Category Archives: hajipur

बड़ा रेल हादसा टला: बाघ एक्सप्रेस के सामने आई नीलगाय, आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन

VAISHALI: हाजीपुर में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। चलती ट्रेन के सामने एक नीलगाय के आने से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। यात्रियों को समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है। ट्रेन से टक्कर के बाद नीलगाय कटकर ट्रेन के पहियों के बीच फंस गया और ट्रेन तेज रफ्तार में थी जिसके कारण आधा किलोमीटर तक नीलगाय को घसीटते हुए ट्रेन आगे जाकर रुक गयी।

करीब आधे घंटे तक बाघ एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे लाइन पर खड़ी रही। मौके पर मौजूद आरपीएफ और लोको पायलट ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के पहिये में फंसे नीलगाय को बाहर निकाला। जिसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। घटना हाजीपुर के एकआरा ओवर ब्रिज के नीचे हुई। जहां बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने नीलगाय आ गई और ट्रेन के इंजन से टकराकर पहिये के नीचे चली गयी।

ट्रेन में सवार यात्रियों को इस दौरान झटका महसूस हुआ। जिसके बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गयी। यात्रियों को यह मालूम नहीं था आखिर हुआ क्या है? कुछ देर बाद ट्रेन अचानक रुक गयी जिसके बाद ट्रेन में सवार कुछ यात्री, लोको पायलट और आरपीएफ की टीम ट्रेन के नीचे उतरे और इंजन के पास गये तो देखा कि एक नीलगाय इंजन के पहिये में फंसा हुआ है।

नीलगाय को निकालने की कोशिश की गयी इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद आरपीएफ और लोको पायलट ने इंजन के पहिये में फंसे नीलगाय को बाहर निकाला। नीलगाय को निकालने के बाद रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया जिसके बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई। वही हाजीपुर सीपीआरओ से जब इस हादसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

हाजीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, करोड़ों की ज्वेलरी को किया बरामद

बिहार के हाजीपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुछ दिनों पहले हाजीपुर में एक ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट हुई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है. लूट की वारदात जितनी हैरान करने वाली थी. लूटेरो के जेवरात को छुपाने का तरीका भी हैरान करने वाला दिखा. जानकारी के अनुसार कड़ोरो के ज्वेलरी लूट के बाद लूटेरो ने जेवरात को जमीन में दफ़न कर कंक्रीट डाल दिया था. लेकिन लूटेरो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जमीन खोद लूटी गई जेवरात को बरामद किया है.

दरअसल बीते 23 अक्टूबर को हाजीपुर के एक ज्वेलरी शॉप से लूटेरो ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली थी. पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो पुलिस ने लूट कांड में 3 लूटेरो को गिरफ्तार किया. बता दें पकड़ें गए लूटेरे शातिर लूटेरे निकले. जिनपर बिहार के कई जिलों में लूट के दर्जनों मामले दर्ज थे. लेकिन इन शातिर लूटेरो ने पुलिस की नजरो से बचाने के लिए करोड़ों के लुटे गए जेवरात को हैरान करने वाले शातिर अंदाज में छुपा रखा था. लूटेरो ने लुटे गए जेवरात को जमीन में दफ़न कर उसके ऊपर कंक्रीट डाल दिया था.

लेकिन पुलिस के आगे लूटेरो की शातिर हरकत काम न आई. पुलिस ने करोड़ों के ज्वेलरी लूट काण्ड में शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया और जमीन खोद जेवरात बरामद कर लिया है. पुलिस ने 3 किलो से ज्यादा के सोने चांदी के जेवरात लूटेरो के पास से बरामद किया है.

हाजीपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, 3 साल के मासूम के साथ रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म

बिहार के हाजीपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली मामला सामने आया है. जहां एक 3 वर्ष के मासूम बच्ची के साथ बच्ची के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म. इस घटना को लेकर 3 दिनों से पंचायत के स्तर पर मामले का निपटारा करने में लगे थे. लेकिन आज पीड़ित के माता पिता थाने पहुंच गए और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.

मामला नगर थाना क्षेत्र के माजिद चौक के समीप की है. जहां 3 साल की मासूम बच्ची के साथ रिश्ते के 60 वर्ष के दादा ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. जो आरोपी पीड़ित की मां के फूफा है. सभी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे थे. आरोपी दादा ने बच्ची को अकेले पाकर बच्ची के साथ हैवानियत की घटना को दिया.

बता दें अंजाम और इस मामले को सुलझाने के लिए समाजिक पंचायत में 3 दिनों से चल रही थी. लेकिन पंचायत स्तर पर इस दरिंदगी की घटना को लोगों ने सुलझा नहीं पाए. मामला शनिवार को थाने तक पहुंच गया. पीड़ित मासूम बच्ची के परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर मासूम बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. और इस मामले में आरोपी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

हाजीपुर में जनता ने पारस को खदेड़ा, गाड़ियों में तोड़फोड़

लोक जनशक्ति पार्टी के असली वारिस अपने भतीजे चिराग पासवान को पदच्युत कर भले ही पशुपति कुमार पारस ने केंद्र में मंत्री पद हासिल कर लिया हो लेकिन अपने क्षेत्र हाजीपुर के लोगों के बीच पैठ बनाने और अपने कृत्य को सही साबित करने में असफल हो गये हैं। दिवंगत रामविलास पासवान के क्षेत्र हाजीपुर ने जहां चिराग पासवान को हाथोंहाथ लिया था।

गली गली में लोग उमड़ आये थे, वहीं यहां के लोगों ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को क्षेत्र से खदेड़ दिया है। जबकि इस क्षेत्र के वे सांसद हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के बिहार ब्यूरोचीफ मुकेश सिंह ने ट‍्वीट किया है- अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में अभिनंदन कराने गये पशुपति पारस का जबरदस्त विरोध, चिराग समर्थकों ने ऐसा हंगामा किया कि आभार यात्रा को बीच मे ही छोड़ना पड़ा। कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई। अपने ही संसदीय क्षेत्र में अभिनंदन नही करवा पाये तो दूसरी जगह क्या होगा ?

वैसे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर हाजीपुर में एक महिला ने स्याही भी फेंक दी। उन पर यह हमला तब हुआ है जब वह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे। उन पर स्याही फेंकने वाली महिला को उनके भतीजे चिराग पासवान का समर्थक बताया जा रहा है।

लोक जनशक्ति पार्टी के बागी धड़े का नेतृत्व कर रहे पशुपति कुमार पारस केंद्र में मंत्री बनने के करीब डेढ़ महीने बाद सोमवार को पटना पहुंचे थे। बारिश के कारण वह काफी देर तक फ्लाइट के अंदर रहे। उसके बाद जब वह बाहर आये तो सीधे कार में बैठ गये। मीडिया से बात नहीं की। पार्टी के बाकी सांसद, नेता और दलित सेना के सदस्य पहले से ही हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिये मौजूद थे।

पारस का काफिला बेली रोड, कंकड़बाग और धानुकी मोड़ होते हुये सीधे हाजीपुर के लिये रवाना हुआ। बीच-बीच में उनका स्वागत किया गया। शेखपुरा मोड़ पर किसान मोर्चा और हड़ताली मोड़ पर पार्टी की महिला प्रकोष्ठ और आयकर गोलंबर के पास युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पशुपति कुमार पारस का यह पहला बिहार दौरा है। इससे पहले एक बार बिहार का दौरा तय होने के बाद टाल दिया गया था। उन्हें 20 अगस्त को ही आना था।

बहरहाल आज भतीजे चिराग पासवान के 5 जुलाई को पटना आने और हाजीपुर जाने में कार्यकर्ताओं का जो उत्साह दिखा था स्वागत के लिये, वह चाचा के स्वागत में नजर नहीं आया। हालांकि, प्रवक्ता ने दावा किया कि 500 ​​वाहनों का एक काफिला हाजीपुर जा रहा था। हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के एनडीए के सभी विधायक भी यहां मौजूद थे।

नवादा के सांसद चंदन सिंह अपने नेता पशुपति कुमार पारस के स्वागत के लिये एयरपोर्ट पहुंचे थे। मीडिया ने सीधे सवाल किया कि चिराग पासवान के स्वागत के लिये जो भीड़ उमड़ी थी, वह आज की भीड़ नहीं है। जबकि इससे ज्यादा का दावा किया गया था। इस सवाल का जवाब सांसद चंदन सिंह ने दूसरे तरीके से दिया। इशारे में ही चिराग का रिश्ता राजद से जोड़ दिया।

बिहार: गंगा नदी में पलटी नाव, दो की मौत, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू

बिहार के हाजीपुर में शनिवार को बड़ा नाव हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोगों को नाविकों ने रेस्क्यू कर लिया. जानकारी अनुसार हाजीपुर के तेरसिया गांव से नाव पर सवार होकर 12 लोग हाजीपुर आ रहे थे. इसी बीच महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास पहुंचने पर अचानक नाव पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

मौके पर पहुंचे अला अधिकारी 

जानकारी अनुसार नाव सवार सभी बाढ़ पीड़ित थे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से हाजीपुर जरूरत का सामान लेने के लिए गए थे और सामान लेकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच हुए नाव हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन अला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प

इधर, हादसे में दो लोगों की मौत से नाराज पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई. ऐसे में एसडीपीओ राघव दयाल में मोर्चा संभाला और लोगों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

बिहार: बाइक फिसलने से सिपाही की बैग में रखी शराब की बोतलें देखी, लोगों ने बनाया बंधक

बिहार के हाजीपुर में बाइक सवार पुलिसकर्मी के बैग से शराब की बोतलें मिलने की घटना सामने आई है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर जमकर धुनाई की और फिर बाद में पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। ये घटना महुआ-पातेपुर के महुआ थाना अंतर्गत जिड़वारा मरीचा की है।

बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार पुलिसकर्मी पातेपुर की ओर से महुआ तरफ आ रहा था। इस बीच सब्जी खरीदकर लौट रहे युवक से पुलिसकर्मी की बाइक टकरा गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी बाइक सहित गिर पड़ा। इस बीच लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने जब पुलिसकर्मी के बैग को देखा तो उसमें शराब की बोतलें भरी थीं। जिसमें गिर जाने के बाद कई फूट गई। यह देखते ही लोग उग्र हो गए और उसे बंधक बनाकर धुनाई शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि वर्दी वाले ही इस तरह का घिनौने कार्य करते हैं। पुलिस शराब को लेकर कई निर्दोषों को भी फंसाती है और खुद इस तरह की हरकत कर रही है। इस बीच घटनास्थल पर हुजूम उमड़ पड़ा और सड़क कुछ देर के लिए जाम हो गई।

शराब के साथ पकड़ा गया पुलिस कर्मी पातेपुर थाने में बीएमपी के पद में पदस्थापित है। वह 5 दिनों की छुट्टी लेकर बाइक से ही घर नालंदा जा रहा था। नालंदा जाने के क्रम में महुआ थाना अंतर्गत जिड़वारा मरीचा के पास सामने से आ रहे एक बाइक में उसकी टक्कर हो गई। पुलिसकर्मी के बैग में लोगों ने शराब की बोतलें पाईं। थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि पुलिसकर्मी पातेपुर थाने में बीएमपी में कार्यरत है। वह 5 दिनों की छुट्टी पर अपने घर नालंदा लौट रहा था।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्दीधारी बीएमपी के जवान नालंदा निवासी वरुण प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार है, जिसके बैग से 750 एमएल की 15 बोतल शराब पकड़ी गई है। जबकि शराब से भरी 5 बोतलें फूट गई। उसे गिरफ्त में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्दीधारी जवान का कहना है कि उसके साथ बैग लेकर कोई दूसरा व्यक्ति बैठा था, जो घटना के बाद भाग गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को भी लिखा गया है और जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

हाजीपुर में सीओ के विदाई समारोह लोगों ने नोटों की माला पहनाकर उतारी इज्जत

बिहार के हाजीपुर में सीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर एक शख्स उनके पॉकेट में पैसा डाला जाने लगा और उनको नोटों की माला पहनाने लगा. मामला तब बढ़ गया जब शख्स की सीओ से हाथापाई होने लगी. हाजीपुर में बीच सड़क पर हो रहे इस तमाशे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी जुट गए. इस हाथापाई का वीडियो किसी ने बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, बीते दिनों बिहार में बड़े पैमाने पर सरकारी अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. वैशाली जिले के राघोपुर के सीओ अक्षय प्रताप सिंह का भी जिले से तबादला हुआ. तबादले के बाद हाजीपुर में सीओ के विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन विदाई समारोह के समय अजीबोगरीब हालात बन गए. कुछ लोग जबरन सीओ को नोटों की माला पहनाने लगे. सड़क किनारे हो रहे तमाशे को देखते हुए कुछ लोग सीओ को पकड़कर उन्हें उनके काम को लेकर सुनाने लगे.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित रविकांत सिंह ने बताया कि उनकी जमीन का रसीद सीओ अक्षय प्रताप सिंह ने पैसे लेकर किसी दूसरे शख्स के नाम से काट दिया है. जिसके नाम से रसीद काटा गया है वो उस इलाके का अपराधी है. उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने के लिए गोली-बंदूक के साथ जब ना तब आ धमकता है. इतने में सीओ अक्षय प्रताप सिंह को घेरे भीड़ ने भी आरोप लगाया कि सीओ ने अपने तबादले के बाद पैसे लेकर नाजायज फैसले कर दिए. उन्होंने सीओ पर दो लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया.

बवाल के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई. जब सीओ साहब भागने लगे तो लोगों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया और सड़क किनारे बैठा दिया. काफी देर तक चले तमाशे के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर सीओ किसी तरह निकल पाए. सीओ अक्षय प्रताप सिंह का विदाई समारोह के लिए गाड़ी को फूलों से सजाया गया था मगर सम्मान कार्यक्रम बेइज्जती समारोह में बदल गया. पूरे बेइज्जती पर जाते-जाते अक्षय प्रताप सिंह ने बस इतना कहा कि DCLR के आदेश का अनुपालन किया गया था. इसके बाद गाड़ी में बैठकर निकल गए. फिलहाल यह पूरा मामला इलाके में चर्चा ला विषय बना हुआ है.

हाजीपुर में शराब पीने से हजारों मछलियों की हुई मौत, सामने आई पुलिस की लापरवाही

बिहार के हाजीपुर में शराब से हजारों मछलियों की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जब्त शराब को थाने के समीप एक पोखर के ऊपर में विनष्टीकरण किया था. शराब बहकर पोखर में चली गई जिससे हजारों मछलियों की मौत हो गई. पोखर का पानी शराब से दूषित हो गया था. मरने के बाद मछलियां पानी के ऊपर आ गईं. अब प्रशासन लीपापोती में जुट गया है.

बताया जाता है कि हाजीपुर के कटहरा ओपी थाना में शराब जब्त कर रखी गई थी. पुलिस उसे थाने के पास में ही पोखर के ऊपर जेसीबी से विनष्ट कर रही थी. शराब बहकर पोखर में चली गई. प्रशासन ने पोखर के ऊपर 26 जून को लगभग 8 हजार लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया था.

पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयारी नहीं

बड़ी संख्या में मछलियों की मौत होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले को जब मीडिया ने सामने लाने की कोशिश की तो एक पत्रकार से थाने के एसएचओ ने बदसलूकी की और मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया. इस घटना में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.

एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विद्या कुमारी राय ने कहा कि प्रशासन द्वारा कटहरा ओपी में जो शराब जब्त की गई थी उसका एक पोखर के पास में ही विनष्टीकरण किया गया था. शराब बहकर पोखर में चली गई जिसके कारण पानी दूषित हो गया. इससे पोखर में क्विंटल भर मछलियां मर गईं. इसकी जांच कराई जाए और जो दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए.

हाजीपुर में ससुराल में दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी से हुआ विवाद तो बाइक में लगा दी आग

पत्नी ने सुसराल जाने से इनकार कर दिया तो आवेश में आकर उसके पति ने काफी देर तक अपने ससुराल में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसके बाद उसने गुस्से में आकर अपनी बाइक में आग लगा दी. मामला हाजीपुर के महनार थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव का है. इस आग लगाए जाने का वीडियो अब वायरल है.

ससुराल में मंगाई शराब, नशे में धुत होकर लगाई आग

बताया जाता है कि पति अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल पहुंचा था. यहां पति के साथ वापस जाने पर जब पत्नी ने इनकार कर दिया तो उसने अपने ससुराल में ही शराब मंगाई और नशे में धुत होकर बाइक में आग लगाने वाली हरकत की है. आग लगाने के लिए बाइक को वह थोड़े दूर नहर के किनारे ले गया और वहां पेट्रोल वाली टंकी को खोल कर उसमें आग लगा दी. इसके बाद बाइक धू-धू कर पूरी जल गई. इस दौरान काफी लोग जुट गए.

2 दिन पहले की बताई जा रही घटना, वीडियो वायरल

इधर ऐसी हरकत के बाद जुटे लोगों ने उसे समझाया और डांट-फटकार भी लगाई. इस मामले में नशे में धुत युवक ने कहा कि परिवार में झगड़ा हुआ है इसलिए उसने ऐसा किए है. वह बाइक को जलाने के बाद पैदल ही निकल गया. नशे में धुत युवक की इस करतूत का गांव में ही किसी ने वीडियो बना लिया. यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

हाजीपुर: सेंटर पर टीका लगवाने पहुंच रहे लोग पर नहीं मिल रही वैक्सीन

जिले के बेलसर के बीआरसी टीका केंद्र पर बुधवार को वैक्सीन खत्म होने के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया. लोग इतने आक्रोशित हो गए कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद जाकर किसी तरह मामले को शांत कराया जा सका. स्वास्थ्यकर्मियों का भी कहना था कि टीका कम थे जिसके कारण परेशानी हुई है.

टीका के मुकाबले ज्यादा संख्या में पहुंचे थे लोग

दरअसल, बेलसर के बीआरसी केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा है. बुधवार को ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को टीका दिया जा रहा था. बीआरसी टीकाकरण केंद्र पर मात्र 60 वैक्सीन ही उपलब्ध थी और बुधवार को लोग काफी ज्यादा संख्या में पहुंच चुके थे.

60 लोगों को वैक्सीन देने के बाद जब टीका खत्म हो गई तो लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर ही जमकर बवाल करन लगे. लोगों की नाराजगी इस बात की थी कि लोग ऑनलाइन वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग करा चुके थे और उन्हें तय तिथि भी दी गई थी इसके बाद वे पहुंचे थे. बेलसर थाना से पहुंचे एक पुलिस के अधिकारी संजय पासवान ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण हंगामा हुआ है. सूचना मिलने के बाद वे मामले को शांत कराने के लिए पहुंचे हैं.

टीका लेने के लिए पहुंचे अमन कुमार ने कहा कि वैक्सीन बुक करने के बाद 12 से एक बजे तक का टाइम मिला था. यहां आने पर पता चला कि टीका खत्म हो गया है. वहीं एएनएम सीमा कुमारी ने कहा कि 60 ही वैक्सीन थी.

स्व० राम विलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग पशुपति पारस के घर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे.

दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर अपनी ताकत दिखाने वाले एलजेपी अध्यक्ष से चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया है. चिराग पासवान अब अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को उनके घर में घुसकर चुनौती देने जा रहे हैं. 5 जुलाई यानी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे.

चिराग पासवान ने बैठक खत्म होने के बाद खुद इसकी घोषणा की है. चिराग ने कहा है कि हाजीपुर उनके पिता के लिए कर्मभूमि थी और उसी हाजीपुर से वह आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि चिराग के चाचा पशुपति पारस फिलहाल हाजीपुर से ही सांसद है.

बैठक से निकलने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पारित की गई है. पार्टी से निकाले गए पांचों सांसदों द्वारा लोजपा का नाम और सिंबल का उपयोग किया जा रहा है, बैठक में इसकी निंदा की गई. चिराग ने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान का जन्मदिन 5 जुलाई को है. उनकी जयंती के अवसर पर बिहार के हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जाएगी.

चिराग ने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद चाचा पशुपति कुमार पारस ही पिता तुल्य थे. अब दोनों का हाथ सिर से उठ गया है. ऐसे में बिहार की जनता ही मुझे आर्शीवाद देगी. तो इसलिए 5 जुलाई से हमलोग आर्शीवाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.

हाजीपुर बैंक लूट कांड : मां-बेटे के पास से मिला रूपयों से भरा बक्सा, लाइनर समेत 3 गिरफ्तार

हाजीपुर एचडीएफसी बैंक लूटकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लूट के लाखों रूपए बरामद हुआ है. साथ ही अन्य रूपयों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामले में पुलिस समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही है. लाइनर समेत तीन की गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है.

बताया जा रहा है कि 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपए की इस लूट की जांच के दौरान पुलिस को एक मां-बेटे के पास से रुपयों से भरा हुआ बक्‍सा मिला है. मुजफ्फरपुर और समस्‍तीपुर में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई लाख रुपए बरामद किए हैं. मामले में मां-बेटे सहित कई लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस को मुजफ्फरपुर में एक ही जगह पर कई बार छापामारी करनी पड़ी. मामले की जांच में मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर पुलिस के अलावा एसटीएफ पटना की टीम भी लगी थी. पुलिस के अनुसार अभी भी गैंग के कुछ अन्‍य सदस्‍यों की गिरफ्तारी बाकी है. इन सदस्‍यों की गिरफ्तारी और लूट के बाकी बचे रुपयों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

11 जून को एक करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपए लूट की इस वारदात को अपराधियों ने 03 मिनट 10 सेकेंड में ही अंजाम दे दिया था. वारदात के बाद वे आराम से भाग निकले थे. हालांकि लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान और इनकी गिरफ्तारी में काफी मदद मिली.

बिहारः ताड़ का फल काटने के विवाद में युवक की हत्या, सिर में तीन गोली मारकर उतारा मौत के घाट

हाजीपुर: जिले के राजापकड़ थाना क्षेत्र की गौसपुर बरियारपुर पंचायत के अहियाई गांव में रविवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को सिर में तीन गोली मारी गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह पूरा विवाद ताड़ के फल काटने को लेकर हुआ है. बताया जा रहा है कि विश्वंभर पांडेय का 25 वर्षीय बेटा अखिलेश कुमार पांडेय ताड़ का फल कटवा रहा था. इसी बीच पड़ोस के रहनेवाले मंटून पांडेय और उनके पुत्रों ने अखिलेश पांडेय को पीछे से तीन गोली मार दी.

घटनास्थल पर ही हो गई अखिलेश की मौत

 

गोली लगने के बाद अखिलेश कुमार पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. राजापाकड़ थाना के प्रभारी नौशाद आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के अहियाई गांव के रहनेवाले अखिलेश कुमार पांडेय ताड़ के पेड़ से फल कटवा रहा था. फल काटने के विवाद में ही मंटून पांडेय और उनका बेटा रिंकू पांडेय और आदर्श पांडेय ने अखिलेश कुमार पांडेय को तीन गोली मार दी और मौत के घाट उतार दिया.

 

थाना प्रभारी ने बताया कि अखिलेश कई मामलों का अपराधी है जिसपर कई थानों में अपराध का मुकदमा दर्ज है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लालू 74वां जन्मदिन: घोड़े पर सवार होकर RJD नेता ने काटा केक, गांव में घूम-घूमकर लगाए नारे

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 74वां जन्मदिन है. पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. आरजेडी कार्यकर्ता और नेता लालू यादव का जन्मदिन मनाने में जुटे हुए हुए हैं. इसी क्रम में बिहार के हाजीपुर में आरजेडी नेता अनोखे अंदाज में लालू यादव का जन्मदिन मनाते दिखे. आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने घोड़े पर सवार होकर केक कट किया. फिर लालू यादव की तस्वीर और आरजेडी के झंडा लेकर समर्थकों के साथ पूरे गांव का चक्कर लगाया.

भगवान की तरह की पूजा

इस दौरान घोड़े पर बैठे आरजेडी नेता समर्थकों के साथ लालू यादव को जन्मदिन की मुबारकबाद देते दिखे. साथ ही लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए. केक काटने के साथ ही उन्होंने घर में पूजा का मंडप बनाकर, उसमें लालू यादव की कई तस्वीर लगा कर, उनकी पूजा की और फिर उनकी आरती उतारी.

जनता के दिल में बनाई जगह

मालूम हो कि आज ही के दिन साल 1948 में लालू यादव का जन्म बिहार के फुलवरिया में हुआ था. लालू यादव छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे. 1977 में पहली बार छपरा से जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर वो लोकसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया, जिसके बदौलत 1990 में वो बिहार के मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने बिहार के जनता के दिल में अपने अनोखे अंदाज के बदौलत जगह बनाई. हालांकि, साल 2017 में भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा. हाल ही में वो जमानत पर बाहर आए हैं.

घोड़े पर सवार होकर RJD नेता ने काटा केक, गांव में घूम-घूमकर लगाए नारे

हाजीपुर: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 74वां जन्मदिन है. पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. आरजेडी कार्यकर्ता और नेता लालू यादव का जन्मदिन मनाने में जुटे हुए हुए हैं. इसी क्रम में बिहार के हाजीपुर में आरजेडी नेता अनोखे अंदाज में लालू यादव का जन्मदिन मनाते दिखे. आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने घोड़े पर सवार होकर केक कट किया. फिर लालू यादव की तस्वीर और आरजेडी के झंडा लेकर समर्थकों के साथ पूरे गांव का चक्कर लगाया.

 

भगवान की तरह की पूजा

इस दौरान घोड़े पर बैठे आरजेडी नेता समर्थकों के साथ लालू यादव को जन्मदिन की मुबारकबाद देते दिखे. साथ ही लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए. केक काटने के साथ ही उन्होंने घर में पूजा का मंडप बनाकर, उसमें लालू यादव की कई तस्वीर लगा कर, उनकी पूजा की और फिर उनकी आरती उतारी.

 

जनता के दिल में बनाई जगह

मालूम हो कि आज ही के दिन साल 1948 में लालू यादव का जन्म बिहार के फुलवरिया में हुआ था. लालू यादव छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे. 1977 में पहली बार छपरा से जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर वो लोकसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया, जिसके बदौलत 1990 में वो बिहार के मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने बिहार के जनता के दिल में अपने अनोखे अंदाज के बदौलत जगह बनाई. हालांकि, साल 2017 में भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा. हाल ही में वो जमानत पर बाहर आए हैं.