Category Archives: Bihar

बिहार सरकार ने खोला आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के लिए खजाना, वेतनमान में ढाई गुना बढ़ोतरी का आश्वासन

पटना: 9 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर की हड़ताल एक महीने से जारी है। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम ठप है। आशा कार्यकर्ता पारितोषिक को मानदेय में बदलने और एक हजार रुपये के बदले दस हजार रुपया मानदेय देने की मांग कर रहे हैं।

वहीं रिटायरमेंट के बाद कुछ पैसे की भी मांग कर रहे हैं ताकि बुढापे में जीवन बसर कर सके। अपनी इस मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। उनसे मिलकर अपनी समस्याएं रखी। इनकी बातों को सुनने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मानदेय ढाई गुणा बढ़ाने का भरोसा दिया। 1000 हजार रूपये की जगह 2500 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का आश्वासन दिया।

इसे लेकर आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया। आशा कार्यकर्ताओं के संगठनों की स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के साथ आज बैठक हुई। 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए थे।

तेजस्वी यादव के साथ हुई बैठक में उनकी अधिकांश मांगे मान ली गयी है। तेजस्वी यादव ने उनका मानदेय ढाई गुणा बढाने का भरोसा दिया है। 1000 की जगह 2500 रुपये मानदेय करने से राज्य सरकार पर लगभग 180 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त राशि खर्च होंगे।

पटना पहुंचते ही नित्यानंद ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-आने वाले दिनों में ये लोग यह गीत गाएंगे….

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव व तमाम विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। कहा कि आने वाले दिनों में तमाम विपक्ष यह गीत गाएंगे कि दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा तो कोई वहां गिरा।

नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार कब क्या बोलेंगे? किस समय बोलेंगे और उसका क्या मतलब होगा वह खुद नहीं समझते हैं। नीतीश की जुबान अपनी जुबान तो है नहीं वह तो अब दूसरे की जुबान से बोलते हैं। दूसरे की आखों से देखते हैं और दूसरे की दिमाग से सोचते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह बात समझ चुकी है कि नीतीश कुमार एकदम निराशा में चले गए हैं। उनको बिहार के विकास से अब मतलब नहीं है। ना बिहार की विधि व्यवस्था से कोई मतलब है। बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर पूरी तरह समाप्त हो चुका है। हर दिन हत्या, अपहरण, दुष्कर्म,डकैती, लूट और चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन इस पर उनका ध्यान नहीं है। बिहार का विकास पूरी तरह से बाधित है।

नित्यानंद ने कहा कि बिहार में जो भी विकास हो रहा है केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है। बड़ी-बड़ी जितनी योजना प्रधानमंत्री ने बिहार को दी है। जिससे बिहार में बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ है लोगों को रोजगार मिला है। आगे भी रोजगार मिलेगा। केंद्र के 73 परसेंट पैसा बिहार के बजट में होता है लेकिन नीतीश कुमार केंद्र पर आरोप लगाते हैं कि केंद्र पैसा ही नहीं देती है। अगर केंद्र पैसा नहीं दे तो बिहार का विकास नहीं होगा।

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की सप्लाई का सिलसिला जारी

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी को लेकर सरकार कड़े से कड़े कानून भी बनाई है. इसके बावजूद शराब कारोबारियों के द्वारा शराब को दूसरे प्रदेश से लाने और उसकी बिहार में सप्लाई करने का सिलसिला जारी है. दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के पास शराब कारोबारियों के द्वारा साप्ताहिक चलने वाली अहमदाबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन को चेन पुलिंग कर शराब उतारने के दौरान एक शराब कारोबारी को आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं आरपीएफ के द्वारा पकड़े गए शराब कारोबारियों को छुड़ाने के लिए शराब कारोबारियों ने दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर के पास चलती ट्रेन पर रोड़ेबाजी कर दिया है. हालांकि इस घटना में आरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. घटना की जानकारी देते हुए रेल एसपी ने बताया कि कल आरपीएफ के द्वारा बरौनी स्पेशल ट्रेन से बिहटा के एच पी सीएल के पास मेन लाइन पर ट्रेन का चेन पुलिंग कर ट्रेन से शराब उतारते एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि पकड़े गए शराब कारोबारी को सासाराम डीएमयू पैसेंजर गाड़ी से दानापुर ले जाने के दौरान सदिसोपुर रेलवे स्टेशन के समीप शराब कारोबारी ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए ट्रेन पर पथराव किया . घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और ट्रेन का शीशा भी टूटा पैसेंजर को भी चोटें आई. हालांकि इस घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया जिसमें आरपीएफ और जीआरपी को लगाया गया है. बता दें कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से शराब भी बरामद की गई है. साथ ही कई लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि इसके पहले भी कई बार शराब कारोबारियों ने शराब उतारने के दौरान ट्रेन पर पथराव किए हैं।

मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात

पटना: बेखौफ अपराधियों ने बिहार की राजधानी पटना में नर्स की हत्या कर दी. मृतक मेदांता अस्पताल में नर्स थी. कंकड़बाग इलाके में बीच सड़क पर उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पटना की कंकड़बाग पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

शनिवार दोपहर पटना की सड़क पर खूनी खेल खेला गया है. जहां दिनदहाड़े सरेआम पटना मेदांता अस्पताल की नर्स को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान पूर्णिया की रहने वाली सोनी कुमारी के रूप में हुई है. वह पटना मेदांता अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी।

बताया जाता है कि पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित मेदांता हॉस्पिटल के पीछे अपराधियों ने हॉस्पिटल की नर्स सोनी कुमारी को पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नर्स की हत्या क्यों हुई, अभी तक इसको लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और परिवारवालों से संपर्क साधा जा रहा है. इस घटना से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. राजधानी में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

प्रशांत किशोर ने 10 लाख नौकरी के मुद्दे पर नीतीश-तेजस्वी को घेरा, कहा एक साल पूरा हो गया कहां है नौकरी ?

प्रशांत किशोर पुरे बिहार में अपने जन सुराज यात्रा पर निकले है. प्रशांत कभी नीतीश कुमार के करीबी बताने वाले अभी उन्ही पर सवाल उठाने से नहीं कतराते है. बता दें कि हाल ही में 10 लाख नौकरी के मुद्दे पर नीतीश-तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले साल 15 अगस्त को कहा था कि दस लाख नौकरी दूंगा, कहां है नौकरी, साथ ही तेजस्वी यादव को कहा कि बताएं 15 सालों तक उनके मां-बाबू की सरकार थी तो कितनों को नौकरी दिए।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में 10 लाख के रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार पिछले साल पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त को कहा था कि मैं एक साल में दस लाख नौकरी दे दूंगा . साथ ही कहा कि नीतीश के 15 अगस्त का वो समय पूरा हो रहा है, अब उन्हें जवाब देने की जरूरत है कि दस लाख नौकरी कहां है. वहीं कहा कि ये आदमी सत्ता में रहने के लिए कुछ भी बोलने को तैयार है. साथ ही कहा कि जिस दिन इन्होंने घोषणा की, उसी दिन मैंने कहा था कि अगर नीतीश दस लाख सरकारी नौकरी दे देंगे, तो उनके समर्थन में खड़ा हो जाऊंगा।

वहीं प्रशांत किशोर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तेजस्वी यादव की बातों को गंभीरता से नहीं लेता हूं. क्यूंकि जिस आदमी की अपनी कोई योग्यता नहीं है, अपनी कोई पहचान नहीं है, वो कुछ भी कह सकता है. वही प्रशांत ने कहा कि जिसके मां-बाप के राज में, पूरा बिहार बर्बाद हो गया , वो आदमी बोलता है कि हम आएंगे, तो दस लाख नौकरी दे देंगे . ये तो हंसने वाली बात है. वहीं लालू यादव को घेरते हुए कहा कि उनके बाबूजी की सरकार 15 सालों तक थी, उसमें कितने लोगों को नौकरी दी गई, जब उस समय नहीं दिया तो इनको अब कौन सा नया ज्ञान हो गया है कि अब दे देंगे।

गांधी जयंती के दिन से शुरू होगा INDIA गठबंधन का चुनाव प्रचार, केसी त्यागी का बड़ा बयान

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रमुख मुकाबला दो खेमों के बीच होने वाला है. एक तरफ केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए तो दूसरी तरफ विरोधी दलों का I.N.D.I.A. गठबंधन होगा. बता दें कि इसकी तैयारियों को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी का बड़ा बयान सामने आ रहा है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि मुख्य प्रयास ‘वन अगेंस्ट वन’ का फॉर्मूला लागू करने का है. साथ ही कहा कि लगभग 400 सीटों की सूची तैयार है।

वहीं केसी त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष के गठबंधन के संस्थापक, विचारक और लॉंचर बताया . साथ ही कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन की 400 से ज्यादा सीटें चिन्हित हो गई हैं जहां ‘वन अगेंस्ट वन’ का मुकाबला होगा. केसी त्यागी ने बताया कि 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन से INDIA गठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी।

साथ ही केसी त्यागी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ‘वन अगेंस्ट वन’ के बगैर गुजारा नहीं है. बिखरे हुए विपक्ष से शासक दल को फायदा होता है. हम लोग बीजेपी को वहां लाना चाहते है जहां पहले थी. साथ ही कहा कि राजीव गांधी को 400 से ज्यादा सीटें मिली थीं. इंदिरा गांधी को 350 से ज्यादा सीटें मिली थीं, वावजूद जब वे 40 पर सिमट सकते हैं तो बीजेपी क्यों नहीं सिमट सकती है?

RJD के MLC सुनील सिंह को सरकार ने बीजेपी का नेता करार दिया: सुनील बोले- सब नीतीश के इशारे पर किया जा रहा है

15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण देने में सरकारी अमले ने बड़ा ही दिलचस्प कारनामा किया है. राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को विरोधी दल यानि बीजेपी का नेता बताकर निमंत्रण कार्ड भेज दिया है. ये कार्ड पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने सुनील सिंह को भेजा है. इसके बाद सुनील सिंह ने सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सुनील सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अपने जिले नालंदा के अधिकारी से जानबूझ कर ऐसा काम करवा रहे हैं।

बता दें कि सुनील सिंह बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ गठबंधन यानि महागठबंधन के उप मुख्य सचेतक हैं. 15 अगस्त 2023 को गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए उन्हें पटना के कमिश्नर कुमार रवि की ओर से निमंत्रण पत्र भेजा गया है. उसमें सुनील सिंह को बिहार विधान परिषद में विरोधी दल का उप मुख्य सचेतक बताया गया है. विरोधी दल यानि भाजपा. इसके बाद सुनील सिंह ने सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

एमएलसी सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर निमंत्रण के कार्ड की तस्वीर डालते हुए लिखा है

“पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि जी,IAS जो राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी वाले नालन्दा जिला के ही मूल निवासी हैं. उनको मैं तहेदिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड पर मुझे सरकार द्वारा निर्गत अधिसूचना के ठीक विपरीत उप मुख्य सचेतक, विरोधी दल का दर्जा दे दिया है. माननीय को न तो माननीय लिखना है और न तो समझना है!यह तो ऊपर से साहब जी का ही आदेश है,तो इसमें तो कोई खास ग्लानि वाली बात नहीं है! चूंकि महाविद्वान रवि साहब भली भांति जानते हैं कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी की भृकुटी कतिपय कारणों से मेरे ऊपर हमेशा तनी रहती है अतः उन्होंने अपने आका को खुश करने के ख़्याल से मुझे उप मुख्य सचेतक, विरोधी दल का दर्जा दे दिया है!”

बता दें कि सुनील सिंह पिछले महीने से ही सीधे नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. पिछले महीने महागठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने उन पर भाजपा से सांठगांठ का आरोप लगाया था. उसके बाद लालू यादव ने भी सुनील सिंह को नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी बंद करने की नसीहत दी थी. फिर भी सुनील सिंह इशारों में नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे थे. अब स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्ड ने उन्हें नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने का नया मौका दे दिया है।

सुनील सिंह इस बात पर भी नाराज हैं कि प्रशासन ने जो कार्ड भेजा है उसमें उनके पद के नाम के साथ माननीय नहीं लिखा गया है. जबकि परंपरा यही रही है कि जनप्रतिनिधियों के पद नाम के साथ माननीय लिखा जाता है. लेकिन पटना के कमिश्नर ने ये परंपरा नहीं निभायी।

शिक्षकों के बाद अब बच्चों के लिए KK Pathak का नया फरमान, स्कूल नहीं आए तो…

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान कहीं शिक्षकों को फटकार लगाते तो कहीं बच्चों से बात करते केके पाठक नजर आते हैं. केके पाठक के के आने की सूचना मात्र से दिल्ली में रहने वाले शिक्षक भी जिले का रुख कर रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया जा रहा है. वहीं सरकारी स्कूलों में गुरुजी ससमय आ रहे हैं और खड़े होकर गंभीरता से बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

कड़क अधिकारी केके पाठक के सवालों के आगे शिक्षकों की जुबान बंद नजर आती है. कई बार तो शिक्षक अपने ही जवाब में फंस जाते हैं. औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी स्कूलों में थोड़ी भी अनियमितता देख केके पाठक का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच जाता है और फिर वे शिक्षकों पर कड़वे शब्दों की ऐसी बौछार कर देते हैं कि शिक्षक बगले झांकने लगते हैं।

शुक्रवार को अपने निरीक्षण के कड़ी में केके पाठक जिले के सरायरंजन प्रखंड के दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान क्लास रूम को स्टोर बनाये जाने पर एचएम व विभागीय अधिकारियों की क्लास लगायी. वहीं बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर केके पाठक ने शिक्षकों से कई सवाल किए. उसके बाद कहा कि जो बच्चे नियमित स्कूल नहीं आते हैं उनको परीक्षा से वंचित कर दीजिए. केके पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्मृति ईरानी पर गरमायी बिहार की सियासत, महागठबंधन का जोरदार पलटवार, जानें आरजेडी प्रवक्ता ने क्या कहा

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद से ही बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इस मामले पर अब महागठबंधन के नेताओं द्वारा बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा जा रहा है और जोरदार पलटवार किया जा रहा है।

वहीं, इस पूरे मामले पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि महिलाएं इन बातों को अधिक अच्छे तरीके से समझती हैं। महिलाओं को अधिक अनुभव होता है। कौन ईस्ट जाएगा और कौन वेस्ट, सबकुछ उन्हें पता होता है। इसके साथ ही उन्हें कहा कि राजनीति में शुचिता का मानदंड होना चाहिए। स्मृति ईरानी देश की मंत्री हैं लिहाजा उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमलोग तो गांव के लोग हैं लिहाजा फ्लाइंग किस समझते नहीं हैं। स्मृति ईरानी उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, वहां आदर का भाव होता है।

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी के मामले पर शुक्रवार को भी नवादा के हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल गांधी को लड़कियों की कमी नहीं है। अगर वह फ्लाइंग किस देंगे तो किसी लड़की को देंगे. 50 साल की बुढ़िया को नहीं देंगे। कांग्रेस विधायक के इस बयान पर बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने है।