Category Archives: Business

पिछले 1 साल में सोने ने दिया धमाकेदार रिटर्न, चांदी ने भी किया मालामाल

सोने और चांदी ने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। सोने का घरेलू वायदा भाव (Gold Price Today) इस समय 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड कर रहा है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 71,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी का घरेलू वायदा भाव एमसीएक्स पर 83,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर की बात करें, तो शुक्रवार को सोने का भाव कॉमेक्स पर 2,374.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर 28.33 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

सोने ने 1 साल में दिया 26% रिटर्न

केडिया एडवाइजरी ने साल 2014 से गुड़ी पड़वा से गुड़ी पड़वा हर साल का सोने और चांदी का रिटर्न (Gold Silver Return) निकाला है। इस साल गुड़ी पड़वा बीते हफ्ते 9 अप्रैल की थी। केडिया एडवाइजरी के अनुसार, पिछले 1 साल में सोने ने अपने निवेशकों को 26.43 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस एक साल में सोने की कीमतों में करीब 13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। इससे पिछले वर्षों में सोने ने 14.25 फीसदी, 11.18 फीसदी और 15.63 फीसदी रिटर्न दिया था।

चांदी ने भी दिया अच्छा-खासा रिटर्न

सोने की तरह ही चांदी ने भी पिछले एक साल में अपने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में चांदी ने अपने निवेशकों को 19.79 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में चांदी की कीमत में करीब 13,500 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। इससे पिछले साल चांदी ने सिर्फ 3.84 फीसदी का रिटर्न दिया था। उससे पिछले साल चांदी का रिटर्न -1.94 फीसदी रहा था। वहीं, 25 मार्च 2020 से 13 अप्रैल 2021 के बीच चांदी ने 70.02 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया था।

Fastag के लिए आज ही कर लें ऑनलाइन KYC, वरना इस तारीख से लगेगा जुर्माना

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अनुसार Fastag KYC कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। इसके बाद एक अप्रैल से फास्टैग का केवाईसी नहीं रहने की स्थिति में आपका वाहन बगैर फास्टैग का माना जाएगा, इसके एवज में दोगुना टाल टैक्स चुनाने होंगे।

असुविधा व जुर्माना से बचने के लिए लोग अपने Fastag का केवाईसी करा सकते हैं। वन व्हीकल, वन Fastag पहल के तहत अब एक गाड़ी के लिए एक फास्टैग रहेगा। इस फास्टैग का इस्तेमाल किसी और गाड़ी के लिए नहीं किया जा सकेगा।

इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए एक वाहन, एक फास्टैग से जोड़ा जा रहा है। केवाईसी के लिए अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कागजात व लाइसें, आधार कार्ड, फोटो को संबंधित बैंक के शाखा में दे सकते हैं।

इस वेबसाइट पर करें केवाईसी

इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन के लिए https//fastag.ihmcl.com पर जाकर आवश्यक प्रक्रिया करनी होगी। इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से लॉगइन करना होगा। इसके बाद डैशबोर्ड मेन्यू में माय प्रोफाइल विकल्प दिखेगा, इसे ओपेन करें।

माय प्रोफाइल आप्शन में केवाईसी सब-सेक्शन में जाएं, जहां पर जरूरी जानकारी जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटो अपलोड करें। इसके बाद सबमिट कर दें। इस तरह केवाईसी हो जाएगा।

हरे निशान में बंद हुआ भारतीय बाजार, निफ्टी 22500 अंक के करीब

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ है। हालांकि, बाजार के सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 33 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 74119 अंक और निफ्टी 19 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 22493 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का ट्रेंड देखा गया। निफ्टी बैंक 129 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 47835 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई पर बढ़ने वाले शेयर की संख्या गिरने वाले के मुकाबले ज्यादा थी। 1360 शेयर हरे निशान में और 830 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में  तेजी देखी गई। दोनों इंडेक्स करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

गेनर्स और लूजर्स 

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील,टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, बजाजा फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले, टीसीएस, एलएंडटी, एचयूएल, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और एनटीपीसी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ। एमएंडएम, रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन. पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और इन्फोसिस गिरकर बंद हुए।

वैश्विक बाजारों का हाल

वैश्विक बाजारों का हाल मिलाजुला रहा है। टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में बंद हुए। वहीं, सियोल, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार में खरीदारी देखी गई। अमेरिका के बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड हल्की मंदी के साथ 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है।

बता दें, शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ अपनी शुरुआत की थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह मार्केट खुलने (9 बजकर 15 मिनट) पर 47.47 अंक उछलकर 74133.46 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी करीब 25.85 अंक उछलकर 22499.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा था।

मिथिला की रोहू मछली को मिलेगा GI टैक, मछुआरों को मिलेगा ग्लोबल मार्केट, बढ़ेगी आय

मिथिला की रोहू मछली को जीआई टैग मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। पशु एवं मत्स्य विभाग अनुसंधान केंद्र, पटना के डॉ. टुनटुन सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने हायाघाट के होरलपट्टी स्थिल गंगा सागर तालाब का जिला मत्स्य पदाधिकारी के साथ निरीक्षण किया। इसके बाद किशनगंज और मुजफ्फरपुर की टीम यहां से मछली का सैंपल लेकर गई है।

जिले में दो जगहों पर रोहू मछली की 10 से 15 साल पुरानी प्रजाति पाई जाती है, जिसमें बिरौल प्रखंड की पोखराम पंचायत स्थित कोनी घाट और दूसरी हायाघाट प्रखंड के होरलपट्टी स्थित गंगासागर तालाब शामिल हैं।

पिछले दिनों कोनी घाट में पानी काला हो जाने के कारण बड़े पैमाने पर मछलियां मर गई थीं। इस कारण पटना की टीम ने होरलपट्टी स्थित गंगासागर तालाब का चयन कर निरीक्षण किया। इस सप्ताह जिले की टीम उक्त तालाब से मछली का सैंपल लेगी। रोहू मछली तालाब की मछलियों की सबसे विशिष्ट प्रजातियों में से एक है।

मिथिला क्षेत्र की रोहू मछली विशेष रूप से दरभंगा और मधुबनी में अपने स्वाद के लिए विशिष्ट है। मत्स्य विभाग की मानें तो विशेषज्ञों ने इसे लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय को सौंप दिया है।

मिलेगा वैश्विक बाजार, बढ़ेगी आय

मत्स्य पालकों का कहना है कि मिथिला की रोहू मछली को जीआई टैग मिलने से विशेष पहचान के साथ वैश्विक बाजार मिलेगा। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। मत्स्य विभाग के अनुसार, जिले में 17 हजार टन रोहू मछली का वार्षिक उत्पादन होता है। इसके साथ ही जिले में रोहू, नैनी, कतला सहित अन्य मछलियों का सालाना उत्पादन 75 हजार टन है।

जीआई टैग मिलने की प्रक्रिया तेज

दरभंगा के जिला मत्स्य पदाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि रोहू मछली को जीआई टैग मिलने की दिशा में प्रक्रिया तेज हो चुकी है। इसके लिए रोहू मछली का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए किशनगंज और मुजफ्फरपुर के लैब में भेजा गया है। यहां के लोग अभी आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल से आयातित मछलियों पर निर्भर हैं। यह क्षेत्र निकट भविष्य में मछली निर्यातक बन जाएगा।

Paytm Payments Bank को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए लगा 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना

रिजर्व बैंक की पाबंदियों से जूझ रहे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक की पाबंदियों से जूझ रहे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

मिनिस्ट्री ने अपने बयान में कहा, ‘फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU-IND) ने , मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जुर्माना लगाया है।’ इस बयान में कहा गया है कि FIU-IND को कानून प्रवर्तन एजेंसियों से ऑनलाइन सट्टेबाजी का आयोजन करने समेत कई अवैध कार्यों में शामिल संस्थाओं के नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली। उसी आधार पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समीक्षा शुरू हुई।

इससे पहले रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी के बाद कस्टमर अकाउंट में नई जमा या क्रेडिट स्वीकार करने पर रोक लगा दी थी। बाद में ग्राहकों के हितों को ध्यान रखते हुए केंद्रीय बैंक ने समयसीमा को बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दिया था। इससे पहले Paytm Payments Bank और Paytm ने अपने इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को बंद करने की जानकारी दी थी।

इससे ग्राहकों के सामने यह चुनौती पैदा हो गई थी कि वे 15 मार्च के बाद अपने वॉलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे या नहीं। हालांकि, Paytm ने कहा कि वह चाहती है कि उसके ग्राहकों को लेनदेन में किसी तरह की दिक्कत ना हो और वह इसके लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है।

फिर महंगा हुआ सोना, जानिए अब 24 कैरेट गोल्ड के लिए कितनी चुकानी होगी कीमत

सोने की कीमतों में बुधवार को तेजी देखने को मिली। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62,230 रुपये हो गई है। इससे पहले ये 62,129 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी की कीमत करीब 71,000 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रही है।

क्या है 22,20, 18 और 14 कैरेट सोने का भाव? 

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 22 कैरेट सोने का दाम 60,730 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का दाम 55,380 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का दाम 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का रेट 40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

इंटरनेशनल बाजार में सोने और चांदी के दाम 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। 24 कैरेट का सोना 0.05 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 2,039 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 0.22 प्रतिशत या 0.052 डॉलर बढ़कर 23.19 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है। बता दें, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है और अब ये सीमित दायरे में कारोबार कर रही है।

वायदा में सोने और चांदी की कीमत 

वायदा में सोने और चांदी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सोने का 05 अप्रैल,2024 का कॉन्ट्रैक्ट हल्की बढ़त के साथ 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का 05 मार्च,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,270 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है।

भागलपुर: प्रकाश टोयोटा कार शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन, शहर के गणमान्य लोग पहुंचे उद्घाटन में

भागलपुर वासियों को टोयोटा कर लेने के लिए दूसरे जिले जाने की जरूरत नहीं है अब भागलपुर में ही प्रकाश टोयोटा कर शोरूम का भव्य शुभारंभ हो गया है।

आज के इस प्रकाश टोयोटा कर शोरूम के उद्घाटन सत्र में बिहार के कई राज्यों से प्रकाश टोयोटा के अधिकारी व शहर के कई गणमान्य चिकित्सक शिक्षाविद समाज सेवी पहुंचे थे।

वही उद्घाटन के बाद प्रकाश टोयोटा भागलपुर शाखा के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय प्रकाश ने बताया कि हमारी यह प्रकाश टोयोटा 13 जिलों में चल रही है मुख्य रूप से पूर्णिया भागलपुर और फारबिसगंज में इसकी बड़े स्तर पर शोरूम खोली गई है इसके अलावा 10 और जिलों में भी प्रकाश टोयोटा कई वर्षों से कम कर रही है।

वहीं उन्होंने बताया कि भागलपुर शहर वासियों को अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है वह भागलपुर के अलीगंज बांसी रोड में आए और प्रकाश टोयोटा शोरूम से टोयोटा की सभी किस्म की गाड़ियों को बुक कारण टोयोटा कंपनी की ओर से जो भी ऑफर रहेगा वह जरूर उपलब्ध कराया जाएगा।

UPI से अब श्रीलंका और मॉरीशस में करें पेमेंट्स, PM मोदी ने किया लॉन्च

UPI इस्तेमाल करने वाले के लिए अच्छी खबर है। अब अगर वो श्रीलंका या मॉरीशस घूमने जाते हैं तो वहां भी अपने यूपीआई से भुगतान कर पाएंगे। दरअसल, भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाएं सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू की गईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने ऑनलाइन जुड़कर इसे लॉन्च किया। श्रीलंका और मॉरीशस में भारतीय सेवाओं की शुरुआत दोनों देशों के साथ भारत के बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की पृष्ठभूमि में हुई है। इससे श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ ही भारत की यात्रा करने वाले इन देशों के नागरिकों के लिए यूपीआई की सेवा उपलब्ध होगी।

लॉन्च पर बोलते हुए मोदी ने कही ये बातें 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सर्विस शुरू होने के अवसर पर कहा कि आज हिंद महासागर क्षेत्र के तीन मित्र देशों के लिए एक विशेष दिन है। मेरा मानना है कि श्रीलंका और मॉरीशस को यूपीआई प्रणाली से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा भारत में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। यूपीआई भारत के साथ साझेदारों को एकजुट करने की नई जिम्मेदारी निभा रहा है।

इस देश में भारत बना रहा बड़ी तेल रिफायनरी, चालू होने में रह गया है सिर्फ इतना समय

भारत ने गैस और ऊर्जा की कमी को दूर करने के लिए मंगोलिया में बड़ी तेल रिफायनरी बना रहा है। यह रिफायनरी अगले 2 वर्ष में चालू हो जाएगी। भारत और मंगोलिया दोनों ही देशों को इस रिफायनरी का बड़ा फायदा होगा। इससे भारत को गैसोलीन से लेकर तरल पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति हो सकेगी। भारत में मंगोलिया के राजदूत डैम्बाजाव गैनबोल्ड ने कहा है कि दक्षिण गोबी में भारत की सहायता से तैयार हो रही तेल रिफाइनरी परियोजना सही दिशा में आगे बढ़ रही है और यह 2026 तक चालू हो जाएगी। उन्होंने हालांकि रिफाइनरी संयंत्र के लिए उत्पादों की आपूर्ति में भारत की ओर से कुछ देरी की बात स्वीकार की।

मंगोलिया के अनुसार ‘‘बेशक, उत्पादों की आपूर्ति में भारत की ओर से कुछ देरी हुई है, लेकिन कुल मिलाकर परियोजना अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। यह शीघ्र ही चालू होने वाली है।’’ गैनबोल्ड ने कहा कि यह परियोजना दोनों देशों के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है और इसके पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2015 में मंगोलिया यात्रा के दौरान इस परियोजना की घोषणा हुई थी। इसके लिए भारत 1.2 अरब डॉलर की ऋण सहायता दे रहा है।

कोविड के चलते प्रोजेक्ट में हुआ विलंब

गत वर्षों में कोरोना होने के चलते रिफाइनरी के निर्माण में देरी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘रिफाइनरी परियोजना पर काम अच्छा चल रहा है। कोविड के कारण इसमें डेढ़ साल की देरी हुई है। हमारा मानना है कि यह 2026 तक चालू हो जाएगी।’’ रिफाइनरी का लक्ष्य रूस से तेल आयात पर मंगोलिया की निर्भरता को कम करना है।