Category Archives: Chhattisgarh

सुरक्षाबलों ने की सबसे बड़ी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, एक साथ 29 नक्सलियों को किया ढेर

लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।एक साथ 29 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।बीते चार महीने में सुरक्षा बलों ने 80 नक्सली मारे हैं।

छत्तीसगढ़ बनने के बाद से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की सबसे कार्रवाई सामने आई है. खूंखार नक्सलियों पर बड़ी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की गई है. इस कार्रवाई में कुल 29 नक्सली ढेर हो गए. इस ऑपरेशन में 25 लाख का इनामी खूंखार कमांडर भी मारा गया. कांकेर जिले के छोटेबेटिया के भीहड़ जंगलों में घुसकर सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है. यह भिड़ंत आमने-सामने की थी. लड़ाई में फोर्स नक्सलियों पर पूरी तरह से हावी थी. हालांकि मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हुए हैं. इन्हें एयर लिफ्ट कराकर इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अफसरों के अनुसार, यह कार्रवाई साढ़े पांच घंटे तक चली. इस मुठभेड़ में काफी मात्रा में हथियारों के साथ 29 माओवादियों के शव मिले हैं. इस ऑपरेशन की प्लानिंग को लेकर अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों का  भरोसा और पुलिस को खुफिया तंत्र से मिले सटीक सुराग के कारण ये कार्रवाई संभव हो पाई है. इस ऑपरेशन  में सैटेलाइट तस्वीरों का भी सहारा लिया गया. ड्रोन का उपयोग करके नक्सलियों के मूवमेंट को ट्रैक किया गया।

29 नक्सलियों के शव मिले 

कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के अंतरगर्त बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में 16 अप्रैल को दोपहर के दो बजे DRG- BSF की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ हुई. खोज अभियान पर  निकले जवानों की आमने-सामने की सीधी मुठभेड़ करीब साढ़े पांच घंटे तक चली. घटनास्थल पर खोजबीन के दौरान 29 नक्सलियों के शव मिले. इस मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर है. इनका इलाज रायपुर में चल रहा है. घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।

गृह मंत्री घायल जवानों से मिले

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्र विजय शर्मा इस दौरान घायल जवानों से मिलने अस्पताल में पहुंचे. मीडिया से बातचीत को लेकर उन्होंने बताया कि कांकेर के दक्षिण में और नारायणपुर के उत्तर में माड़ के एक क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए. विजय शर्मा के अनुसार, इसका पूरा श्रेय वे सुरक्षाबलों को देता हैं. CRPF, DRG और BSF के जवानों के साहस के कारण ऐसा संभाव हो सका है।

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मंगलवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।जिसमें आठ नक्सली मारे गए।

मुख्य तथ्य

  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़
  • मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सली
  • हथियार और गोला बारूद बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, मंगलवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन के दौरान आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए. ये मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों हुई. इस दौरान पुलिस के जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. साथ ही आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के जवान अभी भी जंगलों में मौजूद हैं और सर्च अभियान चला रहे हैं. डीआईजी और एसपी इस नक्सल विरोधी अभियान पर नजर बनाए हुए हैं. हांलाकि, अभी तक मुठभेड़ में कितने लोग मारे गए हैं इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने दिया अंजाम

इस मुठभेड़ में डीआरजी, CRPF के कोबरा बटालियन और बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों की संयुक्त टीम शामिल हुई. टीम ने नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर गोलियां चलना शुरू कर दीं. ये मुठभेड़ कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी में हुई. नक्सलियों की गोलीबारी का जवान देते हुए सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और चार नक्सलियों को मार  गिराया।

मारे गए नक्सलियों के शव बरामद

इस मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इसके बाद सुरक्षाबल के घटनास्थल का जायजा लिया. जहां से मारे गए नक्सलियों शव बरामद किए गए. इनके पास से इंसास LMG, AK 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में शामिल किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के किरंदुल इलाके में खदान में ढही चट्टान, 4 मजदूरों की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट विस्तार परियोजना के हिस्से के रूप में 14 कर्मचारी एक रिटेनिंग वॉल का निर्माण कर रहे थे।

 मुख्य तथ्य

  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चट्टान का एक हिस्सा ढहा
  • 4 मजदूरों की मौत, दो मजदूर घायल
  • किरंदुल इलाके में लौह अयस्क की खदान में हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार शाम को लौह अयस्क खदान क्षेत्र में चट्टान का एक हिस्सा ढहने से चार मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसा राष्ट्रीय खनिज विकास निगम को सौंपे गए किरंदुल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले खनन के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र में हुआ. प्लांट प्रबंधन के मुताबिक हादसा मंगलवार शाम तीन बजे के आसपास हुआ. इस हादसे में दो कर्मचारियों को चोटें आईं हैं।

बताया जा रहा है कि इस इलाके में अभी तक खनन का कार्य पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट विस्तार परियोजना के हिस्से के रूप में 14 कर्मचारी एक रिटेनिंग वॉल का निर्माण कर रहे थे. इसी दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. इसके मलबे में कुछ मजदूर फंस गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।

चट्टान के नीचे दब गए मजदूर

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मुताबिक, मंगलवार दोपहर किंरंदुल में एनएमडीसी स्क्रीनिंग प्लांट 3 में 14 मजदूर काम कर रहे थे. वहां रिटेनिंग वॉल के निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान एक बड़ी चट्टान का हिस्सा गिर गया. जिसमें चार मजदूर उसके अंदर फंस गए. इसके बाद पुलिस प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन ने बचाव अभियान शुरू किया. जब तक मजदूरों को निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो गई।

दो मजदूरों ने भागकर बचाई जान

दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन के मुताबिक, चट्टान को गिरता देख दो मजदूर वहां से भाग निकले. जिससे उनकी जान बच गई. लेकिन चार मजदूर उसमें दब गए. जिन मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई वह दुर्घटना के समय दूर से हालांकि इसमें उन्हें भी चोटें आई हैं. इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया. शुरुआत में दो श्रमिकों के शव निकाले गए, बाद में शाम को दो अतिरिक्त शव बरामद भी बरामद कर लिए गए।

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 जख्मी

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, ताबड़तोड़ फायरिंग में CRPF के 3 जवान शहीद, 14 जख्मी।

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के सुकमा-बीजापुर जिले के करीब टेकलगुड़ेम गांव में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. खास बात यह है कि घात लगाए नक्सलियों ने ये हमला CRPF कैंप पर किया है. इस हमले में अबतक 3 जवान शहीद बताए जा रहे हैं. वहीं 14 जवान घायल बताए जा रहे हैं. हमले की सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षाबलों के जवान का दल पहुंच गया है. यही नहीं उस पूरे इलाके को भी घेर लिया गया है जहां पर यह हमला हुआ है।

नक्सलियों की तलाश शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली पहले ही गात लगाकर बैठे थे. जैसे के सीआरपीएफ के कैंप पर हमले का उन्हें मौका मिला उन्होंने धावा बोल दिया. अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं. वहीं अब सीआरपीएफ के अन्य जवानों ने इस पूरे इलाके घेर कर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि सुकमा इलाके में लंबे समय से नक्सली गतिविधियां चल रही हैं. इस बीच जगरगुंडा इलाके में नक्सली एक्टिविटी को लेकर जवानों को सूचना मिली थी. इसके बाद से ही जवान इन नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी कड़ी में इलाके के लोगों की मदद के लिए 30 जनवरी को सीआरपीएफ का एक सुरक्षा कैंप भी लगाया गया था. इसी कैंप पर नक्सलियों की पहले से ही नजर थी. मौका मिलते ही नक्सलियों ने सीआरपीएफ को निशाना बनाया और हमला कर दिया।

सीआरपीएफ के कोबरा जवान जोनागुड़ा-अलीगडु़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि इस तरह हमला होगा. अचानक हुई फायरिंग की वजह से तीन जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हालांकि सुरक्षा बल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाबी फायरिंग की. लेकिन दबाव बढ़ता देख नक्सली जंगल के रास्ते निकल गए. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में 14 सुरक्षाबल के जवान घायल भी हुए हैं. वहीं फिलहाल इलाके की घेराबंदी के बाद इन नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

रामलला की भक्ति में लीन, रज्जन अकील खान ने दिया भाईचारे का संदेश

भिलाई के रज्जन अकील खान इन दिनों चर्चा है. दरअसल कुछ दिन पहले रामजन्मभूमि से ज्योति कलश छत्तीसगढ़ लाई गई है. उल्लेखनीय है कि ज्योति कलश लाने वाले दल में मुस्लिम सम्प्रदाय से भी भिलाई निवासी रज्जन अकील खान और शाहनवाज ने अपनी सहभागिता दी है.

रज्जन अकील खान पहले स्व. अजीत जोगी के साथ थे. जिसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया. जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी तो रज्जन अकील खान के साथ पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया. जिसके चलते रज्जन अकील खान ने पार्टी से दूरी बना ली है. अब वे अयोध्या की ओर रुख कर गए है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. वे दुर्ग शहर में लोगों से मुलाकात कर अयोध्या दर्शन करने के लिए अपील कर रहे है.

श्री राम जन्मभूमि अयोध्याधाम से पावन ज्योति आज छत्तीसगढ़ पहुंची। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को  राज्य अतिथि गृह पहुना में श्री राम जन्मभूमि आयोध्याधाम से पावन ज्योति लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे रामभक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र ज्योति कलश सौंपा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राजधानी रायपुर के श्री राम मंदिर में ज्योति कलश को रखा जाएगा, जहां से प्रदेश भर में पावन ज्योति भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेशवासियों से घर-घर ज्योति जलाने अपील की।

दिव्यांगों को भी आया अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के दिव्यांग उत्तम राव माथनकर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होंगे। देश भर के 75 दिव्यांगों के साथ उन्हें भी जगदगुरु रामभद्राचार्य ने न्योता भेजा है। उत्तमराव के मुताबिक श्रीराम की कृपा है कि उन्हें अयोध्या जाने का मौका मिला है। शासकीय ब्रेल प्रेस में कार्यरत दृष्टिबाधित सांख्यिकी अधिकारी और उनकी टीम ने रामचरित मानस सहित कई धार्मिक ग्रंथों को ब्रेल लिपि में तैयार किया है।

उत्तम राव ने कहा, ‘मैंने सपने में भी यह नहीं सोचा था कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुझ जैसे लोगों को आमंत्रण मिलेगा। मुझे बहुत इच्छा थी कि अपने परिवार के साथ अयोध्या जाकर श्रीराम का दर्शन करूं। लेकिन, अब तक मुझे यह मौका नहीं मिल पाया था।

उत्तम राव माथनकर बताते हैं कि वे ब्रेल प्रेस से जुड़े हुए हैं। यहीं पले-बढ़े और पढ़ाई भी की। फिर 1998 में उन्हें यहां सर्विस करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने ब्रेल प्रेस में अपनी टीम के साथ ब्रेल लिपि में रामचरित मानस सहित गीता, भागवत, चालीसा, आरती संग्रह, उपन्यास और कहानियां तैयार कीं, जो मार्केट में उपलब्ध हैं।

मॉडलर किचन एजेंसी देने के नाम पर 65 लाख की ठगी, केस दर्ज

इन दिनों जिले में ठग काफी एक्टिव हो गए हैं. एजेंसी देने के नाम पर युवक से करीब 65 लाख रुपए की ठगी की गई है. शिकायत के बाद तारबाहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. दरअसल, ये पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है. यहां ग्रीन गार्डन कॉलोनी मंगला के रहने वाले मनोज कुमार केसरवानी पान मसाला और जमीन खरीदी बिक्री काम करते हैं. मनोज ने एक दिन पेपर में विज्ञापन देखकर एडवांस इंटरनेशनल रायपुर के ऑफिस में फोन किया. शुरुआती बातचीत के बाद ऑफिस वालों ने बिलासपुर की सीमा श्रीवास्तव से संपर्क करने की बात कही.

इस पर प्रार्थी मनोज कुमार केसरवानी की राजीव प्लाजा के मेन मार्केट में एजेंसी खोलने की बात तय हुई. बात होने के बाद उस कंपनी के संस्थापक यशवंत सिन्हा से पीड़ित की मुलाकात हुई. एजेंसी के लिए जगह चयन करने के बाद तीस लाख रुपए में एजेंसी देना तय हुआ. ईमेल के माध्यम से जानकारी दी गई.

इस पर पीड़ित ने यशवंत सिन्हा और सीमा श्रीवास्तव के बताए खाते में आरटीजीएस के माध्यम से उनको तीस लाख रुपये दिए. दोनों ने पीड़ित को विश्वास दिलाने और धोखा देने के उद्देश्य से एक फर्जी एग्रीमेंट किया. एग्रीमेंट होने के करीब लगभग 2 माह बाद सीमा और यशवंत सिन्हा ने मनोज केशरवानी से संपर्क किया और बताया कि उनकी नई फैक्ट्री लग रही है. मशीन लगाने के लिए पैंतीस लाख रुपये की और जरूरत है. इसके बाद उससे फिर पैसों की मांग की गई.

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को झूठा आश्वासन देकर मॉडलर किचन के साथ-साथ इंटीरियर का काम भी देने का आश्वासन दिया. 6 माह बीत जाने के बाद जब उन लोगों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. उस दौरान शोरुम खोलने और फर्नीचर में तकरीबन पांच लाख रुपये और खर्च हो गये, तो उन लोगों के उपर मनोज केशरवानी ने दबाव बनाया.
तब 2-3 लाख रुपये का सामान भेजकर करीब पच्चीस लाख बहत्तर हजार दो सौ सतहत्तर रुपये का फर्जी बिल आरोपियों ने भेज दिया. बिल के संबंध में जानकारी लेने पर यशवंत सिन्हा के द्वारा बिल में दिये गये जीएसटी नंबर फर्जी होने की जानकारी पीड़ित को मिली. ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.

खेल-खेल में बच्चे ने नाक में डाली घड़ी की बैटरी, सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने बचाई जान

छत्तीसगढ़ के कोरबा में 4 साल के बच्चे लक्की ने खेल-खेल में हाथ घड़ी के बैटरी को अपने हाथों से नाक में घुसा लिया। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हुई तो माता-पिता उसे लेकर स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर बच्चे की जान बचाई। ​​​अभी बच्चे की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है।

ई.एन.टी सर्जन डॉ हरवंश ने बताया कि बच्चे की जांच में पाया गया कि 4 साल का बच्चा लक्की खेल-खेल में बैटरी को नाक के अंदर डाल दिया था। वो धीरे-धीरे गलना शुरू हो गया था। यह बैटरी कुछ दिन और देर होने से ज्यादा गल कर शरीर के और अंग को नुकसान पहुंचा सकता था, जिसे सही समय पर इलाज मिलने की वजह से बच्चे को नई जिंदगी मिली है।

तलाक के लिए दबाव बनाकर किया मारपीट, पति के खिलाफ थाने पहुंची महिला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक युवक अपनी पत्नी से तलाक चाहता है, जबकि उसकी पत्नी उससे तलाक नहीं देना चाहती। महिला के तलाक देने से मना करने पर उसके पति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार बीएसएनएल गली वार्ड नंबर 20 में चंदन बरेठ अपनी पत्नी के साथ रहता है।

उसने रहने के लिए मकान किराए में लिया है। उसकी पत्नी गृहिणी है। 9 जनवरी को करीब डेढ़ बजे चंदन ने अपनी पत्नी से किराए के घर को खाली करने के लिए कहा। महिला सामान पैक कर रही थी। घर में महिला के पिता भी आए थे। शिकायत के अनुसार महिला का पति उससे तलाक मांगता है, घटना दिनांक को भी उसके पति ने गाली गलौज करते हुए तलाक देने के लिए कहा।