Category Archives: Saharsa

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

बिहार में नयी सरकार का गठन सहरसा में बेखौफ हुए अपराधी, लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राईवर को मारी गोली

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भी अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं से कहीं अपराध से  जुड़ी कोई बड़ी खबर निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा जिले से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक ट्रक ड्राईवर को गोली मारी गई उसके बाद घायल ड्राइवर ने गोली मारकर भाग रहे ड्राइवर को कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार में भले सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन अपराधी अब भी बेखौफ हैं। ताजा मामला सहरसा जिले से है। जहां  सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड शर्मा चौक से 100 मीटर पहले गौरी गुप्ता के गोदाम के पास ट्रांसपोर्ट से कपड़ा लेकर खाली करने आए ट्रक ड्राईवर के साथ अपराधियों ने देर रात लूटपाट की घटना को अंजाम देने के दौरान ट्रक ड्राईवर को गोली मार दी। जान बचाने के लिए भगाने के दौरान जख्मी ड्राईवर के ट्रक में लटके अपराधी की भी ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई।

इस घटना के बारे में गोपालगंज जिला के कुचायगढ़ थाना क्षेत्र के भगोरी बाजार निवासी खलासी सुनील चौहान ने बताया कि ट्रक में ट्रांसपोर्ट से कपड़ा आया था, जिसे खाली करना था इसलिए हमलोग लगभग 11:00 बजे रात गोदाम के पास ट्रक लगा दिए। इसी बीच लगभग 1:00 बजे रात 3 की संख्या में आया अपराधी ट्रक में लटककर लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगा। विरोध करने पर ड्राईवर सिपाही शाह को गोली मार दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जान बचाने की नीयत से भगाने के दौरान ट्रक में लटके एक अपराधी की ट्रक के चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मुझे भी कुछ लोगों ने मारपीट किया, किसी तरह जान बचाकर एक घर में जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष श्री राम सिंह सदल मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर एक ट्रक ड्राईवर को अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई।

जख्मी ड्राईवर द्वारा ट्रक लेकर भागने के दौरान शर्मा चौक के समीप ट्रक के चपेट में आने से गोली मारने वाले अपराधी की भी कुचलकर मौत हो गई। जिसका नाम रोशन यादव है, जो वार्ड नंबर 42 का ही रहने वाला बताया जा रहा है। मौके से भागे अन्य अपराधी की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

सहरसा में रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

बिहार के सरहसा में एक ओर ग्रामीण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबे थे. वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक को देर रात सुप्तावस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. यह मामला बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के इटहरा गांव का है. जहां बीती देर रात अपराधियों ने सेवानिवृत 84 वर्षीय शिक्षक कमलेश्वरी साह को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया।

शव देख परिजनों में कोहराम : सुबह जगने पर परिजनों ने देखा तो परिवार में कोहराम मच गया. घटना की बाबत मौके पर मौजूद राजेश कुमार की माने रात के करीब 10 बजे मृतक खाना खाकर दरवाजा पर सो गए थे. सुबह जगने पर परिजनों ने देखा खून से लथपथ पड़ा हुआ. देखने पर पता चला की गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी है. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है।

डॉग स्क्वायड ने की बारीकी से जांच : डॉग स्कॉयड का भी उपयोग किया गया पर कोई सफलता नहीं मिली. हमलोगों की मांग है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. वहीं जब इससे पूछा गया कि किसी पर कोई शक, तो इसने बताया कि आवेदन देने के दौरान नाम उजागर किया जायेगा. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा गांव जश्न में डूबा था. चारो ओर दीपावली का माहौल था. पटाखा के शोर के बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

एसडीपीओ कर रहे मामले की जांच : वहीं सूचना पर सदलबल घटनास्थल पहुंच एसडीपीओ संतोष कुमार तफ्तीश शुरू कर दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि 84 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक कमलेश्वरी साह की हत्या के संदर्भ में थानेदार ने सूचना दिया कि, हमें सुबह में सूचना मिली कि किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के संदर्भ में गांव में पता करने पर जानकारी मिली कि 11 बजे पटाखों की आवाज आ रही थी. उसी बीच अपराधियों ने गोली मारी. किसी को पता नही चल सका।

“सुबह में पता चला कि इसका खून बह रहा है और शिक्षक मृत है. इसमें पुलिस रेड कर रही है. शीघ्र अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मैं वादा करता हूँ कि शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.”- संतोष कुमार, एसडीपीओ

सहरसा में दिनदहाड़े गैस एजेंसी के कर्मी से लूट, विरोध करने पर मारी गोली

बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के वेंटर से दिनदहाड़े हजारों रुपए लूट लिए। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने वेंडर को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास की है।

दरअसल, बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के भेंडर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और 32 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घायल भेंडर को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित वेंडर कारी यादव राजा इंडेन गैस एजेंसी में वेंडर का काम करता है। वेंडर ऑटो पर गैस सिलेंडर डिलीवरी करने जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वेंडर से हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी।

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने वेंडर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। गोली वेंडर के पैर में लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।

सहरसा एसपी का ताबड़तोड़ एक्शन, 70 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपने विभाग में बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने निष्पादित किए गए कांडों में अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं करने और अनुसंधान में लापरवाही के लिए 70 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा है।

पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक

एसपी ने पाया कि जून 2023 से नवंबर 23 तक पुलिस निरीक्षकों के द्वारा समर्पित मासिक प्रतिवेदन में निष्पादित दिखाए गए कांड का कार्यालय में संधारित अपराध अनुक्रमणी के द्वारा मिलान करने पर कुल 301 कांड निष्पादित होने के बाद भी अंतिम प्रपत्र नहीं दिया गया है. जिसके बाद अनुसंधान में लापरवाही और शिथिलता बरते जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

इन पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक

एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक साजन पासवान, सुशील कुमार चौधरी, पंकज कुमार, अरमोद कुमार, गजेंद्र राम, प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार टू, अविनाश कुमार, मुकेश भगत, पैक्स टोप्पो, संजय कुमार पांडेय, रामानंद सिंह, रेखा कुमारी, दिनेश यादव, मुमताज अंसारी, कुमार विनोदानंद , सअनि अशोक राम, पुअनि चंद्रजीत प्रभाकर, कपिलदेव राम, भोलानाथ गोंडा, नन्हक राम विंद, शोभानाथ सिंह, ओमप्रकाश राम, दृष्टि पासवान, कमलाकांत तिवारी के वेतन पर रोक लगा दी है।

इनके वेतन पर भी लगी रोक

इसी के साथ, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर तांती, रामव्रत प्रसाद, पंकज कुमार गुप्ता, गोविंद नारायण झा, वर्षा कुमारी, अखिलेश पासवान, इंदल गुप्ता, हबीबुल्लाह अंसारी, विनोद कुमार, निक्की कुमारी, त्रिलोकीनाथ प्रसाद, संजीव कुमार, मनोज पासवान, राजमोहन गौर, स्वीटी कुमारी, सत्येंद्र कुमार, बैजनाथ सिंह कुशवाहा, संजय कुमार, अनिल सिंह, कपिलदेव राम, ब्रजेंद्र कुमार, जीतेंद्र पांडेय, विशाल कुमार, पंकज यादव, वरूण शर्मा, सत्येंद्र सिंह की सैलरी भी रोक लगी है।

लोगों की शिकायतों का किया निपटारा

एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक सुशील सिंह, विजय राम, ज्ञानरंजन कुमार, अरुण कुमार, योगेंद्र भगत, बालदेव राम, संजय कुमार सिंह, दोली रानी, हरेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, विनोद मणि दिवाकर, काजल कुमारी, ज्वाला प्रसाद चौपाल, प्रमोद कुमार, कामख्या कुमार सिंह, विनोद कुमार राय, सुशील कुमार सिंह और प्रीति कुमारी के वेतन पर भी रोक लगा दी है. वहीं, दूसरी तरफ इंटरनेट के माध्यम से एसपी ने मंगलवार को जनसुनवाई करके लोगों की शिकायतों का निपटारा किया।

बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, बाजार से घर लौट रहे कंप्यूटर ऑपरेटर को मारी गोली

बिहार में अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक डाटा ऑपरेटर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के सिरादेय चौक के पास की है।

बताया जा रहा है कि दिघीया के वार्ड संख्या चार निवासी राजेश कुमार उर्फ कलधर का बेटा सीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डाटा ऑपरेटर सीत कुमार अपने घर लौट रहा था इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। आनन फानन में जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है।

घायल युवक ने बताया कि सिरादेय चौक से वह अपने घर दिघीया जा रहा था, तभी शिव मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और रूकने का इशारा किया, इसके बाद अचानक गोली चला दी। सदर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि युवक को एक गोली लगी है। गोली किसने और क्यूं चलाई इसका पता लगाया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

सहरसा में छेड़खानी का विरोध करना लड़की को पड़ा महंगा, मनचलों ने घर में घुसकर युवती और उसके भाई को पीटा

बिहार के सहरसा में लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध कर रही लड़की और उसके भाई के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की गई है. मारपीट में दोनों भाई-बहन जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद लड़की ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां वो इलाजरत हैं।

नाबालिग से कर रहे थे छेड़खानी: वहीं जख्मी लड़की ने बताया कि उसकी बहन स्कूल से आ रही थी और वो नाबालिग है, जिसकी उम्र 15 वर्ष है. उसके साथ चार लड़के बहुत बदतमीजी कर रहे थे. जब वो उनसे पूछने गई कि आपलोग मेरी बहन के साथ ऐसे क्यों कर रहे हैं, तभी एक लड़के ने युवती पर बैट चला दिया. जिसके बाद वो अपने भाई-बहन के साथ घर आ गई. वो चारों लड़के पीछा करते हुए घर तक आ गए और घर में घुसकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वो जख्मी हो गए।

वो लोग मेरी नाबालिग बहन के साथ छेड़खानी कर रहे थे. जब हमने विरोध किया तो वो लोग दीवाल कूदकर घर में घुस गए और हमारे साथ मारपीट करने लगे. वो लोग छह की संख्या में थे. मारपीट करने से हमलोग जख्मी हो गए, जिसके बाद 112 नंबर पर डायल किया तो पुलिस आयी और हमलोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”-पीड़िता

घर में घुसरकर बदमाशों ने की मारपीट: वहीं लड़की के पिता ने बताया कि”मेरी नाबालिग लड़की स्कूल से पढ़कर आ रही थी. उसके साथ चार लड़के बदतमीजी करने लगे. मेरी बड़ी बेटी ने जब इसका वीडियो बना लिया तो उसके बाद घर वो लोग घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी. उन लड़कों ने मेरी बेटी का मोबाइल छीन लिया साथ ही 3000 रुपया भी ले लिया है.”

पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई: वहीं 112 नंबर की गाड़ी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि “मामले की सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे. जहां रूम के अंदर घुसरकर तीन बच्चियों और एक लड़के के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. हमने सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. उसके बाद सदर थाने को सूचना दी है, आगे की कार्रवाई सदर थाना करेगा.”

करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर बौखलाए आनंद मोहन, साफ बोले- ‘मौत के बदले मौत’

सहरसा: पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने घर सहरसा जिले के पंचगछिया गांव पहुंचे. उनकी भतीजी की शादी है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर गुरुवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि मौत के बदले मौत होनी चाहिए सिर्फ मौत. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जिस तरह से कायराना हत्या की गई है उसका निंदा करता हूं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी एक शेर दिल इंसान थे. वो मर्द थे और मर्द की मौत पर मातम नहीं मनाए जाते. ये जो हरकत है वो कायरतापूर्ण हरकत है. धोखे से एक शेर को शहीद कर दिया गया।

आनंद मोहन ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कोई भूमाफिया नहीं थे कोई बिल्डर नहीं थे उनकी कोई आपराधिक घटना में संलिप्तता नहीं थी वो शुद्ध रूप से मूलतः राजपूत समाज के बड़े नेता थे, कद्दावर नेता थे. धोखे से कायरों ने उनकी हत्या कर दी. ये भी सामने आ रही है गुप्तचर एजेंसियां चाहे राज्य सरकार की हो या केंद्र सरकार की हो उनको ये जानकारियां थीं. उनकी हत्या के लिए एके 47 खरीदे गए थे. उनकी हत्या के लिए कुछ बड़े गैंग को सुपारी दी गई थी. ये सब जानकारी रहते एक व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है. इसमें बहुत दूर की बातें हैं और कहीं न कहीं राजनीतिक कनेक्शन है।

पूर्व सांसद ने कहा कि हत्या का जो अवसर चुना जाता है वो एक सरकार जाती है और दूसरे सरकार आने वाली है अभी किसी का ओथ नहीं हुआ है. ऐसे समय को चुनना ये शातिर दिमाग का उपज है जो कुछ भी हुआ इसकी सिर्फ निंदा नहीं की जा सकती है. इस पर सिर्फ मातम नहीं मनाया जा सकता है. हम सभी पूरा समाज यही डिमांड कर रहे हैं कि मौत के बदले मौत हो. ये सरकार का दायित्व है जिस तरह से गुंडे घुस करके घर में धोखे से हत्या की है वो भी मिलने के बहाने, ये बहुत ही नपुंसकता कार्रवाई है. ऐसे में हम देखना चाहते हैं सरकार क्या कर रही है? ये क्षत्रिय बलिदान है हम दूसरों के लिए ज्यादा जीते रहे हैं और मरते रहे हैं।

 

सहरसा से दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन को बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर भागा लोको पायलट, बोला-मेरी ड्यूटी खत्म

सहरसा से दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। मालगाड़ी क्रॉस होने के बाद यात्री ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे। एक घंटा गुजर गया तो यात्री पूछताछ करने लगे। इस पर बताया गया कि ड्राइवर व गार्ड की ड्यूटी का समय समाप्त हो गया था वह चले गए। ऐसे में करीब 2500 यात्री फंस गए।यात्रियों का आक्रोश फूट पंड़ा और प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। उच्चाधिकारियों को खबर मिली तो गोण्डा से ड्राइवर व गार्ड भेजे गए। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक यात्री भूख-प्यास से परेशान रहे। शाम 4.50 बजे ट्रेन रवाना की गई।

बुधवार को दिन में करीब सवा एक बजे सहरसा से दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन बुढ़वल स्टेशन पर रुकी। इस दौरान एक मालगाड़ी पास हुई। यात्री क्रासिंग के कारण ट्रेन को खड़ी करना समझ रहे थे मगर एक घंटा गुजर गया। ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला और वह नहीं चली। इस पर कई यात्री स्टेशन पर उतर आए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा और नारेबाजी चलती रही। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक नींद से जागे। वह जब ट्रेन के इंजन के पास आए तो चालक व गार्ड ने कहा अब उनका ड्यूटी का समय खत्म हो गया है।

उन लोगों ने कहा कि तबीयत भी ठीक नहीं है, ट्रेन आगे नहीं ले जाएंगे। इतना कहकर उन्होंने मेमो दिया और बुढ़वल स्टेशन से चले गए। इसके बाद यात्रियों का आक्रोश और फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के दूसरी ओर उतरे और जमकर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब दो बजकर 20 मिनट पर अधीक्षक ने ड्राइवर व गार्ड के चले जाने की सूचना कंट्रोल रूम को दी तो वहां भी हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में गोण्डा से ड्राइवर व गार्ड को भेजा गया। ड्राइवर व गार्ड आए फिर ट्रेन चार बजकर 50 मिनट पर आगे रवाना की गई।

ट्रेन करीब साढे तीन घंटा तक बुढवल स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान इक्का दुक्का दुकानों पर रखे पानी के चंद बोतल व खाने की थोड़ी सामग्री देखते ही देखते खत्म हो गई। इसके बाद लोग पानी की टोंटियों पर लाइन लगाए खड़े दिखे। यात्री राज कुमार, प्रेम चंद्र, राजेश कुमार, शिव शंकर, यासीन आदि ने बताया कि ट्रेन पहले से ही लेट चल रही है। स्टेशन पर शुद्ध व साफ पानी तक नहीं है।

बुढवल स्टेशन पर यात्री ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड के जाने से नाराज होकर हंगामा कर थे। इसी दौरान लखनऊ बरौनी ट्रेन आ गई। यात्री इस ट्रेन के आगे खड़े हो गए और हंगामा करते कहने लगे। सभी यात्रियों का कहना था कि पहले उनकी ट्रेन को भेजा जाए इसके बाद कोई ट्रेन जाएगी। यात्रियों के हंगामे के कारण बरौनी भी खड़ी हो गई। इस हंगामे के बीच बरौनी ट्रेन के ड्राइवर व चालक ने भी अपनी ड्यूटी का समय समाप्त होने की बात कही। रेल अधिकारियों ने फिर उसके भी ड्राइवर व गार्ड को बुलवाया। इसके बाद ट्रेन रवाना किया गया।