Category Archives: National

चुनाव आयोग की केंद्र को हिदायत, बोला- व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेश बंद करें भेजना

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेश भेजना।

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेश भेजना “तुरंत रोकने” का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट की भी मांग की है. आयोग ने कहा कि उसे कई शिकायतें मिली हैं कि, 2024 के लोकसभा चुनावों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बावजूद केंद्र सरकार की पहलों को उजागर करने वाले संदेश अभी भी नागरिकों के फोन पर भेजे जा रहे हैं।

जवाब में, MeitY ने चुनाव आयोग को सूचित किया कि, यद्यपि संदेश MCC के लागू होने से पहले भेजे गए थे, मगर उनमें से कुछ को संभवतः प्रणालीगत और नेटवर्क सीमाओं के कारण देरी से प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचाया जा सकता था. बता दें कि, यह कदम आगामी राष्ट्रीय चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए ईसीआई द्वारा लिए गए निर्णयों की एक श्रृंखला का हिस्सा है।

व्हाट्सएप संदेश के जरिए नागरिकों से सुझाव की मांग

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पत्र के साथ-साथ ‘विकसित भारत संपर्क’ का व्हाट्सएप संदेश नागरिकों से प्रतिक्रिया और सुझाव मांग रहा है. आम चुनावों की घोषणा की पूर्व संध्या पर जारी पत्र में, पीएम ने कहा “मुझे आपके विचारों, सुझावों और समर्थन की आवश्यकता है और मैं वास्तव में आपके विचारों, सुझावों और समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा हूं, क्योंकि हम एक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।

गर्मियों से बचने में मदत करेंगे ये 5 फैब्रिक, जानें इनके नाम

गर्मियों में हर कोई ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं जिसमें उन्हें ठंडक का एहसास हो और पसीने ना आए। हम आपको ऐसे 5 फेब्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मियों के लिए बेस्ट हैं।

गर्मियों में कपड़ों का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है. गर्मियों में सही प्रकार के कपड़े पहनने से व्यक्ति को ठंडक मिलती है और वह आराम से रह सकता है. इसके अलावा, सही कपड़े पहनने से व्यक्ति को धूप के कारण होने वाली नुकसान से भी बचाया जा सकता है. गर्मियों में कपड़े एक्सर्साइज, सफारी, यात्रा, या किसी भी आउटडोर गतिविधि में अधिक सुखद और आरामदायक होते हैं. सही फैब्रिक्स के कपड़े आपको रंगीन और ठंडकदायक रखते हैं, जो गर्मियों के दिनों में आपकी छाती को सुखद और शांति प्रदान करते हैं. गर्मियों में कपड़ों का चयन करते समय, ध्यान देना चाहिए कि वे हल्के, स्वेट अब्जोर्बेंट, और ठंडकदायक हों. सही प्रकार के कपड़ों का चयन करने से आप गर्मियों के दिनों में आरामदायक और सुरक्षित रह सकते हैं।

कॉटन: कॉटन एक प्राकृतिक फाइबर है जो सांस लेने योग्य और हल्का होता है, जिससे यह गर्मियों के मौसम के लिए एकदम सही होता है. यह नमी को भी सोख लेता है, जिससे आपको पसीना आने पर ठंडा और सूखा रहने में मदद मिलती है।

लिनन: लिनन एक और प्राकृतिक फाइबर है जो गर्मियों के लिए बहुत अच्छा है. यह हल्का और हवादार होता है, और इसमें नमी को सोखने की भी क्षमता होती है. लिनन एक प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल भी है, इसलिए यह गर्मियों में बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद कर सकता है।

सिल्क: सिल्क एक शानदार और लक्जरी कपड़ा है जो गर्मियों के लिए भी बिल्कुल सही है. यह सांस लेने योग्य और हल्का होता है, और इसमें आपकी त्वचा को ठंडा रखने की क्षमता होती है. रेशम भी नमी को अवशोषित करने में बहुत अच्छा होता है, इसलिए यह आपको पसीना आने पर ठंडा और सूखा रहने में मदद कर सकता है।

चंब्रे: चंब्रे एक कपड़ा है जो कपास और लिनन के मिश्रण से बना होता है. यह दोनों फाइबरों के सर्वोत्तम गुणों को जोड़ता है, जिससे यह गर्मियों के मौसम के लिए एकदम सही कपड़ा बन जाता है. चंब्रे सांस लेने योग्य और हल्का होता है, और इसमें नमी को सोखने की भी क्षमता होती है।

रेयान: रेयान एक सिंथेटिक कपड़ा है जो सेल्युलोज से बना होता है. यह कपास के समान होता है, और इसमें नमी को सोखने की भी क्षमता होती है. रेयान सांस लेने योग्य और हल्का भी होता है, जिससे यह गर्मियों के मौसम के लिए एकदम सही होता है।

गर्मियों के कपड़े चुनते समय, ऐसे कपड़े ढूंढना महत्वपूर्ण है जो सांस लेने योग्य हों और हल्के. नमी को सोखने वाले कपड़े भी महत्वपूर्ण हैं, ताकि आप पसीना आने पर ठंडे और सूखे रह सकें।

धड़ाधड़ बंटने लगे RJD के सिंबल तो भागे-भागे लालू के पास पहुंचे अखिलेश, मिलकर बोले- ‘चिंता की बात नहीं’

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक फाइनल नहीं हुआ है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कई बार कहा कि सीटों के बंटवारा पर फाइनल निर्णय कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व लेगा, लेकिन उससे पहले ही लालू-तेजस्वी अपने प्रत्याशियों के बीच पार्टी का सिंबल बांटना शुरू कर चुके हैं. आरजेडी ने पहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय कर दिए हैं. ऐसे में अखिलेश सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की है।

अखिलेश सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात: बिहार की राजनीतिक हलचलों के बीच अखिलेश सिंह गुरुवार को अचानक राबड़ी आवास पहुंचे और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक चर्चा हुई. लालू से मुलाकात करने के बाद अखिलेश सिंह मीडिया से दूरी बनाते दिखे. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि दो से तीन दिन में सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ क्लियर हो जाएगा।

“सीट शेयरिंग को लेकर सब हो जाएगा. चिंता मत कीजिए सब हो जाएगा. कोई समस्या नहीं है. मेरी लालू यादव से मुलाकात होती रहती है, कौन सी नई बात है. सब एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो मुलाकात बात तो होती रहेगी. एक दो दिन में सीट बंटवारा हो जाएगा. आरजेडी ने बात करके ही सीट का सिंबल दिया है.”- अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

बिना सीट बंटवारा के लालू बांट रहे सिंबल: लोकसभा चुनाव के लिए लालू यादव ने अपनी पहली लिस्ट के चार उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत, औरंगाबाद लोकसभा सीट से अभय कुशवाहा और जमुई लोकसभा सीट से अर्चना रविदास को सिंबल दिया गया है. वहीं नवादा लोकसभा सीट को लेकर नाम साफ नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि श्रवण कुशवाहा को यहां से सिंबल मिला है. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि विनोद यादव जो राजबल्लभ परिवार के सदस्य हैं, उन्हें सिंबल दिया गया है।

‘RJD में सबसे ज्यादा क्रिमिनल’ बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को टिकट देने के मसले पर PK ने लालू-तेजस्वी को घेरा

लालू यादव की सलाह पर शादी करने वाले 60 साल के बाहुबली अशोक महतो ने बुधवार को पत्नी के साथ राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो का आशीर्वाद लिया. चर्चा है कि अशोक महतो के किसी परिवार के सदस्य को मुंगेर लोकसभा की टिकट दी जा सकती है. उनकी पत्नी अनीता कुमारी को टिकट देने की चर्चा है. इसी सिलसिले में अशोक महतो ने दो दिन पहले शादी भी रचा ली. जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर चौतरफा हमला बोला है।

‘RJD में सबसे अधिक क्रिमिनल’- PK: प्रशांत किशोर ने कहा है कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमको क्राइम और क्रिमिनल से लगाव नहीं है, लेकिन आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किसी पार्टी में नहीं है. जन सुराज के सूत्रधार पीके ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है? बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम करते हैं।

“पूरे राज्य को इन्होंने (RJD) बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है. आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है. मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है. आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है?”- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

‘तेजस्वी को ना इंग्लिश और न भोजपुरी आती है’: उन्होंने आगे कहा कि आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है? हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? लेकिन तेजस्वी को न अंग्रेजी आती है और ना ही ठीक से भोजपुरी बोलनी आती है. उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है. जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि भाजपा को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं।

‘सिर्फ बकवास करते हैं तेजस्वी यादव’ : प्रशांत किशोर: पीके ने कहा कि आप (जनता) कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं. ये (तेजस्वी) काम करते नहीं हैं, बस नए-नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे?

लालू की सलाह पर रचाई शादी: बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने (अशोक महतो) 60 की उम्र में शादी करने का फैसला किया है. असल में 17 साल की सजा काटने और कानूनी बाध्यता के कारण अशोक महतो फिलहाल चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में लालू ने उनको शादी कर पत्नी को उम्मीदवार बनाने की सलाह दी. जिसके बाद आनन-फानन में लड़की ढूंढा गया और मंगलवार रात शादी रचा ली।

ललन सिंह को टक्कर दे सकती है अशोक की पत्नी: सूत्रों के मुताबिक अशोक महतो की पत्नी मुंगेर लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार हो सकती हैं. लालू यादव की तरफ से उनको चुनाव की तैयारी करने को पहले ही कहा जा चुका है. हालांकि वह मूल रूप से नवादा के रहने वाले हैं लेकिन आरजेडी उनको जेडीयू सांसद ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है।

कौन हैं अशोक महतो?: कुख्यात अपराधी रह चुके अशोक महतो नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोननपुर गांव के निवासी हैं. 60 वर्षीय अशोक पिछले साल ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से रिहा हुए हैं. उन पर नवादा जेल ब्रेक कांड और शेखपुरा के जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. वहीं, 2005 में सांसद राजो सिंह के मर्डर के लिए भी महतो गैंग को ही जिम्मेदार ठहराया गया था।

केजरीवाल ने फिर खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, कहा- ED को मुझे गिरफ्तार करने से रोका जाए

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीएम केजरीवाल को आज ईडी के समक्ष पेश होना है, लेकिन इससे पहले ही अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं।

HIGHLIGHTS

  • CM केजरीवाल ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
  • ईडी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की
  • केजरीवाल को आज ईडी के सामने होना है पेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायक कर दिल्ली शराब घोटाले के मामले में अंतरिम राहत की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि वह दिल्ली शराब घोटाला केस की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, हालांकि उन्होंने मांग की है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) से उन्हें गिरफ्तारी से रोका जाए. बता दें कि ईडी के समन पर आज (21 मार्च) को केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सभी समन की संवैधानिक वैधता को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जिसकी बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा. बता दें कि बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्हें गिरफ्तारी का डर है।

ईडी केजरीवाल को भेज चुकी है 9 समन

प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 बार समन भेज चुकी है. ईडी ने उन्हें आज (21 मार्च) पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के समक्ष पेश होने से पहले केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. साथ ही कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की है. केजरीवाल इससे पहले भेजे गए समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इस मामले में शनिवार को उन्हें दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली थी. दिल्ली शराब पॉलिसी मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने कहा है कि वो ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, अगर ईडी यह आश्वासन दे कि वे उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

जानें कब-कब केजरीवाल को मिला समन

केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन पिछले साल 2 नवंबर को भेजा था. लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर 2023 को भी समन भेजा लेकिन केजरीवाल इस समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उसके बाद 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को भी केंद्रीय एजेंसी ने केजरीवाल को समन भेजे. लेकिन अरविंद केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए. सीएम केजरीवाल का दावा है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।

होली पर इन महिलाओं को फ्री मिलेगा LPG सिलेंडर, जानें क्या है स्कीम

रंगोत्सव के मौके पर महिला के लिए एक और खुशखबरी है। पात्र महिलाएं होली पर फ्री में एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें कुछ जरूरी ड्रॅाक्यूमेंटेशन करना होगा।

मुख्य तथ्य

  • इस बार 25 मार्च को मनाई जा रहा है रंगों का त्योहार होली
  • बीपीएल परिवार से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर का लाभ
  • फ्री एलपीजी सिलेंडर पाने के लिए ये नियम व शर्तें करनी होंगी

आजकल पूरा देश होली के आगमन की तैयारियों में जुटा है. सिर्फ चार दिन बाद रंगों का त्योहार होली है. लेकिन क्या आपको बता है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली पर भी गरीब महिलाओं को फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. पात्र लाभार्थी महिलाएं होली का हवाला देकर फ्री गैस सिलेंडर बुक कर सकती हैं. साथ ही त्योहार को अच्छे से सैलीब्रेट कर सकती हैं. आपको बता दें कि सन 2016 में देश की  मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की थी. जिसका लाभ आज देश में करोड़ों महिलाएं उठा रही हैं. आइये जानते हैं होली पर कैसे करें फ्री गैस सिलेंडर के लिए आवेदन. ताकि आपके घर त्योहार पर गैस की कमी न पड़ पाए।

ये महिलाएं होती हैं पात्र
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों से जुड़ी महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिया जाता है. सरकार की महत्वकांशी योजना का लाभ पाने के लिए महिला के पास न सिर्फ बीपीएल कार्ड होना चाहिए बल्कि राशन कार्ड होना भी जरूरी है. इसके लिए संबंधित महिला को आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज लेकर आवेदन करना होगा. साथ ही संबंधित महिला का खाता भी बैंक होना अनिवार्य है. इसके बाद महिला फ्री गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकती हैं।

ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी स्कीम का लाभ लेना चाहती हैं तो  ऐसे में आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है. स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान की गई है. आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर विजिट करके सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस स्कीम में अपना आवेदन कर सकती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए अपने खंड विकास कार्यालय पर भी संपर्क किया जा सकता है. आपको बता दें कि फ्री गैस सिलेंडर केवल त्योहारों के अवसर पर ही पात्र महिलाओं को दिये जाते हैं

भूकंप के तेज झटकों से कांपा महाराष्ट्र, 10 मिनट में दो बार हिली धरती

देश के दो राज्यों में गुरुवार सुबह चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात जहां अरुणाचल प्रदेश में दो बार भूकंप आया तो वहीं सुबह-सुबह महाराष्ट्र में दो धरती कांपी।

मुख्य तथ्य

  • अरुणाचल के बाद महाराष्ट्र में हिली धरती
  • हिंगोली में सुबह-सुबह दो बार आया भूकंप
  • 10 मिनट के अंदर 2 बार कांपी धरती

अरुणाचल प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी भूकंप के तेज झटके आने की खबर है. बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार सुबह महाराष्ट्क के हिंगोली में 10 मिनट के भीतर दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पहला भूकंप सुबह 6.08 बजे आया. जबकि दूसरा भूकंप 6 बजकर 19 मिनट पर आया. कुछ ही देर के अंतर पर दो बार आए भूकंप से लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

कितनी थी भूकंप की तीव्रता

गुरुवार सुबह 6.08 बजे महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप का पहला झटका आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन की 10 किलोमीटर नीचे था. जबकि दूसरा भूकंप सुबह 6.16 बजे आया. इस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र भी जमीन के 10 किमी नीचे दर्ज किया गया. इन दोनों भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि धरती हिलने की वजह से लोग डरे हुए हैं और अभी भी अपने घरों में जाने से डर रहे हैं।

क्यों आते हैं भूकंप

दरअसल, धरती मिट्टी की चार परतों से मिलकर बनी है. इन चारों परतों को प्लेट कहा जाता है. इनमें इनर कोर, आउटर कोर, मैंटल और क्रस्ट और ऊपरी मैंटल कोर के रूप में जाना जाता है. इन परतों की मोटाई 50 किमी तक होती है. जो कई भागों में बंटी होती हैं. इन्हें टैकटॉनिक प्लेट्स के नाम से जाना जाता है. पृथ्वी के अंदर मौजूद सात प्लेटें लगातार अपने स्थान से खिसकती रहती हैं।

इस दौरान कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती है. प्लेटों के टकराने से ऊर्जा पैदा होती है, जब इस ऊर्जा को धरती के बाहर निकलने के लिए जगह नहीं मिलती तो धरती हिलने लगती है. इससे भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. वहीं भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल होती है. इसी स्थान पर भूकंप का कंपन सबसे ज्यादा होता है।

एक साथ करें अयोध्या,काशी,गया और प्रयागराज की घुमकड़ी, बेहद किफायती है IRCTC का टूर पैकेज

अयोध्या, कांशी, गया और प्रयागराज जाकर वहां के इतिहास और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने वालों के लिए खुशखबरी है।क्योंकि आईआरसीटीसी ने चारो स्थानों पर एक साथ यात्रा का टूर पैकेज लॅान्च किया है।

मुख्य तथ्य

  • टूर पैकेज में सैलानियों को मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ
  • आईआरसीटीसी ने लॅान्च किया फ्लाइट टूर पैकेज
  • 5 रात और 6 दिन है टूर की अवधि, इतना आएगा खर्च

अगर आप भी मार्च 2024 में कहीं घूमने का  प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने अयोध्या,काशी,गया और प्रयागराज की यात्रा के लिए शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. आपको बता दें कि इन सभी जगहों का भारतीय सांस्कृतिक इतिहास में काफी महत्व है. आईआरसीटीसी के इस किफायती टूर पैकेज में आपको कई सुविधाएं भी मिल रही हैं. साथ ही इस टूर की अवधि 5 रात और 6 दिनों के लिए निर्धारित की गई है. साथ ही आपको बता दें कि ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है. लोकल में एसी बस से घूमने की व्यवस्था की गई है.  आइये जानते हैं कब शुरू होगी पैकेज के तहत यात्रा।

क्या रहेगा शैड्यूल
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम HOLY AYODHYA WITH GAYA, KASHI & PRAYAGRAJ EX BENGALURU निर्धारित किया है. जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है कि ये पैकेज अपने आप एतिहासिक है. टूर की अवधि की अगर बात करें तो 5 रात और 6 दिन रखा गया है. पैकेज की खास बात ये है कि इसकी शुरुआत 25 मार्च, 2024 को बैंगलूरु से हो रही है. पैकेज में आपको खाने पीने और रुकने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपके ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर से लेकर  थ्री स्टार होटल में रुकने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है।

कितना आएगा खर्च
वहीं बात खर्च की करें तो यह काफी किफायती है. अकेले यात्रा करने पर प्रति यात्री 43,350 रुपये किराये के रूप में देने होंगे. वहीं अगर दो लोगों के साथ आप यात्रा प्लान करते हैं तो ऐसे में प्रति व्यक्ति किराया 36,850 रुपये है. तीन लोगों के साथ आपका किराया घटकर 35,250 रुपए प्रति यात्री रह जाएगा.  बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट बर जा सकते हैं. साथ ही निकटवर्ती कार्यालय जाकर भी टूर पैकेज की जानकारी जुटा सकते हैं. साथ ही अपनी सीट भी बुक करा सकते हैं. वैसे ऑनलाइन तरीका सबसे आसान है. इसमें आप घर बैठे अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

‘भ्रष्टाचारियों और माफियाओं से घिरे हैं लालू, ED की कार्रवाई पर खेलते हैं विक्टिम कार्ड’- सुशील कुमार मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इन दिनों पूरी राजनीति एनडीए और इंडिया गठबंधन के दो खेमों में बट चुकी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने एक पोस्ट के जरिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि ‘राजद की राजनीति हर तरह के अपराध को संरक्षण देती है’. उन्होंने अपराधिक छवि वाले कई विधायकों के नाम गिनाए हैं, जो लालू यादव के बेहद करीबी रहे हैं।

सुशील मोदी का लालू यादव पर निशानाः पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा है कि लालू प्रसाद हमेशा ऐसे लोगों से घिरे रहे, जिनके लिए अपराध, भ्रष्टाचार और माफियागिरी सामान्य व्यवहार है. राजद के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायक शम्भू नाथ यादव, सुभाष यादव, अरुण यादव, राजबल्लभ यादव (पूर्व विधायक) जैसे लोगों को लालू प्रसाद संरक्षण देते रहे. जब इनके खिलाफ कार्रवाई हुई, ईडी के छापे पड़े, तब विक्टिम कार्ड खेला जाने लगा।

‘शराब माफिया राजद को फंडिंग करते हैं’: उन्होंने आगे लिखा है कि लालू परिवार भ्रष्टाचारियों को पीड़ित बता कर उनका राजनीतिक बचाव कर रहा है. बालू और शराब माफिया के लोग राजद को पॉलिटिकल फंडिंग करते रहे और लालू परिवार के कालेधन को सफेद करने में भी पीछे नहीं रहे. जिस सुभाष यादव की कंपनी पर ईडी का छापा पड़ा, उसने राबड़ी देवी के तीन फ्लैट एक ही दिन खरीदे थे, क्या इस पर जांच एजेंसियों को पूछताछ नहीं करनी चाहिए?

“लालू प्रसाद हमेशा ऐसे लोगों से घिरे रहे, जिनके लिए अपराध, भ्रष्टाचार और माफियागिरी सामान्य व्यवहार है. राजद के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है. राजद की राजनीति हर तरह के अपराध को संरक्षण देती है”- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार

लालू के करीबियों पर हो रही कार्रवाईः दरअसल इन दिनों लालू यादव के कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी की लगातार छापेमारी चल रही है. कल बुधवार को ही आरजेडी विधायक शंभू यादव के घर पर ईडी की रेड पड़ी थी. शंभू यादव पूर्व में लालू प्रसाद यादव के बॉडीगार्ड भी रह चुके हैं. इन पर आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इससे पहले भोजपुर में आरजेडी विधायक किरण देवी के भी कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई थी. इन तमाम कार्रवाईयों पर आरजेडी का कहना है कि ये बदले की भावना से किया जा रहा है, ताकि चुनाव के समय पार्टी का मनोबल टूट सके।