Category Archives: Sports

SRH के खिलाफ हार के बाद अपने फैसले पर अफसोस जताते दिखे ऋषभ पंत, जानें पिच को लेकर क्या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मैदान पर आक्रामक अंदाज आईपीएल के 17वें सीजन में लगातार देखने को मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 266 रनों का स्कोर बनाने के साथ इस सीजन तीसरी बार 250 प्लस का स्कोर बना दिया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवरों में 199 के स्कोर पर सिमट गई और उन्हें 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने मैच के पहले 6 ओवरों में ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुकाबले को खत्म कर दिया था, जिसमें दोनों ने मिलकर स्कोर 125 रनों तक पहुंचा दिया था। इस मैच में करारी हार के बाद दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी लेने के अपने फैसले पर सबसे ज्यादा अफसोस जताया।

हमारे पास उन्हें 220 से 230 तक रोकने का था मौका

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद कहा कि टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी लेने के पीछे मेरा सिर्फ ये विचार था कि दूसरी पारी के दौरान ओस आ सकती है, लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं आई। इसके बावजूद हमारे पास हैदराबाद को 220 से 230 रनों के बीच रोकने का मौका था। इस मैच में पावरप्ले काफी अलग था जिसमें उन्होंने 125 रन बना दिए और इसके बाद हम सिर्फ पूरे मैच के दौरान उसका पीछा करते हुए दिखाई दिए। दूसरी पारी में गेंद पिच पर पड़ने के बाद अधिक रुककर आ रही थी, जो हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी, लेकिन जब आप 260 से 270 रनों का पीछा करते हैं तो आपको लगातार तेजी के साथ रन बनाते रहना पड़ता है।

हमें देखना होगा कहां पर अधिक सुधार करने की जरूरत

ऋषभ पंत ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर मानसिकता के साथ मैदान पर खेलने उतरेंगे। जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शानदार गेंदबाजी की जो एक टीम के रूप में हम करना भी चाहते हैं। अब अगले मुकाबले से पहले हमें ये देखना होगा कि हमें कौन से एरिया में अधिक सुधार करने की जरूरत है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुकाबला 24 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर ही खेलना है।

आशुतोष शर्मा ने IPL में हासिल किया खास मुकाम, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वं सीजन में पंजाब किंग्स टीम का सफर अब तक भले ही निराशाजनक देखने को मिला है, लेकिन उनकी स्क्वॉड का हिस्सा 25 साल के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा अपने प्रदर्शन सभी को प्रभावित करने में जरूर कामयाब हुए हैं। आशुतोष को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसके बाद से उन्होंने अब तक 4 पारियां खेली हैं जहां उन्हें नंबर-8 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। आशुतोष ने इस दौरान अब तक 52 के औसत से 156 रन बना दिए हैं, वहीं उनके बल्ले से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 61 रनों की शानदार पारी भी देखने को मिली जिसमें वह आईपीएल के 17 साल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड को भी बनाने में कामयाब हो गए।

नंबर-8 की पोजीशन में एक सीजन में बनाए 100 प्लस रन

आशुतोष शर्मा आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में नंबर-8 की पोजीशन पर खेलते हुए 100 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। वहीं राशिद खान के बाद आईपीएल में आशुतोष ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 2023 में खेले गए सीजन में राशिद खान ने नंबर -8 या उससे नीचे की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रन बनाए थे। आशुतोष ने अब तक इस सीजन 4 पारियों में 205.26 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 13 छक्के देखने को मिले हैं। बता दें कि आशुतोष को पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन के दौरान उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली थी धमाकेदार पारी

साल 2023 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आशुतोष शर्मा रेलवे की टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाने के साथ युवराज सिंह के टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। आशुतोष ने इस मैच में 12 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 1 चौका देखने को मिला था। आशुतोष के टी20 करियर को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 19 मैचों में 33.82 के औसत से 575 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 200 करीब का देखने को मिला है।

ओपन क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट: आरुष उत्कर्ष बने विजेता, सभी शीर्ष स्थान पर आईआईटी दिल्ली का दबदबा

क्रॉसवर्ड पर मजबूत पकड़ और कम समय में सटीक जवाब देने के कौशल के दम पर आईआईटी दिल्ली के आरुष उत्कर्ष गुरुवार को मिरांडा हाउस, नई दिल्ली में आयोजित ओपन क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट के विजेता का खिताब जीता।

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के सभी शीर्ष स्थानों पर आईआईटी दिल्ली का दबदबा रहा। यशस वात्स्यायन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, तीसरे स्थान पर तुश्या और अदनान मंसूर संयुक्त रूप से काबिज हुए।

मिरांडा हाउस कैंपस में चल रहे दो दिवसीय रचिता दासगुप्ता मेमोरियल क्विज 2024 क्विज फेस्ट के पहले दिन क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ दिल्ली और एक्स्ट्रा-सी द्वारा ओपन क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की सफलता में मिरांडा हाउस क्विज सोसाइटी की सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

छात्र/छात्राओं के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व के विकास के उद्देश्य से क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ दिल्ली और एक्स्ट्रा-सी की ओर से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इससे पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स, रामजस कॉलेज, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी और जेएनयू जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई। आने वाले दिनों में नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (NICE-2024) और इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL-2024) का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर के कॉलेज के छात्र एकदूसरे से मुकाबला करेंगे।

सूर्या की ताप से दहले पंजाब के गेंदबाज, मुंबई के लिए जड़ दी धमाकेदार फिफ्टी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब गरज रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार ने दमदार बैटिंग करते हुए 34 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव की यह 23वीं फिफ्टी थी। हालांकि, चोट के बाद वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव अपनी चमक नहीं बिखेर पाए थे। 17 वें सीजन के अपने पहले मैच में सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद तो उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से भूचाल ला दिया है। सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में अपना पांचवां मैच खेल रहे हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की यह फिफ्टी बेशक धीमी रही हो लेकिन, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर सूझबूझ भरी पारी खेली और विकेट को गिरने नहीं दिया।। हालांकि, सूर्यकुमार के साथ बैटिंग करते हुए पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रोहित शर्मा बल्लेबाजी काफी संघर्ष करते हुए। यही कारण है कि वह 25 गेंद में सिर्फ 36 रन ही बना पाए। अपनी इस पारी में रोहित ने तीन छक्के और दो चौके भी लगााए।

ईशान किशन के रूप में लगा था मुंबई को पहला झटका

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा था। ईशान अपनी टीम को पारी में अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। ईशान कगिसो रबाडा की की गेंद पर सिक्स लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। ईशान ने 8 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाए।

पंजाब किंग्स ने मैच में जीता टॉस

मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीता था। टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि, बैटिंग में मुंबई को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल पाई।

IPL में T20 World Cup की तैयारी कर रहा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत को दे चुका दो गेहरे जख्म

भारत में आईपीएल 2024 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कई देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने आईपीएल के दौरान बड़ा बयान दिया है। इस खिलाड़ी ने बताया है कि वह आईपीएल के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां कर रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ट्रेविस हेड है। ट्रेविस हेड वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था। उन्होंने दोनों मैचों में शतक जड़ा था।

क्या बोले हेड

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें पता है कि यह स्तर बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है और इस सफर का पहला पड़ाव टी20 वर्ल्ड कप होगा। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पुख्ता करना चाहते हैं। हेड ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैने लंबा सफर तय किया है। मेरी अपनी शैली है और विदेश में भी उसी तरह खेलता हूं। अब लगातार अच्छा खेलने का दबाव है। उन्होंने कहा कि सभी फॉर्मेट में यह मैं सुनिश्चित करता हूं कि बेसिक चीजों पर अडिग रहूं। यही मेरी तकनीक और ब्लूप्रिंट है।

ट्रेविस हेड ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि वर्ल्ड कप अब करीब है और उम्मीद है कि सनराइजर्स टीम में रहने और टॉप ऑर्डर पर खेलने से मेरी तैयारी पुख्ता होगी। इस लय को वर्ल्ड कप में लेकर जा सकूंगा। आईपीएल का पूरा सीजन खेलने से वर्ल्ड कप से पहले थकान या चोट का मसला हो सकता है। यह पूछने पर उन्होंने कहा कि यह अहम है कि पूरे आईपीएल में मानसिक रूप से तरोताजा रहूं और अपने खेल पर काम करता रहूं। यह सुनिश्चित करूं कि वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैयार हूं।

IPL में अब तक कैसा रहा हेड का प्रदर्शन

IPL 2024 में खेल रहे ट्रेविस हेड का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने चार मैचों में 133 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 33.25 की औसत से बल्लेबाजी की है। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट भी 172.73 का रहा है। हेड ने एक मैच में 62 रन की पारी भी खेली है।

अभिषेक शर्मा और मार्करम की तूफानी पारी, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने दूसरी जीत हासिल की है। हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया।SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर 5 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 12 गेंदों में ही 37 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि एडिन मार्करम ने 50 और ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए. वहीं चेन्नई के लिए मोइन अली ने 2 विकेट लिए. जबकि दीपक चाहर और महेश थीक्षाना को एक-एक सफलता मिली।

166 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर अभिषेक शर्मा के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगा. अभिषेक ने 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की तूफानी पारी खेल दीपक चाहर का शिकार बने।

इसके बाद हेड और मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर 106 रन के स्कोर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. हेड को थीक्षाना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेड 24 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मार्करम को मोइन अली ने बोल्ड किया. मार्करम 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. फिर शाहबाज अहमद 19 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि हेनरिक क्लासेन 10 और नीतीन रेड्डी 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिला 182 रनों का लक्ष्य, डी कॉक ने खेली तूफानी पारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 182 रनों का लक्ष्य तय किया है. अब यदि आरसीबी को हार का सिलसिला तोड़ना है, तो 182 रन बनाने होंगे. आइए आपको बताते हैं कैसे-कैसे LSG की पारी आगे बढ़ी…

लखनऊ ने बनाए 181/5 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर, बोर्ड पर लगाया है. लखनऊ की पारी की बात करें, तो क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. तभी केएल 20(14) पर ही आउट हो गए. देवदत्त पडिक्कल 6(11), मार्कस स्टोइनिस 24(15) और आयुष बडोनी बिना खाता खोले ही विकेट गंवा बैठे. मगर, सलामी बल्लेबाज डी कॉक ने 56 गेंदों पर 81  रन की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. वहीं, निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल रहे. इस तरह लखनऊ ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।

हार्दिक से छिन सकती है मुंबई इंडियंस की कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर का दावा

हार्दिक से छिन सकती है मुंबई इंडियंस की कप्तानी? वीरेंद्र सहवाग का दावा।

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है. इतना ही नहीं फैंस मुंबई इंडियंस द्वारा हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने से भी काफी नाराज हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि हार्दिक को आईपीएल 2024 के बीच में ही कप्तानी से हटाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा…

क्या बोले मनोज तिवारी?

हार्दिक पांड्या बतौर मुंबई इंडियंस अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पा रहे हैं. इसके चलते अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया है कि रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाया जा सकता है. मनोज ने कप्तानी को लेकर बात करते हुए कहा, “मैं एक बड़ी बात कहना चाह रहा हूं. मुझे कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि इस ब्रेक के दौरान कप्तानी दोबारा रोहित शर्मा को दी जा सकती है, ऐसा पॉसिबल है. अब ये बहुत बड़ी बात है और जितना भी मैं मुंबई इंडियंस की टीम को समझता हूं, वो फैसला लेने में हिचकिचाते नहीं हैं. ऐसा भी नहीं है कि कप्तानी बहुत शानदार हो रही है या उनकी किस्मत साथ नहीं दे रही।”

लगातार 3 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक मुंबई इंडियंस ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही हार का सामना किया है. जबकि बतौर कप्तान हार्दिक गुजरात टायटंस के लिए काफी सफल साबित हुए थे. उन्होंने कैप्टेंसी मिलते ही आईपीएल 2022 में टीम को चैंपियन बनाया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में भी GT को फाइनल तक पहुंचाया था।

जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से लेकर कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी. मगर, फैंस को फ्रेंचाइजी का ये फैसला पसंद नहीं आया और इसी के चलते आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक को फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जब वह मैदान पर उतरते हैं, तो फैंस उनसे ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. साथ ही रोहित-रोहित के नारों से स्टेडियम गूंज जाता है।

क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, 10 साल पहले बंद हुई इस लीग को रीस्टार्ट करने की शुरू हुई तैयारी

क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर सभी खुश हो जाएंगे।

क्रिकेट फैंस के लिए ये साल काफी अच्छा रहने वाला है, क्योंकि बैक टू बैक इवेंट्स होने हैं. इसी बीच एक और अच्छी खबर आ रही है, जिसने सभी क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया है. असल में, 10 सालों से बंद पड़ी चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 को दोबारा शुरू करने कको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. जी हां, बीसीसीआई, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तीनों ही बोर्ड इसके लिए बातचीत कर रहे हैं।

2014 में खेला गया था आखिरी सीजन

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई. उसके बाद से तमाम क्रिकेट बोर्ड्स ने आईपीएल की तर्ज पर अपनी-अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत की. इसके बाद ही चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 की शुरुआत हुई थी. इस लीग में दुनिया भर की फ्रेंचाइजी या घरेलू टी20 लीग के विजेताओं के बीच जंग होती. इसी चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 को फिर से शुरू करने की तैयारी हो रही है. आखिरी बार इस लीग का आयोजन 2014 में हुआ था।

भारत में मेलबर्न क्रिकेट एकेडमी के लांच के लिए खेलोमोर से साझेदारी पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग समय से पहले की पहल थी. उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नहीं हुआ था, लेकिन अब है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं. इसके लिए आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है. हो सकता है कि पहली चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट में हो, जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलेंगी।”

IPL टीमों ने भी जीता खिताब

चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 को काफी पसंद किया जाता था. 2009 में इसका पहला सीजन खेला गया और 2014 में आखिरी सीजन खेला गया. आपको बता दें, आईपीएल की 2 टीमों ने भी इस टूर्नामेंट में बाजी मारी थी. मुंबई इंडियंस (2011) और चेन्नई सुपर किंग्स (2010) ने 2 बार चैम्पियंस टी20 लीग का खिताब जीता. वहीं ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक-एक बार इसका खिताब जीता।