Category Archives: RJD

अशफाक के इस्तीफे पर RJD पर JDU हमलावर..भागलपुर दंगे के अल्पसंख्यकों को नीतीश ने दिलाया न्याय: विजय चौधरी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लालू-तेजस्वी का साथ छोड़ने वाले आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जेडीयू की सदस्यता दिलाई। सीमांचल में इसे आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अशफाक करीम के इस्तीफे को लेकर जेडीयू ने राजद पर हमला बोला वही जेडीयू में शामिल होने पर पूर्व सांसद का स्वागत किया।

बिहार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अशफाक करीम के इस्तीफे को लेकर राजद पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भागलपुर दंगे से अल्पसंख्यक समाज सबसे ज्यादा आहत हुआ था। यह दंगा किसके समय में हुआ था यह सबको मालूम है। जिसमें हजारों अल्पसंख्यकों का कत्ल हुआ था। राष्ट्रीय जनता दल की सरकार ने भागलपुर दंगे की कातिलों को बचाया और उन्हें सम्मानित भी किया। भागलपुर दंगे के अल्पसंख्यकों को न्याय नीतीश कुमार की सरकार ने दिलाया। विजय चौधरी की अल्पसंख्यक समाज से यह अपील किया है कि आप पूरी तौर पर बेदाग होकर फैसला लीजिए आपका फैसला जनता दल यू और नीतीश कुमार के हक में जाएगा।

अपने इस्तीफे में पूर्व आरजेडी सांसद ने लिखा कि वे सामाजिक न्याय को ताकत देने के लिए आरजेडी से जुड़े थे। जाति आधारित गणना कराने के बाद जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मुसलमानों की हकमारी की गई। आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को अशफाक करीम जेडीयू में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव से पहले अशफाक करीम के इस्तीफे को सीमांचल में आरजेडी और महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

RJD से टिकट कटने पर पूर्व सांसद सरफराज आलम हुए भावुक, समर्थकों के सामने लगे रोने

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार रात को राज्य की 22 सीट पर औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिनमें पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती का भी नाम शामिल है।

अररिया से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट कटने पर पूर्व सांसद सरफराज आलम भावुक हो गए और समर्थकों के सामने रोने लगे. सरफराज आलम का मंच पर रोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सरफराज आलम अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को मीटिंग कर रहे थे. संबोधन करते हुए वे भावुक हो उठे और अपने पिता एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन को याद करते हुए रो पड़े. राजद का टिकट सरफराज आलम के बदले उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम को दिया गया है. भाई को टिकट दिए जाने के बाद उन्होंने अपने आवास के बगल में एक मैदान में समर्थकों के साथ बैठक की और जमकर राजद सुप्रीमो सहित तेजस्वी प्रसाद पर अपना भड़ास निकाली।

उन्होंने कहा कि बिहार खासकर सीमांचल का मुसलमान राजद का बंधुआ मजदूर नहीं है. राजद ने मुसलमानों का हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. सरफराज आलम द्वारा ईद मिलन सह कार्यकर्ता समारोह का आयोजन किया गया था. मौके पर जिला भर से आए सरफराज समर्थक ने अपने संबोधन में तेजस्वी और लालू यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया. मौके पर पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि वर्तमान राजद प्रत्याशी अनुकंपा वाले नेता हैं।

उन्होंने कहा की सरफराज आलम सीमांचल गांधी तस्लीमउद्दीन का पुत्र है, जिसके डीएनए में चापलूसी और जी हजूरी नहीं है. उन्होंने कहा तेजस्वी यादव के हिटलरशाही को सीमांचल के मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. पूरे बिहार में सिर्फ अपने परिवार को टिकट दिया बाकी जगहों पर टिकट बेचने का काम किया है. मेरे साथ राजद ने सिर्फ धोखा ही नहीं बल्कि पीठ में छुरा घोपने का काम किया है।

सरफराज ने कहा राजद ईडी और सीबीआई के भय से भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है. सरफराज आलम ने कहा मेरे लहजे में जी हजूरी नहीं है, इससे ज्यादा मेरा कसूर क्या था. उन्होंने कहा जमीर बेचकर मैं राजनीति नहीं करता. उन्होंने समर्थकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर राय ली।

बता दें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार रात को राज्य की 22 सीट पर औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिनमें पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती का भी नाम शामिल है।

बिहार की 40 लोकसभा सीट पर मतदान सात चरणों में 19, 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 मई और एक जून को होगा।

तेजस्वी यादव पर खूब फायर हो गए नीतीश कुमार, लालू-राबड़ी से लेकर मीसा-रोहिणी तक पर बोल रहे

बिहार में पिछले दिनों शिक्षा विभाग और अन्य सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में बहालियां हुईं। लोकसभा चुनाव में इसका क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है। लालू यादव के बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव घूम-घूम कर लोगों को बता रहे हैं कि 17 सालों में जो काम नीतीश जी ने नहीं किया उसे 17 महीने में कर दिखाया।

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। सोमवार को पटना जदयू दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि वह झूठ बोलता है, जो काम हम किए उसका क्रेडिट ले रहा है। नवादा में पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा में भी नीतीश कुमार ने आरजेडी पर बिहार में सरकारी नौकरी देने की झूठी क्रेडिट लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने रोहिणी आचार्या और मीसा भारती के चुनाव लड़ने पर जवाब दिया।

तेजस्वी यादव लगातार नौकरी देने का श्रेय ले रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आप लोग नहीं जानते हैं कि यहां पर कौन सब कुछ किया है। उनको कुछ के लिए साथ लाए थे। लेकिन ये सब काम मेरा पहले से है। एक-एक काम हम करवाए हैं.. झूठ मुठ का बोलते रहता है। उ सब क्या है और कैसे काम करता है जरा आप लोग ही याद करिए।

सीएम ने कहा कि 2005 के पहले माता-पिता 15 साल रहे लेकिन कोई काम हुआ? शाम में घर से कोई निकलता था डर के मारे? कहीं कोई सड़क था पहले। जरा याद करिए और अपने पुराने लोगों से पता कीजिए। अब देखिए तो पटना मे कैसा-कैसा बिल्डिंग है, पुल है। पहले यह सब क्यों नहीं बनाया?

नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के चुनावी मैदान में उतरने पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उ सबका कोई मतलब नहीं है। उसको जो मन में आवे करते रहे। कोई काम किया है इ सब। पहले कितना हिंदू-मुस्लिम में झंझट होता था और जब हम लोग सरकार में आए तभी न सब कुछ शांत किए। अपना कुछ से कुछ करते रहता है। किसी बात का चिंता एकदम मत करिए। हम लोग अपना काम करते रहते हैं। लोगों को सब बात मालूम है। लोगों के बीच जाकर एक-एक चीज को देखना और लोगों के बीच में अपना बात रखना हमलोगों का काम है और बाकी जिसको जो मन में आए करता रहे।

पूर्व विधायक समेत दो नेताओं ने थामा जदयू का दामन, मंत्री विजय चौधरी और उमेश कुशवाहा ने दिलायी सदस्यता

लोकसभा चुनाव की शुरुआत होते ही बिहार में नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के पूर्व विधायक ने सीएम नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर जेडीयू का दामन थाम लिया।

जी हां, अलौली से पूर्व विधायक चंदन कुमार ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ दिया है। इसके अलावा गया जिले के सारिम अली सहित अन्य नेता जेडीयू में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी।

इस मौके पर पूर्व विधायक चंदन कुमार ने कहा कि वे नीतीश कुमार की नीतियों और जेडीयू के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी की ओर से साल 2020 में मेरा टिकट काटा गया जबकि मैं लगातार काम कर रहा था। इसके बाद मुन्ना शुक्ला ने जिस तरीके से हमारी जाति पर बयानबाजी की। इससे हमारे समाज के लोग आहत हुए हैं। इस वजह से आरजेडी को छोड़ रहा हूं। अब जेडीयू में पूरी ईमानदारी और वफादारी से काम करूंगा। साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कर NDA को जीत दिलाऊंगा।

वहीं, इस मौके पर नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि दोनों नेताओं के जेडीयू में शामिल होने से पार्टी और मजबूत हुई है। वहीं, उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर कई लोग जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो रहे हैं।

तेजस्वी और सहनी भी गया में आज दिखाएंगे दम. बढ़ जाएगी जीतन राम मांझी की टेंशन

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गया में उम्मीदवारों के लिए प्रचार में उतरेंगे। वह कुमार सर्वजीत  के लिए बड़ी रैली करेंगे। तेजस्वी गया के बरकी बिहिया मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां तेजस्वी के साथ हाल ही महागठबंधन के हिस्सा बनें मुकेश सहनी भी नजर आएंगे।

तेजस्वी यादव की रैली के लिए पिछले कई दिनों से आरजेडी और महागठबंधन के नेता दिन-रात लगे हुए थे। राजद नेता ने नेता प्रतिपक्ष की रैली में लाखों की भीड़ जुटेगी।उन्होंने दावा किया कि गया में इंडिया गठबंधन की हवा है और यहां से कुमार सर्वजीत की जीत तय है। यहां एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे।

मालूम हो कि, गया लोकसभा 1984 के पहले भले कांग्रेस का गढ़ रहा होगा। लेकिन बाद के दिनों में क्या भाजपा, क्या राजद और क्या जदयू। सभी किसी न किसी चुनाव में जीत का परचम लहराते रहे। वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव भी काफी रोचक होने जा रहा है। इस बार सीधा मुकाबला राजद के उम्मीदवार पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत और हम के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच ठन गई है। इस मुकाबले में भितरघात रोकने में जो सफल होगा उसे ही जीत मिलेगी।

आपको बताते चलें कि, पहले चरण लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। इस बार कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संस्थापक अध्यक्ष जीतन राम मांझी और राजद के कुमार सर्वजीत के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा 5 अन्य दलीय उम्मीदवार और बाकी 7 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

पीएम मोदी के विपक्षी दलों को सनातन विरोधी बताने पर भड़के तेजस्वी, झूठ बोलने के डिस्ट्रीब्यूटर और होलसेलर हैं प्रधानमंत्री

नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने रविवार को एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई मुद्दों पर घेरा. चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पूर्व एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि यह लोग भगवान से भी अपने आप को ऊपर मान रहे हैं. भगवान सब देख रहा है. जब भगवान फैसला करेगा तो इन लोगों को समझ में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कैसे कह दिया कि हम लोग सनातन विरोधी है? क्या हम लोग पूजा नहीं करते हैं? क्या हमारे घर में मंदिर नहीं है?

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. जब हमारे साथ थे तो बीजेपी को क्या-क्या नहीं बोलते थे और अब उधर चले गए हैं तो क्या-क्या बोलते हैं. मुद्दे इनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से हमने सवाल पूछा है भ्रष्टाचार पर, उम्मीद है वह इस पूरे मामले पर कुछ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के डीएनए पर इसी प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोलने के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं होलसेलर भी हैं।

इसके पहले तेजस्वी यादव ने पहले सोशल मिडिय पर पीएम मोदी के नवादा आगमन पर उनसे दस सवाल पूछे. इसमें बिहार के पिछड़ेपन सहित देश की अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों पर तेजस्वी ने पीएम मोदी को घेरा है. वहीं तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर चौपाल में कई सवाल दागे. प्रधानमंत्री मोदी के दावों और हकीकत के बीच के अंतर को उन्होंने समझाया. साथ ही भाजपा पर तरह तरह से झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की बात कही।

दरअसल, पीएम मोदी ने नवादा में आज एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. लोगों से लगातार तीसरी बार नवादा में भाजपा को जिताने की अपील की. उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं है।

जमुई में जमकर गरजे तेजस्वी, पूछे तीखे सवाल, कहा : 10 साल में किए कितने काम

जमुई मुख्यालय स्थित कृष्ण सिंह स्टेडियम में I.N.D.I.A गठबंधन की प्रत्याशी अर्चना रविदास के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को जमुई में परिवारवाद नहीं दिखाई दिया।

इसके साथ ही गरजते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जमुई लोकसभा में 10 साल में कितने काम हुए। प्रधानमंत्री फिर मौका मांगने जमुई के लोगों के पास पहुंच गए। वहीं, तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने हुए कहा कि मैने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया। भाजपा को दर्द होने लगा तो मेरे चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया।

इसके साथ ही चिराग पासवान पर भी हमला करते हुए कहा कि जमुई की जनता को जीजा जी दे दिया लेकिन इज्जत के साथ पुनः भेज दिया जाएगा। जमुई की और आपकी घर की बेटी है अर्चना रविदास, सुख-दुःख में साथ देगी और ऐसे में मुझे काम करने का मौका मिलेगा।

वहीं, वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं मुंबई में 900 रुपये की नौकरी करता था और फिर अपने दम पर यहां तक आया और मल्लाह समाज के लोगों को आगे लाने का काम किया लेकिन भाजपा के लोग गरीबों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते हैं इसलिए मेरे 4 विधायक को अपने पाले में कर लिया लेकिन मैं भी लड़ने वाला बेटा हूं।

रोहिणी आचार्य की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP, सम्राट चौधरी भी भड़के, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार बीजेपी ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की लाडली रोहिणी आचार्य की चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि सारण की आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है लिहाजा उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

EC से रोहिणी आचार्य की शिकायत

बिहार बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग से की गयी शिकायत में कहा गया है कि रोहिणी आचार्य अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल कर रही है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। वे अपनी मां के सुरक्षा कवर और एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करते हुए पायी गयी हैं। रोहिणी आचार्य अपने क्षेत्र में लगातार रोड शो कर रही है। इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सम्राट चौधरी भी भड़के

वहीं, इस पूरे मामले पर अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है और कहा है कि कानून तोड़कर आगे बढ़ना ये लालू परिवार का असली परिचय है। लालू परिवार का मतबल ही है लूटखसोट और गुंडाराज। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार से और क्या उम्मीद की जा सकती है। कानून तोड़ने में वे शुरू से माहिर हैं। रोहिणी आचार्य ने भी अपनी मां की सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर ये जता दिया है।

महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD के साथ इन 3 सीटों पर फाइनल की डील

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील फाइनल हो गई है। वीआईपी महागठबंधन में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तेजस्वी यादव ने राजद के हिस्से की तीन सीटों गोपालगंज झंझारपुर और मोतिहारी को वीआईपी को दे दिया है। तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी है।

मुख्य तथ्य

  • राजद ने वीआइपी को तीन सीट देने पर जताई सहमति
  • इन सीटों पर बनी बात गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर

बीते कुछ महीनों से चल रही अनिश्चितता के बीच अंततः राष्ट्रीय जनता दल ने निषाद आरक्षण का मुद्दा उठाने वाली विकासशील इंसान पार्टी को तीन सीटें देने का फैसला कर लिया। वीआईपी को गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर सीटें दी गई हैं।

शुक्रवार को राजद कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सहनी को दी जाने वाली सीटों का एलान किया।

इस चुनावों में भी जारी रहेगा गठबंधन

शुक्रवार को राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की मौजूदगी में वीआईपी को दी जाने वाली सीटों की घोषणा की। तेजस्वी ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए हुआ हमारा यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा।

इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा यह सरकार देश मे संविधान खत्म कर तानाशाही लाना चाहती है।

एनडीए के साथ नहीं बन पाई थी बात

बता दें कि मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव की गतिविधियां शुरू होने के पूर्व से लगातार राजनीतिक दलों के साथ संपर्क बना कर चल रहे थे।

एनडीए गठबंधन में बात नहीं बनी तो महागठबंधन के साथ उन्होंने बात शुरू की। लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन रही थी। लेकिन अंततः आज सहनी की मांग पूरी हुई और उनकी पार्टी तीन सीट पर बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।