Category Archives: Bihar

शिव भक्ति की शानदार तस्वीर, दिव्यांग दंपति एक ही ट्राई साइकिल पर चले बैधनाथ धाम

भागलपुर: सावन के पावन महीने में शिवभक्तों के अलग अलग रंग और महादेव के प्रति समर्पण देखने को मिल रहा है. महादेव में आस्था ऐसी है कि परेशानियों के बावजूद भी बाबा बैधनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे हैं, जिसकी तस्वीर भी लगातार हम आपको दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पैरों से दिव्यांग दम्पत्ति बैधनाथ धाम निकले है. दोनों पति पत्नी एक ही ट्राई साइकल पर बैधनाथ धाम जा रहे है।

जहानाबाद के योगेंद्र पासवान और उनकी पत्नी रंजू देवी महादेव की भक्त हैं. दोनों बचपन से दिव्यांग है. दिव्यांग दंपति के इस प्रेम और भोलेनाथ के प्रति समर्पण काबिले तारीफ़ है।

योगेंद्र कहते है कि वो छह साल से बैधनाथ धाम जा रहे हैं उन्हें परेशानी भी है तो महादेव उनकी परेशनियों को दूर करते हैं. बता दें कि लाखों कांवड़िया सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं इनमें से कई ऐसे श्रद्धालु भी हैं जिन्हें देखकर हर कोई उनकी सराहना करता है।

बता दें कि सावन मास का आज दसवां दिन है और कांवड़ियो की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. देश के अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में शिव भक्त सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं और यही कारण है कि कच्ची कांवरिया पथ पूरी तरह से केसरियामय नजर आ रहा है।

बढ़ रही है शिव भक्तों की संख्या

कच्ची कांवरिया पथ पर श्रद्धालु बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे हैं. चारों ओर हर हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई दे रही है. अब तक करीब चार से पांच लाख से ज्यादा कांवड़िया सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी तट से जल भरकर बैधनाथ धाम गए है. शिव भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

पटना लाठीचार्ज मामले में भाजपा ने किया 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन, जेपी नड्डा को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

पटना लाठीचार्ज मामले को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के बाद भाजपा मर्माहत है लिहाजा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जांच कमिटी का गठन किया गया है।प्रशासन की बबर्रता और राज्य सरकार के तानाशाही रवैये की जेपी नड्डा ने घोर निंदा की है। इसके साथ ही पुलिस लाठीचार्ज में मारे गये पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जेपी नड्डा ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

इस जांच कमिटी में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल को शामिल किया गया है। बीजेपी की यह चार सदस्यीय टीम पटना आएगी और लाठीचार्ज की घटना की जांच कर रिपोर्ट पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को सौंपेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के बाद से ही सियासी पारा हाई है। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने इस पूरे मामले पर नीतीश सरकार को घेरा है। इस मामले में जहां बीजेपी ने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है।

उपेन्द्र कुशवाहा बोले- बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग पूरी तरह से जायज, नीतीश ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ा

बिहार में बीजेपी नेता की मौत के बाद सियासी कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को हुई घटना के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब शासन और सत्ता चलाने में मन नहीं लगता है, वे भटक गए हैं और बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिए हैं। उन्हें शासन और सत्ता चलाने में मन नहीं लग रहा है और जनता को मझधार में छोड़ दिए हैं लिहाजा लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में कोई वैकल्पिक व्यवस्था होना जरूरी है।

इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अगर राष्ट्रपति शासन की मांग उठी है तो जायज है और राष्ट्रपति शासन बिहार में लगनी चाहिए ताकि बिहार की जनता का विकास हो सके।

विधानसभा से गुस्से में निकले विजय सिन्हा, राज्यपाल के पास जा रहे नीतीश-तेजस्वी की शिकायत करने, खूब बोल रहे…

पटना: विधानसभा के मानसून सत्र का आज शुक्रवार को अंतिम दिन था।गुरुवार को पटना में बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोधमें आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के लोग वेल में पहुंचकर अध्यक्ष के सामने नारेबाजी करने लगे। लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। वहीं बीजेपी सांसद और विधायक पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी नेता राजभवन मार्च रहे है। राज्यपाल से मिलने पहुंचे बीजेपी सिन्हा ने सीएम नीतीश पर जमकर तंज कसा है।

इस राजभवन मार्च को लेकर विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश और तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि – बिहार में हमारे कार्यकर्ता पर जो बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया है उसको लेकर आज हम लोग का राजवभन आए हैं और राज्यपाल से मिलकर उनको सभी मामले की जानकारी देंगे। चार्जशीटेड भ्रष्टाचारी उपमुख्यमंत्री को बचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज कुछ भी करने को तैयार हैं। आज बिहार में अराजकता का माहौल है।

सीएम नीतीश कुमार के कन्नी काटने को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गद्दी के लिए भ्रष्टाचारियों से भी समझौता कर धृतराष्ट्र बन चुके हैं। लेकिन उनको मालूम होना चाहिए कि धृतराष्ट्र जब-जब सत्ता के लिए समझौता करता है तो महाभारत होता है। ऐसे में अब बिहार में हमारी जनता के बीच महाभारत होगी।

ललन सिंह भड़के बीजेपी नेताओं पर, पुलिस लाठीचार्ज को लेकर इतने खुलासे कर दिए…

पटना: बीजेपी की विधानसभा मार्च के दौरान पटना में हुए लाठीचार्ज पर सियासी संग्राम उठ खड़ा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी तरह का कोई प्लानिंग नहीं था। जिनकी मौत हुई है उसको इस लाठीचार्ज से जोर रही है बीजेपी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मौत से हम सभी दुखी हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना है।

ललन सिंह ने कहा कि हम गोदी मीडिया को चुनौती देते हैं कि अगर विजय सिंह लाठीचार्ज वाले जगह पर थे तो उसका कोई वीडियो दे हम चुनौती देते हैं। वे छज्जू बाद में गिर गए हैं उनको तारा मेडिकल ले जाया गया वहां से वह पीएमसीएच गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब कुछ सामने हो जाएगा।

ललन सिंह ने कहा बड़का झूठा पार्टी इसको जोड़ रही है और गोदी मीडिया पूरी तरीके से बड़का झूठा पार्टी के समर्थन में खड़ी हो गई है। इसी बीच उन्होंने कहा कि विजय सिंह लाठीचार्ज के स्थल तक पहुंची नहीं पाए यह सभी रिकॉर्ड में है उनके साथ जो व्यक्ति थे उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब घटनास्थल पर पहुंच ही नहीं पाए थे।

उन्होंने आगे बताया कि जहां तक लाठीचार्ज का सवाल है कई वीडियो वायरल हुए हैं बैरिकेडिंग तोड़ा गया पुलिस प्रशासन पर मिर्ची का पाउडर फेका गया। कानून को तोड़िएगा मिर्ची का पाउडर से किए गए तो प्रशासन काम करेगी। मणिपुर में भाजपा के लोग क्यों नहीं बोल रही हैं मणिपुर में तो सैकड़ों लोग मारे गए हैं। पूरी व्यवस्था और पूरी गोदी मीडिया सरकार के नियंत्रण में है और बड़का झूठा पार्टी के नियंत्रण में है उसी का प्रचार करती है।

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रचार करने में लगी रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है जनता सब कुछ जानती है प्रशासन कार्रवाई करती है. जो प्रदर्शन कर रहे थे उसमें शिक्षक कितना थे. भाजपा के कार्यकर्ता तो शिक्षक नहीं हैं. शिक्षक के मामले पर प्रदर्शन कर रहे थे और कार्यकर्ता को बुला लिए जनता का कोई समर्थन नहीं है। ईडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया पूरा देश ने देखा है लोकतंत्र की हत्या आप कर रहे हैं और लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।

नीतीश और तेजस्वी को नित्यानंद राय ने खुब सुनाया, कहा – बिहार में जंगलराज 3 का आगमन

पटना: विधानसभा मार्च के दौरान गुरुवार (13 जुलाई) को लाठीचार्ज और पार्टी के एक नेता विजय सिंह की मौत के बाद बीजेपी आक्रोशित है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना घटी है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. नित्यानंद राय ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार (14 जुलाई) को यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए बड़ा बयान दिया।

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थियों और किसानों के हक में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शांति मार्च किया गया. पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. जहानाबाद जिले के पार्टी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की हत्या कर दी गई. बीजेपी ने बिहार के किसानों, शिक्षकों, मजदूरों और महिलाओं के हक के लिए बड़ी आहुति दी है।

लाठीचार्ज को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि ऐसा लाठीचार्ज किया जैसा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अंग्रेजों ने किया था. बिहार में जंगलराज 3 का आगमन हुआ है. बिहार में जो बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया वह आजाद भारत में निरंकुशता और तानाशाह का एक बड़ा गवाह बनेगा. बिहार सरकार के कुशासन और गलत कामों से लोग गुस्से में हैं।

पंचतत्व में विलीन हुए बीजेपी नेता विजय सिंह : फतुहा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

पटना में गुरुवार को बीजेपी नेता की मौत के बाद से सियासी हंगामा बरपा हुआ है। इस बीच बीजेपी नेता विजय सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गये। फतुहा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। फतुहा घाट पर हुए अंतिम संस्कार में बीजेपी के साथ-साथ अन्य दलों के नेता भी पहुंचे।

फतुहा घाट पर बीजेपी नेता विजय सिंह के अंतिम संस्कार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, नंद किशोर यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ कई दूसरे नेता भी पहुंचे।

गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर आज विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया है। दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बीजेपी लाठीचार्ज के विरोध में काला दिवस भी मना रही है। दोपहर बाद बीजेपी नेता राजभवन तक पैदल मार्च भी करेंगे।

दोस्‍ती हो तो ऐसी… दो दोस्‍त पैरों से दिव्‍यांग, फिर भी 10 साल से पैदल कर रहे बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा

भागलपुर. आपने दोस्तों के अलग-अलग किस्से सुने होंगे, लेकिन देवघर के रास्ते में दो ऐसे दोस्त मिले जिन्होंने अपनी दोस्ती अंतिम तक निभाने की कसमें खाई हैं. इस दोस्‍ती की खास बात यह है कि दोनों दोस्त पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन दोनों की दोस्ती की खातिर पैदल देवघर की यात्रा पर करने निकल पड़े हैं. यह कहानी है पटना के मसौढ़ी के रहने वाले राजू व महेश्वर की. यह भागलपुर के सुल्‍तानगंज के गंगा घाट से जल उठाते हैं।

यह दोनों अपने मन में बिना कुछ मन्नते मांगे भोले के प्रति प्यार, आस्था और भक्ति की भावना को लेकर देवघर की यात्रा को निकल पड़े हैं. दोनों विगत 10 वर्षों से सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा (Ganga Ghat Sultanganj) से जल लेकर बैधनाथ धाम को जाते हैं. रास्ते में लोग उन्हें दिव्यांग दोस्त बम के नाम से जानते हैं. साथ ही दोनों के जज्बे को भी सराहते हैं. दरअसल ये दोनों दोस्त बचपन से दिव्यांग हैं. दोनों पटना के मसौढ़ी के रहने वाले हैं. दिव्यांग राजू ने बताया कि मसौढ़ी में दुर्गा मंदिर में वर्षों पहले दोनों एक दूसरे से मिले थे. दोनों कीर्तन भजन करते थे, तभी दोस्ती की शुरुआत हुई और दोनों दस वर्षों से बगैर किसी महत्वाकांक्षा के बाबा बैधनाथ धाम जाते हैं. चार दिनों में पहुंचते हैं. बाबा बैद्यनाथ के दोनों अनन्य भक्त महादेव से कुछ नहीं मांगते हैं।

बाबा के दरबार जाने में मिलती है खुशी

वहीं, महेश्वर कुमार ने बताया कि बाबा दरबार जाने में कष्ट होता है, लेकिन उससे ज्यादा खुशियां भी मिलती हैं. दोनों को रास्ते में दोस्त बम के नाम से ही जानते हैं. दोनों साथ ही देवघर की यात्रा करते हैं और बाबा को जल अर्पण करते हैं. साथ ही कहा कि 10 वर्षों में अभी तक भगवान से बिना कुछ मांगे उनको जल चढ़ाते हैं, लेकिन उनकी विशेष महिमा दोनों पर बनी रहती है. बाबा से यह मिन्नत जरूर करता हूं कि सभी लोग स्वस्थ हैं और खुश रहें।

बीजेपी के कई बड़े नेताओं पर मामला दर्ज : पूर्व डिप्टी सीएम समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार विधानसभा घेराव और हंगामा मामले में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, विधायक संजय सरावगी, सांसद सुशील कुमार, केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ-साथ 1000 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, इस मामले में 59 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। इन पर आईपीसी धारा में मामला दर्ज किया गया है। हंगामा करने, सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने, मिर्ची का पाउडर डालने. सड़क जाम करने, पथराव करने के साथ-साथ बिना अनुमति के मार्च निकालने सहित कई गंभीर IPC धारा में मामला दर्ज किया गया है। ये मामला कोतवाली थाने में मजिस्ट्रेट के बयान पर दर्ज किया गया है।