Category Archives: Bhagalpur

पीरपैंती वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत

Advertisements

पीरपैंती शिवनारायणपुर एनएच 80 पर फोरलेन के पास मकरंदपुर के आगे देर शाम अनियंत्रित वाहन ने बाइक पर सवार दो युवकों को धक्का मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों एवं पीरपैंती पुलिस की गश्ती गाड़ी ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक संजय ऊराव (27) की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल चतरू उरांव को उपचार के बाद गंभीरावस्था देख मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।

दोनों की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में बताया कि दोनों घर से शिवनारायणपुर चापानल मरम्मत का सामान लाने जा रहे थे। मृतक संजय के पिता राजेंद्र उरांव सऊदी में रहते हैं सूचना मिलते ही एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष नीरज कुमार आदि भी अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

सुल्तानगंज में एक बच्ची की मां ने प्रेमी संग रचाई शादी

Advertisements

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र स्थित ठठ्ठा गांव के युवक ने सुल्तानगंज की रहने वाली एक बच्ची की मां से प्रेम-प्रसंग में शादी रचा ली। दोनों में आठ साल से प्यार था। युवती ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी युवक का हाथ थाम लिया और दोनों दिल्ली जाकर खाने-कमाने लगे।

पांच दिन पहले युवक पत्नी व उसके बच्चे को साथ लेकर सुल्तानगंज अपने ससुराल आया। यहां पहुंचते ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामला बिगड़ता देख युवती के दादा ने इसकी सूचना थाने को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले आई। थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि दोनों की काउंसिलिंग की जा रही है।

दुधैला गांव से तीन बच्चों को छोड़कर मां लापता

सुल्तानगंज। रविदास नगर दुधैला में तीन बच्चों की मां पति व बच्चों को छोड़कर घर से लापता हो गयी। इस मामले में सोनु दास ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भागलपुर : पति के सामने दो बच्चों की मां को ले गया प्रेमी

Advertisements

थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पति ने पत्नी को उसके प्रेमी संग पकड़ लिया। पत्नी के प्रेमी ने कमर से हथियार कमर निकाल आंखों के सामने से पत्नी को ले गया। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित पति ने नाथनगर थाना में किया हैं।

पीड़ित पति ने आवेदन में लिखा है कि वह ड्राइवर का काम करता है। उसकी ड्यूटी नाइट में होती है। इसी बात का फायदा उठाकर उसकी पत्नी अपने प्रेमी से रात के समय मिलती जुलती थी। शुक्रवार रात उसकी तबियत अचानक काम के दौरान बिगड़ गई और वो बिना कुछ बताए वापस घर लौट गया। जैसे घर के अंदर कमरे में घुसा तो पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पाया। युवक को पकड़ने के लिए जैसे उसने कोशिश की तो युवक ने सीधे कमर से हथियार निकाला और उसके ऊपर तान दिया।

इसके बाद दोनों को कमरे के अंदर बंद कर दिया। जबतक वो अपने पिता और मां को जगाने गया तब तक दरवाजा में धक्का देकर हथियार में लिए दोनों बाहर आए और युवक उसकी पत्नी को लेकर भाग गया। पीड़ित ने नाथनगर एसएचओ को बताया कि पत्नी घर में रखा 15 हजार नगदी और गहने भी साथ लेकर दो छोटे बच्चों को अकेला छोड़कर निकल गई। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि युवक ने पंचायत स्तर पर समाधान निकालने की बात थाना कर आकर कहा था। यदि पंचायत में मामला का समाधान नहीं होता है तब उसने एफआईआर करने की बात कही है।

भागलपुर में आज रात से हल्की बारिश की संभावना

Advertisements

हिमालय की तरफ से आ रही उत्तर-पश्चिम हवा अब भागलपुर के मौसम को बदलने लगी है। बीते 24 घंटे में दिन का पारा लुढ़ककर 38.2 डिसे और रात का पारा 21.7 डिसे पर आ गया। अब रविवार से पूर्वा हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लाएगी, जिससे रात से भागलपुर का मौसम बदल जाएगा।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की रात में जहां आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है तो वहीं सोमवार व मंगलवार को बदरी के बीच हल्की बारिश की उम्मीद है।

भागलपुर बनेगा फुटवियर और रेडीमेड कपड़ों का हब

Advertisements

भागलपुर जल्द ही फुटवियर और रेडीमेड गारमेंट्स का हब बनेगा। बियाडा में जल्द ही 18 यूनिट खुलेगी। इसके लिए शेड भी तैयार हो चुका है। आचार संहिता के बाद युवा उद्यमियों में जल्द ही शेड का वितरण होने की संभावना है। उद्यमियों का कहना है कि उनलोगों को पहली किश्त के तौर पर सात लाख रुपये मिल चुका है। जबकि दूसरी किश्त तभी मिलेगी जब शेड पर मशीन लगायी जायेगी।

शेड मिलते ही यूनिट होगा चालू लेदर की यूनिट बिठा रहे उद्यमी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि बियाडा में 18 उद्यमियों के बीच 632-632 वर्गफीट का शेड मिलना है। उनलोगों को जो पहली किश्त मिली है, उसमें 6.70 लाखरुपये की मशीन की खरीद हो चुकी है। जैसे ही शेड मिलेगा, वैसे ही यूनिट चालू हो जायेगी। यूनिट चालू होने से यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

भाजपा नेताओं ने मनाया भागलपुर स्थापना दिवस

Advertisements

भागलपुर के ऐतिहासिक शहीद भगत सिंह चौक पर भारतीय जानता पार्टी के जिला महामंत्री योगेश पांडेय की अध्यक्षता एवं विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी के संयोजन में भागलपुर का स्थापना दिवस मनाया गया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में योगेश पाण्डेय ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी भागलपुर के नागरिक यह संकल्प लें कि पौराणिक काल से लेकर और हाल के दिनों तक जो भागलपुर का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। कहीं न कहीं हमारे कर्तव्य भाव के कारण जो कमियां आई हैं उसे हम सभी लोग अपने कर्तव्य परायणता से पुनः हम सभी लोग मिलकर भागलपुर के इस गौरवपूर्ण काल को पुनः लायेंगे यह स्थापना दिवस इस संकल्प का दिवस हो।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजना प्रकाश,जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा,, ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री हेमंत शर्मा, मनीष कश्यप सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर जिला तिवारी गैंग के 9 अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Advertisements

भागलपुर : नवगछिया में चोरी और बैंक लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला तिवारी गैंग के 9 अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने एनएच 31 बस स्टैंड के पास बंधु होटल से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 31 स्थित बंधु होटल में 9 अपराधी इकट्ठा होकर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, संतोष कुमार शर्मा, मनीष कुमार, डीआईयू की टीम शामिल थी. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी टीम के सदस्यों ने जब बंधु होटल पहुंचकर तलाशी ली तो एक हॉल नुमा कमरे में 9 व्यक्ति संदिग्ध हालत में थे.

तलाशी लेने के बाद उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक एंड्राइड मोबाइल, 5 कीपैड मोबाइल, एक पासबुक, दो ब्लैक चेक, दो आधार कार्ड और 21 हजार रुपए नगद भी बरामद किया गया. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी अपराधियों के द्वारा स्वीकार किया गया कि वह अलग-अलग जिला अंतर चोरी एवं लूट जैसे कांडों में संलिप्त हैं. इन सभी अपराध कर्मियों के विरुद्ध विभिन्न जिलों के विभिन्न थाना में पूर्व में भी मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों में कमालपुर सिंधिया थाना बिदुपुर निवासी अजीत तिवारी, अक्षय तिवारी, हाजीपुर सदर के लाल पोखर निवासी राहुल कुमार, वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी शत्रुघ्न पांडे, गोविंद पांडे, अरविंद पांडे, छोटू मिश्रा, बेगूसराय जिला के फुलवरीया थाना क्षेत्र के सोकराहा बरौनी निवासी दीपक कुमार उर्फ राहुल कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के रतवारा निवासी राहुल कुमार उर्फ दुधनी मिश्रा शामिल हैं.

पकड़े गए नौ अपराधियों में से पांच अपराधियों का अपराधी इतिहास पूर्व में भी है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद पांडे के विरोध में समस्तीपुर, छपरा, मोतिहारी, सारण जिला विभिन्न थाना में मामला दर्ज है. वहीं शत्रुघ्न पांडे पर मोतिहारी, सारण में छोटू मिश्रा पर सारण थाना में, राहुल कुमार पर मोतिहारी के छतौनी थाना में और दीपक कुमार उर्फ राहुल कुमार पर मोतीहारी रघुनाथपुर थाना में मामला दर्ज है.

पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं कुमैठा पंचायत वासी

Advertisements

पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं कुमैठा पंचायत वासी

कुमैठा पंचायत के पांच नंबर वार्ड में अस्त व्यस्त हैं नल जल योजना

नहीं ध्यान दे रहे हैं मुखिया पायल शर्मा और पीएचडी विभाग

भागलपुर : सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत अंतर्गत पांच नंबर वार्ड में नल जल योजना दम तोड़ती दिखाई दे रही है।बता दें कि पांच नंबर वार्ड में नल जल योजना का कनेक्शन किया तो गया है लेकिन सभी जगह पाइप टूटे फूटे हैं जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पर रहा है।

वहीं बात करें मुखिया पायल शर्मा की तो वो पंचायत में रहते ही नहीं हैं मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद वह अक्सर पंचायत के बाहर ही रहते हैं।ग्रामीणों के द्वारा कई बार मुखिया को फोन कर स्थिती की जानकारी दी गई लेकिन अभी तक मुखिया अभी तक सुध लेने तक नहीं आई है।वहीं ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा है कि यदी हमारी समस्या का जल्द से जल्द निदान नहीं किया गया तो हम मजबूर होकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।

वहीं पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव के द्वारा कहा गया कि समस्या के बारे में मेरे द्वारा भी मुखिया तथा पीएचडी विभाग को जानकारी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है जिससे पंचायत वासी मुखिया तथा पीएचडी विभाग के उदासीनता झेल रहे हैं।

पत्नी प्रेमी संग हुई फरार तो बीच सड़क पर एक दूसरे के हो गए जीजा – साली

Advertisements

भागलपुर : बिना ढोल बाजे और तामझाम के बीच सड़क पर एक अनोखी शादी देखने को मिली. जब घर वालों की मौजूदगी में एक दूजे के हो गए जीजा और साली.

पूरा मामला भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समीप एक मंदिर के पास का है. भागलपुर के नाथनगर थाना के भवनाथपुर के रहने वाले रिश्ते में जीजा मदन पासवान और पीरपैंती के ही रहने वाली साली आरती भगवान को साक्षी मानकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करते हुए शादी रचा ली.अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड पड़ी.

आपको बता दें कि मदन पासवान चार बच्चों का पिता है और उसकी पत्नी कुछ महीने पूर्व अपने प्रेमी के साथ बच्चों को छोड़कर फरार हो गई थी.इसके बाद अपने बच्चों के परवरिश के लिए चिंतित मदन का दिल अपने ही रिश्ते के साली आरती पर आ गया. उसके बाद दोनों परिवार के रजामंदी होने पर पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया और उसके बाद भागलपुर सीनियर एसपी कार्यालय के समीप मंदिर में दुल्हन के जोड़े में आए आरती के मांग को मदन ने भरते हुए मानो दुनिया की सारी खुशी पा ली.

शादी के बाद नव विवाहित जोड़ी काफी खुश दिखे.