Category Archives: Bihar

‘नीतीश सरकार हत्यारी है, विधायक और सांसद पर लाठी चलाने वाली सरकार पर करेंगे मुकदमा’- सम्राट चौधरी

पटना: बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को हिम्मत नहीं है क्या. अपराधी को एक लाठी भी नहीं मार सकती है और बीजेपी के विधायक को और सांसदों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है. यह कहीं से भी उचित नहीं है।

बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश की पुलिस भी झूठ बोल रही है. जो बीजेपी के कार्यकर्ता मारे हैं. उनके साथ उन्हें जो हॉस्पिटल में भर्ती करने गए थे. उसके हालात क्या था यह सब लोग जानते हैं. नीतीश की पुलिस पूरी तरह से झूठ बोल रही है।

उन्होंने कहा कि संसद और विधायकों पर लाठी चलाई गई और जिस तरह की स्थिति वहां पर बनी हुई थी और किसी की जान भी जा सकती थी. लेकिन नीतीश कुमार सब कुछ चुपचाप देखते रहे. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह की सरकार उनकी है और क्या-क्या उन्होंने किया है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि अब उनकी पुलिस कुछ से कुछ बोल रही है. वह सब चलने वाला नहीं है. विधायक को विशेषाधिकार है और वह सदन में इस मामले को रखेंगे. सांसद भी लोकसभा में इस मामले को रखेंगे. ताकि पुलिस को लाठी चलाने की छूट किसने दिए. पुलिस को कितना लाठी चलाने का अधिकार है, यह सब लोग जानते हैं. लेकिन इन लोगों ने जानबूझकर पुलिस की लाठी चलवाई है. यह जनता भी देख रही है।

उन्होंने कहा कि . हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. आज हम कला दिवस मना रहे हैं. कल पूरे प्रदेश में धरना देंगे. लोगों को जाकर बताएंगे कि किस तरह से नीतीश कुमार तानाशाही सरकार बिहार में चलने का काम कर रहे हैं।

 

शाहनवाज हुसैन ने बोला नीतीश सरकार पर हमला, कहा -RJD ने जिससे मार खायी…उसके साथ खा रहे हैं सत्ता की मलाई

भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और पार्टी नेता विजय सिंह की मौत के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर बीजेपी सदन के अंदर और बाहर लगातार नीतीश सरकार को घेर रही है। बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार पुलिस ने ज्यादती की है। बैरिकेडिंग से दो किमी पहले ही पुलिस लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करने लगी। आखिरकार ये किसके इशारे पर हुआ। इस मामले को लेकर हमलोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं।शाहनवाज हुसैन से जब ये पूछा गया कि आरजेडी का कहना है कि 2021 में इसी विधानसभा में उनके साथ भी यही दुर्व्यवहार हुआ था। तब शाहनवाज ने बीच टोकते हुए कहा कि आखिर उस वक्त मुख्यमंत्री कौन थे और 2023 में मुख्यमंत्री कौन हैं? आरजेडी जिनसे मार खायी, उन्हीं के साथ सत्ता की मलाई भी खा रही है।

शाहनवाज हुसैन ने स्पष्ट कहा कि बीजेपी शिक्षकों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही थी। हमने शिक्षकों को नहीं बुलाया था। इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम जेडीयू के साथ होते हैं तो संत हो जाते हैं लेकिन जेडीयू से अलग होते ही गुंडे दिखने लगते हैं।

राबड़ी देवी का बड़ा बयान, कहा- ‘बीजेपी की सरकार कराती है हत्या’

बिहार के पटना में लाठीचार्ज के दौरान कथित पिटाई से बीजेपी नेता की मौत के विरोध में बीजेपी शुक्रवार को काला दिवस मना रही है. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करते दिखे. सदन में लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब पूछा गया कि बीजेपी महागठबंधन सरकार पर लाठीचार्ज का आरोप लगा रही है तो वह बिफर पड़ीं.राबड़ी देवी ने उल्टे बीजेपी पर ही आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार हत्या कराती है. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को विधान परिषद के पोर्टिको में कही।

दरअसल शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आईं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब यह पूछा गया कि बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि लाठीचार्ज कराया गया है, इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी की सरकार हत्या कराती है।

बिहार पुलिस ने बीजेपी नेताओं को दमभर पीटा तो खूब हुआ हंगामा, नीतीश कुमार के मंत्रियों ने क्या कहा…

पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और पार्टी नेता विजय सिंह की मौत के विरोध में बीजेपी आज काला दिवस मना रही है। वहीं, सत्तापक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया है।बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय प्रणाली में विश्वास नहीं करती है। सदन में उनका रवैया बताता है। जनता ने उन्हें सदन में आवाज़ उठाने के लिए भेजा है लेकिन वे सदन में कुर्सियां चलाते हैं और काले झंडे लहराते हैं। बीजेपी का आचरण और व्यवहार जनता देख रही है।

इसके साथ ही मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत एक दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। फिलहाल इस घटना की जांच सरकार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मौत किस वजह से हुई है।

विधायक को बिहार विधानसभा से निकाला, संजय सिंह बोले-बिहार में आपातकाल लागू

पटना: भाजपा नेता विजय सिंह की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। बिहार विधानसभा के मानसूत्र सत्र के चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। मार्शल ने भाजपा नेताओं को उठाकर सदन से बाहर कर दिया।

बिहार विधानसभा में भाजपा नेताओं के हंगामा करने पर मार्शल ने भाजपा विधायक संजय सिंह को टांगकर सदन से बाहर कर दिया। इसपर भाजपा विधायक संजय सिंह ने प्रतिक्रिया भी दी।

उन्होंने कहा कि मैं कल की घटना की निंदा कर रहा था। कल राज्य सरकार के किये गये अत्याचार के बारे में बोल रहा था। अचानक, अध्यक्ष ने मार्शलों से मुझे ले जाने के लिए कहा और उन्होंने मुझे विधानसभा भवन से बाहर निकाल दिया। मुझे चोट लगी है। संजय सिंह ने कहा कि यह सरकार हमें न तो विधानसभा भवन में और न ही सड़कों पर बोलने दे रही है। उन्होंने बिहार में आपातकाल लागू कर दिया है।

बता दें कि भाजपा नेता विजय सिंह की मौत मामले में पटना पुलिस ने सफाई दी है। बिहार पुलिस ने दावा किया कि भाजपा पदाधिकारी विजय कुमार सिंह लाठीचार्ज में नहीं मारे गए क्योंकि जब पुलिस कार्रवाई हुई तो वह पटना में विरोधस्थल पर मौजूद ही नहीं थे।

बीजेपी नेता की मौ/त की सच्चाई इसी वीडियो में है, बता रहे उनके साथ वाले, ललन सिंह ने भी पूछा…?

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के बाद सियासी तूफान मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ लगातार बयानबाजी हो रही है। भाजपा लगातार लाठीचार्ज में चोट लगने की बातें कह मामले को जोरशोर से उठा रही है तो दूसरी तरफ पुलिस ने दावा किया है कि बीजेपी नेता की मौत लाठीचार्ज की वजह से नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट किया है और बीजेपी को बड़ी चुनौती दे डाली है।

बीजेपी नेता और जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह की मौत का मामला तूल पकड़ने के बाद ललन सिंह ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि जब विजय सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ही नहीं तो लाठीचार्ज में कैसे घायल हुए? गोदी मीडिया ने इसका संज्ञान नहीं लिया जोकि संभव है क्योंकि मीडिया तो केंद्र सरकार के नियंत्रण में है..! गोदी मीडिया अफवाह फैलाने में ‘बड़का झुट्ठा पार्टी’ की सहयोगी है। अगर साहस है तो कोई श्री विजय सिंह पर लाठीचार्ज की वीडियो या साक्ष्य तो दिखाए?

वहीं पटना पुलिस का कहना है कि विजय सिंह की मौत पुलिस के लाठीचार्ज से नहीं हुई है। उनके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आने के बाद स्पष्ट होगा। पटना पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन CCTV फुटेज का हवाला दिया है। पटना डीएम ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपी जाए।

 

बीजेपी नेता की मौत पर पार्टी ने मनाया काला दिवस, सदन में जमकर हंगामा, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

पटना: बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत पर पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार (14 जुलाई) को बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और काला दिवस मनाया. बीते कल हुई घटना पर सदन के अंदर बीजेपी के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. कुर्सियां उठा लीं. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ ही देर में दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

विधानसभा मार्च से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर लाठीचार्ज कराया है। इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे।

सम्राट चौधरी ने गरजते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का आंदोलन है. ये शिक्षक का आंदोलन नहीं है, हम उनके समर्थन में थे.हमने शिक्षकों को नहीं बुलाया है.हम दूसरे के बल पर राजनीति नहीं करते हैं.भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता के बल पर आंदोलन करती है, तभी तो इतने शिष्टाचार तरीके से हम आंदोलन कर रहे थे.उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हिंसा का एक वीडियो दिखाइए लेकिन एक नहीं दिखा पाए।

आज बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. करीब चार से पांच मिनट ही सदन चला. अब दोपहर दो बजे के बाद फिर शुरू होगा।

बिहार पुलिस के आगे केंद्र की Y सिक्योरिटी फेल! सुरक्षा के बावजूद पिट गए BJP सांसद

पटना में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता को चोट लगी है. इसी लाठी चार्ज में महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी पुलिस ने पीट दिया. इस दौरान सिग्रीवाल सड़क किनारे खड़े होकर बोलते रहे कि मैं सांसद हूं, मैं सांसद हूं, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. बता दें कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को केंद्र सरकार की तरफ से Y सुरक्षा भी मिली हुई थी. पुलिस ने इसके बावजूद उनपर जमकर लाठियां बरसाई और धक्के भी दिए. इस दौरान उनके Y सुरक्षा में तैनात जवान भी बेबस नजर आए।

वहीं इस पुलिसिया लाठीचार्ज में सांसद सिग्रीवाल भी बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनके सिर और बाएं हाथ में काफी चोट आई है. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अभी IGIMS में भर्ती किया गया है. जहां उनके सिर का सिटी स्कैन किया गया है. डॉक्टर का कहना है कि उन्हें अंदरूनी चोट लगी है, लेकिन उनका ब्रेन अभी नॉर्मल कंडिशन में है।

सांसद से जब बातचीत करने की कोशिश की, तो वो फिलहाल बातचीत करने के हालात में नहीं हैं. सांसद ने कहा कि वो बोलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिक दर्द होने के कारण वो बोल नहीं पा रहे हैं. वहीं उनके बेटे प्रमोद सिग्रीवाल ने इनके हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लाठीचार्ज काफी निर्मम तरीके से किया गया है. सांसद के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा द्वारा लाठीचार्ज किया गया है. सांसद जी को अगर बिहार के शिक्षकों के लिए जान भी देना पड़ेगा तो वह दे देंगे. डोमिसाइल नीति को शिक्षक बहाली प्रक्रिया से खत्म करना होगा. शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दे रहे हैं. इसके खिलाफ जंग आगे भी जारी रहेगा।

काला पट्टा डाल विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक : सम्राट चौधरी का बड़ा बयान – सरकार ने जानबूझकर कराया लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और पार्टी नेता विजय सिंह की मौत के विरोध में बीजेपी आज काला दिवस मना रही है। साथ ही शनिवार को सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इधर, बीजेपी के सभी विधायक काला पट्टा डालकर बिहार विधानसभा पहुंचने लगे हैं।

इस पूरे मामले पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सरकार ने जानबूझकर लाठीचार्ज कराया है। इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे। सम्राट चौधरी ने गरजते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का आंदोलन है। ये शिक्षक का आंदोलन नहीं है, हम उनके समर्थन में थे। हमने शिक्षकों को नहीं बुलाया है।

सम्राट चौधरी ने कहा हम दूसरे के बल पर राजनीति नहीं करते हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता के बल पर आंदोलन करती है, तभी तो इतने शिष्टाचार तरीके से हम आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हिंसा का एक वीडियो दिखाइए लेकिन एक नहीं दिखा पाए।

सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि इस पूरे मामले में नीतीश कुमार पर मुकदमा चलना चाहिए। पार्टी हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण मे पुलिस काम कर रही है।