Category Archives: Patna

महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान, बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगी राजद, 9 पर कांग्रेस, वाम दल को 5 सीट

बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। पटना में राजद ऑफिस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान कर दिया गया है। आरजेडी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को 9 और वाम दलों को 5 सीटें मिली हैं। माले को 3, सीपीआई बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया की सीट दी गई है।

दिल्ली में राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच 3 दिनों तक गहन मंथन के बाद नियम और शर्तों के साथ फॉर्मूला तय हुआ है। झारखंड में एक अतिरिक्त सीट (पलामू) राजद को मिली है। झारखंड की चतरा सीट पहले से राजद को मिली हुई है।

केके पाठक ने रिटायरमेंट के बाद लगाई ‘आर्थिक लाभ’ पर रोक, बिहार के इन शिक्षकों को बड़ा झटका

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्पष्ट कर दिया है कि मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद सामान्य सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों जैसा आर्थिक लाभ नहीं मिलेगा. मतलब साफ है कि मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को सेवांत लाभ नहीं मिलेगा।

मदरसा-संस्कृत के शिक्षकों को लाभ नहीं: केके पाठक ने स्पष्ट कर दिया है कि मदरसा और संस्कृत विद्यालय पूर्ण रूप से निजी विद्यालय हैं. प्रदेश के अल्पसंख्यक विद्यालय संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 के तहत संचालित किए जाते हैं. ऐसे में संस्कृत विद्यालय और मदरसा को इसके समरूप नहीं माना जा सकता।

कोर्ट में था मामला: दरअसल बिहार राज्य मदरसा संघ ने हाईकोर्ट में एक वाद दायर किया था जिसमें 12 फरवरी 2024 को फैसला आया था. फैसले के आलोक में मदरसा संघ से मोहिबुल हक और संस्कृत विद्यालय की ओर से शोभा कांत झा ने संयुक्त रूप से शिक्षा विभाग को आवेदन दिया था. इस संबंध में शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पाठक ने आवेदन की सुनवाई की।

दोनों विद्यालय गैर सरकारी: सुनवाई के क्रम में दोनों वादी ने दावा किया कि विभागीय संकल्प संख्या 237 के द्वारा गैर सरकारी संस्कृत स्कूल और मदरसा के शिक्षक और कर्मियों को भी वेतन की अतिरिक्त वह सुविधाएं प्रदान की गई थी जो सरकारी विद्यालयों को उपलब्ध है. सुनवाई में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने दावे को माना. मगर यह स्पष्ट किया कि अराजकीय मान्यता प्राप्त संस्कृत विद्यालय और मदरसा निजी विद्यालय की श्रेणी में आते हैं।

सिर्फ वेतन और महंगाई भत्ता के योग्य हैं शिक्षक: सरकार ने 8 नवंबर 1990 को संकल्प में सुधार कर राज्य के मान्यता प्राप्त गैर सरकारी अल्पसंख्यक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और कर्मियों को ही वेतन समिति अन्य लाभ देने का निर्णय लिया था. विभागीय संकल्प संख्या 237, दिनांक 17/03/2019 के द्वारा राजकीय प्रस्वीकृत 1128 मदरसा और 531 संस्कृत विद्यालयों के कर्मियों को ही षष्टम पुनरीक्षित वेतनमान में वेतन और राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ता देय था और इसके अलावा कोई अन्य लाभ देय नहीं था।

हाईकोर्ट ने सेवांत लाभ पर लगाई रोक: उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले में अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसा और संस्कृत विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों को सेवांत लाभ के भुगतान की अनुमति देने से इनकार किया गया था. ऐसे में मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों के रिटायरमेंट के बाद उन्हें सामान्य सरकारी विद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों की तरह सेवांत लाभ देय नहीं है।

नॉमिनेशन के लिए पटना से उड़ गया चिराग और सम्राट का हेलीकॉप्टर, साथ में श्रवण कुमार और कुशवाहा भी, जाने से पहले बड़ी बात बोल गए

लोकसभा चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है और आज गया जमुई और नवादा में एनडीए के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इस नामांकन में भाग लेने के लिए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना से गया रवाना हुए हैं।

वो सबसे पहले गया में जीतन राम मांझी के नामांकन के कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद यह सभी नेता सीधे नवादा पहुंचेंगे, जहां विवेक ठाकुर आज नामांकन करेंगे और उसके बाद सभी नेता जमुई जाकर एलजेपीआर के प्रत्याशी के नामांकन में भी भाग लेंगे. पटना एयरपोर्ट से गया जा रहे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया है कि बिहार में 40 लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव में जीतेंगे।

वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी 40 सीट जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुछ नामांकन तो पहले हो गए थे लेकिन मुख्य रूप से आज से वो चुनावी मैदान में उतर के अब प्रचार करना शुरू कर देंगे. वहीं राष्ट्रीय लोक पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “जनता का आशीर्वाद हम लोगों के साथ है और आप देख लीजिएगा कि किसी भी कीमत में जनता यहां पर इंडिया गठबंधन का साथ नहीं दे सकती है. जनता सब कुछ देख रही है और जान रही है कि बिहार में कैसे-कैसे लोग इस गठबंधन से जुड़े हुए हैं।

वहीं लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान भी नामांकन में भाग लेने गया जा रहे हैं. उन्होंने भी दावा किया कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और आज नामांकन के लिए वो लोग एक साथ निकल रहे हैं. गया, नवादा और जमुई में जाकर वो अपने प्रत्याशियों के नामांकन में भाग लेंगे।

पटना पहुंचे चिराग, PM मोदी का जताया आभार, बोले-‘पिता की विरासत को हाजीपुर से आगे बढ़ाएंगे’

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीट मिलने पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे. उन्होंने 5 सीट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व करते हुए के हर साथी को सम्मान देने का काम किया है. मैं पीएम के उम्मीद पर खरा उतरूंगा।

कल हाजीपुर में पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगें: चिराग पासवान आज हाजीपुर जायेंगे. वहां कल (सोमवार) वे पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगें. उनके हाजीपुर आगमन पर कार्यकर्ताओ में खुशी है. चिराग पासवान हाजीपुर से इस बार चुनाव लड़ेंगे. उनका भरोसा है कि पिता की विरासत को हाजीपुर से आगे बढ़ाएंगे. उनका दावा है कि बिहार की सभी सीट पर एनडीए की जीत होगी।

बिहार की 40 सीट जीतेगें: NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने बिहार की सभी सीट जीतने का दावा किया. चिराग ने दावा किया कि आगामी चुनाव में 40 के 40 सीट जीतकर हमलोग पीएम मोदी की झोली में डालेंगे. जो लक्ष्य हम लोगों को मिला है अबकी बार 400 पर का वह पूरा करेंगे।

नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद: 5 सीट मिलने पर चिराग ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा को हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी को और तमाम गठबंधन के घटक दलों को धन्यवाद दिया. बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीट मिली है. इनमें वैशाली, हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया सीट शामिल है. अब तक केवल हाजीपुर सीट से प्रत्याशी की घोषण हुई है. चिराग पासवान ने खुद को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

‘पॉकेट में टिकट’ रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे?

पटना: खुद को टिकट बांटनेवाला बतानेवाले गोपाल मंडल का दावा उस समय हवा-हवाई साबित हुआ जब जेडीयू ने भागलपुर सीट पर फिर से अजय मंडल को चुनावी मैदान में उतार दिया है.इससे पहले गोपाल मंडल कई बार सार्वजनिक रूप से दावा कर चुके थे कि भागलपुर सीट से वहीं चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. ऐसे में गोपाल मंडल के अगले कदम को लेकर चर्चा का दौर भी तेज हो गया है।

जेब से गायब हो गया टिकट !: गोपाल मंडल अक्सर ये दावा करते रहे हैं कि टिकट तो उनकी जेब में रहता है और हम टिकट बांटनेवाले लोग हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भी गोपाल मंडल ने कहा था कि “भागलपुर से मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और अजय मंडल इस बार नहीं लड़ेंगे.उनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने उन्हें समझ लिया है.”लेकिन जेडीयू ने एक बार फिर अजय मंडल पर भरोसा जताकर पॉकेट में टिकट लेकर घूमने का दावा करनेवाले गोपाल मंडल को करारा झटका दिया है।

अब क्या करेंगे गोपाल मंडल ?: गोपाल मंडल भागलपुर जिले के ही गोपालपुर से जेडीयू विधायक हैं और इस बार भागलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. सूत्रों की मानें तो टिकट को लेकर गोपाल मंडल आरजेडी के संपर्क में भी हैं. हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर वो इससे इंकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि “मैंने भागलपुर से चुनाव लड़ने के आरजेडी के ऑफर को ना कर दिया है”

क्या लालू करेंगे कोई खेल ?: इधर जेडीयू से रुपौली की विधायक रही बीमा भारती को आरजेडी में लाकर लालू प्रसाद ने जेडीयू को झटका दे दिया है. इतना ही नहीं पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती के टिकट देने की खबरों ने कांग्रेस और पप्पू यादव की भी नींद उड़ा दी है. अब गोपाल मंडल के केस में भी लालू प्रसाद कोई बड़ा खेल कर जाए तो हैरानी नहीं होगी।

भागलपुर पर दावा कर रही है कांग्रेसः जानकारी के मुताबिक जिन सीटों को लेकर महागठबंधन में पेच फंसा हुआ है, उसमें भागलपुर भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता अजित शर्मा की अभिनेत्री बेटी नेहा शर्मा के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है. लेकिन गोपाल मंडल अगर पाला बदलते हैं तो और लालू बीमा भारती की तरह टिकट ऑफर कर देते हैं तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

पूर्णिया में पप्पू और कांग्रेस को लालू ने दिया झटकाः इससे पहले लालू प्रसाद पूर्णिया सीट पर ये खेल कर चुके हैं. पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ने के मंसूबे के साथ पप्पू यादव ने बड़ी तामझाम के साथ नई दिल्ली में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. लेकिन लालू प्रसाद ने जेडीयू की बीमा भारती को पूर्णिया से चुनाव लड़ाने का संकेत देकर पप्पू यादव के साथ-साथ कांग्रेस को भी झटका दे दिया है।

पटना जंक्शन कैंपस में रेलवे के अधिकारी जाम छलका रहे थे, नजारा देख Police भी हैरान

बिहार की राजधानी पटना में मध्य निषेध विभाग के टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. Patna Junction पर होली के पहले शराब पार्टी करते हुए रेलवे के पांच इंजीनियर समेत 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में पांच सीनियर सेक्शन इंजीनियर और तीन सहायक कर्मी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर कैंपस में स्थित कार्यालय में जाम से जाम टकरा रहे थे तभी मद्यनिषेध विभाग की टीम ने इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मधनिषेध विभाग के अधिकारियों की माने तो उन्हें पटना जंक्शन पर एक समूह में बैठे लोगों द्वारा शराब पार्टी किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई और Patna Junction पर रंगे हाथ आठ लोग शराब पीते गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार लोगों में पांच सेक्शन इंजीनियर के अलावा 2 हेल्पर और फिटर का नाम भी शामिल है. यह सभी पटना जंक्शन पर ही तैनात हैं।

मद्यनिषेध के अधिकारियों की माने तो पटना जंक्शन के विद्युत कार्यालय में यह छापेमारी की गई थी बिहार में अभी पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद रेलवे के बड़े ओहदे पर बैठे लोगों के अलावा निचले पायदान पर कार्यरत कर्मी भी शराब के सेवन और पार्टी मनाने में व्यस्त दिख रहे थे. बिहार में शराब का सेवन और बिक्री पूरी तरीके से प्रतिबंधित है और ऐसा करना गैर कानूनी अपराध है. इन सभी को रविवार को पटना सिविल कोर्ट के उत्पाद की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा शराब के नशे में पकड़े जाने के बाद इन अधिकारियों और कर्मियों पर निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती है।

शिक्षकों के समर्थन में उतरे तेजस्वी, बिहार में पहली बार होली के दिन भी ऐसा, नीतीश कुमार से बड़ी मांग

बिहार शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण परिषद की ओर से एक आदेश जारी किया गया. जिसको लेकर बिहार के शिक्षकों में नाराजगी है।राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इन शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है.सरकारी स्कूलों में होली की छुट्टी 26 और 27 मार्च हो है. इसी बीच होली की छुट्टी के दौरान आवासीय ट्रेनिंग का आदेश दे दिया गया है।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट X वीडियो शेयर कर एक पोस्ट किया है.तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है- NDA की बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षकों को होली के दिन भी उपस्थित रहना है. बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि होलिकोत्सव अथवा होली अवकाश के दिन जब पूरा राज्य होली मना रहा होगा, तब शिक्षक अपने परिवार से दूर रहेंगे. CM को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने 20 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए चिट्ठी जारी किया है, जिसके अनुसार उन्हें 25 से 30 मार्च तक ट्रेनिंग लेना अनिवार्य किया गया है. प्राचार्य, सीटीई, डायट और पीटीईसी, बाइट बिहार को आदेश जारी कर कहा गया है कि दिनांक 25 मार्च, 2024 से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित 8 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) में कार्यरत शिक्षकों को संबंधित जिला से निर्धारित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिनियुक्त होना होगा. इसके साथ पत्र में 79 प्रशिक्षण केंद्रों के नाम भी बताए गए हैं।

विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच ईडी के हवाले, आर्थिक अपराध इकाई को अहम सबूत मिले

बिहार में 12 फरवरी को नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान विधायकों के खरीद फरोख्त की बातें सामने आई थीं। इन आरोपों की जांच आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू से कराने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब मामले की जांच की जिम्मेदारी प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी जा सकती है। जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर की ओर से पहले ही इस संबंध में कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया गया था और 10 करोड़ में डील होने की लिखित शिकायत की थी।

जेडीयू विधायक की शिकायत के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर ईओयू से जांच कराने का आग्रह किया था। इसके बाद ईओयू ने हॉर्स ट्रेडिंग के इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। लेकिन मामले की गंभीरता को लेकर अब ईडी ने इस मामले में जांच की जिम्मेदारी ईडी को सौंपने की अनुशंसा की गई है। बताया गया है कि राज्य सरकार ने इस मामले में बड़े पैमाने पर पैसे के लेन-देन होने का साक्ष्य मिलने पर इडी से जांच की अनुशंसा की है।

प्रारंभिक जांच में जानकारी मिल रही है कि विभिन्न गैर कानूनी कार्य करने वाले लोग और समूह अवैध रूप से अर्जित की गई धन राशि का उपयोग गैर कानूनी कार्यों में कर रहे हैं। इसमें बिहार के अलावा झारखंड और नेपाल के लोगों और समूहों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

जय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव ने सौंपा सिंबल

राष्ट्रीय जनता दल ने बांका से जय प्रकाश नारायण यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. जय प्रकाश नारायण यादव, लालू प्रसाद यादव के बेहद ही करीबी नेता माने जाते हैं. इस तरह से सीट शेयरिंग के बिना ही आरजेडी ने अपने पांचवें कैंडिडेट को मैदान में उतार दिया है।

बांका लोकसभा क्षेत्र से 2024 चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से जय प्रकाश नारायण यादव पर अपना भरोसा जताया है. जय प्रकाश नारायण यादव को आज पार्टी के तरफ से विधिवत सिंबल दे दिया गया. 10 सर्कुलर रोड पर आज खुद लालू प्रसाद यादव ने जय प्रकाश नारायण यादव को पार्टी का सिंबल प्रदान किया।

जय प्रकाश नारायण यादव पहले भी बांका से सांसद रह चुके हैं. जय प्रकाश नारायण यादव upa1 सरकार में जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में जय प्रकाश नारायण यादव बिहार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।

महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद के तरफ से अभी तक पांच लोगों को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए उनको सिंबल प्रदान कर दिया गया है. कल ही पार्टी ने गया से सर्वजीत कुमार, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को पार्टी का सिंबल दे दिया था।