Category Archives: National

भागलपुर रेलवे स्टेशन बनेगा मार्डन और हाइटेक, एडीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण

भागलपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्य का निरिक्षण एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने किया।खासकर उन्होंने स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने का अपिल किया।

वहीं भागलपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की बात कही।आमलोगों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि यह भागलपुर आप सबों का है।

इसे साफ सफाई रखने में सभी सहयोग दें साथ ही बिना टिकट रेल यात्रा करने पर दंडात्मक कार्रवाई की बात भी है।इस दौरान सभी रेलवे के वरीय कर्मचारी के समक्ष एक कविता प्रस्तुत कर सबों को प्रसन्न कर दिया।

खेत में पटवन करने के दौरान हुए मारपीट मामले में एक पक्ष के लोगों ने डीआईजी कार्यालय में दिया आवेदन

भागलपुर : 30 अप्रैल को नाथनगर थाना क्षेत्र के संत नगर में खेत पटवन के दौरान दो पक्षों में मारपीट और गाली गलौज किया गया था। जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था। इसके बाद थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया।

जिसको लेकर एक पक्ष के सजनी देवी ने आरक्षीउपमहानिरीक्षक विवेकानंद के कार्यालय में अपना आवेदन दी। मामले को लेकर सजनी देवी ने कहा कि 30 अप्रैल को करीब 2:00 बजे दिन में मैं और मेरे पति पवन कुमार अपने खेत में पटवन कर रहे थे। इसी दौरान कमलेश्वरी मंडल ,अकलू मंडल ,पंकज मंडल, गोपाल मंडल सहित कई लोग आए और मेरे पति पवन कुमार के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे।

इस दौरान मेरे पति खेत में ही गिरकर बेसुघ हो गए। इसके बाद हम नाथनगर थाने में आवेदन देने के लिए जब गए तो वहां पर आवेदन नहीं लिया गया। जिसके बाद थक हार कर वरीय पुलिस अधीक्षक और आरक्षीउपमहानिरीक्षक के कार्यालय में आवेदन दिए हैं हमें भरोसा है न्याय जल्द मिलेगा।

मरीज की तबियत बिगड़ी तो क्लीनिक छोड़ फरार हुआ डॉक्टर

भागलपुर : डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है. लेकिन डॉक्टर ही जब गलत इलाज करके फरार हो जाए. तो उनको क्या कहा जाए. यह ताजा मामला कहलगांव थाना अंतर्गत विक्रमशिला क्लीनिक का प्रकाश में आया है.

जहां पर इलाज कराने आए खुशबू खातून का डॉ आनंद मोहन के द्वारा गलत इलाज होने के कारण परिजनों ने जमकर बवाल काटा. डॉक्टर आनंद मोहन कहलगांव अनुमंडल के स्वास्थ्य प्रभारी है. जब मरीज खुशबू खातून का अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ने लगा.

तो डॉक्टर आनंद मोहन अपना क्लीनिक फरार हो गए. तब आनंद फाइनल में परियोजना देश उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब सवाल उठता है कि डॉ आनंद मोहन जैसे स्वास्थ्य प्रभारी पर CS क्या कार्रवाई करती है. यह देखने वाली बात होगी.

भागलपुर के नए जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार ने किया पदभार ग्रहण

भागलपुर के नए जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार ने आज जिला परिषद कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार को डीडीसी कुमार अनुराग ने पदभार ग्रहण कराया। आपको बता दें कि कुछ महीनो पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के खिलाफ को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।

22 अप्रैल को भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के समक्ष मतदान हुआ जिसमें मिथुन कुमार विजय घोषित हुए ।इसके बाद आज जिला परिषद कार्यालय में लगभग सभी जिला परिषद सदस्यों के साथ अपना पदभार ग्रहण किया ।पदभार ग्रहण करने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार ने कहा कि अब विकास कार्यों में तेजी आएगी और विकास का गंगा बहेगी।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ,विपिन कुमार ,दिव्या सिंह , डब्लू कुमार सहित कहीं जिला परिषद सदस्य एवं जिला परिषद कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।

जर्दालू और मोदी वैरायटी को टक्कर देगा ‘लॉकडाउन आम’, स्वाद ऐसा भूल जाएंगे, चौसा..दशहरी

भागलपुर : यह पौधा मात्र 5 से 6 फिट का होता है. एक पौधा करीब 50 मीटर का सर्कल लेता है. ऐसे में छोटी से जगह पर इस आम के पौधे को लगा सकते हैं. यह आम देखने में सिंदूरी व हरा रंग का होता है. खाने में भागलपुर का जर्दालू आम काफी फेमस है. इसको टक्कर देने के लिए मोदी आम आया है. लेकिन अब इन दोनों आम पर लॉकडाउन आम भारी होगा. आप सही सुन रहे हैं.

बिहार के मैंगो मैन के नाम से मशहूर अशोक चौधरी ने आम की इस वैरायटी को इजाद किया है. लोगों को यह आम पसंद भी आने लगा है. लोग इस आम के स्वाद के दीवाने हो गए हैं. यह आम देखने में भी खूबसूरत होता है. इसमें गुदा अधिक होता है. पतला छिलका के साथ यह आम काफी स्वादिष्ट होता है. सिंदूरी व बीजू के क्रॉस से पौधा तैयार किया गया है. इसको लेकर आम को इजात करने वाले मैंगो मैन अशोक चौधरी से बात की हमारे संवाददाता कुणाल शेखर ने तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन था. उस समय पूरा भारत बंद था. सभी चीजें बंद हो गई. घर पर अकेले बैठे मन नहीं लग रहा था. तो सोचा कि एक नए आम का पौधा ही इजात कर दिया जाए. तभी सामने सिंदूरी और बीजू आम नजर आया. तो उसी से नए आम को इजात किया और नाम रख दिया लॉकडाउन.5-6 फीट का होता है पौधा

यह पौधा मात्र 5 से 6 फिट का होता है. एक पौधा करीब 50 मीटर का सर्कल लेता है. ऐसे में छोटी से जगह पर इस आम के पौधे को लगा सकते हैं. यह आम देखने में सिंदूर व हरा रंग का होता है. इसलिए लोगों का देखकर भी मन खुश हो जाता है. ऐसे में यह आम खूबसूरत से साथ साथ खाने में भी स्वादिष्ट लगता है,लॉकडाउन आम हुआ फेमस उन्होंने ने बताया कि यहां कई राज्य से लोग आते हैं. वहां का पौधा भी लेकर आते हैं.यहां के नए वैरायटी का पौधा लेकर भी जाते हैं. इस आम का पौधा दिल्ली, कोलकाता, गुजरात व ओडिशा में लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस आम को लोग छत पर गमले में भी उगा सकते हैं. आसानी से गमले में यह पौधा लग जाएगा.

खुशी-खुशी हुई शादी, तीन बच्चे हुए, अब माँ के बहकावे में पति को छोड़ने के लिए तैयार हुई पत्नी

भागलपुर : पहले पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ समाज के बीच शादी हुई, उसके बाद तीन बच्चे हुए अब महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। मामला तब सामने आया जब भागलपुर के परवत्ती मोहल्ले में लड़का अपनी मां, पिता व अन्य रिश्तेदारों के साथ बिहपुर से लड़की को वापस ले जाने के लिए लड़की के मामा के घर पहुंचा, जहां लड़की अपनी मां के साथ दिल्ली से आई हुई थी लेकिन लड़का व उसके परिवार वालों को देखते ही लड़की और उसकी मां का पारा सातवें आसमान पर था। लड़की ने कहा कि मैं वैसे घरों में नहीं जाना चाहती जहां मेरी कोई कदर नहीं होती। दिल्ली कोर्ट में मामला चल रहा है, कोर्ट जो फैसला सुनाएगी वैसा ही करूंगी।

वहीं पीड़ित लड़का का कहना हुआ 2016 में हमारी शादी हुई थी और तब से पूरा परिवार ठीक-ठाक चल रहा था तीन बच्चे भी हुए। अब लड़की अपने मां के बहकावे में आकर मुझसे अलग रहना चाहती है, और तलाक देने की बात जब सामने आई मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रूपया मांगा जाता है या महीने का ₹100000 हम लोग कमाने खाने वाले लोग हैं इतना पैसा कहां से देंगे।

हालांकि इस दौरान परवत्ती मोहल्ले में मामले की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई। सभी मुख दर्शक बने रहे, किसी ने लड़की या उसकी मां को समझने की जहमत नहीं उठाई।

भागलपुर :प्लास्टिक लदे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू

भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के समीप प्लास्टिक से लदे ओवरलोडिंग ट्रक में हाई टेंशन ताड़ के चपेट में आने से आग लग गई। घटना के बाद इलाके मेंअफ़रातफरी माहौल बन गया।

हादसे में ट्रक में लदे प्लास्टिक के समान पूरी तरह जलकर रात हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि लोदीपुर के तरफ से बीचो बीच होकर इशाकचक होते हुए शहर जा रहे थे।

इसी दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आने से हादसा हुआ है। घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने की प्रयास किया मरकरी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया है, हादसे में कोई जानमाल की नुकसान नहीं हुई है।

गंगा तट पर बसे गांव में जल संकट, भीषण गर्मी में नल जल की पाइपलाइन से नहीं आ रहा पानी

भागलपुर : बिहार में पारा बढ़ने के साथ गर्मी लोगों को सता रही है. वही गंगा की तट पर बसे भागलपुर जिले में जल संकट गहराने लगा है. गंगा नदी से महज़ सौ मीटर की दूरी पर बसे मीराचक गांव में लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

नल जल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन तो जरूर बिछाई गई लेकिन उसमें पानी नदारद है ऐसे में भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया. कुछ जगहों पर पानी आता है तो उसी से दर्जनों परिवार अपना गुजर बसर करते हैं.

दूसरे चरण में भागलपुर जिले में मतदान तो हो गया लेकिन लोगों की आशाएं अब भी पूरी नहीं हो पाई. जल संकट के बीच लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि और बिहार सरकार को कोसते नज़र आ रहे हैं.

पटना के गोलघर के पास लगी भयंकर आग; 6 गैस सिलेंडर में विस्फोट से दहशत

बिहार की राजधानी पटना की बुद्धा कॉलोनी स्थित झोपड़पट्टी में शुक्रवार को भीषण आग से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में दो दर्जन से ज्यादा घर चपेट में आ गए। एक-एक कर गैस सिलेंडर फटने लगे तो स्थानीय लोगों में दहशत मच गई। अगलगी में दो लोगों के झुलसने की सूचना है। उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दमकल की 50 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पछुआ हवा ने लपटों को विकराल बनाया

इससे पहले बताया गया कि पछुआ हवा के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी।

जानकारी यह भी मिली कि बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज सुनाई दी। बाद में बताया गया कि करीब 6 गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। धमाकों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल रहा।

आग लगने के बाद सामने वाली सड़क पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे रहे।