Category Archives: Jharkhand

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – बीजेपी की हवा बिहार में हम अकेले टाइट कर दिए हैं

रांची में रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों की संयुक्त रैली हो रही है. इसे ‘उलगुलान’ रैली का नाम दिया गया है. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरा गला बैठ गया है. बैठा तो है लेकिन बीजेपी की हवा बिहार में हम अकेले टाइट कर दिए हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हेलीकॉप्टर पर हम अकेले उड़ रहे हैं और बीजेपी के 20-25 हेलीकॉप्टर उड़ रहा है. हम अपना हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए हैं और बीजेपी की हवा टाइट कर दिए हैं. आप सब लोग प्यार, आशीर्वाद और ताकत देते रहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता बार-बार संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं. जो बाबा साहब अंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है. कोई एड़ा गोड़ा बाबा का लिखा हुआ नहीं है यह बाबा साहब अंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है. किसी की मां के लाल में दम नहीं जो हमारे देश के संविधान को बदल करके दिखाए. यह बिहार में भी आए थे. बिहार में अभी उनके मंत्रियों लगातार इस बात को कह रहे हैं कि संविधान को खत्म कर देंगे. बोलने से पहले सोच लो अगर सोच रहे हो संविधान को खत्म करने का तो जनता आप लोगों को खत्म कर देगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सब एक होकर के मजबूती के साथ लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में नहीं आने वाली है. आप सब लोग से यही अपील है कि एकजुट होकर के हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के जहां भी कैंडिडेट होंगे जहां भी उम्मीदवार होंगे उनको भारी मतों से आप लोग विजय बनाने का काम कीजिए और बीजेपी के झांसे में नहीं आना है।

 

झारखंड बोर्ड आज जारी करने जा रहा कक्षा 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसे चेक कर पाएंगे अंक

झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) मैट्रिक रिजल्ट 2024 19 अप्रैल, 2024 यानी आज जारी होने जा रहा है। जो छात्र इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे वे रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र jac.jharhand.gov.in और jharresults.nic.in पर स्कोर देख सकते हैं।

कितने बजे जारी होगा रिजल्ट

बीते दिन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 19 अप्रैल, 2024 को सुबह 11.30 बजे जारी करेगा। एक बार झारखंड बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in और jharresults.nic.in पर घोषित हो जाएंगे, तो छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट देख सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षा?

जानकारी के लिए बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक, सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को कुल प्रतिशत में न्यूनतम 33% नंबर लाने की जरूरत होगी।

JAC 10th matric results: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं।

फिर होम पेज पर मैट्रिक रिजल्ट रिजल्ट लिंक खोलें

अब अपना क्रेडेंशियल डालें और लॉग इन करें

इसके बाद अपना रिजल्ट चेक करें

अंत में अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें

पिछले साल कब जारा हुआ था रिजल्ट

पिछले साल 2023 में, जेएसी यानी झारखंड बोर्ड ने 23 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था। उस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल पास पर्सेंटाइल 95.38 प्रतिशत था।

सीएम चंपई सोरेन ने सरायकेला में बूथ स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के दिये कई टिप्स

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चार दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंचे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में सीएम ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बूथ कमिटी बैठक में शामिल हुए।

सीएम चंपाई सोरेन शनिवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ कमेटी बैठक में हिस्सा लिया. बूथ स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और चुनाव जितने के कई टिप्स दिये. वहीं मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम को लेकर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।

बूथ स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी14लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है।

सीएम चंपई सोरेन ने आदिवासी हॉस्टल में की पूजा, राज्य की खुशहाली के लिए की कामना

प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को वीर बुधु भगत आदिवासी हॉस्टल पहुंचे. आदिवासी हॉस्टल में सीएम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सरहुल की बधाई दी गई।

मुख्यमंत्री ने पारंपरिक तरीके से यहां पूजा अर्चना की एवं राज्यवासियों के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना भी की. उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास है. सरहुल भी है, ईद भी है और साथ ही नवरात्रि भी है. सीएम ने कहा कि इस अवसर पर मैं सभी राज्यवासियों को बधाई देता हूं. राज्य की तरक्की के लिए कामना करता हूं।

जमशेदपुर में डीसी के निर्देश पर चला मतदाता जागरुकता अभियान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त के निर्देश पर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार कई तरह के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को मानगो के गांधी मैदान में नये वोटरों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

उप विकास आयुक्त और धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी इसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे. इन्होंने तमाम नये वोटरों से आगामी25 मई को होने वाले लोमसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. जिले के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है और लोग सोचते हैं कि उनके एक वोट से फर्क नहीं पड़ता है, जबकि प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है और ये लोकतान्त्रिक वयवस्था को मजबूती प्रदान करता है, इसी सन्देश को प्रत्येक वोटर खासकर नये वोटरों तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।

राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर तीखा हमला

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, कांग्रेस के न्याय पत्र पर तंज कसते हुआ 55 सालों तक देश की जनता के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को क्षमा मांगना चाहिए, क्योंकि उनके पुरखों ने यहां पर अन्याय किया है। साथ ही बाबूलाल ने कहा कि कि देश और प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार नहीं थी तो देश की बुरी स्थिति थी, गांव के लोगों को कोसों दूर पैदल चलना पड़ता था। लोगों तक डॉक्टर नहीं पहुंच पाते थे, और ना ही डॉक्टर के पास मरीज पहुंच पाते थे।

कांग्रेस ने संकट पैद कर रखा था’

बाबूलाल मरांडी यहीं तक नहीं रूके उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संकट पैदा कर रखा था, आज देश में गांव-गांव तक बिजली है। शौक से लोग कहीं लालटेन जलाते हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान शहरवालों को भी गैस नहीं मिलता था। लंबी समय तक राज करने के बाद भी कांग्रेस ने गरीबों के बारे में नहीं सोंचा, पहले उग्रवाद भी बहुत था पर अब वो भारत नहीं देश में दंगा होता था, और दंगाइयों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मोदी राज में अमन-चैन कायम है, आज भारत सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है।

राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर तंज

बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वो मोहब्बत की दुकान लगा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के क्रिया कलाप में सिर्फ अन्याय और नफरत है। राहुल गांधी के बाद बाबूलाल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन के कितना समन मिला पर वो नहीं गये, वो खुद को कानून से भी ऊपर समझने लगे थे। जो मोहबत की दुकान लगाने की बात करते हैं, वो नफरत की दुकान लगाए हुए हैं।

आगामी चुनाव को लेकर दिव्यागों ने निकाली जागरुकता रैली, नगर आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद में जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई. सोमवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर राष्ट्रीय बेसहारा विकलांग वेलफेयर फेडरेशन धनबाद के बैनर तले दिव्यांग लोगों ने मतदान के प्रति जागरूकता के लिए रैली निकली. यह रैली शहर के रणधीर वर्मा चौक से शहर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण करेगी ।

नगर निगम के नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने आगामी चुनाव को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर निगम के नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि भारत के नागरिक जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं उनको मत का अधिकार नहीं खोना चाहिए, मतदाता मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

वहीं जागरूकता रैली में राष्ट्रीय बेसहारा विकलांग वेलफेयर फेडरेशन धनबाद के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि हम लोग दिव्यांग होकर के बूथों में जाकर के मत का प्रयोग करते हैं। आम जनों से भी अपील करता हूं कि सामान्य नागरिक भी जो 18 वर्ष से के ऊपर हैं उनको अपने बूथ में जाकर के अपना मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए, क्योंकि एक वोट की कीमत लोकतंत्र के लिए बहुत कीमती है, वोट बर्बाद ना करें अपने मत का प्रयोग जरूर करें।

करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति मामले में ईडी ने सबूत के तौर पर पेश किया रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट टीवी का चालान, हेमंत सोरेन मामले में खास सबूत

करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति के झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सबूत के तौर पर जो दस्तावेज पेश किए हैं, वह काफी हैरान करने वाले हैं. दरअसल, रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट टीवी के चालान उन सबूतों में से हैं जिनका इस्तेमाल प्रवर्तन निदेशालय ने अपने दावे का समर्थन करने के लिए किया है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 31 करोड़ रुपये से अधिक की 8.86 एकड़ जमीन अवैध रूप से हासिल की थी।

ईडी ने रांची स्थित दो डीलरों से ये रसीदें प्राप्त कीं और उन्हें पिछले महीने 48 वर्षीय झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता और चार अन्य के खिलाफ दायर अपने आरोप पत्र में संलग्न किया। रांची में न्यायाधीश राजीव रंजन की विशेष पीएमएलए अदालत ने 4 अप्रैल को अभियोजन की शिकायत पर संज्ञान लिया। सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद 31 जनवरी को कथित भूमि हड़पने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी के अनुसार, दोनों गैजेट संतोष मुंडा के परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदे गए थे, जिन्होंने एजेंसी को बताया था कि वह ‘उक्त भूमि (8.86 एकड़) पर हेमंत सोरेन की संपत्ति के देखभालकर्ता के रूप में 14 से 15 साल से देख रहे हैं। एजेंसी ने सोरेन के इस दावे का खंडन करने के लिए मुंडा के बयान का इस्तेमाल किया कि उनका उक्त भूमि से कोई संबंध नहीं है। ईडी ने जमीन के टुकड़े पर राजकुमार पाहन नामक व्यक्ति के दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह सोरेन के लिए संपत्ति को अपने नियंत्रण में रखने का ‘मुखौटा’ था।

पैतृक गांव अलारगो में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने स्व. जगरनाथ महतो को दी श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव अलारगो में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन ,पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन वहां पहुंचकर स्व. जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने जगरनाथ महतो के किए कार्यों को याद किया और कहा कि जगरनाथ महतो हमेशा अपनी जनता के लिए सोचने का काम करते थे. उनकी सोच को बनाए रखने के लिए हमें इस चुनाव में काम करना होगा।

इस अवसर पर कल्पना सोरेन ने कहा कि हमें टाइगर की सोच को जिंदा रखना होगा क्योंकि उनकी सोच को रखकर ही हम झारखंड को बेहतर झारखंड बना सकते हैं और लोगों के लिए बेहतर तरीके से कम कर सकते हैं।

वही मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि हमारी सोच को भाजपा सरकार दबाना चाहती है . यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एन केएन प्रकरेण जेल भेजने का काम किया गया है . ऐसे में हमें आने वाले चुनाव में इसका जवाब देना होगा।

वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जगन्नाथ महतो की सोच यहां के लोगों के लिए थी. उन्होंने स्थानीय नीति बनाने का काम किया और 1932 को एक पहचान देने का काम किया. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कभी आदिवासियों और मूल वासियों के लिए नहीं सोचती है. वह सिर्फ यहां के खनिज संपदा को गिद्ध दृष्टि से देखती हैं और सरकार बनने पर उसका इस्तेमाल करती है. सीएम ने कहा कि हमें आगामी चुनाव के लिए तैयार रहना होगा।