Category Archives: Bihar

बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर विजय सिन्हा का बड़ा बयान, थानों में माफियाओं का पार्टनरशिप, डीजीपी पर भी खूब…

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 में अपनी पराजय को सुनिश्चित मानकर घमंडी, भ्रष्टाचारी और परिवारवादी महागठबंधन के लोग भयभीत और घबराहट में हैं. बीजेपी की आड़ में इसे छुपाने का खेल खेल रहे हैं।

वहीं, आगे उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के सूत्रधार बनने का दावा करने वालों की विपक्षी गठबंधन में उपेक्षा राज्य और देश की जनता देख रही है. इन पर किसी का भरोसा नहीं रहा. अब येन केन प्रकार से पैरवी की जा रही है कि इन्हें कुछ भूमिका मिले. कांग्रेस पार्टी अभी भी जेडीयू और इनके शीर्ष नेताओं पर विश्वास नहीं करती है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन के शीर्ष नेताओं का अर्थहीन और अनावश्यक बयान से साबित होता है कि इन्हें अपनी धरती खिसकी हुई दिखाई पड़ रही है. जाति और धर्म के सहारे राजनीति करने और सत्ता प्राप्त करने वालों के लिये राज्य की जनता ने दरवाजा बंद कर दिया है. भ्रष्टाचार और अपराध की नीव पर चल रही महागठबंधन सरकार हरेक क्षेत्र में विफल है. जनता हैरान और परेशान है।

आगे उन्होंने कहा कि जेडीयू को लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता से वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है, ये राज्य की जनता को कई बार धोखा दे चुके हैं. नरेंद्र मोदी के नाम पर 2019 और 2020 में वोट प्राप्त करने के वावजूद फिर से बीजेपी को धोखा देकर राज्य की जनता के साथ छलावा किया गया है।

अपराध के खिलाफ 17 अगस्त मुजफ्फरपुर बंद, ‘श्रेया सिंह की रिहाई के लिए चतुर्भुज स्थान में दूंगा धरना’-पप्पू यादव

बिहार के दरभंगा में बढ़ते अपराध को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार की शाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के विस्तार पर बातचीत की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दरभंगा में हुए नाबालिक छात्रा के साथ हुए मानव तस्करी, मुजफ्फरपुर आशुतोष शाही हत्याकांड और मुजफ्फरपुर में ही श्रेया सिंह के अपहरण मामले को लेकर नीतीश कुमार से अपील की है।

उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को स्वतंत्र काम करने का मौका दें. जिससे कि अपराधियों का बोल वाला खत्म हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह गवर्नर हाउस मार्च करेंगे. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि गोविंद ने जो बात कही है कि इससे पहले जब समीर की हत्या हुई थी तब मैंने उसमें पदाधिकारी को पैसा दिया था. तब हमने बाहर से बेल लिया अगर आरएस भट्ठी नहीं होते तो मंटू शर्मा और गोविंद गिरफ्तार नहीं होते।

अगली बार यही मंटू शर्मा और गोविंद, समीर को मारकर गिरफ्तार नहीं हुए. पप्पू यादव ने कहा कि मैं 17 को मुजफ्फरपुर बंद करने जा रहा हूं. फिर मैं 17 के बाद गवर्नर हाउस मार्च करूंगा. उसके बाद जितनी ताकत होगी मेरी श्रेया सिंह की रिहाई के लिए मैं चतुर्भुज स्थान में बैठूगा. जब तक हमारी बेटी वापस ना आएगी, मुजफ्फरपुर की बेटी के लिए मैं कोई भी निर्णय ले सकता हूं।

बिहार बंगाल के लोगों को जल्द मिलेगा बन्दे भारत ट्रैन की सुविधा , कितना होगा किराया ?

पटना से हावड़ा के बिच चलने वाली बन्दे भरत ट्रैन का पहला ट्रायल हो चूका है. जबकि दूसरा ट्रायल आज होना है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन पटना, मोकामा, लखीसराय, किऊल, जसीडीह होते हुए हावड़ा तक जाएगी . हालांकि फाइनल शेड्यूल और किराया तय होने के बाद ही एग्जैक्ट रनिंग डेट जारी किया जाएगा।

पटना से हावड़ा के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल रन आज शुरू हुआ है. बता दें कि ट्रायल रन पूरा होने के बाद ट्रेन का किराया और परिचालन तिथि तय की जाएगी . वहीं ट्रायल रन का रूट तय कर लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन पटना, मोकामा, लखीसराय, किऊल, जसीडीह होते हुए हावड़ा तक जाएगी . हालांकि फाइनल शेड्यूल और किराया अभी तय नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारियों से मिली सुचना के अनुसार अभी एग्जैक्ट रनिंग डेट जारी नहीं किया गया है।

रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से हावड़ा के बीच चेयर कार का किराया 1460 रुपये के आसपास होगा, वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2650 रुपये तक हो सकता है . हालांकि अभी कैटरिंग शुल्क समेत किराया कितना होगा तय नहीं हुआ है . अगले एक दो दिनों में अंतिम रूप से निर्णय हो जाएगा. बता दें पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव बिहार के चार स्टेशनों पर होगा जबकि पश्चिम बंगाल में सिर्फ एक स्टेशन पर ही ट्रेन रुकेगी. बता दें कि ट्रैन के उद्घाटन की तिथि के लिए जोनल रेलवे केंद्रीय निर्देशों के इंतजार में है।

मधुबनी में बड़ा नाव हादसा, एक की मौत, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

मधुबनी: बिहार में एकबार फिर से नाव हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं प्रदेश में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. मधुबनी के झंझारपुर अंतर्गत भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा कोसी नदी के उपशाखा के मन्नान घाट पर नाव दुर्घटना हो गयी. इसमें एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी।

जबकि अन्य करीब दस लोग बाल बाल बचे .. किसी प्रकार तैरकर नदी को पार किया. मृतक की पहचान भरगामा गांव निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार राजेन्द्र यादव सहित दर्जन भर लोग नाव से गांव से मधेपुर प्रखंड जा रहे थे. अचानक नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गया।

हादसे की सूचना पर भेजा थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. इस घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया पति राजेश यादव एवं पूर्व मुखिया दिवाकर यादव शिवनारायण मंडल तथा तमन्ना अली ने की है. वहीं परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है. मालूम हो कि राजेंद्र यादव अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गए हैं. जबकि अभी दोनों पुत्र अपने राज्य से बाहर किसी दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए हुए हैं।

पुत्र का नाम आशीष यादव उम्र 30 संजीत यादव उम्र 28 साल बताया गया है. लोगों की माने तो नदी पर वर्षों से पुल बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने सुधि नहीं ली. नदी में पानी बढ़ने से नाव हादसे में पूर्व में भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कागज तैयार करने के बाद शव पोस्टमार्टम कराने हेतु मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है।

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

ये घटना बेगूसराय के जीरो माइल ओपी क्षेत्र के एक होटल की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक जमीन कारोबारी कार से पटना जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन तभी बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है और अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है।

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज, जानें किराया और टाइमिंग

बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है, जिसका आज दूसरा ट्रायल किया जा रहा है. पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से 8:00 बजे खुली है. जो दोपहर 2:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी और इस बीच पटना साहिब मोकामा लखीसराय जसीडीह आसनसोल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. वापसी में हावड़ा से 3:55 बजे पटना के लिए रवाना होगी जो आसनसोल जसीडीह लखीसराय मोकामा पटना साहिब रुकते हुए पटना जंक्शन रात्रि 10:35 बजे पहुंचेगी।

बताया जा रहा है कि मेन लाइन से पटना हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाया जा रहा है, मेन रोड पर चलने से वंदे भारत ट्रेन की जो रफ्तार है वह 120, 130 की स्पीड से चलाया जाएगा. हालांकि अभी तक पूर्व मध्य रेल के अधिकारी के तरफ से ट्रेन का स्टॉपेज किराया और उद्घाटन की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. रेल यात्रियों को पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का अब बेसब्री से इंतजार है।

बताया जा रहा है कि मेन लाइन से पटना हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाया जा रहा है, मेन रोड पर चलने से वंदे भारत ट्रेन की जो रफ्तार है वह 120, 130 की स्पीड से चलाया जाएगा. हालांकि अभी तक पूर्व मध्य रेल के अधिकारी के तरफ से ट्रेन का स्टॉपेज किराया और उद्घाटन की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. रेल यात्रियों को पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का अब बेसब्री से इंतजार है।

इडियट…! मोटा बहुत हो गया है चल… व्यवस्था टाइट करने के लिए शिक्षकों से ऐसी भाषा बोल रहे IAS केके पाठक

बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जब से कमान संभाली है वह अलग-अलग तरह के नियम लागू कर रहे हैं ताकि व्यवस्था को सुधारा जा सके. वैशाली में कई स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षकों की जमकर क्लास भी लगाई. ‘इडियट…! मोटा बहुत हो गया है चल… ‘, एक शिक्षक को फटकार लगाते वक्त केके पाठक तो कुछ ऐसी भाषा भी बोल गए।

केके पाठक अचानक वैशाली के डीएम और शिक्षा अधिकारी के साथ जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए. हाजीपुर और राजापाकर प्रखंड के कुल छह स्कूलों का निरीक्षण किया गया. हाजीपुर प्रखंड के सेंदुआरी मध्य विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां कुछ अलग ही नजारा दिखा. विद्यालय में खेलकूद के सामान बिखरे पड़े थे. फुटबॉल तो था लेकिन उसमें हवा नहीं थी. केके पाठक ने पूछ दिया कि हवा नहीं है तो बच्चे कैसे खेलेंगे?

स्कूल के प्रिंसिपल को केके पाठक ने निर्देश दिया और कहा कि एक-एक सामान को आप दिखाएं. इस बीच केके पाठक की नजर विद्यालय के एक मोटे शिक्षक की ओर गई. उस शिक्षक को फटकार लगाते हुए केके पाठक ने कहा- “प्रिंसिपल काम कर रहा है टीचर खड़ा है, इडियट! मोटा बहुत हो गया है चल…”

छह स्कूलों के निरीक्षण के दौरान जहां कमी दिखी उसको लेकर केके पाठक ने निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय सुभई में मानक के अनुरूप वर्ग संचालन नही पाया गया एवं अन्य अनियमितता भी पाई गई जिस पर वहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करने का निर्देश देते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई।

सीएम के गृह जिले में बेलगाम हुए अपराधी, व्यवसायी सहित 2 लोगों को मारी गोलियां, हालत गंभीर

नालंदा: बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता दिख रहा है. अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में भी एक ही दिन में अपराधी कई वारदातों को अंजाम देते हैं और आसानी से निकल जाते हैं. खबर बिहार के नालंदा जिले से हैं जहां शुक्रवार को अपराध की दो अलग-अलग वारदातें हुईं।

पहली घटना नालन्दा थाना क्षेत्र के मामूराबाद गांव के पास की है जहां ममुरावाद के पास जेसीबी ईंट भट्ठा संचालक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे बिहारशरीफ ले जाया गया है, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि ईंट भट्ठा संचालक 40 वर्षीय फंटूश जो कि बेन थाना क्षेत्र के जंघारो गांव के रहने वाले हैं कई वर्षों से नालंदा थाना क्षेत्र के ममूराबाद गांव के निकट रहकर ईंट भट्ठा का रोजगार कर रहे थे।

शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने अचानक ही हमला बोल तीन गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है. जख्मी को पैर, पेट एवं कमर में गोली लगी हुई है. इलाज के लिए भेजा गया है. घटनास्थल पर से दो गोली का खोखा बरामद किया गया है।

जेडीयू का प्रधानमंत्री पर करारा हमला, मणिपुर मामले पर केंद्र को लिया आड़े हाथ, बोले- जवाबदेही से भागना उनकी फितरत

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बृहस्पतिवार को संसद में प्रधानमंत्री जी ने अपने दो घंटे के लंबे-चौड़े भाषण के दौरान महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान सम्बंधित विषयों पर दो शब्द कहना भी मुनासिब नहीं समझा। प्रधानमंत्री ने संसद का बहुमूल्य समय सिर्फ़ विपक्ष को नीचा दिखाने और झूठ बोलने में ही जाया कर दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी को देश और मणिपुर की जनता की तनिक भी चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ विपक्षी एकता और अपनी सत्ता की चिंता सता रही है, इसलिए उनका पूरा भाषण विपक्षी एकजुटता के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा। यह बेहद विचित्र स्थिति है कि नौ वर्षों तक देश की सत्ता में रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी अपनी हर नाकामियों का ठीकरा विपक्ष के माथे पर ही फोड़ते नजर आते हैं। अपनी जवाबदेही से भागना उनकी फितरत बन चुकी है।

कुशवाहा ने पूछा कि प्रधानमंत्री जी ने एक बार भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि देश के युवाओं को बेरोजगारी से निजात कब मिलेगी ? विदेशों से काला धन वापस कब आएगा? देश की सार्वजनिक एवं सरकारी संस्थाएं को निजी हाथों में क्यों बेचा जा रहा है? आम आदमी को राहत देने हेतु महंगाई को नियंत्रित कब किया जाएगा?

किसानो की आय दुगनी कब होगी? देश के गरीबों को पक्का मकान कब मिलेगा? प्रधानमंत्री जी कल संसद में जनहित से जुड़े जरूरी मुद्दों को छोड़कर सिर्फ इधर-उधर की बात कर रहे थे। जनता के मुद्दों की अनदेखी प्रधानमंत्री जी को 2024 में भारी पड़ने वाला है। जनता इनके अनदेखी का ब्याज समेत हिसाब करेगी।