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के क्रिया कलाप में सिर्फ अन्याय और नफरत है। राहुल गांधी के बाद बाबूलाल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन के कितना समन मिला पर वो नहीं गये, वो खुद को कानून से भी ऊपर समझने लगे थे। जो मोहबत की दुकान लगाने की बात करते हैं, वो नफरत की दुकान लगाए हुए हैं।

टिकट कटने के बाद फिर भड़के अश्विनी चौबे, कहा : चुप नहीं बैठने वाला, नामांकन अभी बाकी, होने वाला है बहुत कुछ

बक्सर से टिकट कटने के बाद सांसद अश्विनी चौबे बमक गये हैं। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अश्विनी चौबे ने टिकट कटने पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान उनका दर्द भी बाहर आ गया और हुंकार भरते हुए कहा कि बक्सर में अंत में मैं ही रहूंगा। षड़यंत्रकारी ध्वस्त हो जाएंगे। अभी नामांकन बाकी है और बहुत कुछ होने वाला है। मैं टिकट का लोभी नहीं हूं लेकिन जेपी सेनानी हूं लिहाजा चुप नहीं बैठने वाला।

‘अश्विनी चौबे कोई गाजर-मूली नहीं कि….’

मीडिया से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर को मैंने एक उचित स्थान पर पहुंचाया है। अश्विनी चौबे को कोई गाजर-मूली नहीं है कि कोई मुझे हिला दे या कोई चबा जाए। मैं कोई दलबदलू नहीं हैं। मैं गेरुआ रंग से ही रंगा हुआ हूं। पार्टी में कुछ षड़यंत्रकारी थे, जिस कारण से मेरा टिकट कटा है। अभी नामांकन बाकी है और बहुत कुछ होने वाला है। जो षड़यंत्रकारी हैं, वो चुनाव के बाद नंगे हो जाएंगे। जो भी होगा मंगल हो, अमंगल नहीं होने वाला।

“नहीं है मेरा कोई विकल्प”

इसके साथ ही अश्विनी चौबे ने कहा कि मेरा कोई विकल्प नहीं हो सकता है। मैंने कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया है और आगे भी नहीं फैलाऊंगा। मैंने सत्य बोला है इसलिए मेरी टिकट कट गयी है। मैं ब्राह्राण हूं इसलिए मेरा टिकट कट गया। नकली लोगों के ब्राह्मण बन जाने से वे ब्राह्मण नहीं हो जाते। अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर में अंत में मैं ही रहूंगा। षड़यंत्रकारी ध्वस्त हो जाएंगे।

“टिकट का लोभी नहीं…चुप नहीं बैठने वाला”

इसके साथ ही अश्विनी चौबे ने हुंकार भरते हुए कहा कि मैं जेपी आंदोलन का सिपाही हूं और संघर्ष ही हमारा जीवन है। मैं टिकट का लोभी नहीं हूं लेकिन मैं चुप नहीं बैठने वाला। जहां तक टिकट कटने की बात है तो हमलोग टिकट बांटने वाले लोगों में से थे। मेरा टिकट नहीं कटा है बल्कि पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है।

इसके साथ ही अश्विनी चौबे ने कहा कि मैंने कभी पराजय का मुंह नहीं देखा है। आज बहुत सारे लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं लेकिन मैं रंग बदलने वालों में नहीं हूं। आप देखते रहिए कुछ दिनों में क्या होगा, मुझे भी पता नहीं है।

इसके पहले अश्विनी चौबे ने कहा था कि मेरा कसूर सिर्फ यही है कि मैं एक फकीर हूं। मेरा कसूर सिर्फ यही है कि मैं उस समाज से आता हूं, जहां बाहर में लोग कहते हैं कि आप ब्राह्राण समाज से आने के नाते टिकट कट गया लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता हूं। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि मैं ऐसा कभी नहीं सोचता। मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता, संघ का स्वयंसेवक और लगातार राष्ट्रसेवा में लगा रहा। उन्होंने कहा कि बात टिकट काटने का नहीं है। पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है और मुझे पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। संघर्ष और सत्य ही हमारे जीवन की पूंजी रही है। बचपन में भी मैं किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया है तो अब क्या हाथ फैलाऊंगा।

इसके साथ ही अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर सीट पर मुझे नहीं मालूम की क्या होने वाला है लेकिन इतना तो मैं कह सकता हूं कि मैं हमेशा सक्रिय राजनीति में जुड़ा रहा हूं और अगले पांच साल तक सक्रिय राजनीति में जुड़ा रहूंगा। पीएम मोदी का मुझपर भरोसा है। मेरा कसूर यही है कि मैं फकीर हूं और मैं कभी अपने परिजन के लिए या कभी अपने गरीबों के लिए कुछ मांग नहीं की है। उसके बावजूद मेरा टिकट काट दिया गया तो इस बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता।

बक्सर से टिकट कटने पर अश्विनी चौबे का छलका दर्द, कहा : मैं एक फकीर हूं और बक्सर का हूं, टिकट के लिए कभी नहीं….

बक्सर लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी नेता अश्विनी चौबे का दर्द झलक उठा। उन्होंने दो टूक अंदाज में आज कह दिया कि मैंने आजतक कभी अपने लिए और नहीं कभी अपने परिजन के लिए हाथ नहीं पसारा है। मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शामिल अश्विनी चौबे ने कहा कि मेरा कसूर सिर्फ यही है कि मैं एक फकीर हूं। मेरा कसूर सिर्फ यही है कि मैं उस समाज से आता हूं, जहां बाहर में लोग कहते हैं कि आप ब्राह्राण समाज से आने के नाते टिकट कट गया लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता हूं।

उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि मैं ऐसा कभी नहीं सोचता। मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता, संघ का स्वयंसेवक और लगातार राष्ट्रसेवा में लगा रहा। उन्होंने कहा कि बात टिकट काटने का नहीं है। पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है और मुझे पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। संघर्ष और सत्य ही हमारे जीवन की पूंजी रही है। बचपन में भी मैं किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया है तो अब क्या हाथ फैलाऊंगा।

अश्विनी चौबे ने कहा कि पार्टी ने मुझे अब तक जो सम्मान दिया है, वह बहुत ही काफी है। अब जरूरत है कि मैं पार्टी को सम्मान दूं। मैं कभी भी पार्टी से नाराज नहीं हूं बल्कि नाराज तो वह लोग होकर जाएंगे, जो यहां के नहीं हैं, मैं तो बक्सर का हूं और बक्सर का ही बन कर रहूंगा। अश्विनी चौबे ने रामचरितमानस की चौपाई की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान राम के लिए लिखी गई पुस्तक में एक चौपाई है, जिसमें कहा गया है – मान सहित विष पीके, शम्भू भयो जगदीश। बिना मान अमृत पीए, राहु कटायो शीष। गोस्वामी तुलसीदास ने भी एक लाइन कही है कि तुलसी भरोसे राम निर्भय होकर सोए। अनहोनी होनी नहीं होनी हो सो होय। हम रामकाज के लिए हैं, जो हो गया सो हो गया।

इसके साथ ही अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर सीट पर मुझे नहीं मालूम की क्या होने वाला है लेकिन इतना तो मैं कह सकता हूं कि मैं हमेशा सक्रिय राजनीति में जुड़ा रहा हूं और अगले पांच साल तक सक्रिय राजनीति में जुड़ा रहूंगा। पीएम मोदी का मुझपर भरोसा है। मेरा कसूर यही है कि मैं फकीर हूं और मैं कभी अपने परिजन के लिए या कभी अपने गरीबों के लिए कुछ मांग नहीं की है। उसके बावजूद मेरा टिकट काट दिया गया तो इस बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता।

इसके साथ ही अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं यही बोल सकता हूं कि भाजपा मेरी मां है और मैं हमेशा भाजपा के साथ रहूंगा। अगले 5 साल तक मैं सक्रिय राजनीति में बना रहूंगा। इसके साथ ही।

इसके अलावा जब यह सवाल किया गया है कि ऐसा सुनने को मिल रहा है कि बक्सर के कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी का विरोध किया जा रहा है तो इसके जवाब में अश्विनी चौबे ने कहा कि मुझे नहीं मालूम। मैं लगातार 15 दिनों के बाद में आपके सामने आज अपनी चुप्पी खोल रहा हूं – मुझे पता नहीं किस कारण से लोग विरोध कर रहे हैं। मेरा कसूर तो बस यही है कि मैं लगातार सक्रिय राजनीति में रहा और मुझे आज तक कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा इसके बावजूद अगर ऐसा हुआ है तो मुझे नहीं मालूम ?

‘सीएम नीतीश हमारे अभिभावक, जब छुए PM मोदी के पैर तो…’, तेजस्वी यादव का बीजेपी, JDU पर निशाना

बिहार के बगहा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। तेजस्वी ने कहा कि हमारे चाचा तो पलट गए। मंच से आरजेडी नेता ने कहा, “चाचा जी बोलते थे कि मर जाएंगे मिट जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे।”

वहीं बिहार की पूर्व महाठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने 17 महीने के कार्यकाल में रोजगार के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम किया। तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया। उन्होने अपने चुनावी वादे का जिक्र करते हुए कहा कि हमने जनता से कहा था कि सरकार बनी तो हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन दुर्भाग्य से हम सरकार नहीं बना पाए। क्योंकि हमें जबरदस्ती हरा दिया गया।

वहीं सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि पहले चाचाजी ने बोला था कि पैसा कहां से लाएगा, लेकिन जब 17 महीने की महागठबंधन की सरकार बनी, तो हमने चाचा जी को 5 लाख युवाओं को रोजगार देने पर मजबूर कर दिया था।तेजस्वी यादव ने PM मोदी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया कि एनडीए में लौटने के बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए। राजद नेता ने कहा कि सीएम नीतीश ने जो किया उससे हम बहुत शर्मिंदा हुए हैं।

सुलतानगंज थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में ईद एंव रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रिय रंजन की अध्यक्षता में की गई| बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी चन्द्र भुषण, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी थे| बैठक में समाजिक, राजनैतिक संगठन एंव मुस्लिम समुदाय के बीच मुख्य अतिथि एंव थानाध्यक्ष के द्वारा शांति एंव सोहार्द वातावरण में ईद एंव रामनवमी पर्व मनाने की अपिल किए गए| इस दौरान डीएसपी चन्द्र भुषण ने मिडिया को बताया कि ईद एंव रामनवमी पर्व आपस में भाईचारा के साथ शांति पुर्ण मनाएं और अचार संहिता को देखते हुए ईद एंव रामनवमी पर्व मनाने की बात कही| इस दौरान राजनैतिक संगठन एंव समाजिक संगठन एंव वार्ड सदस्य मौजूद थे|

टिकट कटने के बाद आज पहली बार पटना में चुप्पी तोड़ेंगे अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे टिकट कटने के बाद आज पहली बार पटना आ रहे हैं। पूर्व में बताया जा रहा था कि वे टिकट कटने से खासा नाराज चल रहे हैं।
अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लगातार दो बार से चुनाव जीतकर सांसद रहे हैं। अश्विनी चौबे नरेन्द्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 8 अप्रैल, सोमवार की सुबह 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। 12.30 बजे पटना कदमकुआं लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के आवास चरखा समिति पहुँच उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। ज्ञात हो कि 8 अप्रैल 1974 को जेपी पहली बार छात्र आंदोलन के समर्थन में पटना के सड़कों पर मुँह पर पट्टी बांधकर उतरे थे। उनकी याद में केंद्रीय मंत्री चौबे जेपी आवास पटना पर सांकेतिक मौन रखेंगे। साथ ही सांकेतिक मौन उपरांत के पश्चात आयोजित संकल्प बैठक को संबोधित करेंगे।

बिहार में अश्विनी चौबे लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं।सांसद बनने के पहले वे बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे और बिहार सरकार में मंत्री भी बने थे।
उन्होंने राजनीति की शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की थी। बक्सर से पहले वह भागलपुर में सक्रिय थे।
इस बार भी उन्हें बक्सर या भागलपुर से भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों जगह से निराशा हाथ लगी।