Category Archives: Sports

AUS Vs AFG: मैक्सवेल ने ठोका दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच..सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफा

Advertisements

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गे मैच में कंगारू टीम ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। एक समय मैच में लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम आसानी से जीत जाएगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट बहुत ही जल्दी गिर गए थे। लेकिन उसके बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सेवल ने आकर पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। मैच में मैक्सवेल के बल्ले से शानदार शतक निकला। मैक्सवेल ने अपने तूफानी अंदाज से 292 रनों के टारगेट को बेहद ही आसान बना दिया।

Sara Tendulkar Net Worth: सचिन तेंदुलकर हैं सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक, तो बेटी सारा तेंदुलकर की कमाई भी है खास

Advertisements

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सारा सिर्फ अपने पिता के नाम से नहीं जानी जाती है, बल्कि उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ये बात तो सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे अमिर क्रिकेटरों के लिस्ट में शामिल किया जाता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर का नेट वर्थ कितना है।

https://www.instagram.com/saratendulkar/?utm_source=ig_embed&ig_rid=64642f0f-e67d-4a2f-b443-8ad4816066bf&ig_mid=5C5A77D3-65F2-4C72-8D98-EFD5C637CC32

इंस्टाग्राम से काफी पैसे कमाती है सारा

सारा तेंदुलकर इन दिनों शुभमन गिल को लेकर काफी चर्चा में है। शुभमन गिल को देखते ही पूरा स्टेडियम सारा-सारा से गूंज उठता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सारा तेंदुलकर का नेट वर्थ कितना है। बता दें कि सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया के अलावा मॉडलिंग से भी पैसे कमाती है। पीपल प्लेसेस की रिपोर्ट के मुताबिक सारा तेंदुलकर का नेट वर्थ 50 लाख से एक करोड़ के बीच है। वह सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भी काफी पैसे कमाती है। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोवर्स है। ऐसे में उन्हें एक पोस्ट शेयर करने पर भी काफी पैसे मिल जाते हैं।

बॉलीवुड में भी एंट्री मार सकती सारा

सारा तेंदुलकर ने मुंबई स्थित धिरू भाई अंबानी स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह मेडिसिन की पढ़ाई के लिए लंदन चली गई थी। लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी करियर मॉडलिंग में शुरू की है। वह सोशल मीडिया पर कई एड शूट भी करती है। वह कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह काफी जल्द बॉलीवुड में भी एंट्री मार सकती है। फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब सारा बॉलीवुड में एंट्री करेगी।

World Cup 2023 के बाद बाबर की होगी छुट्टी! कौन होगा पाक टीम का अगला कप्तान?

Advertisements

इन दिनों पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 में खेल रही है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी कुछ उथल-पथल चल रही है। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रही है। अभी भी पाक टीम पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की तलवार लटक रही है।

वहीं अब तलवार लटक रही है बाबर आजम की कप्तानी पर। बताया जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद बाबर आजम की कप्तानी जा सकती है। हालांकि बाबार आजम के बाद पाक टीम का नया कप्तान कौन होगा इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

कौन लेगा बाबर की कप्तानी पर फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जाका अशरफ ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि, “मैं अकेला ये फैसला नहीं ले सकता कि बाबर क्पतान रहेंगे या नहीं। इसको लेकर टेक्निकल कमेटी फैसला करेगी जिसके अध्यक्ष मिस्बाह उल हक है। इसके अलावा इस कमेटी में मोहम्मद हफीज भी है। टेक्निकल कमेटी की बैठक के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर जो भी सलाह देंगे उस आधार पर ही बाबर की कप्तानी पर फैसला सुनाया जाएगा।”

विश्व कप में पिछड़ी पाक टीम

बता दें, विश्व कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में पाक टीम का उतना शानदार प्रदर्शन नहीं देखने को मिला जितना टूर्नामेंट से पहले बताया जा रहा था। अभी तक विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने 8 में से 4 मैच जीते है। फिलहाल पाक टीम 8 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है।

पाक टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन भी विश्व कप में उतना खास नहीं रहा है। इस विश्व कप के दौरान कई बार बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठ चुके हैं। अब पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलना है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाक टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा।

AUS Vs AFG: लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया की पारी, 93 रन के अंदर सात विकेट गिरा

Advertisements

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच में कंगारू टीम बेकफुट पर दिखने लगी है। मैच पर अफगानिस्तान टीम का शिकंजा कसता जा रहा है। महज 93 रनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया की सात विकेट गिर चुकी है। कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक चुका है। एक के बाद एक अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया को झटके दे रही है।

292 रनों की पीछा कर रही कंगारू टीम

बात दें, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को 292 रनों का टारगेट दिया है।

https://twitter.com/sololoveee/status/1721894486119485506?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721894486119485506%7Ctwgr%5E0a25d177ff30a47f8f7974ba7bf9adaeaebf4082%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Ficc-odi-world-cup-2023-aus-vs-afg-match-live-updates%2F429159%2F

AFG Vs AUS: किस बात पर गुस्से से लाल हुए डेविड वॉर्नर? राशिद खान से हो गई कहासुनी

Advertisements

David Warner Angry Rashid Khan AFG vs AUS: वर्ल्ड कप के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इसमें रोमांच चरम पर पहुंचता जा रहा है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि इस दौरान टीमों के खिलाड़ियों के बीच ‘गर्मी’ भी बढ़ती दिखाई दे रही है। एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट विवाद के बाद मंगलवार को बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान से बहस हो गई।

राशिद की बात सुनकर भड़क गए वॉर्नर

ये नजारा चौथा ओवर खत्म होने के बाद देखने को मिला। वॉर्नर नवीन उल हक का ओवर खत्म होने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। इतने में राशिद खान वॉर्नर से कुछ कहने लगे। जिसे सुनकर वॉर्नर भड़क गए। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया। फिर वे बड़बड़ाते हुए राशिद खान से कुछ कहने लगे। हालांकि बाद में राशिद खान ने मुस्कुराकर उन्हें शांत कर दिया।

https://twitter.com/HaroonM33120350/status/1721878654152536142?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721878654152536142%7Ctwgr%5E91df2ddeedadc9f72f19e1eddbb820b0f046ffca%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Fafg-vs-aus-david-warner-angry-words-with-rashid-khan-after-4th-over%2F429069%2F

https://twitter.com/HaroonM33120350/status/1721880837065429123?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721880837065429123%7Ctwgr%5E91df2ddeedadc9f72f19e1eddbb820b0f046ffca%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Fafg-vs-aus-david-warner-angry-words-with-rashid-khan-after-4th-over%2F429069%2F

राशिद-वॉर्नर के बीच हुआ ये वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि वॉर्नर किस बात पर इतना नाराज हुए, लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श भी हशमतुल्लाह से कुछ कहते नजर आए। कहा जा रहा है कि वॉर्नर को बार-बार स्लेज किया जा रहा था। इसलिए उन्होंने इस तरह रिएक्ट किया।

18 रन बनाकर हुए आउट

हालांकि इस बहस के बाद डेविड वॉर्नर ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाए। उन्होंने 29 गेंदें खेलीं और 3 चौके ठोक महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। नौवें ओवर की पहली गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई ने वॉर्नर को बोल्ड मारकर पवेलियन भेजा। वॉर्नर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन उमरजई की घातक गेंद अंदर आई और गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई।

Time Out Controversy: नहीं थम रहा विवाद, मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की टीम से नहीं मिलाया हाथ

Advertisements

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को जल्दी ग्राउंड में नहीं आने के कारण टाइम आउट करार दे दिया। इसके बाद से ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेहरे पर गुस्सा सीधे तौर पर देखा जा रहा है। यह विवाद इतना अधिक बढ़ गया है कि खेल खत्म होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया है।

शुरू से ही विवादों में रहा मुकाबला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश विश्व कप 2023 मैच न केवल इस टूर्नामेंट के बल्कि विश्व कप के पूरे इतिहास में सबसे विवादास्पद मैचों में से एक के रूप में जाना जाएगा। मैच में शुरुआत से ही गर्माहट थी, चाहे वह श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब के बीच वाकयुद्ध हो या चैरिथ असलांका और बांग्लादेश के गेंदबाजों के बीच घूरने का खेल हो। इस कड़ी में यह विवाद और बढ़ गया जब 25वें ओवर में राउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट दिए जाने वाले पहले क्रिकेटर बने।

बांग्लादेश ने क्रिकेट का सम्मान नहीं किया- मैथ्यूज

इसके बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया हो, क्रिकेट के दिग्गज हो या फिर कोई और हर कोई एंजेलो मैथ्यूज के आउट देने पर अपनी-अपनी टिप्पणी दे रहे हैं कि यह फैसला सही था या फिर गलत। बांग्लादेश ने यह मुकाबला तो जीत लिया, लेकिन श्रीलंका को इससे गहरा घाव पहुंचा है। श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर श्रीलंकाई खिलाड़ी काफी गुस्से में हैं। मैच के बाद जब एंजेलो मैथ्यूज से पूछा गया कि उनके खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाया। इस पर एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि बांग्लादेश ने क्रिकेट का सम्मान नहीं किया।

शाकिब अल हसन को लगी चोट, World Cup 2023 के बचे मुकाबलों से हुए बाहर

Advertisements

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान शाकिब अल हसन बाएं हाथ के तर्जनी अंगुली में लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 के शेष बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेशी कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ 6 नवंबर 2023 को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। मैच के बाद उनके अंगुली का एक्स-रे लिए गया, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश का अभी एक मुकाबला शेष है। उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का 11 नवंबर को पुणे में सामना करना है। उससे पहले टीम के कप्तान का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है।

टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने उनके चोट के बारे में अपडेट जारी करते हुए कहा, ‘शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत में ही बाईं तर्जनी में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा।’

उन्होंने आगे जानकारी साझा करते हुए कहा कि, ‘मैच के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लग जाएंगे। आगे के उपचार के लिए वह आज बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।’

श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे शाकिब:

शाकिब का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ जमकर चला था। उन्होंने अपने टीम के लिए इस मुकाबले में 65 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके एवं दो छक्के की मदद से 82 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। उनकी इस उम्दा पारी के बदौलत बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट विकेट से शानदार जीत मिली थी।

इससे पहले वह गेंदबाजी के दौरान दो सफलता प्राप्त करने में कामयाब हुए थे। श्रीलंका के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।’

World Cup 2023: ‘Timed Out’ पर विवाद नहीं हो रहा कम, अब ICC मैथ्यूज और मेंडिस पर कर सकती है कार्रवाई

Advertisements

विश्व कप 2023 में 6 अक्टूबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच काफी बवाल से भरा मैच देखने को मिला। इस मैच का सबसे बड़ा विवाद जो रहा है वो है श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देना। जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज के साथ पूरा श्रीलंकाई खेमा बांग्लादेशी टीम और फोर्थ अंपायर पर काफी नाराज दिखा। जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज और टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने फोर्थ अंपयार को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसको लेकर आईसीसी इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

एंजेलो मैथ्यूज और मेंडिस पर हो सकती है कार्रवाई

मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने के बाद श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस और मैथ्यूज ने अंपायर पर काफी सवाल खड़े किए। इन दोनों खिलाड़ियों ने अंपायर के फैसले को एकदम से गलत बताया है। मैथ्यूज का कहना है कि “यहां पर मुझे आउट देकर फोर्थ अंपायर ने बड़ी गलती कर दी। इस पूरे विवाद का वीडियो सामने आने के बाद भी मेरे पास 5 सेकंड बचे हुए थे। तो क्या अंपायर इसको अब सही करेंगे। हमारी सुरक्षा सबसे पहले होती है और मै बिना हेलमेट के नहीं खेल सकता था।”

मेंडिस ने अंपायर के कॉमन सेंस पर उठाया सवाल

मैथ्यूज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में बोलते हुए कप्तान कुसल मेंडिस ने अंपायर के कॉमन सेंस पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि “मुझे अंपायर का कॉमन सेंस ही समझ नहीं आ रहा है मैं उनके फैसले से काफी नाराज हूं। खिलाड़ी की सुरक्षा सबसे पहले होती है और जो मैथ्यूज के हेलमेट के साथ हुआ है वो किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है।”

काफी हद तक इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेस में अपना पक्ष रखा है लेकिन अंपायर के फैसले पर जो श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सवाल उठाया है उसको लेकर आईसीसी इन पर कार्रवाई कर सकती है।

AUS Vs AFG : अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रन का लक्ष्य, इब्राहिम ने लगाया शानदार शतक

Advertisements

वनडे विश्व कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में रन बनाए है। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया है।

ये इब्राहिन का अपने वनडे करियर का पांचवां शतक है। इब्राहिम ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राशिद खान ने ताबड़तोड़ नाबाद 35 रनों की पारी खेली। आखिरी के दो ओवर में राशिद ने शानदार बल्लेबाजी की और छक्के-चौके जड़े। पूरा वानखेड़े स्टेडियम उनकी इस शानदार पारी को देखकर राशिद-राशिद करने लगा।

अब इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को 291 रन बनाने है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। हेजलवुड ने 9 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्टार्क, जैम्पा और मैक्सवेल ने 1-1-1 विकेट अपने नाम किया।

एक समय मैच में लग नहीं रहा था कि अफगानिस्तान इतने रन नहीं बना पाएगी। लेकिन आखिर में आकर जो राशि खान ने ताबड़तोड़ पारी खेली उससे टीम का स्कोर 290 के पार पहुंचा। जो काफी अच्छा स्कोर है। अफागिस्तान के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस लक्ष्य तक पहुंचना उतना भी आसान नहीं होगा।