Category Archives: Gopalganj

चुनाव ड्यूटी में जा रही पुलिस बस-ट्रक की टक्कर, 2 जवानों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

गोपालगंज में चुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिस बस और ट्रक की टक्कर में दो जवानों की मौत हो गई है। और 12 जवान घायल हो गए हैं। घटना सिधवलिया इलाके के बरहिमा चौक के पास हुई। मृतकों में बस का ड्राइवर सुरेश उरांव और सिपाही पवन महतो शामिल हैं।

इस घटना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला पुलिस के जवान बस से सुपौल जिले में लोक सभा चुनाव की ड्यूटी में जा रहे थे। इसी दौरान बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की तीन खड़ी बसों को पीछे से ट्रक के टक्कर मारने के बाद आपस में टकरा गईं। हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक जवान जख्मी हो गए। हादसे के बाद सभी जख्मी जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, गोपालगंज पुलिस लाइन से 242 जवान तीन बसों से सुपौल जा रहे थे।

‘BJP में पिता जी को नहीं मिला सम्मान इसलिए महागठबंधन में आए’, गोपालगंज से VIP कैंडिडेट प्रेमनाथ चंचल

गोपालगंज: पहली बार वीआईपी के टिकट पर महागठबंधन के उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. लेकिन जनता कितना विश्वास जताएगी इसका फैसला 4 जून हो जाएगा. फिलहाल ईटीवी भारत संवाददाता ने महागठंबधन प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कई बातें कही. इसमें विकास का मुद्दा से लेकर भाजपा को लेकर कई शिकायत भी की।

हाईप्रोफाइल सीट है गोपालगंजः दरअसल, गोपालगंज लोकसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट रहा हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजश्वी यादव का गृह जिला है. इस सीट पर पहली बार वीआईपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है क्योंकि राजद ने अपनी सीट वीआईपी के झोली में डाल दी है. वीआईपी ने भाजपा के पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति के जिलाध्यक्ष ई सुदामा मांझी के बेटा प्रेमनाथ चंचल को टिकट देकर बड़ा दाव खेला है।

जनता पर पूरा विश्वासः हालांकि टिकट मिलने के पहले सुदामा मांझी भाजपा में हीं बने रहे थे लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. भाजपा ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की थी. फिलहाल विभिन्न मुद्दों पर जब प्रेम नाथ चंचल से बात चीत की गई तो उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है कि जनता मुझे जरूर चुनेगी है।

“जनता मुझे भारी मतों से जीत दिलाएगी. जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और इस सीट पर जीत दर्ज कराएंगे. मैं नेता नहीं बेटा बनकर जनता की सेवा करूंगा. गोपालगंज की विकास ही मेरा चुनावी मुद्दा होगा जो काम पूर्व के नेताओं ने नहीं किया वह मैं कर के दिखाऊंगा.” – प्रेमनाथ चंचल, VIP प्रत्याशी, गोपालगंज लोकसभा

‘पिता जी को नहीं मिला सम्मान’: अचानक चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘पहले से ही हमारी तैयारी है. जनता का भरपूर सपोर्ट है. उन्होंने कहा कि जनता मुझे इसलिए चुनेगी क्योंकि जो भी 10 वर्षों तक जनता के समस्याओं को सदन तक पहुंचाने का काम नहीं किया उस समस्याओं को मैं सदन तक पहुंचाऊंगा. चुनाव जीतने के बाद हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी की रहेगी लंबी दूरी के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी।

‘अब सही जगह आया हूं’: उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी लंबे समय से भाजपा में रहे है लेकिन उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए वह सम्मान नहीं मिला है. इसलिए उन्होंने पार्टी को छोड़ी है. मैं भी कभी आरएसएस में रहा हूं लेकिन मुझे लग रहा है कि अब मैं सही जगह पर आ गया हूं. रास्ता भटक गया था. सुबह का भुला शाम को अपने घर वापस आ गया।

गोपालगंज में तिलक समारोह से लौट रही कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 की मौत

गोपालगंज में बेटी का तिलक चढ़ाकर छपरा से लौट रहे परिवार की कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दुल्हन के भाई, दादा व मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. घटना सोमवार की देर रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के पास लंगड़ा मोड़ के पास की है. घायलों में दो युवकों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि पांच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

इस घटना में मृतकों की पहचान सूरज राम (70), शंकर राम (22) रियांश कुमार (4) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सिधवलिया थाने के बुचेया कली टोला गांव के रमाकांत राम के घर से सोमवार की शाम बेटी का तिलक सारण जिला इसुआपुर थाना के सिसवा गांव के योगेंद्र राम के घर गया था. तिलक चढ़ाकर परिजन कार में सवार होकर अपने घर बुचेया कली टोला देर रात में ही लौट रहे थे. रास्ते में एसएच-90 पर खैरा आजम गांव के समीप सड़क पर खड़े एक ट्रक में कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

भीषण हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सात घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. 25 अप्रैल को शादी होनी है, लेकिन इससे पहले तीन लोगों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कांड का किया खुलासा, नेपाल में बेचने वाले शातिर को दबोचा

गोपालगंज पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी कर नेपाल में खपानेवाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से चोरी किये गये ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया गया है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर से 1 अप्रैल को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी कर ली गयी थी।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की तो ट्रैक्टर-ट्रॉली पूर्वी चंपारण जिला में नेपाल सीमा के पास से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना क्षेत्र के खुर्द गम्हरिया गांव निवासी उपेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, 24 घंटे के अंदर चोरी कांड का खुलासा किया है. एसडीपीओ ने बताया कि इलाके में चोरी किए गए वाहनों को नेपाल में ले जाकर बेचा जाता था. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. वहीं, ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार जताया है।

शॉर्ट सर्किट से दलित बस्ती में भीषण अगलगी, दो बच्चों की झुलसकर मौत, मचा हाहाकार

बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां शॉर्ट सर्किट से गोपालगंज की दलित बस्ती में भीषण आग लग गयी है. अगलगी की इस घटना में दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है, जबकि बचाने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

ये दर्दनाक घटना गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है, जहां भीषण अगलगी में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बृजेश महतो की 5 साल की बेटी ईशानी कुमारी और 3 साल का बेटा कुलदीप कुमार के रूप में की गई है।

वहीं, इस हादसे में बुरी तरह झुलसे बिसरी महतो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है. वहीं, डीएम मकसूद आलम ने मृतकों के परिवार को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने और सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया करने का निर्देश दिया है।

गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, परिजनों का आरोप, पुलिस की पिटाई से गई जान

गोपालगंजः जिले के सिधवलिया थाना इलाके के बखरौर गांव में एक महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से महिला की मौत हुई है. महिला सिधवलिया थाना इलाके के जलालपुर गांव की रहनेवाली थी और उसका नाम उर्मिला था. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई है.

पुलिस पर पिटाई करने का आरोपः मृतका के परिजनों के मुताबिक “शुक्रवार की रात 10 बजे उर्मिला की बहन के बेटे मंटू कुमार ने फोन कर बताया कि उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसके बाद उर्मिला मौके पर पहुंची तो पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया और उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी.” वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी मंटू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

‘सभी आरोप बेबुनियाद’: इस मामले पर पुलिस ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम ने बताया कि “पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कf पिछले कुछ दिनों से कुछ चोर तार की चोरी कर ले रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां युवक काम कर लौट रहा था, जिसे रोक कर पूछताछ की गयी और उसे घर भेज दिया गया. पुलिस भी वापस थाने लौट आई, लेकिन डेढ़ घंटे बाद सूचना मिली कि एक महिला का शव मिला है.”

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस का कहना है कि जब शव मिलने की खबर पाकर वे लोग मौके पर पहुंचे तो लोगो ने आरोप लगाया कि “पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है, जबकि ये गलत बात है. पुलिस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई?”

पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांगः वहीं इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. कुछ देर के लिए हंगामे की भी स्थिति बनी जब गांववाले शव को एंबुलेंस से उतारने नहीं दे रहे थे. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से महिला की मौत हुई है और पिटाई करनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

गोपालगंज सड़क हादसे में ITI छात्र की मौत, भाई के ससुराल से लौटने के दौरान वाहन की चपेट में आया

बिहार के गोपालगंज सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट पुल के पास की है. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज मामले की जांच में जुट गई है।

परिजनों में मचा कोहरामः मृतक कि पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव निवासी कृष्णा राय के 19 वर्षीय बेटा गोलू कुमार के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने वाहन चालक की पहचान कर उसपर कार्रवाई की मांग की है।

अज्ञात वाहन में मारी टक्करः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गोलू कुमार बाइक पर सवार होकर अपने बड़े भाई का ससुराल छपरा गया था. भाई के ससुराल से अपने गांव फैजुल्लापुर लौट रहा था. इसी बीच वह जैसे ही सत्तर घाट के पास पहुंचा ही था कि अचानक एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही घटनास्थल पर ही गोलू कुमार की मौत हो गई।

आईटीआई का छात्र था मृतकः घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. हालांकि पुलिस वाहन चालक की पहचान में जुट गई है. जैसी ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तुरंत घटनास्थल पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि मृतक छः भाई और एक बहन में सबसे छोटा था, जो आईटीआई की पढ़ाई करता था।

72 घंटे के अंदर करो सरेंडर वरना कार्रवाई के लिए रहो तैयार, गोपालगंज एसपी ने दिया अपराधियों को अल्टीमेटम

गोपालगंज: जिले में फरार अपराधियों की अब खैर नहीं है. गोपालगंज के एसपी ने अपराधियों को अल्टीमेटम दिया है कि वे 72 घंटे के अंदर सरेंडर करें वरना अपने घर की कुर्की के लिए तैयार रहें. ऐसे ही दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की. नगर थाना इलाके के जंगलिया मोहल्ले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान एसपी खुद मौजूद रहे. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने 100 फरार अपराधियों की लिस्ट भी तैयार की है।

6 साल से फरार हैं आरोपीः कुर्की-जब्ती की ये कार्रवाई 6 साल से फरार दो आरोपियों नागेंद्र कुमार और शंभु प्रसाद के घर की गयी. दोनों पर हत्या की कोशिश का केस चल रहा है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विदेश में रहने की बात पता चली है. ऐसे में पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश मंत्रालय से भी बात करेगी. फिलहाल मकान की कुर्की की कार्रवाई की गयी है।

‘लोकसभा चुनाव को लेकर 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार’: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस खास सतर्कता बरत रही है. ऐसे में कोई भी फरार अपराधी जेल के बाहर न रहे इसको लेकर जिले के 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गयी है, जिनमें 40 अपराधियों के घरों की कुर्की-जब्ती का वारंट भी कोर्ट से हासिल हो गया है. जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गयी है।

सभी फरार अपराधियों को 72 घंटे का अल्टीमेटमः एसपी के मुताबिक जिले भर के थानों से फरार अपराधियों की सूची मंगाई गयी थी, जिसके आधार पर अभी तक 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि फरार वारंटियों को 72 घंटे की मोहलत दी गयी है, अगर वो सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस उनके मकान और संपत्ति कुर्क कर लेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्टः 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है. एसपी ने जहां फरार अपराधियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है वहीं गुरुवार को ही मंडल कारा में भी ढाई घंटे तक छापेमारी चली. पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

गोपालगंज में पुलिस पर चाकू से हमला, हत्या मामले में फरार अपराधी को पकड़ने गई थी

गोपालगंज: बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने दो पुलिस कर्मियों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के वकालखना के पास पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हत्या मामले में फरार अपराधी को पकड़ने गई थी. जहां अपराधियों ने पुलिस पर चाकू से वार कर दिया. इस दौरान दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है।

सदर अस्पताल में कराया भर्ती: वहीं, दोनों जख्मी को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस की तत्परता से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जख्मी पुलिसकर्मी की पहचान अभिषेक कुमार और महम्मदपुर थाना के चौकीदार छोटेलाल राय के रूप में की गई है।

फरार अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस: बताया जा रहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की हत्या मामले में फरार एक आरोपीय गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार रोड स्थित वकलतखाना पहुंचा है. इसी बीच पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पैकेट से चाकू निकालकर हमला: जैसे ही पुलिस उसे लेकर थाना जाने लगी, तभी बदमाशों ने पैकेट से चाकू निकालकर महमदपुर थाना के चौकीदार छोटेलाल राय के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. बदमाश जैसे ही मौके का फायदा उठाकर भागने लगे तभी सामने से सिपाही अभिषेक और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की।

दो पुलिस कर्मी घायल: इस दौरान सिपाही अभिषेक के हाथ में भी चाकू लग गई जिससे वह जख्मी हो गए. अंत में अन्य पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए मौनिया चौक के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनो जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

“हम लोग हत्या मामले में फरार अपराधी को पकड़ने गए थे. तभी अपराधियों ने हमपर चाकू से वार कर दिया. हालांकि हमारी टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया है.” – अभिषेक कुमार, जख्मी पुलिसकर्मी