Category Archives: National

‘मोदी ये आखिरी इलेक्शन करवाएंगे, इसके बाद संविधान नहीं रहेगा, लोकतंत्र नहीं बचेगा’, मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर हमला

Advertisements

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार (15 फरवरी) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि आगामी लोकसभा चुनाव आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को तानाशाही का पक्षधर करार दिया और कहा है कि ऐसा ही सरकार आज कर रही है।

केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आखिरी चुनाव कराएंगे और इसके बाद संविधान और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से कहा, ”ये लोग (बीजेपी) न संविधान को मानते हैं, न लोकतंत्र को मानते हैं, ये लोग सिर्फ इस देश में हुकुमशाही चाहते हैं, डिक्टेटरशिप चाहते हैं, और वो डिक्टेटरशिप मोदी जी आज कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”बीजेपी के लोग ये बात कर रहे हैं, इसलिए हमको चाहिए कि हम मजबूत बनकर उनका मुकाबला करें.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”जब तक हम मजबूत नहीं बनेंगे, मैं खासकर गरीबों को कहना चाहता हूं, दलितों को कहना चाहता हूं, पिछड़े हुए लोगों को कहना चाहता हूं, माइनॉरिटीज के लोगों को कहना चाहता हूं, जो भी कम्युनिटी के गरीब लोग हैं, उनसे कहना चाहता हूं… ऐसा महसूस हो रहा है, मोदी ये आखिरी इलेक्शन करवाएंगे, इसके बाद डेमोक्रेसी नहीं रहेगी, इसके बाद संविधान नहीं रहेगा, इसके बाद लोकतंत्र नहीं बचेगा.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाया विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी पर अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया और कहा कि 10 वर्षों में करीब 500 विधायको को खरीदा गया है. उन्होंने कहा, ”अभी डरा-डराकर अपने पास (बीजेपी में) ले रहे हैं, इस 10 साल में हमारे 500 एमएलए को उन्होंने खरीदा.”

तेजस्वी आवास पर RJD की बैठक खत्म, MLA-MP से लेकर सभी पार्टी नेता रहे मौजूद, क्या कुछ होने वाला है बड़ा?

Advertisements

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर बुलाई गई राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मैराथन बैठक खत्म हो गई है. बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, सांसद के अलावा पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक (RJD Meeting) में फैसला लिया गया है कि संगठन को और मजबूत करना है और 17 महीने के कामकाज को जनता तक ले जाना है. साथ ही आने वाले लोकसभा की 40 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत को लेकर रास्ते को प्रशस्त करना है और बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि आने वाले दिनों में सभी जिलों में पार्टी के बड़े नेता जाएंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन भी होगा।

 

EX DY.CM सुशील मोदी ने कहा- पीएम ने दुनियां भर में ‘मोदी की गांरटी’ का सिक्का जमाया

Advertisements

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.उन्होंने कहा कि कहा कि अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के मात्र तीन सप्ताह बाद ही 14 फ़रवरी को मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई) की राजधानी अबू धाबी में 700 करोड़ रुपये से बने हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कूटनीति को नये शिखर पर पहुँचा दिया है।

सुशील मोदी ने कहा कि अबू धाबी में मंदिर बनने से मुस्लिम देशों में बसे करोंड़ों भारतीयों का आत्म सम्मान बढेगा और भारत-यूएई के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे । दो दिन पहले मुस्लिम देश कतर से 11 पूर्व भारतीय सैनिकों को मृत्युदंड से बरी कराकर सुरक्षित स्वदेश लाने में विदेश मंत्रालय को बड़ी सफलता मिली।

उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22 हजार भारतीय छात्रों की वापसी और आंतरिक संकट से जूझते सूडान से 25 हजार लोगों को भारत लौटाकर एनडीए सरकार ने विदेश नीति में भी “मोदी की गारंटी” का सिक्का जमाया। मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जब अधिकतर देशों ने अपने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, भारत दुनिया के हर देश से अपने नागरिकों-प्रवासियों को वापस लाने में सफल रहा।

आरजेडी से राज्यसभा का टिकट मिलने पर संजय यादव की ओर से आया फर्स्ट रिएक्शन, जानिए क्या कहा

Advertisements

आरजेडी कोटा से राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन करने पहुंचे संजय यादव ने मीडिया से गुरुवार को बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि जो हमारी पार्टी का भरोसा है जानमानस का भरोसा है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा. सदन में जनता के मुद्दे को उठाऊंगा. पार्टी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं. चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौती तो है, ये जीवन ही चुनौती है।

राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार में 6 सीटों पर नामांकन हो रहा है. इसमें आरजेडी की ओर से दो सीट पर विधानसभा में आज नामांकन किया गया. इसके लिए आरजेड़ी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और तेजस्वी यादव के काफी करीबी रहे संजय यादव ने नामांकन किया. इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नामांकन करने के बाद बाहर निकलने पर संजय यादव ने मीडिया से बातचीत की।

आरजेड़ी कोटे से नामांकन करने वाले मनोज झा को दूसरी बार राज्यसभा जाने का मौका मिला है तो वहीं, संजय यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफी करीबी हैं. हालांकि संजय यादव बिहार के रहने वाले नहीं हैं, लेकिन लालू परिवार के लिए काफी खास माने जाते हैं. काफी पहले संजय यादव को लालू परिवार से करीबी होने पर तेजस्वी और तेज प्रताप में अंतर्कलह भी देखा गया था. तेज प्रताप ने संजय यादव का विरोध भी किया था उसके बाद भी तेजस्वी यादव ने संजय यादव का साथ नहीं छोड़ा. तेजस्वी यादव ही नहीं लालू प्रसाद यादव सहित पूरा परिवार ही संजय यादव को परिवार के रूप में मानते हैं. अब संजय यादव राज्यसभा भेज कर तेजस्वी यादव ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।

बिहार के नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब 5 बार होगी सक्षमता परीक्षा

Advertisements

बिहार में नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जानाकारी देते हुए कहा है कि सीएम नीतीश की सहमति के बाद नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा अब 5 बार होगी. इसके लिए तीन बार ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी और फिर 2 बार ऑफ लाइन एग्जाम का प्रावधान होगा. गौरतलब है कि नियोजित शिक्षक लंबे समय से लिखित परीक्षा की मांग कर रहे थे।

विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है. हम लोगों की मंशा यही है कि जो नियोजित शिक्षक हैं वह सरकारी हो जाएं. मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि नियोजित शिक्षक एक परीक्षा देकर सरकारी हो जाएंगे और ऑनलाइन परीक्षा लेने का फैसला सरकार ने लिया था. नियोजित शिक्षकों की तरफ से कठिनाई बताई गई और उनकी कठिनाई को देखते हुए अब दो बार ऑफलाइन परीक्षा भी ली जा रही है।

बता दें कि पिछले दिनों पटना में नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया था. जिसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आश्वासन के बाद धरना खत्म हो गया था. आश्वसन के कुछ ही घंटों बाद शिक्षा विभाग की ओर से नया दिशा निर्देश जारी कर दिया गया. नियोजित शिक्षकों की मांग है कि बिना सक्षमता परीक्षा के ही उनको राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. इससे पहले सरकार ने तीन अटेम्ट में परीक्षा पास करने का टास्क दिया था।

सक्षमता परीक्षा को लेकर नियोजित शिक्षक लगातार लिखित परीक्षा की मांग कर रहे थे. उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा को लेकर कुछ व्यावहारिक तर्क भी दिए और कहा कि ज्यादातर शिक्षक कंप्यूटर चलाने में पारंगत नहीं है. ऐसे में उन्हें ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा का अवसर दिया जाए. सरकार के इस फैसले से लिखित परीक्षा देने की भी एक तरह से राहत मिल गई है।

पूर्व CM हेमंत सोरेन को बड़ा झटका : ED रिमांड समाप्त होने पर हेमंत सोरेन भेजे गये होटवार जेल

Advertisements

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 15 फरवरी को ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. अब हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेज दिया गया है. आज ही ईडी की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में अदालत से बड़ा झटका लगा है. पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. गुरुवार को हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड खत्म हो रही थी।

पीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को पेश हुए हेमंत को न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन को रांची के होटवार जेल भेज दिया गया. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने यह जानकारी दी।

पाला बदलने के बाद पहली बार नीतीश-लालू का आमना-सामना, देखें बड़े भाई को देखकर छोटे भाई का रिएक्शन

Advertisements

राजद के दो उम्मीदवार मनोज झा और संजय यादव के नॉमिनेशन में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल हुए. लंबे अरसे बाद लालू प्रसाद यादव विधानसभा पहुंचे थे. लालू यादव जब विधानसभा पोर्टिको में पहुंचे तो उसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बाहर निकल रहे थे. महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के समर्थन से सरकार बनाने के बाद पहली बार दोनों का आमना सामना हुआ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को प्रणाम किया तो दूसरी तरफ से राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को प्रणाम किया. हालांकि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इस दौरान तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के साथ थे।

जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा से बाहर निकल रहे थे, ठीक उसी समय लालू यादव अंदर प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान लालू के समर्थन नीतीश राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वहीं नीतीश कुमार ने लालू को देखते ही बड़ी विनम्रता से हाथ जोड़े और उनकी तबीयत के बारे में पूछा. इस दौरान तेजस्वी ने भी मुस्कुराते हुए चाचा नीतीश को कुछ जवाब दिया. हालांकि नारेबाजी के कारण उनके बीच कुछ सेकेंड्स में क्या बात हुई, इसका पता नहीं चल सका है।

निर्विरोध स्पीकर चुने गए नंद किशोर यादव, नेता प्रतिपक्ष बने तेजस्वी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Advertisements

भाजपा के वरीय नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. गुरुवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही अध्यक्ष के तौर पर नंदकिशोर यादव की ताजपोशी सर्वसम्मति से की गई. नंदकिशोर यादव की ताजपोशी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों ने उनको बधाई दी और साथ लेकर विधानसभा अध्य़क्ष की कुर्सी तक ले गए।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नंद किशोर यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सभी सदस्यों ने स्पीकर को बधाई दी. गुरुवार को ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सदन में नेता विरोधी दल चुन लिया गया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव निर्विरोध चुने गए हैं. विधानसभा का अध्यक्ष बनने के बाद नंदकिशोर यादव ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया साथ ही बधाई दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नंदकिशोर यादव को बधाई दी।

सीएम नीतीश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि पहले भी जो अध्यक्ष थे उनको भी प्रणाम है. दोनों पक्ष के लोगों ने प्रस्तावित किया है. आप खूब बढ़िया से काम कीजिए. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की बात सुनिएगा ऐसा हमें उम्मीद है. सीएम ने कहा कि विपक्ष ने भी समर्थन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आपको हमारी पार्टी की तरफ से, राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से बधाई है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आप निष्पक्ष होकर सदन का संचालन करेंगे. आपका लंबा अनुभव है. पक्ष विपक्ष सभी के सहयोग से आप वहां बैठे हैं।

इन जिलों के नये शिक्षकों को स्कूल आवंटित, योगदान को लेकर दिए गये विशेष दिशा-निर्देश

Advertisements

बिहार में पठन-पाठन को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग लगातार एक्शन में हैं। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने मुख्यालय स्तर से दूसरे चरण में चयनित हजारों शिक्षकों को विभिन्न जिलों में स्कूल आवंटित कर दिए हैं।

शिक्षा विभाग ने स्कूल में योगदान की प्रक्रिया अपनाने के लिए शिक्षकों को दिशा- निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में सभी जिलों में नवचयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग की जानकारी के मुताबिक अरवल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पटना, गया, शिवहर, पूर्णिया, किशनगंज, जहानाबाद, समस्तीपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गोपालगंज, बांका, कटिहार, सुपौल, वैशाली, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा में शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।