Category Archives: Kaimur

बिहार में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकराई स्कार्पियो

बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसे 9 लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित देवकली के समीप की है. एक स्कॉर्पियों कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए एक ट्रक की चपेट में आ गया. घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई की टीम शव को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला है।

जानकारी के अनुसार मरने वाले 8 लोग स्कॉर्पियो में सवार थे. एक बाइक चालक की भी मौत हुई है. स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी. जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंची तभी स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरे लेन में चली गई. जिसके बाद दूसरे लेन में आ रहे कंटेनर ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद बाइक चालक और स्कॉर्पियों सवार समेत 9 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल घटना के बाद एनएच 2 पर लंबा जाम लग गया।

कैमूर में भयानक सड़क हादसा, तीन वाहनों में हुई जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत

मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ स्कॉर्पियो पर सवार होकर कुल  8 लोग जा रहे थे।

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के नजदीक एक दर्दनाक हादसा  हो गया. यहां पर तीन वाहन आपस में टकरा गए. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद एनएच 2 पर भारी जाम देखने को मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनएचएआई और मोहनिया पुलिस को तुरंत दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे शव को बाहर निकलवाने में लग गई. यहां पर शवों की पहचान की जा रही है।

मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार के अनुसार, सासाराम की ओर से वाराणसी की ओर से स्कॉर्पियो पर सवार होकर कुल 8 लोग जा रहे थे. तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो ने मोहनिया थाना क्षेत्र के nh2 पर एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी लेन के सामने आ रही एक ट्रक में आमने-सामने की टक्कर मार दी. इस दौरान स्कार्पियो सवार 8 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार की भी मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर काफी तेज थी: पुलिस

पुलिस के अनुसार, इस भयानक हादसे में स्कार्पियो में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्कार्पियो ने जिस बाइक सवार को टक्कर मारी, उसकी भी मौत हो गई. टक्कर बहुत तेज थी. इस कारण  स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कार्पियो के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला. पुलिस और एनएचएआई की टीम इस हादसे को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हादसे के बाद ट्रैफिक जाम 

इस हादसे में मरने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ​लिए भेजा है. इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में सफल हो सकी।

घटना स्थल से जानकारी 

कैमूर में सक्षमता परीक्षा का विरोध, शिक्षकों ने एडमिट कार्ड जलाकर जताया आक्रोश

कैमूर (भभुआ): नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा के नाम पर सामूहिक तबादला का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा का भी विरोध है. तमाम शिक्षक संघ ने परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में आज रविवार को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में बिहार सक्षमता परीक्षा का विरोध करते हुए कैमूर में शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षकों ने एडमिट कार्ड जलाया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध किया है।

कैमूर में सक्षमता परीक्षा का विरोध : विभागीय निर्देश पर सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरने वाले शिक्षकों ने रविवार को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर पहुंचकर विरोध किया. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष प्रसाद की मौजूदगी में शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार किया. इस दौरान प्रथम परीक्षा का फॉर्म भर चुके कई शिक्षकों ने अपने-अपने एडमिट कार्ड को आग के हवाले कर आक्रोश का इजहार किया।

“कल पटना में बिहार शिक्षा मंच कैमूर की बैठक हुई थी. इसके पहले भी अपने मांगों को लेकर शिक्षकों द्वारा मसाल जलूस निकला गया था और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था. जहां बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हम शिक्षकों से बात कर दो दिन में उनकी मांगों को पूरा कराएंगे और समस्या से निजात दिलाएंगे, लेकिन एक हफ्ता के बाद भी कुछ नहीं किया गया.” -संतोष प्रसाद, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ

सरकार शिक्षकों की मांग नहीं मान रही है: उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार शिक्षकों से काम तो करा रही है, लेकिन उनके मांगों को पूरा नहीं कर रही है. इसलिए आज कैमूर में जिन शिक्षकों को सक्षामता परिक्षा के लिए एडमिट कार्ड मिल गया है. बिहार सरकार की आदेश सक्षमता परिक्षा का विरोध करते हुए एडमिट कार्ड को जलाया गया है।

बिहार: बहन के घर आए बुजुर्ग शख्स को बदमाशों ने मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

बिहार में बेखौफ अपराधी लोगों क अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला कैमूर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने बहन के घर आए बुजुर्ग शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुजुर्ग शख्स शौच के लिए घर से बाहर निकला था तभी बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में बुजुर्ग को तीन गोलियां लगी हैं। घटना नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव की है।

अपराधियों की गोली से घायल हुए बुजुर्ग शख्स की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी लालजी सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह यादव अपनी बहन के घर नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा आए हुए थे। बुधवार की सुबह शौच के लिए निकले थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनको पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े तो बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए।

आनन-फानन में घायल बुजुर्ग शख्स को इलाज के लिए नुआंव पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उनका जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर गोली मारी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

 

कैमूर में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी की न्याय यात्रा रोकने पर असम सीएम का पुतला फूंका

बिहार के कैमूस में कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असम सीएम का पुतला दहन किया. इस दौरान असम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नेताओं ने असम सीएम को तानाशाह करार दिया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार और असम सीएम के निर्देश पर राहुल गांधी की न्याय यात्रा को रोका गया है।

“राहुल गांधी जी के द्वारा देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. असम सीएम के दिशा-निर्देश पर वहां के लोगों ने यात्रा को रोकने का काम किया है. इसी के विरोध में हमलोगों ने असम सीएम का पुतला दहन किए हैं. हिमंत बिश्व शर्मा असम के तानाशह सीएम हैं. अगर भाजपा द्वारा न्याय यात्रा में किसी भी प्रकार से रोक लगायी जाती है तो उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.” -सुनील कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कैमूर

सुभास चंद्र बोस की जयंती मनायी: मंगलवार को भभुआ के एकता चौंक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पुतल दहन से पूर्व कांग्रेस के जिला पार्टी कार्यालय शहीद भवन में महान देशभक्त सुभास चंद्र बोस की जयंती मनायी गई. उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुभास चंद्र बोस देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अंग्रेजो का विरोध किया. उन्होंने देश से अंग्रेजों को भगाने का काम किया।

क्या है मामला? बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. 22 जनवरी को असम में राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोक दिया गया. इसके बाद राहुल गांधी नेताओं के साथ धरना पर बैठ गए. इसके बाद मंगलवार को असम पुलिस ने न्याय यात्रा को रोक दी है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी यात्रा गुवाहाटी शहर से होकर गुजारना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

प्रेमी ने सरप्राइज देने के लिए बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर किया हत्या, जानें पूरा मामला

बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरनी पहाड़ी के पास खेतनुमा गड्ढे में 11 जनवरी को एक युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर यूवती का कटा सिर भी छह दिन बाद बरामद कर लिया गया। घटना में इस्तेमाल चाकू, बाइक, मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी युवती के साथ ही भभुआ में कोचिंग में पढ़ता था।

लड़की को मदूरना पहाड़ी पर बुलाया

आरोपी को लड़की पर दूसरे लड़के से बात करने का शव था। इसके बाद उसने एक प्लान बनाते हुए सरप्राइज देने की बात कहकर लड़की को मदूरना पहाड़ी पर बुलाया। फिर वहीं पर चाकू से गला काटकर लड़की की हत्या कर दी और उसके सिर को बैग में भरकर भभुआ में अपने कोचिंग के बगल में खंडहरनुमा घर के पास स्थित कुएं में फेंक दिया था। गिरफ्तार आरोपी युवती के गांव चैनपुर शहर के पठान टोला के सलीम कुरैशी का पुत्र शमीम कुरेशी बताया जा रहा है।

पुलिस को युवती के पास से पर्चा मिला 

जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया, “11 जनवरी को एक युवती का कटा सिर मदूरना पहाड़ी के पास गड्ढेनुमा खेत से बरामद किया गया था। मामले में युवती के पास से एक पर्चा भी मिला था, जिसमें पुलिस को डाइवर्ट करने के लिए उसके रिश्तेदारों को हत्या का आरोपी बताया जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए चैनपुर शहर के पठान टोला के शमीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर कटा सिर, खून सना चाकू, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। दूसरे लड़के से बात करने के संदेह पर युवती का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी फोन कर पहाड़ी पर बुलाया और वहीं पर घटना को अंजाम दिया।”

गिफ्ट देने बुलाया और मार डाला, फिर बैग में कटा सिर डालकर जंगल में फेंका, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदुरनी पहाड़ी के पास से बरामद सिर कटी युवती की लाश मामले का उद्भेदन कर लिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जहां पड़ोस के ही रहने वाले युवक ने इस घटना को अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुदरा वार्ड नंबर 2 निवासी शमीम कुरेशी के रूप में हुई है।

एक ही कोचिंग में पढ़ते थे दोनों

प्रेसवार्ता कर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक लड़की और आरोपी शमीम कुरेशी भभुआ स्थित एक ही कोचिंग में पढ़ाई करते थे. जहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

सरप्राइज देने के बहाने ले गया जंगल

इसी दौरान शमीम को शक हो गया कि लड़की का किसी और युवक से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह एक दिन उसे सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बिठाकर मदुरनी पहाड़ी के पास ले गया. वहां दोनों के बीच विवाद हुआ और शमीम ने घटना को अंजाम दिया।

कोचिंग बैग में सिर डालकर घूमता रहा

पूछताछ के दौरान पता चला कि शमीम ने अपनी प्रेमिका के कटे हुए सिर को कोचिंग ले जाने वाले बैग में भर लिया और कोचिंग के सामने मौजूद खंडरनुमा घर के अंदर कुएं में फेंक दिया था. वहीं, घटनास्थल से मृतका के हाथ से एक पत्र बरामद हुआ था, जिसमें मामा सहित एक अन्य लड़के पर घटना को अंजाम देने की बात लिखकर डाली गई थी. यह पत्र मामले को भ्रमित करते हुए खुद को बचाए रखना के लिए लिखा गया था।

इस सफल उद्भेदन में शामिल चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, डीआईयू शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष वर्मा, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, चैनपुर थाना के एसआई प्रमोद कुमार को पुरुस्कृत किया जाएगा. साथ ही गिरफ्तार आरोपी युवक के विरुद्ध प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर स्पीडी ट्रायल चलवाते हुए सजा दिलवाने का कार्य किया जाएगा. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है.” – ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

बिहार के इस स्पेशल चावल से भगवान राम को लगेगा भोग, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है लिहाजा पूरा देश राममय हो चुका है। हर तरफ राम की धुन सुनायी दे रही है। इस विशेष दिन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा, सजावट समेत तमाम बिंदुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और दुरुस्त किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में हैं और लगातार अयोध्या का दौरा कर ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं।

रामलला को लगेगा इस विशेष चावल का भोग

22 जनवरी की तारीख़ इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रही है। इस दिन को खास बनाने के लिए देश के अलग-अलग कोनों से विशेष किस्म की चीजें आ रही हैं, जिसे लेकर लोगों में कौतूहल है। आज हम आपको बता रहे हैं कि इस खास दिन पर भगवान श्रीराम को आखिर किस चीज का विशेष भोग लगेगा। जानकारी के मुताबिक प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन विशेष प्रकार के चावलों का भोग लगाया जाएगा।

बिहार से है खास कनेक्शन

रामलला को भोग लगने वाले इन चावलों की खासियत ये है कि इनकी पैदावार बिहार के कैमूर जिले के मोकरी गांव में होती है। इस गांव के चावल के चयन के पीछे की भी बहुत बड़ी वजह है। इस चावल की पैदावार बेहद खास है। ये चावल अपनी अद्भुत सुगंध और क्वालिटी के लिए जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिस खेत में इस चावल की पैदावार होती है, उस खेत में दूसरी कोई फसल नहीं उगायी जाती है।

खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप

इसके साथ ही एक और बात खास है कि इस गांव के कुछ कुएं ऐसे हैं, जिनमें बारिश का पानी पहुंचता रहता है और फिर ये पानी कुएं के जरिए खेतों तक पहुंचता है। बड़ी बात ये है कि कैमूर की पहाड़ियों की जड़ी-बूटी के रिसाव वाला पानी चावल के इन खेतों तक पहुंचता है, जो इसे विशेष बनाता है। इनमें एक अलग ही सुगंध लाता है।

हैरत की बात ये है कि धान की बालियां खेतों में महीनों तक पानी में डूबी रहती है लेकिन फिर गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि इसकी क्वालिटी और भी उम्दा हो जाती है। इन तमाम चीजों की वजह से इस चावल की अनोखी महकर हर किसी को बरबस अपनी तरफ खींच लाती है। गौरतलब है कि इस चावल को गोविंद भोग चावल के नाम से जाना जाता है। बीते कई सालों से इसका भोग प्रभु श्रीराम को लगाया जा रहा है।

कैमूर पहुंचा झारखंड से निकला शबरी दल, 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या में रामलला को लगाएगा पहला भोग

अयोध्या में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. इसे लेकर बिहार के कैमूर राम मंदिर बनने की खुशी में झारखंड से पैदल यात्रा पर निकला सबरी दल पहुंचा है. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में पहुंच शबरी दल रामलला को पहला भोग लगाएगा. जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर बनने पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने वाली है. जिसकी खुशी में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए पैदल या किसी अन्य तरीके से निकल पड़े हैं।

सबरी दल लगाएगा पहला भोग

वहीं कैमूर पहुंचे शबरी दल के लोगों ने बताया कि उन लोगों ने 22 दिसंबर को अपनी पैदल यात्रा शुरू की है और 17 दिन बाद कैमूर पहुंचे हैं. उनका लक्ष्य है कि 21 जनवरी तक वो अयोध्या राम जन्मभूमि पहुंच जाएं और 22 तारीख को रामलला को शबरी का पहला भोग लगाएं. इसके लिए वो 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या पहुंचेगे।

“हम लोगों ने अयोध्या जाने के लिए 22 दिसंबर को अपनी पैदल यात्रा शुरू की है, अभी हम लोग कैमूर पहुंचे हैं. हमरा लक्ष्य है कि हम 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या पहुंचकर रामलला को शबरी का पहला भोग लगाएं.”-अशोक कुमार, यात्री

समस्याओं की वजह से महिलाओं छोड़ी यात्रा

वहीं यात्रा पर निकले उमेश ने बताया कि “हम लोग बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ झारखंड से अयोध्या के लिए निकले थे, जिसमें बहुत सी महिलाएं भी थी. बिहार पहुंचने हुए कई समस्याओं की वजह से हम लोगों ने उन्हें वापस भेज दिया है. अब हम लोग ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और उनको पहला भोग लगाएंगे. इस बात से हम लोगों में काफी उत्साह है.”