Category Archives: National

बिहार के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति का ऐलान, इन नेताओं के नाम शामिल

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनाव समिति का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में 50 नेताओं के नाम शामिल हैं. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को चुनाव समिति का भी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और शकील अहमद खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

चुनाव समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह बनाए गए हैं. इसके साथ ही शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, मीरा कुमार, तारिक अनवर, मोहम्मद जावेद, रंजीत रंजन, निखिल कुमार, शकील अहमद, चंदन बागची, अनिल शर्मा, विजय शंकर दुबे, अशोक कुमार, अजीत शर्मा, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, शकील-उज़-ज़मान अंसारी, प्रेमचंद मिश्र, विजेन्द्र चौधरी, छत्रपति यादव, नरेन्द्र कुमार, पूनम पासवान, अमिता भूषण, कपिलदेव यादव, ब्रजेश पांडे, निर्मलेन्दु वर्मा, राजेश राम, आनन्द शंकर सिंह, संजय तिवारी, नितु कुमारी, संतोष कुमार मिश्र, नरेश यादव, हरखू झा, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार, लाल बाबू लाल, कैलाश पाल, उमर सैफुल्लाह खान, आशिफ गफूर, राजेश राठौड़, क़ैसर अली खान, ताहिर अनीस खान, सुन्दर साहनी, मंजूर अंसारी, कन्हैया कुमार, चंदन यादव और तौकीर आलम का नाम शामिल है।

लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की थी. अगले महीने 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की ‘जन विश्वास महारैली’ होने वाली है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है. बिहार में कांग्रेस आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अभी सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुई है।

सुशील मोदी का लालू परिवार पर तीखा वार, कहा : मिली है जमानत, कोर्ट ने नहीं किया है बरी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों (मीसा भारती, हेमा यादव) को भले ही नियमित जमानत मिल गई है लेकिन किसी को बरी नहीं किया गया है। इस मामले में सजा से कोई बच नहीं सकता। ईडी के पास गरीबों की जमीन लिखवाने और मनी लांड्रिंग के पुख्ता सबूत हैं।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो लोग काले धन को छिपाने या उसे वैध सम्पत्ति दिखाने (मनी लांड्रिंग) का अपराध करने वालों को पीड़ित बताने के लिए “घर की महिलाओं को” फंसाने का विलाप करते रहे, वे बताएं कि इन महिलाओं ने रेलवे में चौथी श्रेणी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी से 60 लाख की कीमती शहरी जमीन दान में क्यों ले ली?

उन्होंने कहा कि हृदयानंद चौधरी ने पटना के पास दानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआ बाग की 3375 वर्गफीट भूमि तेजस्वी यादव की पांचवीं बहन हेमा यादव को मुफ्त में दान क्यों कर दी? क्यों चौधरी ने ही स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर 6.28 लाख रुपये भी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराये थे?

उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी को 31 लाख रुपये मूल्य की और हेमा यादव को 62 लाख की जमीन दान में देने वाले ललन चौधरी विधान परिषद् में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। सुशील मोदी ने कहा कि ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी को लालू परिवार के काले धन और बेनामी सम्पत्ति को सफेद (वैध) करने का जरिया बनाया गया। यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव इन तथ्यों पर जनता का विश्वास क्यों नहीं प्राप्त करते?

बिहार में स्कूलों की टाइमिंग बदली, केके पाठक का पुराना आदेश रद्द, जानें शिक्षकों को कितने बजे आना होगा स्कूल

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वक्तव्य के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के संचालन की अवधि में परिवर्तन कर दिया है. सरकारी स्कूलों के सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालन की टाइमिंग को लेकर सदन में सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने खूब सवाल उठाए थे. शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने भी सदन में वक्तव्य दिया कि वह जब पढ़ते थे तो 10:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्यालय का संचालन होता था और यही टाइमिंग रहेगा।

ऐसे में शिक्षा विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी करते हुए सरकारी विद्यालयों के संचालन की अवधि को दिन के 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कर दिया है. हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि 9:45 बजे तक विद्यालय में शिक्षक हर हाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. वहीं शाम 4:00 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद 4:15 के बाद ही शिक्षक विद्यालय छोड़कर जा सकते हैं।

जो अधिसूचना हुआ है उसके अनुसार, सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक चेतना सत्र चलेगा. 10:30 बजे से 11:20 बजे तक पहली घंटी (हाजिरी सहित), 11:20 बजे से 12:00 बजे तक दूसरी घंटी, 12:00 बजे से 12:40 बजे तक तीसरी घंटी, 12:40 बजे से 1:20 बजे तक चौथी घंटी, 1:20 बजे से 2:00 बजे तक पाचवीं घंटी (मध्यांतर / शनिवार को छुट्टी सभी के लिए) चलेगी।

इसके बाद 2:00 बजे से 2:40 बजे तक छठी घंटी, 2:40 बजे से 3:20 बजे तक सातवीं घंटी, 3:20 बजे से 4:00 बजे तक आठवीं घंटी, 4:00 बजे अप० (विद्यार्थियों के लिए छुट्टी), 4:00 बजे से 4:15 बजे तक पाठ टीका लेखन एवं अन्य कार्यों का निस्पादन के बाद 4:15 बजे विद्यालय बंद हो जाएंगे।

मां सीता की जन्मस्थली पहुंचे राजनाथ सिंह, पुनौरा धाम में की पूजा अर्चना, लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

सीतामढ़ी: बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं रक्षा मंत्री ने माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम स्थित माता के मंदिर में पहुंचकर मां जानकी से आशीर्वाद लिया. वहीं रक्षा मंत्री का महंत कौशल किशोर दास ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया।

राजनाथ सिंह ने पुनौरा धाम में पहुंचने के बाद पहले माता सीता की पूजा अर्चना की. फिर सीता कुंड पहुंचकर आरती भी की. राजनाथ सिंह पहली बार पुनौरा धाम पहुंचे हैं. हेलीकॉप्टर से राजनाथ सिंह सीतामढ़ी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक 600 बुद्धिजीवियों को द्वारिका पैलेस में राजनाथ सिंह के द्वारा आज संबोधित भी किया जाएगा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीतामढ़ी में अबकी बार कमल खिलेगा. रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद कई कयास लगाया जा रहे हैं कि क्या या जदयू की परंपरागत सीट भाजपा की झोली में चली जाएगी. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी राजनाथ सिंह के इस दौरे को देखा जा रहा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता बढ़ी है. शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र शेष बचा है, जहां पर कमल का फूल न खिले. मैं आश्वस्त हूं कि मां जानकी की कृपा से सीतामढ़ी में भी कमल का फूल खिलेगा. आपने देखा कि यहां पर जहां सीता मां है, वहां एक तालाब भी है, अगर तालाब मे कुछ खिलेगा तो कमल का फूल ही खिलेगा।

लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत चार आरोपियों को नियमित जमानत मिली

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की ओर से दर्ज केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दे दी है. स्पेशल जज विशाल गोगने ने सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा कि ईडी ने जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, इसलिए उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज करने की कोई वजह नजर नहीं आ रही. वहीं ईडी ने चारों की नियमित जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि अगर इन्हें जमानत दी जाती है तो अपराध की गंभीरता को देखते हुए शर्तों के साथ जमानत दी जाए. ईडी की इस दलील को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने चारों को नियमित जमानत देने का आदेश दिया।

दरअसल बुधवार को राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी कोर्ट में पेश हुए थे. ईडी को इन चारों को आरोपी बनाया है. इस मामले में कोर्ट ने 27 जनवरी को ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार अमित कात्याल के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. बता दें कि 9 जनवरी को ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव, ह्रदयानंद चौधरी और अमित कात्याल को आरोपी बनाया है. ईडी ने हाल ही में अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था।

बिहार में अब ‘योगी मॉडल’ से खत्म होगा माफिया राज, कैबिनेट की मंजू

बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, बालू-जमीन-शराब माफिया राज को खत्म करने के लिए बिहार सरकार सख्त कानून बनाने जा रही है. बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) की बैठक में नए कानून के प्रारूप को मंजूरी दी गई है. बिहार विधानमंडल (Bihar Assembly) के मौजूदा सत्र में इसे बिल के रूप में सदन में पेश किया जाएगा. अपराध, भ्रष्टाचार, माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इस कानून को यूपी के गैंगस्टर एक्ट की तरह ही माना जा रहा है।

भ्रष्टाचार से जुड़े जिन मामलों को संगीन अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता था. इस कानून में उन मामलों को गंभीर मानते हुए उस पर सख्त सजा का प्रावधान भी किया जाएगा. सरकारी राशि में गड़बड़ी, सरकारी पैसों का बंदरबांट करने वालों के लिए भी इस कानून में कड़ी सजा का प्रावधान होगा. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद से नीतीश कुमार एक्शन के मूड में है. क्राइम करप्शन के मुद्दे पर बिलकुल समझौता करने के मूड में नहीं हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की गई. इस बैठक में भ्रष्टाचार और माफिया राज पर सख्त कार्रवाई करने के लिए लाए जाने वाले कानून के प्रारूप को स्वीकृति दी गई. बैठक में कुल पांच प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है. वहीं, बिहार में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए पहले से ही तीन-तीन एजेंसियां काम कर रही हैं. इनमें आर्थिक अपराध इकाई, निगरानी ब्यूरो और विशेष निगरानी इकाई है. इन तीनों एजेंसियों के पास पूर्व से काफी शक्तियां हैं. सरकार इन जांच एजेंसियों की शक्तियां और बढ़ा सकती है।

भागलपुर : डीएम ने हवाई अड्डा के लिए देखी जमीन

गोराडीह प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में गोशाला की जमीन पर हवाई अड्डा बनने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। बुधवार को डीएम नवल किशोर चौधरी ने मोहनपुर मौजा और सरकार अमानत मौजा में स्थित गोशाला की जमीन का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीएम ने सीओ, राजस्व कर्मचारी और अंचल अमीन को कैंप लगाकर काम करने और जल्द से रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजने के निर्देश दिये। डीएम यहां करीब 10 मिनट तक रहे। उन्होंने जमीन की प्रकृति से लेकर दखल-कब्जे की पूरी जानकारी तैयार करने को कहा। डीएम का स्पष्ट कहना रहा कि विवाद रहित जमीन की रिपोर्ट ही सिविल विमानन निदेशालय को भेजी जानी है। इसलिए संबंधित पदाधिकारी जमीन का चयन करते वक्त इन सावधानियों का ख्याल रखेंगे।

गौरतलब है कि डीएम ने जमीन के चयन के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देगी। निदेशालय ने एक पखवाड़ा पहले भी गोराडीह में गोशाला की जमीन को दो साल पहले एसडीओ की रिपोर्ट का अध्ययन करने को कहा था। गोशाला के पास मात्र 11 एकड़ का दखल होने की बात थी। यह रिपोर्ट सांसद अजय मंडल ने निदेशालय को उपलब्ध कराया था। गौर हो कि पिछले माह सिविल विमानन निदेशालय ने भागलपुर में हवाई अड्डा के लिए 475 एकड़ जमीन की खोज करने का निर्देश दिया था। निरीक्षण के बाद डीएम ने बीडीओ प्रभात केसरी को निर्देश दिये। सीओ तान्या कुमारी को मोटेशन व परिमार्जन मामलों का निपटाने का निर्देश दिये।

आज रक्शाडीह में चालू हो जाएगा अस्थायी बस स्टैंड

भागलपुर शहर को जाम से मुक्त करने की मुहिम में प्रशासन को जल्द पूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद है। शहरी क्षेत्र में जाम की बड़ी वजह माना जाने वाला डिक्शन बस स्टैंड को शिफ्ट करने की योजना गुरुवार को सफल हो जाएगा। गुरुवार को रक्शाडीह में अस्थायी बस स्टैंड चालू कर दिया जाएगा। मंगलवार को ही उद्घाटन की संभावना थी लेकिन नगर निगम ने काम पूरा नहीं किया। बुधवार को डीएम ने स्वयं पूरे इलाके का भ्रमण कर सभी बिंदुओं पर पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

बता दें कि रक्शाडीह मौजा जगदीशपुर प्रखंड में है। यह बायपास टीओपी थाना के समीप भागलपुर-बौंसी मुख्य सड़क मार्ग के किनारे स्थित है। यहां तक जाने के लिए जीरोमाइल चौक से करीब पांच किलोमीटर तक की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। इतनी ही दूरी रेलवे स्टेशन से भी सफर करनी पड़ेगी। इस स्टैंड से देवघर, बांका, मुंगेर, दुमका, कोलकाता, रांची, टाटा, सिलीगुड़ी आदि इलाकों के लिए बसें खुलेंगी और यहीं आकर रुकेंगी। यहां बस स्टैंड निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग की जमीन नगर विकास विभाग को हस्तांतरित की गई है। यहां एक एकड़ 75 डिसमल जमीन उपलब्ध हो गयी है।

गुरुवार को रक्शाडीह में अस्थायी बस स्टैंड चालू किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है।

  • डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम।

डॉक्टरों को सप्ताह में 48 घंटे ड्यूटी करनी ही होगी

राज्य के सभी जिला अस्पतालों के डॉक्टरों को अब सप्ताह के 6 दिनों में कम से कम 48 घंटे की ड्यूटी लगेगी। प्रत्येक दिन 8 घंटे की ड्यूटी अनिवार्य कर दिया गया है। पहले डॉक्टर चार दिनों में भी 48 घंटे ड्यूटी कर लेते थे, तो मान्य था।

 

ओपीडी, इमरजेंसी और लेबर रूम में रोस्टर ड्यूटी के अनुसार काम करना होगा। तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगेगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए मॉडल रोस्टर ड्यूटी तैयार की है। ड्यूटी रोस्टर में बार-बार बदलाव नहीं किया जाएगा। मॉडल रोस्टर ड्यूटी को सिविल सर्जन और जिला अस्पतालों के अधीक्षक व उपाधीक्षकों को भेजा गया है। जिला अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा को तीन पालियों में बांट दिया गया है। मरीजों के निबंधन का समय भी दो पाली सुबह और शाम के अनुसार तय किया गया है। मॉडल रोस्टर के अनुसार तीन तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।