Category Archives: Bihar

पूरा बिहार मेरा परिवार, सरकार के काम याद रखें: सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू और भाजपा का परिवार देश और राज्य की जनता है। मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार की तरह है। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग धृतराष्ट्र की तरह जनता को लाचार और बेबस छोड़कर पत्नी, बेटा, बेटी को ही परिवार मानते हैं। ऐसे संकीर्ण सोच रखने वाले करोड़ों जनता की भलाई कैसे करेंगे? मुख्यमंत्री गुरुवार को मधेपुरा, सुपौल और बेगूसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने 2005 के पहले के बिहार की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में भय और भ्रष्टाचार का माहौल था। अपहरण, लूट, हत्या, दुष्कर्म, राहजनी जैसे जघन्य अपराधों का साम्राज्य कायम था। गिरोहों के सरगना कानून से खेला करते थे। त्राहिमाम करती जनता पुलिस प्रशासन के पास न्याय मांगने नहीं जाती थी, बल्कि सरगना के रहमोंकरम पर निर्भर थी।

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनते ही सबसे पहले जंगल राज को समाप्त किया गया। 2005 से पहले बिहार का सालाना बजट 24 हजार करोड़ रुपए था, लेकिन अभी बिहार का सालाना बजट दो लाख 72 हजार करोड़ रुपए है। स्वास्थ्य, शिक्षा सड़क, बिजली, सिंचाई, रोजगार, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। उन्होंने अपील की कि सरकार के काम को आपलोग याद रखिएगा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा कि वो बहुत गड़बड़ किये थे, इसलिए हमने हटा दिया। तय किया है कि अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे।

पूरे देश में जीविका का बिहार मॉडल

सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह में पहले बिहार में काफी कम महिलाएं थीं। हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह खड़ा किया। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का नाम जीविका दीदी दिया। फिर पूरे देश में बिहार मॉडल लागू हुआ और इन संगठनों का नाम देशभर में आजीविका पड़ा। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी मदरसा को मान्यता देकर सरकारी स्कूलों की तरह लाभ भी दिया जा रहा है।

मोदी सरकार में भारत की हैसियत बढ़ी : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की दुनिया में हैसियत बढ़ी है। पड़ोसी देशों ने भी मान लिया है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा। भारत सीमा के अंदर भी दुश्मनों को मार सकता है और बाहर भी मारने की क्षमता रखता है।

गुरुवार को रक्षा मंत्री छपरा में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के नामांकन के बाद और सुपौल में आयोजित सभा में बोल रहे थे।

उन्होंने अर्थव्यवस्था, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए यूपीए सरकार को घेरा। कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत का आकार बढ़ा है। कांग्रेस सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान पर थी और अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है। अर्थशास्त्रित्त्यों के अनुसार और मेरा दावा है कि भारत तीन साल में तीसरे पायदान पर खड़ा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बिना लोक-लाज के नहीं चलता है। सभी यह ठान लें कि लालटेन युग की वापसी अब नहीं करानी है। सभा को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, संजय झा, संतोष सिंह ने भी संबोधित किया।

आपातकाल के विरोधी लालू आज राहुल के साथ : नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को निशाने पर लिया। नड्डा ने जेपी आंदोलन के समय को याद करते हुए कहा कि पहले लालू प्रसाद परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते थे। मगर अब वे खुद इनकी जद में आ गए हैं।

आपातकाल में उन्होंने जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उसी पार्टी के राहुल गांधी के साथ मटन बनाकर खा रहे हैं। जेपी नड्डा गुरुवार को अररिया के पलासी प्रखंड के धर्मगंज मेला मैदान में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

वहीं, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के केरमा स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को नरेन्द्र मोदी की गारंटी देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने केवल शहरों के विकास के लिए स्मार्ट सिटी योजना ही नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत बनाने के लिए गांवों और पंचायतों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।

इसके लिए पर्याप्त फंड भी राज्य सरकारों को दिए जा रहे हैं। अब हर पंचायत को दो से 5 करोड़ रुपये हर साल दिए जा रहे हैं।

सरकारी क्वार्टर में डॉक्टर-नर्सों ने लगवा ली एसी, देना होगा बिजली बिल

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सरकारी क्वार्टरों में रहने वाले डॉक्टरों और नर्सों ने एसी लगवा लिया। कई तो रुपये बचाने के चक्कर में क्वार्टरों में हीटर जलाकर खाना भी बना रहे हैं। अब जब बिजली का भारी बिल आया तो अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि एसी व हीटर लगाकर ऐश करने वाले डॉक्टरों एवं नर्सों से अब इसके इस्तेमाल करने के एवज में बिल की वसूली की जाएगी।

हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सरकारी क्वार्टर का इस्तेमाल करने वाले डॉक्टर, नर्स या कर्मचारी सिर्फ लाइट जलाने के अलावा गर्मियों में पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन फ्री की बिजली मिलने लगी तो सरकारी क्वार्टर में ऐश-ओ-आराम की हरेक चीज जैसे फ्रीज, एसी, कूलर-गीजर तक लगवा लिया है। इसका परिणाम ये हुआ कि हाल के सालों में बिजली का बिल लोड की तुलना में तीन से चार गुना अधिक आने लगा है। इस बात को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रख दिया गया है। बकौल अधीक्षक, अब अस्पताल के सरकारी क्वार्टरों का सर्वे किया जाएगा। एसी-हीटर-गीजर का इस्तेमाल करने वाले लोगों से बिजली के बिल की वसूली की जाएगी।

खगड़िया जिले का 50 हजार इनामी कुख्यात करन यादव भागलपुर से गिरफ्तार

मधुसूदनपुर पुलिस ने मिर्जापुर गांव से बुधवार को खगड़िया जिले के 50 हजार के इनामी कुख्यात करन यादव को गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्रवाई में भागलपुर पुलिस लाइन की पुलिस बल भी सहयोग में थी।

मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि अभियुक्त करण यादव खगड़िया का कुख्यात है। वह एक शादी समारोह में नूरपुर के मिर्जापुर गांव आया था। सूचना सत्य पाकर भागलपुर पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर कुख्यात को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि 2014 में करण ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी थी और घटना के बाद वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

भीषण गर्मी में बिजली संकट से लोग परेशान

शहर के कई इलाकों में गुरुवार को सुबह से दोपहर तक बिजली के लिए लोग परेशान रहे। दरअसल एक सबस्टेशन में मीटरिंग युनिट बदलने का काम चल रहा था तो दूसरी ओर बरारी रोड में 11 केवीए लाइन में काम कराया जा रहा था। इसके कारण वाटर वर्क्स फीडर को भी पांच घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। इससे जलापूर्ति ठप रही।

पूर्वी शहर के दो फीडर की बिजली गुरुवार को ठप रही। साथ में मध्य शहर का भीखनपुर पावर सब स्टेशन भी बंद रहा। दोनों जगहों के उपभोक्ताओं को सुबह छह बजे से साढ़े दस बजे तक बिजली-पानी संकट का सामना करना पड़ा।

सड़क पार करने के दौरान रिटायर्ड दरोगा को हाईवा ने कुचला,मौत

सुल्तानगंज-अकबरनगर मुख्य मार्ग एनएच 80 पर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान हाइवा की चपेट में आने से रिटायर्ड दारोगा 65 वर्षीय मो. नुर्शीद की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालक की जमकर पिटाई कर दी।

साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 80 को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान कड़ी धूप में आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर नपं अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंजीत कुमार व अकबरनगर थाना प्रभारी रोहित रितेश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

पुलिस ने जख्मी हाइवा चालक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा। चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्रेम-प्रसंग में भाड़े के शूटरों से कराई सूरज की हत्या

एनएच 31 से होकर लक्ष्मीपुर रोड के इजरा बहियार में मंगलवार दोपहर एक बजे 30 वर्षीय सूरज कुमार पिता गणेश सिंह दोनिया टोला पकड़ा को करंट लगाकर, गोली मारकर काफी यातना देकर हत्या कर देने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक सूरज कुमार एवं उनकी पुत्री के बीच प्रेम प्रसंग था। इस रिश्ते से मैं नाराज था और सामाजिक प्रतिष्ठा का हनन हो रहा था। इसी कारण 1.5 लाख रुपाये की सुपारी देकर भाड़े के शूटरों से युवक की हत्या करवा दी। एसपी पुरण झा ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने महज 24 घंटे के भीतर घटना के प्राथमिक अभियुक्त 53 वर्षीय पंकज कुमार सिंह पकड़ा वार्ड नं.-11 को जीरोमाइल नवगछिया से गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी दल में रवि शंकर सिंह पुनि सह धानाध्यक्ष, पुअनि संतोष शर्मा और सशस्त्रत्त् बल शामिल थे। मृतक सूरज कुमार की प्रेमिका से भी पूछताछ की गई तो उसने अपने एवं सूरज को बीच प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार की। मृतक की बहन सोनी सोनाली के लिखित आवेदन पर दो नामजद एवं अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

भागलपुर : नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

समाहरणालय भागलपुर में चतुर्थ श्रेणी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक छात्र से डेढ़ लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया। गुरुवार को थाने पर मिले पीड़ित छात्र ने बताया कि ठग संसार पोखर, पचना रोड, गांधी मोहल्ला वार्ड -17 कवैया लखीसराय का रहने वाला है।

वह पिछले दस साल से सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मोहल्ले में अपनी एक मुंहबोली बहन के घर पर रहकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुझसे डेढ़ लाख रुपया लिया था। नौकरी नहीं मिलने पर उसने 80 हजार रुपए वापस किया। शेष पैसा देने से इंकार कर दिया।

उसके विरुद्ध थाने से शिकायत की गई है। पैसा वापस करने का उसके द्वारा एकरारनामा भी बनाया गया है, बावजूद पैसा नहीं दे रहा है। इधर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।