Category Archives: Politics

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश–सम्राट चौधरी को जमकर सुनाया, कह दिया बहुत कुछ

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर रोजगार के मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। तेजस्वी ने कहा है की जब हम सरकार में थे तो लाखों लोगों को बहाल करवाया। लेकिन, ये लोग पिछले 10 साल से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं और काम नहीं किया है। भाजपा के लोगों को सड़क पर नाक रगड़ कर माफ़ी मांगना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि हम जब सरकार में रहे तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। इसके बाद जैसे ही हम सरकार से अलग हुए आपने देखा क्या हुआ ? पेपर लीक हो गया और लगभग लाखों बहाली रद्द हो गई। अब हम चाहते हैं कि उसकी परीक्षा जल्द हो जाए और बहाली जल्द शुरू की जाए।

इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि मैं जब सरकार में था तो जो हमारे तरफ से 3 लाख सरकारी नौकरी प्रक्रियाधीन थी फाइलों में सब काम हो गया था। अब उसके बारे में भी बताना चाहिए कि वह नौकरी यह लोग कब निकालेंगे?

इसके आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार गठन के इतने दिन हो गए लेकिन नौकरी देने के मामले में कोई काम ही नहीं किया जा रहा है। जबकि सारा काम हम लोग करवा कर आए हैं तो इनको कुछ करना भी नहीं है केवल इसकी घोषणा करनी है और बाहर निकालनी है। जब मैं स्वास्थ्य विभाग का मंत्री था तो डेढ़ लाख बहाली पर काम किया था वह बहाली भी यह लोग नहीं निकल रहे हैं तो आप लोग खुद समझ जाइए ?

भाजपा ने 22 अरबपतियों के लिए काम किया : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बीते दस वर्षों में सिर्फ 22 अरबपतियों के लिए काम किया, जबकि हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कटक के सालेपुर में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहकर उनका अपमान करती है। वे वनवासी नहीं, वे आदिवासी हैं। जमीन, जंगल और पानी पर पहला हक उनका है। भाजपा ने आदिवासियों का अधिकार छीनकर उद्योगों को दे दिया। कांग्रेस उनका हक वापस दिलाएगी।

मिलीभगत का आरोप राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मोदी जहां कुछ उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पटनायक राज्य के चुनिंदा लोगों के लिए काम करते हैं। उन्होंने दावा किया कि भले ही बीजद और भाजपा एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन असल में वे साथ काम कर रहे हैं। राहुल ने कहा, भले ही पटनायक मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य में सरकार उनके सहयोगी वीके पांडियन चला रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर खनन घोटाले के जरिये जनता के नौ लाख करोड़ रुपये लूटने का आरोप भी लगाया।

कांग्रेस राष्ट्रहित से दूर परिवार के हित में उलझ गई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र हित से दूर, एक परिवार के हित में उलझ गई है।

मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भारत के राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति की खातिर नवाबों, सुल्तानों और बादशाहों द्वारा किए अत्याचार पर कुछ नहीं बोलते। कांग्रेस ने तुष्टिकरण और वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए हमारा इतिहास और स्वतंत्रता संघर्ष लिखा और वह आज भी उसे आगे बढ़ा रही है। वे भारत के राजा और महाराजाओं को अत्याचारी बता रहे हैं।

बेलगावी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी) छत्रपति शिवाजी महाराज, कित्तूर की रानी चेन्नम्मा, मैसुरु के पूर्व शाही परिवार जैसी महान शख्सियतों का अपमान किया, जिनका प्रशासन और देशभक्ति आज भी हमें प्रेरित करता है। मोदी ने कहा, राहुल गांधी मुगल शासक औरंगजेब के जुल्मों को याद नहीं रख सकते। वे उस नवाब को याद नहीं करते, जिन्होंने भारत के विभाजन में भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस वोटों की खातिर प्रतिबंधित राष्ट्र विरोधी संगठन पीएफआई की मदद ले रही है।

जनता जवाब देगी

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने निमंत्रण ठुकरा दिया, उन्हें जनता चुनाव में खारिज कर देगी।

मोदी ने कहा, कुछ देश और संस्थाएं आसानी से मुनाफा कमाने के लिए भारत में कमजोर सरकार चाहती है।

लालू का आरोप : झूठ, भ्रम और नफरत फैला रहे हैं प्रधानमंत्री

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एनडीए नेतृत्व पर हमला बोला और आरोप लगाया कि देश में विभाजन और विघटन पैदा करने वाले प्रधानमंत्री को एक क्षण भी पद पर नहीं रहना चाहिए।

रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकलाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग करते हैं। संविधान को दरकिनार करते हैं। स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला रहे हैं। आरोप लगाया कि समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हैं।

ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त नहीं किया है, ना ही करेगा। यह गांधी, फुले, कलाम, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है। कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक सिखायेगी।

‘समाज में जहर घोल रहे हैं पीएम मोदी’ खगड़िया की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना

खगड़ियाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने खगड़िया से महागठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतरे सीपीएम के संजय सिंह कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से जिताने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और समाज में जहर फैलाने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मुद्दों पर बोलने की बजाय हिंदू-मुस्लिम की बातें कर रहे हैं।

‘पीएम ने 10 सालों तक सिर्फ झूठ बोला’: तेजस्वी यादव ने कहा कि “पिछले 10 सालों के दौरान पीएम मोदी ने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया है. 2014 में उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने और काला धन का लाने का झूठा वादा कर चुनाव जीता तो 2019 में पुलवामा हमले के बाद उपजी भावना के दाम पर सत्ता में आए, लेकिन 10 सालों में देश के लिए कुछ नहीं किया. 2024 के चुनाव में तो अब पीएम के पास बोलने के लिए झूठ भी नहीं बचा है.”

‘समाज में जहर फैलाना चाहते हैं मोदी’: तेजस्वी यादव ने कहा कि जब पीएम के पास कुछ बोलने के लिए नहीं बचा तो अब हिंदू-मुस्लिम की बातें कर समाज में जहर घोलना चाहते हैं. मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेकर फिर से सत्ता में आना चाहते हैं. पीएम मोदी बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करते हैं.बिहार को विशेष पैकेज के अपने वादे पर बात नहीं करते हैं इसलिए ऐसी सरकार को हटाना जरूरी है।

मुकेश सहनी ने भी केंद्र पर साधा निशानाः सभा को विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया और सीपीएम प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि “ये स्वाभिमान की लड़ाई है. मल्लाह के बेटे ने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प ले लिया है कि बीजेपी को हराना है और दिल्ली की गद्दी से हटाना है.”

7 मई को है खगड़िया में वोटिंगः खगड़िया में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. इस लोकसभा सीट पर इस बार NDA की ओर से एलजेपीआर के राजेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीएम के अशोक सिंह कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं. 2019 में एलजेपी के टिकट पर चुनाव जीते महबूब अली कैसर के आरजेडी में शामिल होने के बाद यहां का चुनावी गणित काफी दिलचस्प हो गया है।

‘राहुल को भारत का नहीं बल्कि इटली का इतिहास पता है’, राजा-महाराजाओं को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर बोले मंगल पांडेय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं को लेकर दिए गये बयान पर राजपूत नेताओं के साथ-साथ बीजेपी भी हमलावर है. राहुल के बयान पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल को भारत का इतिहास ही नहीं पता है उन्हें तो इटली का इतिहास पता है, ब्रिटेने का इतिहास पता है।

‘राहुल से ज्यादा उम्मीद करना बेमानी’: मंगल पांडेय ने कहा कि “राहुल गांधी से इससे ज्यादा उम्मीद करना बेमानी है. क्योंकि उन्हें अपने देश हि्दुस्तान के इतिहास के बारे में कुछ भी पता नहीं है और न ही वो हिंदुस्तान के इतिहास को जानने और समझने की कोशिस करते हैं.”

तेजस्वी पर भी बरसे मंगल पांडेयः बीजेपी नेता ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पीएम पर दिए गये बयान को लेकर भी पलटवार किया और कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि तेजस्वी यादव डिप्रेशन में आ गए हैं. 2014 और 2019 में भी लालू प्रसाद यादव कहते रहे की बीजेपी नही आयेगी लेकिन जब मोदी जी की जीत हुई तो लालू ने पत्रकारों के लिए भी अपना दरवाजा बंद कर दिया था.’

राहुल का बयान बन गया बड़ा मुद्दाः बता दें कि एक चुनावी सभा के दौरान राजा-महाराजाओं के पुराने दौर की कहानियां सुनाकर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि ” भारत में पहले राजा-महाराजाओं का राज रहा. वो जो भी चाहते थे कर देते थे.किसी की जमीन चाहते थे तो हड़प लेते थे. कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की लोकतंत्र लेकर आए और संविधान दिलवाया.”

 

 

‘अल्पसंख्यक के वोट के लिए सनातन को देते हैं गाली’, मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी पर बोला हमला

राहुल गांधी के राजपूत वाले बयान पर देशभर में उनकी किरकिरी हो रही है, वहीं बिहार में भी सत्ता पक्ष उनपर हमलावर है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी और पूरे इंडिया गठबंधन पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अल्पसंख्यक के वोट को लेकर सनातन धर्म के लोगों को गाली देते हैं, वहीं अब उन्होंने राजपूत समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया है।

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: नितिन नवीन ने कहा कि निश्चित तौर पर राजपूत समाज के लोग सब कुछ देख रहे हैं और उन्हें ऐसे बयान को लेकर माफ नहीं करने वाले हैं. नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री को डिप्रेशन का शिकार बताने पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी भाजपा की जीत देखकर और जेल जाने के डर से खुद डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं।

राबड़ी-राजश्री के वायरल वीडियो को लेकर क्या कहा? नितिन नवीन ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बहू के चक्की चलाने वाले वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है. बिहार के लोगों में संस्कार होना चाहिए, लेकिन जब भगवान राम को गाली दिया जा रहा था, जब सनातन को लेकर उनके नेता लगातार बयान बाजी कर रहे थे. उस समय में राजद के ऐसे नेताओं का संस्कार कहां चला गया था. यह लोग सिर्फ चुनाव के समय में इस तरह के संस्कारों को दिखाने का काम करते हैं।

“लालू प्रसाद यादव लगातार अपनी जिंदगी में मर्यादाओं को तार-तार करते रहे हैं. वह जब सत्ता में थे तो किस तरह से मर्यादाओं को तार-तार किया है, वह बिहार की जनता जानती है. किस तरह से अपनी जाति के लोगों को भी अपमान करने का काम किया है, यह भी जनता जानती है. जो लोग खुद मर्यादाओं को तोड़कर राजनीति कर रहे हो, वैसे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अगर कुछ बोलते हैं तो वह कहीं से भी उचित नहीं है.”- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

राहुल गांधी के बयान को लेकर घमासान: दरअसल बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के कर्नाटक के बेल्लारी में दिए भाषण की 24 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप शेयर की है. इस वीडियो में वह ये कहते सुनाई दे रहे हैं, कि “राजाओं महाराजाओं का राज था, वह जो भी चाहते थे कर देते थे. किसी की जमीन चाहिए होती थी, वह उठा कर ले जाते थे. कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की, लोकतंत्र लाये और देश को संविधान दिलवाया.”

‘मुझे काम नहीं करने देते थे…’ जानें कौन हैं दीपक बाबरिया जिनके सिर लवली ने फोड़ा इस्तीफे का ठीकरा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने रविवार 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांगेस को बड़ा झटका लगा है। लवली ने अपने इस्तीफे में दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एआईसीसी के राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया मुझे काम नहीं करने दे रहे थे। उन्हें प्रदेश में नियुक्ति का कोई अधिकार नहीं था। लवली ने कहा कि प्रभारी ने राजकुमार चौहान समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को निलंबित कर दिया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस प्रभारी की संदीप दीक्षित और अन्य वरिष्ठ नेताओं से झड़प भी हुई थी।

अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि एआईसीसी महासचिव ने दिल्ली में कांग्रेस की इकाई द्वारा लिए गए निर्णयों पर एकतरफा वीटो लगा दिया। मैं अध्यक्ष बनने के बाद से किसी भी वरिष्ठ नेता की नियुक्ति नहीं कर पा रहा था। क्योंकि दीपक बाबरिया मेरे सभी निर्णयों पर वीटो लगा देते थे। इसके अलावा शहर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों पर भी नियुक्ति करने की इजाजत नहीं थी।

https://x.com/ANI/status/1784475378699903324

जानें कौन हैं दीपक बाबरिया

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह सभी आरोप दिल्ली कांग्रेस के इंचार्ज दीपक बाबरिया पर लगाए हैं। दीपक बाबरिया ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। वे गुजरात से आते हैं। दीपक को राहुल गांधी की टीम का नेता माना जाता है। राहुल गांधी ही उन्हें गुजरात से दिल्ली लेकर आए और हरियाणा-दिल्ली जैसी प्रदेश इकाईयों का प्रभारी नियुक्त किया। इससे पहले बाबरिया केरल के प्रभारी रह चुके हैं।

आप से गठबंधन करने से नाराज थे लवली

गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में आप के साथ गठबंधन करने से नाराज थी। अरविंदर सिंह लवली ने खड़गे को लिखे 4 पेज के इस्तीफे में कहा कि कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई एक ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती थी जिसके आधे से ज्यादा कैबिनेट मंत्री वर्तमान में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। इसके बावजूद केंद्रीय आलाकमान ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का फैसला किया। इसके साथ ही लवली ने दिल्ली की 3 लोकसभा सीटों में से 2 प्रत्याशियों के चयन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाहरी प्रत्याशियों को लाकर चुनाव लड़वाना किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है।

बिहार लोकसभा चुनाव के 3rd फेज के लिए नीतीश कुमार ने बनाई रणनीति, JDU कार्यकर्ताओं को दिए ‘टिप्स’

लोकसभा चुनाव के दो चरण के मतदान में बिहार में वोटिंग प्रतिशित काफी कम रहा है. हालांकि पहले फेज के मुकाबले दूसरे फेज के चुनाव में मतदान प्रतिशत में सुधार होते हुए दिखा. फिर भी 2019 के मुकाबले इस बार कम रहा. वोटरों में मतदान को लेकर खास उत्साह नहीं दिख रहा है. वोटिंग प्रतिशत कम होने के बाद बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू चिंतित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न जेडीयू कार्यकर्ताओं से बात की और वोट प्रतिशत बढ़ाने का टास्क दिया है. नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि लोगों को मतदान केंद्र तक ले जाएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इसके बाद मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के होने वाले चुनाव को लेकर संबंधित लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने आज सीधे बातचीत की है. कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ता को निर्देश दिया है कि जनता के बीच जाएं. प्रधानमंत्री की उपलब्धि और मुख्यमंत्री की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाएं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोनों चरण में एनडीए के पक्ष में लोगों का रुझान देखने को मिला है।

दोनों चरण में वोटिंग प्रतिशत कम होने पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात का संज्ञान हमारी पार्टी ने लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है की वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदान केंद्र तक लोगों को ले जाएं. विजय चौधरी ने माना की यह बात सही है कि गर्मी एक बड़ा कारण हो सकता है. लेकिन निश्चित तौर पर यह तो बाद में पता चलेगा कि क्या इसके कोई राजनीतिक कारण या फिर कोई अन्य कारण तो नहीं है ?