Category Archives: Ara

आरा में तिलक समारोह से लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, 3 की मौत, 10 लोग घायल

बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां देर रात तिलक समारोह से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर नहर के गड्ढे में पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गई. घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर के समीप हुई है।

आरा में सड़क हादसा: घटना के बारे में बताया गया कि सभी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव से विनोद मुसहर की पुत्री फुला कुमारी का तिलक कार्यक्रम गए थे मकुंदपुर गांव गये थे. देर रात 2 बजे के आसपास ट्रैक्टर ट्रॉली में बच्चों के साथ लगभग 30 से ज्यादा लोग वापस लौट रहे थे. तब ही मकुंदपुर के समीप नाहर के गड्ढे में ट्रैक्टर अन्यंत्रित हो कर पलट गई, जिसमें तीन की मौत हो गई।

शादी की खुशी गम में बदली: दुर्घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें तिवारीडीह गांव निवासी लड़की के दादा भदई मुसहर और दूसरे लड़की के चाचा निर्मल मुसहर हैं. वहीं तीसरा मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी लड़की का फूफा है. वहीं घायलों में तिवारीडीह निवासी हरेंद्र मुसहर, बीरेंद्र मुसहर, जोगिंदर मुसहर, भानु कुमार, कमल मुसहर, 6 वर्षीय सलोनी कुमारी के साथ दूसरे रिश्तेदार भी घायल हैं. सभी को चरपोखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में चरपोखरी थाना के एसआई डीके निराला ने बताया कि देर रात गश्ती के दौरान सूचना मिली कि ट्रैक्टर पलट गई है. घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा की ट्रैक्टर और उसमें लगी ट्रॉली पूरी तरह पलटी हुई है. अंदर से दबे सभी लोगों को ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर ही तीन व्यक्ति की मौत हो गई थी।

“ट्रैक्टर ट्रॉली पूरी तरह से पलट गई. घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग जख्मी हैं. सभी लोगों को एम्बुलेंस बुलाकर चरपोखरी पीएचसी और सदर अस्पताल भिजवाया गया. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.”- डीके निराला, SI, चरपोखरी थाना

भाग रहे अपराधी ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में 2 आरोपी को लगी गोली

बड़ी खबर बिहार के आरा से आ रही है जहां उदवंत नगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में जमीन विवाद में पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. खेत में कटनी करने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।

बताया जा रहा है कि उदवंत नगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में जमीनी विवाद में खेत में कटनी करने के दौरान बदमाशों ने बाप और बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल खेत में फसल की कटाई कर रहे बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें दोनों की मौत पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद उदवंत नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. मृतकों में राम आधार यादव और उसका पुत्र मुकेश यादव शामिल है. इन लोगों का पहले से ही अपने पाटीदारों से जमीन का विवाद चल रहा था और इस जमीनी विवाद में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इसी मामले में राम आधार यादव को सजा हुई थी और वह जेल में थे लेकिन अभी जमानत पर छूटकर बाहर आए थे. आज फसल की कटनी करने के लिए खेत में गए हुए थे तभी गोली मारकर बाप बेटे की हत्या कर दी गई. मृतक का भतीजा तथा अन्य अपराधियों ने खेत में कटनी कर रहे बाप बेटे को गोली मारकर मौत का नींद सुला दिया।

घटना के संदर्भ में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में बाप बेटे की हत्या की गई है और यह विवाद कई वर्षों से चला रहा है. इसमें कई लोगों की हत्या हो चुकी है और आज भी बाप बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पिता–पुत्र की हत्या के बाद इनकाउंटर हुआ . हत्या कर भाग रहे आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी को गोली लगी है. मौके सेएक अपराधी फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस की सर्च अभियान जारी है।

लालू यादव के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ी, पूर्व MLA अरुण यादव के घर पहुंची ED की टीम

आराः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी अरूण यादव के घर आज मंगलवार को ईडी की रेड पड़ी है. अरुण कुमार यादव विधायक किरण देवी के पति हैं और बालू का कारोबार करते हैं, वो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. पिछले महीने जनवरी में ही सीबीआई की टीम विधायक किरण देवी के घर पहुंची थी और उन्हें नोटिस दिया था. अब ईडी का छापा उनके घर पर पड़ा है।

पूर्व एमएलए अरूण यादव के घर छापाः अरूण यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक रहे हैं. अब उनकी पत्नी किरण देवी विधायक हैं. अरूण यादव आरा के बड़े बालू कारोबारियों में से एक हैं. आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है. यह रेड आरा के गड़हनी और अगिआंव स्थित विधायक के आवास पर चल रही है. इससे पहले जनवरी माह में विधायक किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहुंची ईडीः ये छापेमारी नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में चल रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही ईडी उन पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. बीते 20 जनवरी को सीबीआई ने अरुण यादव को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. अब ईडी की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है. आवास के अंदर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है. सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पटना आवास पर भी रेड पड़ी है।

लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है मामालः यह पूरा मामला लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है, जिसमें आज ये कार्रवाई पूर्व राजद विधायक अरुण कुमार यादव के घर पर चल रही है. इस मामले में लालू यादव के परिवार के खिलाफ भी आरोप दर्ज है और मामले की जांच ईडी कर रही है. फिलहाल लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती अभी जमानत पर हैं. केस की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है।

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर आरा में तैयारी पूरी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा आज आरा पहुंचेंगी. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन जगदीशपुर के नयका टोला बस स्टैंड पड़ाव मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है।

नेताओं ने तैयारियों का लिया जायजा: जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, पूर्व एमएलसी लाल दास राय और भोजपुर जिला के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैनर-पोस्टर से पटा आरा: बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर 24 फीट लंबा और 16 फीट चौड़ा मंच बना है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सी और पेयजल आदि के इंतजाम किए जाएंगे. यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह है. वहीं जिले के जगदीशपुर सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहे पर होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं।

कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद: पूर्व उपमुख्यमंत्री की यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हो रहे हैं. यात्रा की सफलता के लिए राजद, कांग्रेस, भाकपा माले सहित अन्य महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. भीड़ जुटाने को लेकर नगर और पंचायतों में भ्रमण कर रहे हैं. उनका दावा है कि जिले के आरा, जगदीशपुर, शाहपुर, तरारी, संदेश, अगिआंव और बड़हरा विधानसभा से एक लाख से अधिक कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ जुटेगी।

‘तेजस्वी यादव के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा’: इस दौरान राजद विधायक विष्णु लोहिया ने कहा कि ‘तेजस्वी यादव का जनसभा ऐतिहासिक होगा. उन्होंने जो कहा, अपने 17 माह के कार्यकाल में उसे पूरा करने का काम किया है. इससे लोगों में तेजस्वी यादव के प्रति विश्वास बढ़ा है.’ इस मौके पर राजद नेता मनोज सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव, राजद नेता अजय यादव, गोरखनाथ सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा: जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. एसडीएम संजीत कुमार, नप के चेयरमैन संतोष कुमार यादव, बीडीओ राजेश कुमार, बीपीआरओ सह नप के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार, सीओ विश्वजीत नीलांकर और जेई रौशन कुमार पांडेय ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किए।

“सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. चेयरमैन ने बताया कि नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई सहित अन्य कार्य को कराया जा रहा है. साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था रहेगी.”- संजीत कुमार, एसडीएम

‘सिर्फ समीकरण बनाने से नहीं होता’, तेजस्वी के ‘BAAP’ वाले बयान पर भड़के आरके सिंह, कहा- ‘अपराधियों को सरंक्षण देना बंद करे’

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विश्वास यात्रा के दौरान दिए गए बयान पर जमकर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने तेजस्वी यादव के माई-बाप वाले समिकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति सिर्फ समीकरण की बात करने से नहीं होती बल्कि जनता का विश्वास जितना बहुत जरूरी है. आरजेडी पहले ये बताए कि उनके शासन में क्राइम का ग्राफ इतना क्यों बढ़ जाता है।

“तेजस्वी यादव जी यह बताएं कि जब जब राजद सत्ता में आती है, तो क्राइम का ग्राफ क्यों बढ़ जाता है. इसके पहले वो नीतीश कुमार जी के साथ में आएं तब भी क्राइम का ग्राफ बढ़ा. इस बार भी वह कुछ ही समय के लिए आए और क्राइम का ग्राफ बढ़ गया. वो अपने अंतर्मन में झांके और ऐसे तत्वों को क्यों पालते हैं या फिर उन्हें संरक्षण देते हैं पहले इस पर वह बात करें”- आरके सिंह, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री

बीजेपी सांसद का तेजस्वी पर जोरदार हमलाः मंगलवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह जल परिवहन विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए आरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला।

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा : आपको बता दें कि मंगलवार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा शुरू हुई है, जो 29 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान मुजफ्फरपुर में उन्होंने पार्टी के माई समीकरण को आगे बढ़ाते हुए बाप (BAAP) समीकरण की बात की और कहा कि आरजेडी सिर्फ माई की नहीं बल्कि माई-बाप (BAAP) की पार्टी है. जिसका अर्थ बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी और गरीब है।

नाबालिग को घर से खींचकर ले गए, फिर किया गैंगरेप, परिवार वाले बोले- खेत में बेसुध मिली बेटी

बिहार के आरा में एक नाबालिग लड़की के साथ 8-10 बदमाशों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है. परिजनों का आरोप है कि लड़की घर के अंदर बैठकर पढ़ रही थी. इसी बीच बदमाश उसे जबरन उठाकर गांव के बाहर खेत में ले गए और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों का कोई अतापता नहीं है।

नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्मः पूरा मामला गुरुवार देर रात कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अन्तर्गत एक गांव का है. गैंगरेप के बाद नाबालिग बच्ची की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. जिसे परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का मेडिकल जांच कराया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची के पिता एक राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता हैं और वो सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक के रिश्तेदार भी हैं।

घर से खींचकर ले गए बदमाश: घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि आज उनके बगल के गांव में एक शादी समारोह था. जिसमें शामिल होकर खाना खिला रहे थे. घर में सिर्फ उनकी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी और एक छोटा बेटा था. उनकी बेटी और बेटा एक कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. तभी गांव के 8 से 10 युवक जबरन घर में घुस आए और हमारी नाबालिग बेटी को उठाकर ले जाने लगे. जब मेरी पत्नी ने विरोध किया तो उनको बदमाशों ने दांत काटकर घायल कर दिया।

बच्ची को गांव से दूर ले जाकर खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. हम लोगों को पता चला तो भागे-भागे वहां पहुंचे तो सभी युवक उस वक्त हमारी बच्ची के साथ में थे. इसके बाद वे सभी हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे. थोड़ी देर बाद थाना की पुलिस भी आ गई और उन्हें अपने साथ लेकर चली गई”- लड़की के पिता

‘पॉलिटिकल विद्वेष में की गई घटना’: बच्ची के पिता ने आरोपियों पर पॉलिटिकल विद्वेष की वजह से इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले की छानबीन करने पहुंची गिधा ओपी प्रभारी प्रिया शिला से घटना के संबंध में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के खेत से बच्ची को बेसुध अवस्था में अस्पताल लाया गया है. जांच चल रही है।

“बच्ची का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. कुछ ऐसा नहीं लग रहा है. बच्ची की हालत ठीक है. हमलोग पता लगाने में जुटे हैं कि इसके साथ क्या कुछ हुआ है. परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद छानबीन शुरू कर दी जाएगी. जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा”- प्रिया शिला, गिधा ओपी प्रभारी

भोजपुर में फिल्मी अंदाज में घेर कर बीजेपी नेता पर फायरिंग, बाइक से आए बदमाशों ने चलाई दनादन गोली

बिहार के आरा में एक बीजेपी नेता सह पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव के पास की है. यहां हथियार बंद अपराधियों ने घात लगाकर सरेआम जानलेवा हमला करते हुए उनकी स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. घायल बीजेपी नेता और गड़हनी प्रखंड के बगवां पंचायत के पूर्व मुखिया बिनोद सिंह है।

फिल्मी स्टाइल में की फायरिंग

बताया गया कि दो बाइक पर सवार करीब 4 से 5 की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों के द्वारा फिल्मी स्टाइल में चारों तरफ से घेर कर फायरिंग की गई. इस अंधाधुंध फायरिंग में पूर्व मुखिया को गोली लग गई. गोलीबारी में घायल पूर्व मुखिया को तत्काल परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।

दो बार रह चुके हैं मुखिया

बता दें कि बिनोद सिंह बगवां पंचायत से दो बार मुखिया रह चुके हैं और उनकी पत्नी राजकुमारी देवी भी गड़हनी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 9 के पूर्व जिला परिषद सदस्य थी. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इधर मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, वैसे ही दल बल के साथ घटनास्थल पर उदवंतनगर थाना प्रभारी सुशांत कुमार पहुंचे. और मामले की छानबीन में जुट गए।

पंचायती कर लौटने के दौरान हमला

बिनोद सिंह ने बताया कि “एकौना गांव में पंचायती करने के लिए गए हुए थे. पंचायती खत्म कर जब अपने स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे. इसी बीच एकौना गांव में ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मुझे बाएं हाथ मेंदो गोली लग गई और मैं जख्मी हो गया. गोली मारने वाले लोगों से मेरा पूर्व का जमीनी विवाद भी चला आ रहा था. फायरिंग में गाड़ी भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई.”

बीजेपी नेता की स्थिति खतरे से बाहर

घायल पूर्व मुखिया का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि “मुखिया को दो गोली बाएं हाथ में लगी है, गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है. लेकिन ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल पेशेंट की हालत खतरे से बाहर है.”

पुलिस का बयान

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरा सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने घटना के संबंध में बताया कि “आज दोपहर के करीब एक पूर्व मुखिया को बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. जिसमें वो घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस कांड में शामिल कुछ लोगों को चिन्हित भी कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लागातार छापेमारी भी कर रही है.”

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: CBI ने कोर्ट में जमा किए जरूरी दस्तावेज, इस दिन होनी है सुनवाई

बिहार के चर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने केस डायरी और अन्य दस्तावेज कोर्ट को सौंप दिए हैं। सीबीआई के अधिकारी ने आरा कोर्ट पहुंचकर 168 पन्नों की डायरी और पांच सौ पेज के दस्तावेज जमा कराए हैं। इस मामले पर कोर्ट आगामी एक फरवरी को सुनवाई होनी है।

दरअसल, एक जून 2012 की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा-स्टेशन रोड में अपने घर के पास टहल रहे रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मार हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद भोजपुर और पटना में जमकर उपद्रव हुआ था। ब्रह्मेश्वर मुखिया के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच केस सीबीआई को ट्रांसफर हो गया। 13 जुलाई 2013 में सीबीआई ने इस केस को अपने हाथ में लिया था।

करीब 10 वर्षों की जांच के बाद सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर महीने में आरा के तृतीय अपर जिला एवं सेशन कोर्ट सह विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय समेत 8 को आरोपित बनाया था हालांकि इस दौरान सीबीआई की तरफ से डायरी और दस्तावेज कोर्ट को नहीं सौंपे गए थे। सभी पर राजनीतिक षड़यंत्र के तहत ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। आगामी एक फरवरी को कोर्ट में सुनवाई होनी है।

 

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड : CBI ने नहीं पेश की डायरी, अब इस दिन होगी मामले की अगली सुनवाई

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस मामले से जुड़ी डायरी पेश नहीं की। जिसके बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई अगले महीने 1 फरवरी को होगी। सीबीआइ द्वारा पूरक आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद बुधवार को दूसरी तारीख थी। लेकिन, सीबीआई ने इस मामले से जुड़ी डायरी पेश नहीं की उसके बाद यह नई तारीख दी गई है। इस मामले में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हुलास पांडे समेत आठ लोगों का नाम चार्जशीट में दिया गया है।

दरअसल, रणवीर सेवा के सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या एक जून, 2012 को उस समय कर दी गई थी, जब वे सुबह में घर से टहलने निकले थे। एक साल बाद 2013 में राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी। इसके बाद सीबीआइ द्वारा कल पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है। कानून के जानकारों के अनुसार डायरी समर्पित नहीं होने से यह पता नहीं चल पा रहा है कि किस आरोपित पर किस साक्ष्य के साथ आरोप-पत्र दायर किया गया है। अब डायरी पर ही सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं।

वहीं, इस मामले सीबीआई ने आरोप-पत्र में जिक्र किया है कि जांच से पता चला है कि ब्रह्मेश्वर नाथ सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया रणवीर सेना के प्रमुख थे और 1990 के दशक के दौरान वे कथित तौर पर सामूहिक हत्या के मामलों में अगस्त 2002 से जेल में थे। जुलाई 2011 में जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने किसान और मजदूरों को एकजुट करना शुरू कर दिया था और उन्हें एक छत के नीचे लाते हुए एक राष्ट्रवादी किसान संगठन का गठन किया था। आरोप है कि सक्रियता बढ़ने के बाद प्रतिद्वंदी के आंखों की किरकिरी बनने लगे। इसके बाद षड्यंत्र रचा गया। एक जून 2012 की सुबह बजे जब वे कतीरा आवास के पास टहल रहे थे तभी शरीर में छह गोलियां दाग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। पुत्र इंदु भूषण ने आरा के नवादा थाना में नामजद प्राथमिकी कराई थी।

उधर, सीबीआई के तरफ से दायर चार्जशीट में हुलास पांडेय के अलावा अभय पांडेय, नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी, रीतेश कुमार उर्फ मोनू, अमितेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडे, प्रिंस पांडेय, बालेश्वर पांडेय और मनोज राय उर्फ मनोज पांडेय के नाम शामिल हैं। इस चर्चित केस में यह बात निकलकर सामने आ रही कि सीबीआई ने आरोप-पत्र तो दाखिल कर दिया है, लेकिन आरोप-पत्र के साथ डायरी समर्पित नहीं की है।