Category Archives: Delhi

दिल्ली के तीन स्कूलों में बम होने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस

Advertisements

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की कॉल मिली है. ईमेल के जरिए यहां भी बम की जानकारी मिली है. संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है.

दिल्ली और NCR के 3 स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने की कॉल मिली है. दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार फेज 1 के मदर मेरी स्कूल में ईमेल के जरिए बम होने की जानकारी मिली है. इसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया.

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की कॉल मिली है. ईमेल के जरिए यहां भी बम की जानकारी मिली है. संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है. बम होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के परिसर को खाली कर दिया है.

इसके अलावा डीसीपी द्वारका में भी बम का ईमेल मिला है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा है कि जांच की जा रही है. पुलिस की टीम सर्च कर रही है. यह मेल रात के वक्त स्कूल को आया था.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कई स्कूलों को इस तरह का मेल आया है जिसमें कहा गया है कि स्कूल परिसर में बम है. हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और पुलिस सभी जगहों पर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि फरवरी में, आरके पुरम में दिल्ली पुलिस स्कूल में इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह निकली थी.

चाचा नेहरू अस्पताल में भी बम होने का मिला था मेल

बता दें कि दिल्ली के गांधी नगर में स्थिति में भी इससे पहले मंगलवार को बम होने का ईमेल मिला था. ईमेल मिलते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. जिसके बाद अस्पताल परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था और पुलिस द्वारा परिसर की जांच की गई थी. हालांकि, पुलिस को अस्पताल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, ईडी से 24 अप्रैल तक जवाब मांगा

Advertisements

कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने ईडी से 24 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी के जवाब पर केजरीवाल 27 अप्रैल तक जवाब दाखिल करेंगे।

दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है.  अरविंद केजरीवाल की ओर से कोर्ट में पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव का हवाला देते हुए इसी शुक्रवार को सुनवाई की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया. साथ ही कोर्ट ने ईडी से 24 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी के जवाब पर केजरीवाल 27 अप्रैल तक जवाब दाखिल करेंगे।

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी के केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने और हिरासत में रखने के फैसले को सही जायजा बताया था. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. ईडी ने दावा किया है कि शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में गड़बड़ी हुई है।

ईडी का आरोप 
ईडी का आरोप है कि दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार हुआ है. इसके मुख्य साजिशकर्ता केजरीवाल हैं. साथ ही इसमें AAP के कई बड़े नेता और मंत्री शामिल हैं. केजरीवाल के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मामले में जेल में हैं. इधर आम आदमी पार्टी ने ईडी के दावे पर पलटवार किया है. आप ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि फर्जी मुकदमे में केजरीवाल को जेल में डाला गया है. बीजेपी नहीं चाहती कि केजरीवाल चुनाव तक बाहर रहे. उन्हें डर है कि अगर केजरीवाल चुनाव में प्रचार करेंगे तो आम आदमी पार्टी को फायदा होगा और बीजेपी को नुकसान होगा।

तिहाड़ जेल में आज अरविंद केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे भगवंत मान और संजय सिंह, जानें वजह

Advertisements

तिहाड़ जेल में आज अरविंद केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे भगवंत मान और संजय सिंह, जानें वजह।

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज पंजाब के सीएम और सांसद संजय सिंह की मुलाकात नहीं हो पाएगी. तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और नियमों का हवाला देते हुए आज इस मुलाकात के कैंसिल कर दिया है. जेल प्रशासन का कहना है कि मुलाकात के लिए नया टाइम जल्द ही बता दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिहाड़ जेल में आज भगवंत मान और संजय सिंह को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करनी थी. भगवंत मान से पिछले दिनों आप संयोजक केजरीवाल से मुलाकात के लिए जेल प्रशासन से समय मांगा था।

CM अरविंद केजरीवाल से कल यानी मंगलवार को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके पीए विभव कुमार ने तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी. जेल नियमों के अनुसार एक कैदी हफ्ते में केवल दो बार ही आगंतुकों से फेस टू फेस या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल और उनके पीए विभव कुमार ने तिहाड़ जेल जाकर दोपहर में उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान जेल प्रशासन ने उन्हें मुलाकात के लिए आधा घंटे की अनुमति दी थी।

तिहाड़ जेल में आज अरविंद केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे भगवंत मान और संजय सिंह, जानें वजह यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए voiceofbihar.in के साथ…

अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी कानून के हिसाब से, ना कि राजनीतिक

Advertisements

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाले केजरीवाल को बड़ा झटका लगा. हाईकोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानून के हिसाब से हुई है ना कि गिरफ्तारी के समय को राजनीतिक समय से जोड़कर देखा जाए. कोर्ट ने साफ कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के पास पर्याप्त सबूत थे और उसी के आधार पर गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को ख़ारिज कर दिया।

आम आदमी पार्टी का गांधीवादी सत्याग्रह, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ शुरू हुआ उपवास, जुटे हजारों कार्यकर्ता

Advertisements

अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बड़ा मोर्चा खोला. रविवार को जंतर-मंतर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामूहिक उपवास के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपनी एकजुटता दिखाई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि उन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में केजरीवाल जहाँ अपनी गिरफ्तारी को केंद्र की मोदी सरकार की विपक्ष को दबाने की साजिश बता रहे हैं वहीं अब इसके विरोध में सामूहिक उपवास किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं के सामूहिक उपवास में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी मौजूद रही. वहीं हल ही में जेल से बेल पर बाहर आए संजय सिंह भी उपवास के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी. आज के उपवास को केंद्र सरकार की केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग से जोड़कर पेश किया गया है. पार्टी ने अपने नेताओं को फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है।

एक दिवसीय उपवास में कई तरह से आप कार्यकर्ता जुटे. उन्होंने संविधान की प्रति लेकर अपना विरोध जताया. साथ ही उनके हाथों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी रही. इसमें केजरीवाल को जेल के सलाखों के पीछे दिखाया गया है।

सदर बाजार के एक मकान में लगी आग, बाथरूम में दम घुटने से दो बच्चियों की मौत

Advertisements

दिल्ली के सदर बाजार में स्थि​त एक मकान में आग लग गई, घर में मौजूद दो बच्चियों ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया था। दमकल कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।

दिल्ली के सदर बाजार में एक मकान में आग लगने की खबर है. आग लगने की वजह से दो बच्चियों की दम घटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मकान में आग लगने के बाद चारों तरफ धुंआ भर गया. दोनों बच्चियां खुद को बचाने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. बाद में दोनों की दम घुटने से वहीं मौत हो गई. दमकल कर्मियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दमकल विभाग के अफसरों के अनुसार, घर में लगे एसी के डक्ट से से धुंआ अंदर घर में पहुंचा।

लोग ले रहे थे कचौड़ी का आनंद तभी दुकान को तोड़ पार निकल गई मर्सिडीज

Advertisements

सोशल मीडिया पर दिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है…वीडियो में एक तेज गति पर आ रही कार कचौड़ी की दुकान में घुस आती है…इस घटना में 6 लोग घायल हो जाते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस स्टेशन रेंज स्थित एक फेमस कचौड़ी की दुकान में तेज रफ्तार से आर रही मर्सिडीज जा घुसी. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय घटी जब लोग कचौड़ी की दुकान दही-भल्ले और चांट का आंनद ले रहे थे. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई, लेकिन कार की चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने कार ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. कार चालक नोएडा सेक्टर-79 का निवासी बताया गया है।

कार चालक की पहचान पराग मैनी (36) के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च को इस घटना की जानकारी मिली थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुकान पर खड़े होकर लोग कचौड़ी खा रहे हैं और तभी एक तेज रफ्तार पर आ रही कार दुकान में घुस जाती है. पुलिस ने बताया कि कार कचौड़ी की दुकान का मालिक  फतेहचंद हैं. इस हादसे में फतेहचंद का काफी नुकसान हुआ है. वीडियो में दुकान पर खड़ी एक महिला भी हादसे का शिकार होती हुई नजर आ रही है. जबकि वहीं खड़ा उसका पति अपनी पत्नी को कार के नीचे तलाश रहा है. हालांकि महिला कार की टक्कर से दूर जाकर गिरी थी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को तीर्थ राम अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोग घायल हुए थे, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. सिविल लाइंस पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और कार चालक पराग मैनी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के समय कार चालक शराब के नशे में नहीं था। Continue reading लोग ले रहे थे कचौड़ी का आनंद तभी दुकान को तोड़ पार निकल गई मर्सिडीज

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Advertisements

दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले 28 मार्च को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड को एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था. इस तरह से सीएम केजरीवाल की ईडी की रिमांड आज खत्म हो रही थी. जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कोर्ट पहुंच गई हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली आबकारी केस से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी आबकारी केस में 10वां समन लेकर उनके आवास पर पहुंची थी, जहां उन्होंने दो घंटे तक अरविंद केजरीवाल के साथ पूछताछ भी की. ईडी ने इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मोबाइल समेत कुछ इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी अपने कब्जे में ली थी. ईडी ने अगले दिन यानी 22 मार्च को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से उनको 6 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया था. ईडी की टीम सीएम केजरीवाल से लगातार पूछताछ कर रही है. 28 मार्च के कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी के वकील ने कहा कि सीएम केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल से बार-बार उनके मोबाइल का पासवर्ड पूछ रही है, लेकिन वो बताने को तैयार नहीं हैं।

Delhi Excise Policy: थोड़ी देर में कोर्ट में होगी केजरीवाल की पेशी, रिमांड पर होगा फैसला यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए voiceofbihar.in के साथ..

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भयानक सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 3 की मौत

Advertisements

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसे में दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, अमरोहा जिले के ग्यारह छात्र कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय जा रहे थे. इसी बीच उनकी कार एक्सप्रेसवे पर एक खड़े ट्रक से टकरा गई और एक अन्य ट्रक ने वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर दे मारी. नीलम धर्मकांटे के पास पेश आए इस हादसे की इत्तला मिलते ही, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

इस जानलेवा हादसे की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि, सुबह 6:45 बजे हुए इस हादसे में अर्टिगा कार चालक अनस (24) और दो छात्र- उनेश (12) और आजम (13) की मौत हो गई. जबकि अन्य दोनों ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गए. हालांकि खड़े ट्रक के चालक सद्दाम को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे पेश आया हादसा…

गिरफ्तार में आए सद्दाम ने बाद में पुलिस को बताया कि, खराबी के कारण उसने ट्रक को साइड में रोका था. लेकिन इससे कि वो खराबी की जांच कर पाता, कार ने पीछे से टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस ऑटोमोबाइल इंजीनियरों की सहायता से ट्रक का निरीक्षण करेगी और पता लगाएगी कि क्या उसमें कोई समस्या थी।

गौरतलब है कि, सड़क हादसे का ये भयानक मंजर सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें शुरुआत में मल्टीलेन हाईवे पर कई सारे वाहन दौड़ते नजर आ रहे हैं. इसके फौरन बाद अचानक एक कार ट्रक से टकराती और कई बार घूमती नजर आती है. तभी अचानक कार दूसरे ट्रक से टकराती और पलटती दिखाई देती है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घायल बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एक छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे ड्राइवर बच्चों को लेकर चला गया. परीक्षा शनिवार सुबह 9 बजे से निर्धारित थी. पुलिस को आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आ गयी होगी।