Category Archives: National

वेल्लोर में जिंदगी की जंग हार गई आराध्या

Advertisements

बूढ़ानाथ आरके लेन निवासी सामंतो वर्मा की बेटी आराध्या की सोमवार शाम करीब पौने छह बजे इलाज के दौरान वेल्लोर के अस्पताल में मौत हो गई।

वह हेमोफैगो साइटिक लिण्फो हिस्टियो साइटोसिस एचएलएच नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। उसके चाचा अनूप कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

भागलपुर में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा

Advertisements

भागलपुर में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने की कवायद तेज हो गई है। सामान्य शाखा ने तीन हजार वर्गफीट मकान किराये पर लेने की तैयारी शुरू की है। इसको लेकर संबंधित विभाग को पत्र दिया गया है।

वरीय उप समाहर्ता कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से केंद्र खोलने के लिए किराये पर तीन हजार वर्गफीट का मकान किराया पर लेने के लिए निर्देश मिला है। इसके एवज में 60 हजार रुपये किराये के दिए जाएंगे।

चार शिक्षकों का होगा नियोजन

जिले में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए प्रत्येक 3000 वर्गफीट का मकान किराया पर लिया जायेगा. प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र के लिए चार शिक्षकों का नियोजन आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जायेगा. योजना का प्रारंभ वित्तीय वर्ष 2024-25 से किया जायेगा और वित्तीय वर्ष 2025-26 व 2026-27 तक कार्यान्वयन कराया जायेगा. समीक्षा के बाद इस योजना को आगे के वित्तीय वर्षों के लिए विस्तारित किया जायेगा.

 

केंद्र खोलने की मिल चुकी है स्वीकृति

केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर 07.03.2024 को हुई राज्यस्तरीय बैठक में लोक वित्त समिति द्वारा स्वीकृति के लिए अनुशंसा कर दी गयी है. प्रस्ताव पर 15.03.2024 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृति मिल चुकी है.

 

जिले में यह है प्रशिक्षण की स्थिति

जिले में विभिन्न कला के गुरु अपनी-अपनी संस्था चला रहे हैं. कोई गायन, कोई वादन, तो कोई नृत्य की शिक्षा दे रहे हैं. नृत्य की शिक्षा देनेवाले भी अलग-अलग गुरु हैं. भरतनाट्यम, शास्त्रीय नृत्य समेत फिल्मी गीतों पर नृत्य की अलग-अलग संस्थानों में शिक्षा दी जाती है. आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खुलने से कलाकारों को एक ही जगह गीत, संगीत, नृत्य आदि का प्रशिक्षण मिल सकेगा.

भागलपुर : एक महीने तक रात में होगी हथिया नाले की सफाई

Advertisements

अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ चुके हथिया नालों की एक महीने तक रात में डीसिल्टिंग मशीन से सफाई होगी। नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने इसके लिए रोस्टर तैयार कर दोनों डीसिल्टिंग मशीन का इस्तेमाल करते हुए बरसात के पहले सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

साथ ही कहा है कि रोस्टर तैयार कर काम कराया जाए। योजना प्रभारी मो. रेहान अहमद और भंडारपाल पूर्णेंदु झा को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि बारिश के मौसम में नालों से पानी का बेहतर प्रवाह जरूरी है। ऐसे में मानसून के पहले नालों की बेहतर ढंग से सफाई कर ली जाए। इसके लिए दोनों डीसिल्टिंग मशीन लगाएं और इस कार्य में डीसिल्टिंग मशीनों पर अलग-अलग सात-सात मजदूर तैनात किए जाएं। योजना शाखा प्रभारी ने कहा कि इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रात में डीसिल्टिंग मशीन से हथिया नाले की सफाई की जाएगी।

भागलपुर हवाई अड्डा के रनवे की मरम्मत का बजट 71 लाख घटा

Advertisements

भागलपुर :विभाग से फंड रिलीज होने के नौ माह बाद भी मौजूदा एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत नहीं हो सकी है। जुलाई-अगस्त में ही पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने 4.70 करोड़ का आवंटन जारी किया था। अब तो हाल यह है कि बजट ही घट गया है। अब 3.99 करोड़ में ही 1100 मीटर लंबे रनवे की मरम्मत करायी जाएगी। इसको लेकर आनन-फानन में निविदा निकाली गई। आरसीडी के प्रभारी ईई बृजनंदन कुमार ने बताया कि बजट 3.99 करोड़ का है। चीफ इंजीनियर के पास फाइल गई है। चुनाव खत्म होने के बाद विभाग से पत्राचार किया जाएगा।

बिहपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटे को कुचला, मौत

Advertisements

बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 इंदिरा मंच के पास सोमवार शाम पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। दोनों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां दोनों की मौत हो गई। मृतकों में बिहपुर की धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड-एक निवासी माला देवी पति रमेश शर्मा उर्फ कारे (45) व इनके पुत्र कुंदन शर्मा (25) शामिल है।

कुंदन नारायणपुर में किसी निजी अस्पताल में मां का इलाज कराकर बाइक से एनएच 31 होकर घर लौट रहा था। इंदिरा मंच के पास नवगछिया से खगड़िया की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। सूचना मिलते ही बिहपुर व भवानीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घायलों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक मौके से फरार हो गया। आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

नीट परीक्षा में धांधली में जेई समेत 13 किरदार गिरफ्तार

Advertisements

नीट यूजी परीक्षा में धांधली के 13 किरदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम इन सभी की तलाश में रविवार से ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। पकड़े गए आरोपितों में सेटर, अभ्यर्थी व उनके अभिभावक शामिल हैं।

शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार पकड़े गए अभ्यर्थी आयुष राज ने बताया कि प्रश्नपत्र उसे शनिवार की रात ही मिल गया था। प्रश्नपत्र दिखाकर उनसे जवाब याद करने को कहा गया। अगले रोज रविवार को होने वाली परीक्षा में वही प्रश्न पत्र आये। हालांकि डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि पेपर लीक हुआ या नहीं यह एक संवदेनशील विषय है। इस समय किसी तरह का निष्कर्ष देना सही नहीं होगा, क्योंकि यह 24 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य से जुड़ा अति संवेदनशील मामला है। पटना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकल सकता है। इस मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। बाद में परीक्षार्थियों के अभिभावक व सेटर समेत नौ की गिरफ्तारी हुई। सोमवार का सभी जेल गए। पटना पुलिस की विशेष टीम को रविवार के दिन ही यह खबर मिली कि एक गिरोह नीट के प्रश्नपत्र को लीक करने की साजिश कर रहा है।

अभ्यर्थी ने दी जानकारी

आयुष डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएसईबी कॉलोनी पुनाईचक के कमरा नंबर 28 में परीक्षा दे रहा था। पुलिस टीम ने शाम के चार बजकर पांच मिनट पर डीएवी स्कूल स्थित सेंटर के परीक्षाधीक्षक से संपर्क किया। परीक्षा खत्म होने के बाद आयुष राज को वहीं से पकड़ा गया।

इनकी भी हुई गिरफ्तारी

नीतीश कुमार, गोपालपुर, पटना (सेटर), अमित आनंद, कोतवाली, मुंगेर(सेटर), रौशन कुमार एकंगरसराय, नालंदा (अमित का सहयोगी), अशुतोष कुमार घुड़दौड़ रोड, राजीवनगर (अमित का सहयोगी), अवधेश कुमार (परीक्षार्थी अभिषेक के पिता), रीना कुमार (परीक्षार्थी अनुराग यादव की मां)।

आपस में झगड़ा लगा वोट चाहता है राजद: सीएम नीतीश

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजद पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाज में हिंदू और मुस्लिम का झगड़ा लगाकर वोट लेने की इनकी चाल है, जबकि मेरे 18 वर्षों के शासनकाल में कहीं भी ऐसी वारदात नहीं हुई। भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में आयोजित सभा को मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे।

दरभंगा के तारडीह प्रखंड के पोखरभिंडा में चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग देश-प्रदेश को ही अपना परिवार मानकर काम करते हैं। कुछ लोग अपने परिवार का विस्तार कर शासन पर सत्ता कायम रखने में लगे हैं।

पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोद में खेल रहे लालू : अमित शाह

Advertisements

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि वह पिछड़ों के आरक्षण में हकमारी कर रही है। कांग्रेस ने पहले पिछड़ों के आरक्षण में रोड़ा अटकाया और रिपोर्ट को लंबे समय तक लटकाये रखा।

अब उसके हिस्से के आरक्षण का कोटा काटकर मुस्लिमों को दे रही है। वहीं, राजद पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठकर खेल रहे हैं।

सोमवार को उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के नरघोघी में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में शाह ने संबोधित किया।

हार के डर से बौखला गए हैं कांग्रेस नेता : शाहनवाज हुसैन

Advertisements

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलने वाली है। मोदी लहर के आगे लोकसभा चुनाव में विपक्ष धूल फांकता हुआ नजर आएगा। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता करारी हार के डर से बौखला गए हैं।

भाजपा प्रवक्ता विपक्ष के लोग जिस तरह देश से जुड़े बड़े मसलों पर सवाल उठा रहे हैं, इससे उनकी बदहवासी झलक रही है। पुंछ के आतंकी हमले को लेकर सवाल उठाना, देशभक्त हेमंत करकरे की शहादत के मामले में देश विरोधी बयान देना, कांग्रेस और विपक्ष की बौखलाहट को उजागर करता है।

कहा कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के सबसे बड़े आरोपी कसाब को हेमंत करकरे की शहादत में क्लीन चिट देकर कांग्रेस नेता ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है।