Category Archives: Cricket

SRH के खिलाफ हार के बाद अपने फैसले पर अफसोस जताते दिखे ऋषभ पंत, जानें पिच को लेकर क्या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मैदान पर आक्रामक अंदाज आईपीएल के 17वें सीजन में लगातार देखने को मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 266 रनों का स्कोर बनाने के साथ इस सीजन तीसरी बार 250 प्लस का स्कोर बना दिया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवरों में 199 के स्कोर पर सिमट गई और उन्हें 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने मैच के पहले 6 ओवरों में ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुकाबले को खत्म कर दिया था, जिसमें दोनों ने मिलकर स्कोर 125 रनों तक पहुंचा दिया था। इस मैच में करारी हार के बाद दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी लेने के अपने फैसले पर सबसे ज्यादा अफसोस जताया।

हमारे पास उन्हें 220 से 230 तक रोकने का था मौका

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद कहा कि टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी लेने के पीछे मेरा सिर्फ ये विचार था कि दूसरी पारी के दौरान ओस आ सकती है, लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं आई। इसके बावजूद हमारे पास हैदराबाद को 220 से 230 रनों के बीच रोकने का मौका था। इस मैच में पावरप्ले काफी अलग था जिसमें उन्होंने 125 रन बना दिए और इसके बाद हम सिर्फ पूरे मैच के दौरान उसका पीछा करते हुए दिखाई दिए। दूसरी पारी में गेंद पिच पर पड़ने के बाद अधिक रुककर आ रही थी, जो हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी, लेकिन जब आप 260 से 270 रनों का पीछा करते हैं तो आपको लगातार तेजी के साथ रन बनाते रहना पड़ता है।

हमें देखना होगा कहां पर अधिक सुधार करने की जरूरत

ऋषभ पंत ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर मानसिकता के साथ मैदान पर खेलने उतरेंगे। जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शानदार गेंदबाजी की जो एक टीम के रूप में हम करना भी चाहते हैं। अब अगले मुकाबले से पहले हमें ये देखना होगा कि हमें कौन से एरिया में अधिक सुधार करने की जरूरत है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुकाबला 24 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर ही खेलना है।

आशुतोष शर्मा ने IPL में हासिल किया खास मुकाम, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वं सीजन में पंजाब किंग्स टीम का सफर अब तक भले ही निराशाजनक देखने को मिला है, लेकिन उनकी स्क्वॉड का हिस्सा 25 साल के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा अपने प्रदर्शन सभी को प्रभावित करने में जरूर कामयाब हुए हैं। आशुतोष को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसके बाद से उन्होंने अब तक 4 पारियां खेली हैं जहां उन्हें नंबर-8 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। आशुतोष ने इस दौरान अब तक 52 के औसत से 156 रन बना दिए हैं, वहीं उनके बल्ले से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 61 रनों की शानदार पारी भी देखने को मिली जिसमें वह आईपीएल के 17 साल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड को भी बनाने में कामयाब हो गए।

नंबर-8 की पोजीशन में एक सीजन में बनाए 100 प्लस रन

आशुतोष शर्मा आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में नंबर-8 की पोजीशन पर खेलते हुए 100 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। वहीं राशिद खान के बाद आईपीएल में आशुतोष ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 2023 में खेले गए सीजन में राशिद खान ने नंबर -8 या उससे नीचे की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रन बनाए थे। आशुतोष ने अब तक इस सीजन 4 पारियों में 205.26 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 13 छक्के देखने को मिले हैं। बता दें कि आशुतोष को पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन के दौरान उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली थी धमाकेदार पारी

साल 2023 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आशुतोष शर्मा रेलवे की टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाने के साथ युवराज सिंह के टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। आशुतोष ने इस मैच में 12 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 1 चौका देखने को मिला था। आशुतोष के टी20 करियर को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 19 मैचों में 33.82 के औसत से 575 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 200 करीब का देखने को मिला है।

सूर्या की ताप से दहले पंजाब के गेंदबाज, मुंबई के लिए जड़ दी धमाकेदार फिफ्टी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब गरज रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार ने दमदार बैटिंग करते हुए 34 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव की यह 23वीं फिफ्टी थी। हालांकि, चोट के बाद वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव अपनी चमक नहीं बिखेर पाए थे। 17 वें सीजन के अपने पहले मैच में सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद तो उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से भूचाल ला दिया है। सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में अपना पांचवां मैच खेल रहे हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की यह फिफ्टी बेशक धीमी रही हो लेकिन, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर सूझबूझ भरी पारी खेली और विकेट को गिरने नहीं दिया।। हालांकि, सूर्यकुमार के साथ बैटिंग करते हुए पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रोहित शर्मा बल्लेबाजी काफी संघर्ष करते हुए। यही कारण है कि वह 25 गेंद में सिर्फ 36 रन ही बना पाए। अपनी इस पारी में रोहित ने तीन छक्के और दो चौके भी लगााए।

ईशान किशन के रूप में लगा था मुंबई को पहला झटका

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा था। ईशान अपनी टीम को पारी में अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। ईशान कगिसो रबाडा की की गेंद पर सिक्स लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। ईशान ने 8 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाए।

पंजाब किंग्स ने मैच में जीता टॉस

मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीता था। टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि, बैटिंग में मुंबई को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल पाई।

IPL में T20 World Cup की तैयारी कर रहा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत को दे चुका दो गेहरे जख्म

भारत में आईपीएल 2024 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कई देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने आईपीएल के दौरान बड़ा बयान दिया है। इस खिलाड़ी ने बताया है कि वह आईपीएल के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां कर रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ट्रेविस हेड है। ट्रेविस हेड वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था। उन्होंने दोनों मैचों में शतक जड़ा था।

क्या बोले हेड

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें पता है कि यह स्तर बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है और इस सफर का पहला पड़ाव टी20 वर्ल्ड कप होगा। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पुख्ता करना चाहते हैं। हेड ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैने लंबा सफर तय किया है। मेरी अपनी शैली है और विदेश में भी उसी तरह खेलता हूं। अब लगातार अच्छा खेलने का दबाव है। उन्होंने कहा कि सभी फॉर्मेट में यह मैं सुनिश्चित करता हूं कि बेसिक चीजों पर अडिग रहूं। यही मेरी तकनीक और ब्लूप्रिंट है।

ट्रेविस हेड ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि वर्ल्ड कप अब करीब है और उम्मीद है कि सनराइजर्स टीम में रहने और टॉप ऑर्डर पर खेलने से मेरी तैयारी पुख्ता होगी। इस लय को वर्ल्ड कप में लेकर जा सकूंगा। आईपीएल का पूरा सीजन खेलने से वर्ल्ड कप से पहले थकान या चोट का मसला हो सकता है। यह पूछने पर उन्होंने कहा कि यह अहम है कि पूरे आईपीएल में मानसिक रूप से तरोताजा रहूं और अपने खेल पर काम करता रहूं। यह सुनिश्चित करूं कि वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैयार हूं।

IPL में अब तक कैसा रहा हेड का प्रदर्शन

IPL 2024 में खेल रहे ट्रेविस हेड का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने चार मैचों में 133 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 33.25 की औसत से बल्लेबाजी की है। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट भी 172.73 का रहा है। हेड ने एक मैच में 62 रन की पारी भी खेली है।

गुजरात और हैदराबाद की ये हो सकती है प्लेइंग11, जानें कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में खेला जाएगा। वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2024 का 11वां मैच आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला आज भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस वक्त गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. हालांकि दोनों के पास 2-2 प्वाइंट है, लेकिन हैदराबाद की नेट रनरेट गुजरात है अच्छी है. अब दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत के इरादे से इस मैच में उतरेगी. चलिए जानते हैं कि GT vs SRH मैच में प्लेइंग11 क्या होगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की बारिश देखने को मिलती है. यहां बल्लेबाज आसानी से शॉट लगाते हैं. यहां कि पिच गेंदबाजों के लिए कुछ खास मददगार नहीं होती है. हालांकि तेज गेंदबाजों को थोड़ा बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. ऐसे में यहां आज एक हाईस्कोर मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मयंक यादव के सामने नहीं चला पंजाब का जादू, लखनऊ ने 21 रन से जीता मैच

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। ये उनका पहला होम मैच था और घरेलू मैदान पर उन्होंने कमाल की जीत अपने नाम की।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम एफर्ट के साथ LSG ने 199 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में पंजाब की टीम 178 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और लखनऊ ने 21 रन से मैच जीत लिया. इसी के साथ IPL 2024 में लखनऊ का जीत का खाता भी खुल गया है।

21 रन से हार गई पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने कमाल की शुरुआत की थी. शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने 102 रनों की पार्टनरशिप की. तभी LSG को मयंक यादव ने 42(29) रन के स्कोर पर बेयरस्टो को चलता कर दिया. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह 19(7), जितेश शर्मा 6(9) के स्कोर पर आउट हुए. शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रनों की अच्छी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए।

लियाम लिविंगस्टोन 28(17) और शशांक सिंह 9(7) के स्कोर पर नाबाद लौटे. लेकिन, ये अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पंजाब किंग्स ने 20 ओवर के खेल में 5 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए. लखनऊ की ओर से कमाल की गेंदबाजी हुई. खासतौर पर 21 साल के मयंक यादव ने डेब्यू मैच में जिस रफ्तार से पंजाब के होश उड़ाए, वो तो देखते ही बन रही थी. जी हां, युवा गेंदबाज ने अपने स्पेल में 27 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहसिन खान ने 2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया था 199/8 का स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 199/8 का स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ के लिए सबसे बड़ी पारी क्विंटन डी कॉक ने खेली, जिन्होंने 54(38) रन की पारी खेली. उनके अलावा, क्रुणाल पांड्या 43922) और निकोलस पूरन ने 42(21) रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. केएल राहुल 15, देवदत्त पडिक्कल 9, मार्कस स्टोइनिस 19, आयुष बडोनी 8, मोहसिन खान 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह लखनऊ की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

1500 छक्के पूरे करने वाली दूसरी टीम बनी RCB, जानें नंबर-1 पर है कौन सी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने 11 सिक्स लगाने के साथ ही माइलस्टोन हासिल कर लिया है…

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक से बढ़कर एक हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, फिर भी ये टीम एक बड़े माइलस्टोन तक पहुंचने में कामयाब रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल इतिहास के 1500 छक्के पूरे कर लिए. लेकिन, इसके बावजूद ये टीम दूसरे नंबर पर है. तो आइए आपको बताते हैं कि नंबर-1 पर कौन सी टीम है, जिसने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कारनामा किया है?

RCB ने पूरे किए 1500 छक्के

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान यानि चिन्नास्वामी स्टेडियम में करारी हार का सामना करना पड़ा. मगर, RCB की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाल की पारी खेली और फैंस का दिल जीत लिया. बोल्ड आर्मी ने इस दौरान आईपीएल में 1500 छक्के पूरे कर लिए. जी हां, KKR के खिलाफ खेले गए मुकाबले में RCB की ओर से 11 छक्के लगे, जिसमें विराट कोहली ने 4, दिनेश कार्तिक ने 3, कैमरून ग्रीन ने 2 और फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 छक्के लगाए. इस तरह फाफ डु प्लेसिस की टीम 1500 छक्के पूरे करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस टीम ने IPL इतिहास में खेले गए कुल 244 मैचों में 1507 छक्के लगाए हैं।

मुंबई इंडियंस है नंबर-1 टीम

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल में 1500 छक्के पूरे करने वाली पहली टीम है. इसके अलावा, मुंबई IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीम है, जिसने MI ने 249 मैचों में 1575 छक्के लगाए हैं. जी हां, मुंबई ही वो टीम है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे अधिक सिक्स लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम है, जिसने 227 मैचों में 1421 सिक्स लगाए हैं. चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स का नाम है, जिसने 234 मैचों में 1405 छक्के लगाए हैं. 5वें नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 239 मैचों में 1378 सिक्स लगाए।

KKR Vs RCB: अब तो दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए गंभीर-कोहली के मजे, झगड़े के बाद गले मिलने पर किया पोस्ट

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है। दोनों के बीच कई दफा बीच मैदान झगड़े हो चुके हैं। हाल ही में जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे, इस दौरान भी कोहली और गंभीर के बीच बहस देखने को मिली थी। यह मामला खूब सुर्खियों में रहा था। लेकिन अब जब केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया, तो फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि यह मुकाबला हाईवोल्टेज होगा। लेकिन गंभीर और कोहली ने एक दूसरे को गले लगा लिया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई। यहां तक की दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डालकर गंभीर और कोहली के मजे लिए।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1773735345110253576?s=20

दिल्ली पुलिस ने क्या पोस्ट किया

आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल 2024 का दसवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले से पहले फैंस सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना रहे थे। फैंस इस मैच को लेकर इसलिए भी उत्साहित थे, क्योंकि मुकाबले में आमने-सामने विराट कोहली और गौतम गंभीर थे। लेकिन मैच के बीच जब ब्रेक हुआ, तो कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर सारा माहौल ही खत्म कर दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती की कहानी चलने लगी। तरह-तरह के मीम्स बनने लगे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी मौका पर चौका मार दिया। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोहली और गंभीर की गले लगने की फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट पर कैप्शन दिया है कि ‘किसी भी समस्या में मदद के लिए 112 तैयार है’। फिर क्या था, यह पोस्ट खूब वायरल हो गया है।

https://x.com/DelhiPolice/status/1773763728611430477?s=20

आखिरी सीजन में बढ़ गया था विवाद

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच वैसे तो आईपीएल में ही कई बार आमना-सामना हो चुका है। लेकिन ताजा मामला आईपीएल 2023 में देखने को मिला था। इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बीच मैच के दौरान झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच खूब बहस होने लगा था। इस बीच गौतम गंभीर नवीन उल हक के बचाव में मैदान पर आ गए और कोहली से भिड़ गए। नवीन और कोहली के बीच की लड़ाई में गंभीर भी शामिल हो गए, इससे झगड़े की आग बुझने की बजाय और अधिक भड़क गया। इस दौरान गंभीर और कोहली के बीच खूब बहस हुआ था। लेकिन अब आरसीबी बनाम केकेआर के बीच हुए मैच में कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर इस धधकती आग को शांत कर दिया है।

IPL 2024: SRH के लिए बुरी खबर, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल; वापसी पर सस्पेंस

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन में एक नए कप्तान और नए कॉम्बिनेशन के साथ अलग लय में नजर आ रही है। पहले दो मैच में से जीत टीम को एक मैच में मिली लेकिन प्रदर्शन दोनों मैचों में लाजवाब रहा है। लेकिन फिर भी टीम के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में एक धाकड़ खिलाड़ी को खरीदा था, मगर वो खिलाड़ी अभी तक टीम के साथ जुड़ा नहीं है और आगे भी उसकी वापसी पर सस्पेंस है क्योंकि उनके चोटिल होने की जानकारी मिली है। उस खिलाड़ी का नाम है वानिंदु हसारंगा जो श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान भी हैं।

वानिंदु हसारंगा की वापसी पर बवाल

हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशनल के बैन से बचाने के लिए अचानक रिटायरमेंट से वापस बुलाते हुए टेस्ट स्क्वाड में चुन लिया। अब इसी बीच उनके ऐंकल (टखने) में इंजरी की जानकारी सामने आने लगी है। उसी बीच हसारंगा के मैनेजर ने क्रिकबज से बात करते हुए जो बयान दिया उसने भी सस्पेंस खड़ा कर दिया है। मैनेजर ने कहा,’वह जल्द या कुछ दिन बाद ज्वॉइन करेंगे।’ यानी कुछ साफ नहीं है कि वह कब तक वापसी करेंगे। मगर करेंगे ऐसा मैनेजर का कहना है।

https://x.com/SunRisers/status/1773052307665523198?s=20

क्या पैसे के कारण नहीं आए हसारंगा?

आपको बता दें कि हसारंगा को फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। वहीं जबकि आरसीबी में 2022 और 2023 में खिलाड़ी को 10.75 करोड़ रुपए मिलते थे मगर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने ऑक्शन में कम पैसा मिलने के कारण नाम वापस लिया। इसको लेकर हसारंगा के मैनेजर ने साफ किया कि यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा,’अगर पैसा मैटर करता तो हमने 2 करोड़ का बेस प्राइस रखा होता। उनको अपने एंकल का अभी ख्याल रखना है। वह नेशनल टीम के कप्तान भी हैं।’

https://x.com/ESPNcricinfo/status/1772930879314088136?s=20

कारण इसके पीछे कुछ भी हो लेकिन इसका खामियाजा सनराइजर्स की टीम भुगत रही है। वह रिप्लेसमेंट भी नहीं चुन सकते हैं क्योंकि हसारंगा की वापसी का कोई समय निश्चित नहीं है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी इस मामले पर कोई कमेंट नहीं कर रहे हैं। खबरें ऐसी हैं कि हसारंगा 31 मार्च को दुबई जाएंगे और चेकअप करवाएंगे। मैनेजर ने बताया, ‘समस्या उनके बाएं पैर के एंकल में है। जैसा ही डॉक्टर सलाह देंगे, उसी हिसाब से उनकी आईपीएल में वापसी पर फैसला लिया जाएगा। मगर वह जरूर आईपीएल में पहुंचेंगे क्योंकि वह खुद वहां जाकर समय का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हम इसके लिए फ्रेंचाइजी से टच में हैं।’