Category Archives: Karnataka

कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ED की कार्रवाई, मनी लांड्रिंग मामले में हुई छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी एवं कुछ अन्य के विरुद्ध मनी लांड्रिंग जांच के तहत शनिवार को एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। बेल्लारी से 34 वर्षीय विधायक भरत के परिसरों समेत कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी जारी है।

बेल्लारी और बेंगलुरु में हुई छापेमारी

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बेल्लारी और बेंगलुरु में भरत के ठिकानों पर छापेमारी की। रेड्डी के विरुद्ध मनी लांड्रिंग का मामला कर्नाटक पुलिस द्वारा पंजीकृत एफआइआर पर आधारित है। कांग्रेस विधायक पर ईडी के स्कैनर में जो जमीन थी उसका सौदा करने का आरोप है। विधायक से जुड़े कुछ खनन व्यवसाय की भी एजेंसी जांच कर रही है।

गोल्डन लैंड डेवलपर्स लिमिटेड के 19 ठिकानों पर छापे

ईडी ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में गोल्डन लैंड डेवलपर्स के ओडिशा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में 19 ठिकानों पर छापेमारी की। छापे के दौरान कुल 43.48 लाख रुपये नकदी और 64.22 लाख बैंक जमा के साथ ही 35 लाख रुपये की एक कार जब्त की गई है।

इसके साथ ही मामले से संबंधित 1500 एकड़ संपत्ति के कागजात समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं। सीबीआइ द्वारा एफआइआर पंजीकृत किए जाने के बाद ईडी ने कंपनी के विरुद्ध जांच शुरू की थी।

कर्नाटक के मांड्या में हनुमान ध्वज हटाने को लेकर बवाल, बीजेपी-जेडीएस ने निकाला मार्च

बीजेपी नेता सीटी रवि का आरोप है कि कांग्रेस हनुमान ध्वज निकालकर तालिबान ध्वज लगाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि  हनुमान ध्वज को हटाकर तालिबान ध्वज लगाने का समय चल रहा है।

कर्नाटक के मांड्या जिले के केरागोडु में 108 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर फहराए गए भगवान हनुमान के ध्वज को हटाने को लेकर बवाल शुरू हो गया. केरागोडु में प्रशासन की ओर से हनुमान ध्वज हटाकर उसकी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया था. इस मामले पर राजनीतिक घमासान भी जारी हो गया है. बीजेपी और जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मांड्या में हनुमान ध्वज के साथ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता सीटी रवि का आरोप है कि कांग्रेस हनुमान ध्वज निकालकर तालिबान ध्वज लगाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि  हनुमान ध्वज को हटाकर तालिबान ध्वज लगाने का समय चल रहा है. वहीं, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के अंच की शुरुआत है. वे अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रामीण एक बार फिर हनुमान ध्वज फहराने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने सोमवार सुबह जय श्रीराम के नारों के साथ केरागोडु से मांड्या जिला मुख्यालय में उपायुक्त कार्यालय तक मार्च निकाला. इस मार्च में बीजेपी नेता भी शामिल हुए थे. इसमें सीटी रवि और प्रीतम गौड़ा भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

कर्नाटक में 9वीं क्लास की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, हॉस्टल वार्डन सस्पेंड

9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया… मामला कर्नाटक का चिक्कबल्लापुरहै, जहां ये छात्रा बीते एक साल से समाज कल्याण विभाग के एक हॉस्टल में रह रही थी दल।

मामला कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर  का है, जहां ये छात्रा बीते एक साल से समाज कल्याण विभाग के एक हॉस्टल में रह रही थी. मिली सूचना के मुताबिक, छात्रा अक्सर अपने एक रिश्तेदार से मिलने के नाम पर हॉस्टल से गायब रहती थी. फिलहाल घटना की जानकारी पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

साथ ही, उचित कार्रवाई के तहत हॉस्टल के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है. मालूम हो कि, पिछले साल अगस्त में उसका मेडिकल चेकअप भी हुआ था, बावजूद इसके उसकी प्रेगनेंसी का खुलासा नहीं हो सका. हैरान करने वाली बात है कि, इसपर किसी का ध्यान भी नहीं गया।

पुलिस पड़ताल में अबतक मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा एक साल पहले, जब वह कक्षा 8 में पढ़ती थी तब हॉस्टल में शामिल हुई थी. एक न्यूज चैनल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की का 10वीं क्लास के एक लड़के से भी कनेक्शन था. दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते थे. हालांकि, स्कूल पूरा करने के बाद, लड़के ने ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) प्राप्त किया और बैंगलोर चला गया।

तुमकुर के समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक, कृष्णप्पा एस ने घटना पर टिप्पणी करते हुए बताया कि, “बच्ची लंबे समय से हॉस्टल में नहीं आ रही थी. वह बागेपल्ली शहर के काशापुरा की रहने वाली है. वह पेट की शिकायत के साथ अस्पताल गई थी.” दर्द हुआ और तभी गर्भावस्था के बारे में सबको पता चला.” कृष्णप्पा एस ने आगे कहा कि, “हम मामले की जांच के लिए यहां हैं, हम जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।”

वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि, वे लड़के की तलाश कर रहे हैं. साथ ही मामले में आगे की जांच जारी है. जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद है।

विधानसभा के सामने पति-पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, बैंक पर धोखाधड़ी के आरोप

कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को यहां विधानसभा के सामने एक बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले एक मुस्लिम दंपति के आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया। दंपति की पहचान जे.जे. नगर निवासी 48 वर्षीय शाहिस्ता बानो और उसके पति मोहम्मद मुनेयद उल्ला के रूप में हुई है।

उन्होंने दावा किया कि बेंगलुरु सहकारी बैंक ने उन्हें धोखा दिया है और आवास, मुज़ाराई और वक्फ मंत्री ज़मीर अहमद खान तक पहुंचने के उनके प्रयास व्यर्थ गए। दंपति अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर आए थे। मीडिया को बयान देने के बाद, दंपति ने अचानक केरोसिन से भरी बोतलें निकालीं और अपने ऊपर उड़ेल लिया।

इससे पहले कि वे आगे कुछ करते, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़कर हिरासत में ले लिया। शाहिस्ता ने आरोप लगाया कि बैंक ने उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी की है। बैंक ने उनकी तीन करोड़ रुपये की बिल्डिंग को महज 1.41 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया था। उसने कहा, “हमें न्याय चाहिए। बैंक प्रबंधन कोई जवाब नहीं दे रहा है। दो साल से हम ज़मीर अहमद खान से मिल रहे हैं, हमें न्याय नहीं मिला।”उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अदरक उगाने के लिए बैंक से 50 लाख रुपये का ऋण लिया था और बैंक को लगभग 90 लाख रुपये का भुगतान किया था।

भारी ड्रामे के बाद पुलिस ने दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या के प्रयास और धारा 290 के तहत सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने दंपति से शपथ पत्र लिया और उन्हें हिरासत से रिहा कर दिया।

कर्नाटक सरकार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाएगी, डिप्टी CM डीके शिवकुमार बोले- हम सभी हिंदू हैं

अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस मौके पर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने प्रदेश भर के सभी मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं कराने वाली है। इसे लेकर केरल के दौरे पर आए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के अपनी सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कि अंतत: हम सभी हिंदू हैं। डीके शिवकुमार रामचंद्रन फाउंडेशन पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे हैं।

“केंद्र चुनिंदा रवैया अपना रहा है”

डीके शिवकुमार ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की ओर से राज्य भर के मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मनाए जाने पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, “देखिये, अंतत: हम सभी हिंदू हैं।” पत्रकारों की ओर से यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस आलाकमान ने अयोध्या में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने का फैसला क्यों नहीं किया, उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कौन शामिल होगा, इस पर बीजेपी शासित केंद्र चुनिंदा रवैया अपना रहा है।

“यह कोई निजी संपत्ति नहीं है”

राम मंदिर के परोक्ष संदर्भ में शिवकुमार ने यह भी कहा कि यह कोई निजी संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी नेताओं के चयन में चुनिंदा रवैया अपना रहे हैं। देश में बहुत सारे नेता और मुख्यमंत्री हैं। यह कोई निजी संपत्ति नहीं है। यह सार्वजनिक संपत्ति है। कोई भी धर्म और प्रतीक किसी व्यक्ति का नहीं है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है।

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन

शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और हिंदू धर्म के लिए विभाग हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में एक ऐतिहासिक फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर एक सरकारी ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर के निर्माण का समर्थन किया था और फैसला सुनाया था कि हिंदुओं द्वारा पवित्र माने जाने वाले शहर में एक मस्जिद के लिए पांच एकड़ का वैकल्पिक भूखंड खोजा जाना चाहिए। इसके परिणामस्वरूप अयोध्या को वहां बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के लिए सजाया जा रहा है, जो 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा।

प्रिंसिपल ने छात्रों से साफ कराया ‘टॉयलेट’, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

कर्नाटक कोलार में छात्रों को सेप्टिक टैंक टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर करने की घटना के कुछ दिनों बाद, एक सरकारी स्कूल में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है जहां छात्रों को कथित तौर पर शौचालय साफ करने के लिए कहा गया था। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित एक वीडियो में, कुछ छात्रों को शहर के आंध्रहल्ली में शौचालय की सफाई करते हुए दिखाया गया है।

घटना के बाद छात्रों के अभिभावकों ने असंतोष जताया और स्कूल परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है।

बेंगलुरु के आंध्रहल्ली इलाके के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से जबरन शौचालय साफ कराने की खबर सामने आई है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक बैठक बुलाई है और आश्वासन दिया है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. “मैंने एक बैठक बुलाई। मैं इसके बारे में पढ़ूंगा और वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करूंगा। इसी तरह की एक घटना पहले भी हुई है और हमने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई दायर की है।

बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने और उन्हें मजबूत बनाने की जरूरत बताते हुए शिवकुमार ने कहा कि स्कूलों में शौचालय की सफाई की व्यवस्था है. उन्होंने कहा: “हमें बच्चों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। पिछले एनएसएस और सेवा दल शिविरों में बच्चों को बगीचों की सफाई करना और पेड़ लगाना सिखाया जाता था, लेकिन हमने किसी को भी बच्चों को शौचालयों की सफाई में शामिल करने की अनुमति नहीं दी। दिया।”

कर्नाटक में दुष्कर्म करके UAE भागे आरोपी को सीबीआई पकड़कर लाई भारत, अब होगा पापों का हिसाब

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन्वय से कर्नाटक में दुष्कर्म के मामले में वांछित और इंटरपोल के रेड नोटिस का सामना कर रहे एक आरोपी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वापस लाया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

2020 से थी आरोपी की तलाश

उन्होंने बताया कि कर्नाटक पुलिस को 2020 में बंगलुरू के महादेवपुरा पुलिस थाने में दर्ज कथित दुष्कर्म, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के एक मामले में आरोपी मिधुन वीवी चंद्रन की तलाश थी।

सीबीआई ने रेड नोटिस जारी करने में की मदद

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने चंद्रन के खिलाफ कर्नाटक पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल का रेड नोटिस जारी करने में मदद की। यह नोटिस 20 जनवरी को जारी किया गया था।

क्या होता है इंटरपोल का रेड नोटिस

इंटरपोल रेड नोटिस प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई लंबित रहने तक दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने का अनुरोध होता है।

यूएई में पता चली थी आरोपी की लोकेशन

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का पता लगाने और उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल के सभी सदस्य देशों के बीच रेड नोटिस जारी किया गया था। पहले सीबीआई की जांच के तहत उसकी (चंद्रन) जियो लोकेशन यूएई में पता चली थी।

26 भगौड़ों को लाया गया वापस

सीबीआई ने कहा कि इंटरपोल चैनल के जरिए विदेशी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों से करीब से समन्वय किया गया और इसके बाद कार्रवाई के तहत उन 26 अपराधियों को विदेश से वापस लाया गया जो भारतीय एजेंसियों द्वारा वांछित थे। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई इंटरपोल चैनल के माध्यम से सहायता के लिए किसी भी सदस्य देश की सभी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।

कर्नाटक में किसी भी समय हो सकता है महाराष्ट्र जैसा हाल; गिर सकती है कांग्रेस सरकार: पूर्व सीएम कुमारस्वामी

जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिर सकती है। कुमारस्वामी ने कहा कि 50 से 60 विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार के एक प्रभावशाली मंत्री कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं और भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए भाजपा नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।

कर्नाटक में हो सकता है महाराष्ट्र जैसा हाल

जनता दल सेक्युलर (JDS) के प्रदेश अध्यक्ष ने भविष्यवाणी की कि कर्नाटक में किसी भी समय महाराष्ट्र जैसा कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा, मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए कुछ भी हो सकता है।

कर्नाटक कांग्रेस में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक

पत्रकारों से बात करते हुए जदएस नेता ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिरेगी। एक प्रभावशाली मंत्री अपने खिलाफ मुकदमों से बचने के लिए बेताब है। कुमारस्वामी ने कहा कि केंद्र ने उनके खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें बचने की कोई संभावना नहीं है।

जब कुमारस्वामी से उस नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं से ऐसे कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती। केवल प्रभावशाली लोग ही ऐसी चीजें कर सकते हैं।

शादीशुदा महिला के चक्कर में शख्स ने NIA से लिया पंगा, अचानक आरोपी के घर पहुंच गई पुलिस

कर्नाटक के बेंगलुरु से बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी महिला दोस्त के पति को फंसाने के लिए एनआईए को ही धमकी भरा मेल कर दिया। इस मामले के बारे में जब कर्नाटक पुलिस को पता चला तो आरोपी शख्स को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए समस्तीपुर जिला अदालत में पेश किया और आगे की जांच के लिए उसे बेंगलुरु ले गई है।

महिला के पति को फंसाने के लिए शख्स ने रची साजिश

दरअसल, यह कहानी शुरू होती है, जब लड़के की एक शादीशुदा महिला से दोस्ती होती है। इसके बाद दोनों एक दूसरें से फोने पर महीनों तक चैट करते रहे थे। इस बात की जानकारी महिला के पति को चल गई तो उसने अपनी पत्नी को अपने फोन दोस्त से संपर्क तोड़ने की सख्त हिदायत दी। इस बीच लड़के की लड़की से बातचीत बंद हो गई तो उसने महिला के पति को फंसाने के लिए साजिश रची और महिला के पति के नाम से एनआईए को धमकी भरा मेल कर दिया। जब बेंगलुरु पुलिस को इस बारे में पता चला कि एनआईए कार्यालय को धमकी भरा मेल आया है तो जांच शुरू की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

बेंगलुरु पुलिस आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने के लिए बिहार के समस्तीपुर में गई और उसके घर पर छापा मारकर उसे दबोच लिया। मामला गंभीर था, इसलिए केस को बेंगलुरु पुलिस की साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया। जांच के दौरान, साइबर सेल ने ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए सर्वर के आईपी एड्रेस को समस्तीपुर के रोसेरा सब-डिवीजन में ट्रेस किया। इसी के तहत बेंगलुरु पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस की मदद ली। पुलिस ने युवक को ट्रांजिट रिमांड के लिए समस्तीपुर जिला अदालत में पेश किया और आगे की जांच के लिए उसे बेंगलुरु ले गई।