Category Archives: Politics

‘बिहार की 40 सीटों पर जीत का दावा टंग ऑफ स्लिप’, तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि न सिर्फ सारण में बल्कि सभी सीट पर हमारे उम्मीदवार मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. पीएम मोदी ने बिहार की 40 सीटों पर जीत का जो दावा किया है, वह उनका स्लिप ऑफ टंग है।

’40 सीटों पर जीत नहीं, बल्कि हार..’: तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘जनता महागठबंधन के साथ है, इसलिए अब भाजपा और जदयू के नेता बेचैन हो गए हैं और तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.’ जब उनसे सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 40 में से 40 सीट बिहार में वह जीत रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ‘उनका टंग ऑफ स्लीप हो गया है. वह 40 सीट हारने की बात कह रहे थे।

जनता झूठ बोलने वाले को देगी जवाब: तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा झूठ बोलती है. जनता ने समझ लिया है कि इन्होंने क्या-क्या झूठ बोला है. इस बार फिर से झूठ बोलने के लिए जनता उन्हें जवाब देने का काम कर रही है. जहां भी चुनाव हो रहे हैं, आप देखिए किस तरह का हाल उनके उम्मीदवार का जनता ने कर दिया है. अब बिहार में सभी सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है।

“ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है. हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे, अभी हम सारण जा रहे हैं, वहां हमारी बहन का नामांकन है.”- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

अमित शाह के दौरे को लेकर साधा निशाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, कि जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं. हमलोग सभी का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से इतना झूठ बोला है. उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ सभी ने देखा. उन्होंने कुछ काम नहीं किया, नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, विशेष राज्य का दर्जा, चीनी मिल कुछ काम नहीं हुआ है।

तीसरे फेज के लिए CM नीतीश कुमार आज से निकलेंगे चुनाव प्रचार पर, मधेपुरा होगा कैंप

आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार अभियान पर निकलेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. तीसरे चरण में पांच सीटों में से जेडीयू की तीन सीट शामिल है. इसके अलावे एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर एलजेपीआर के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर में जेडीयू ने अपने सांसदों को ही फिर से मौका दिया है. खगड़िया सीट पर चिराग पासवान ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अररिया में भी निवर्तमान सांसद को बीजेपी ने टिकट दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सीएम आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सभा करेंगे. उसके बाद मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नीतीश कुमार अररिया लोकसभा क्षेत्र के रानीगंज प्रखंड के लाल जी उच्च विद्यालय मैदान में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, आज अंतिम और चौथी सभा एसएनपीएम प्लस टू स्कूल मैदान मधेपुरा में करेंगे. मुख्यमंत्री एनडीए के चारों प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

तेजस्वी ने खगड़िया में की चुनावी सभा, चिराग के जीजा आए हैं महागठबंधन के लिए वोट मांगने

खगड़िया: तीसरे चरण यानी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने खगड़िया का दौरा तेज कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी 24 घंटे के अंदर दूसरी बार खगड़िया पहुंचे और बेलदौर में चुनावी सभा कर महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुशवाहा को जिताने की अपील की।

तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में खगड़िया के लिए कुछ नहीं किया है और NDA ने यहां से बाहरी प्रत्याशी भी खड़ा किया है इसलिए खगड़िया के बेटे संजय कुशवाहा को जिताना है. इस मौके पर उन्होंने अनिल पासवान उर्फ साधु पासवान का परिचय कराते हुए कहा कि “देखिये ! चिराग के जीजा भी संजय कुशवाहा के लिए वोट मांगने आए हैं।

आपको बता दें कि 7 मई को खगड़िया लोकसभा के लिए होनेवाले चुनाव में इस बार NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA ने इस बार एलजेपीआर के राजेश वर्मा को खगड़िया के सियासी दंगल में उतारा है तो महागठबंधन की ओर सीपीएम के संजय कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं।

लालू यादव की बेटी मीसा ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, इस बार BJP की विदाई तय…

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दानापुर स्थित लालू खटाल में अपना चुनावी कार्यालय का शुरूआत किया. इस दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी समेत बिहार महागठबंध तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

दानापुर में आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं के लिए ये लोग अग्निवीर लेकर आए. 18 साल में बच्चा नौकरी करने जाएगा और 22 से 24 साल होते-होते वो घर बैठ जाएगा।

मीसा भारती ने कहा कि एक तरफ सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर घर बैठा दे रही है दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र में भी एक और मौका मांग रहे हैं. वो यह भी नहीं बता रहे हैं कि अगले 5 साल में क्या करना चाहते हैं?

उन्होंने सवाल पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आपने बिहार के लिए क्या किया है? मीसा ने कहा कि यहां पर बीजेपी के जितने भी उम्मीदवार हैं उनकी छवि अच्छी नहीं है, सिर्फ पीएम मोदी का चेहरा दिखाने की कोशिश है. इसको बिहार की जनता अच्छे से समझ चुकी है और इस बार इनकी विदाई तय है।

सम्राट चौधरी के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा – छोड़िए ना उनका कौन सुनता है, दो लोग भी नहीं

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमले बोल रहे हैं। इसी बीच सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजद अपनी जमानत बचा ले वहीं काफी है। वहीं अब तेजस्वी यादव ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, सम्राट चौधरी के बात को कोई नहीं सुनता है, बिहार में दो लोग भी नहीं है जो इनके बातों को सुनता होगा।

दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में लगे हैं। इस दौरान तेजस्वी बीजेपी पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने सम्राट चौधरी के जमानत बचाने वाले बयान को लेकर कहा कि, “छोड़िए ना उनका कौन सुनता है, दो लोग भी नहीं।

साथ ही तेजस्वी यादव ने बहाली को लेकर कहा कि, हम लोगों ने 5 लाख नौकरियां दी, अभी भी जो 1 लाख नौकरियां रद्द हुई उसकी बहाली निकाली जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों में हमलोगों ने करीब 3 से 4 लाख नौकरियां प्रक्रियाधिन कर के आए हैं उनका भी बहाली अब तक नहीं निकला। ये लोग सिर्फ बात कर रहे हैं, काम नहीं कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश–सम्राट चौधरी को जमकर सुनाया, कह दिया बहुत कुछ

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर रोजगार के मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। तेजस्वी ने कहा है की जब हम सरकार में थे तो लाखों लोगों को बहाल करवाया। लेकिन, ये लोग पिछले 10 साल से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं और काम नहीं किया है। भाजपा के लोगों को सड़क पर नाक रगड़ कर माफ़ी मांगना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि हम जब सरकार में रहे तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। इसके बाद जैसे ही हम सरकार से अलग हुए आपने देखा क्या हुआ ? पेपर लीक हो गया और लगभग लाखों बहाली रद्द हो गई। अब हम चाहते हैं कि उसकी परीक्षा जल्द हो जाए और बहाली जल्द शुरू की जाए।

इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि मैं जब सरकार में था तो जो हमारे तरफ से 3 लाख सरकारी नौकरी प्रक्रियाधीन थी फाइलों में सब काम हो गया था। अब उसके बारे में भी बताना चाहिए कि वह नौकरी यह लोग कब निकालेंगे?

इसके आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार गठन के इतने दिन हो गए लेकिन नौकरी देने के मामले में कोई काम ही नहीं किया जा रहा है। जबकि सारा काम हम लोग करवा कर आए हैं तो इनको कुछ करना भी नहीं है केवल इसकी घोषणा करनी है और बाहर निकालनी है। जब मैं स्वास्थ्य विभाग का मंत्री था तो डेढ़ लाख बहाली पर काम किया था वह बहाली भी यह लोग नहीं निकल रहे हैं तो आप लोग खुद समझ जाइए ?

भाजपा ने 22 अरबपतियों के लिए काम किया : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बीते दस वर्षों में सिर्फ 22 अरबपतियों के लिए काम किया, जबकि हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कटक के सालेपुर में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहकर उनका अपमान करती है। वे वनवासी नहीं, वे आदिवासी हैं। जमीन, जंगल और पानी पर पहला हक उनका है। भाजपा ने आदिवासियों का अधिकार छीनकर उद्योगों को दे दिया। कांग्रेस उनका हक वापस दिलाएगी।

मिलीभगत का आरोप राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मोदी जहां कुछ उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पटनायक राज्य के चुनिंदा लोगों के लिए काम करते हैं। उन्होंने दावा किया कि भले ही बीजद और भाजपा एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन असल में वे साथ काम कर रहे हैं। राहुल ने कहा, भले ही पटनायक मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य में सरकार उनके सहयोगी वीके पांडियन चला रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर खनन घोटाले के जरिये जनता के नौ लाख करोड़ रुपये लूटने का आरोप भी लगाया।

कांग्रेस राष्ट्रहित से दूर परिवार के हित में उलझ गई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र हित से दूर, एक परिवार के हित में उलझ गई है।

मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भारत के राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति की खातिर नवाबों, सुल्तानों और बादशाहों द्वारा किए अत्याचार पर कुछ नहीं बोलते। कांग्रेस ने तुष्टिकरण और वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए हमारा इतिहास और स्वतंत्रता संघर्ष लिखा और वह आज भी उसे आगे बढ़ा रही है। वे भारत के राजा और महाराजाओं को अत्याचारी बता रहे हैं।

बेलगावी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी) छत्रपति शिवाजी महाराज, कित्तूर की रानी चेन्नम्मा, मैसुरु के पूर्व शाही परिवार जैसी महान शख्सियतों का अपमान किया, जिनका प्रशासन और देशभक्ति आज भी हमें प्रेरित करता है। मोदी ने कहा, राहुल गांधी मुगल शासक औरंगजेब के जुल्मों को याद नहीं रख सकते। वे उस नवाब को याद नहीं करते, जिन्होंने भारत के विभाजन में भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस वोटों की खातिर प्रतिबंधित राष्ट्र विरोधी संगठन पीएफआई की मदद ले रही है।

जनता जवाब देगी

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने निमंत्रण ठुकरा दिया, उन्हें जनता चुनाव में खारिज कर देगी।

मोदी ने कहा, कुछ देश और संस्थाएं आसानी से मुनाफा कमाने के लिए भारत में कमजोर सरकार चाहती है।

लालू का आरोप : झूठ, भ्रम और नफरत फैला रहे हैं प्रधानमंत्री

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एनडीए नेतृत्व पर हमला बोला और आरोप लगाया कि देश में विभाजन और विघटन पैदा करने वाले प्रधानमंत्री को एक क्षण भी पद पर नहीं रहना चाहिए।

रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकलाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग करते हैं। संविधान को दरकिनार करते हैं। स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला रहे हैं। आरोप लगाया कि समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हैं।

ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त नहीं किया है, ना ही करेगा। यह गांधी, फुले, कलाम, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है। कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक सिखायेगी।