Category Archives: Patna

CPRO दानापुर का बड़ा बयान, 50 से ज्यादा लोग घायल, दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों के रूटों में किया गया परिवर्तन

पटना: नॉर्थ एक्सप्रेस के दुर्घटना पर दानापुर के सीपीआरओ ने बताया कि अभी तक रेलवे की इनफार्मेशन के अनुसार 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. गंभीर हालत में घायलों को एम्स भेजा गया है।

दिल्ली से आने वाली गाड़ियों को पटना लाने के लिए दो रूट फिक्स किया गया है। दिल्ली और उन शहरों से जो पटना गाड़ी आती है, उन्हें सासाराम आरा होते हुए पटना लाया जाएगा। दूसरा रूट पंडित दीनदयाल से गया होते हुए पटना लाये जाने की व्यवस्था की गयी है।

रेलवे के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पटना से पंडित दीनदयाल जाने वाली सभी रूटों को डाइवर्ट कर दिया गया है . राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत सभी गाड़ियों को पंडित दीनदयाल से आरा सासाराम होते हुए पटना लाया जाएगा या उन्हें गया रूट से पटना लाये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

पटना में SSB जवान सहित दो गिरफ्तार, छुट्टी लेकर सेटिंग करने के लिए आया था पटना

पटनाःबिहार सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक एसएसबी का जवान भी शामिल है. पूछताछ में एक सिपाही की भी संलिप्ता सामने आ रही है, जिसके खिलाफ छानबीन की जा रही है. हालांकि पुलिस ने सिपाही के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।

2 अक्टूबर की गिरफ्तारी में नाम सामने आया थाः इस कार्रवाई की जानकारी दानापुर थानाध्यक्ष ने दी. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पिछले 2 अक्टूबर को बीएस काॅलेज हाॅस्टल के कमरे में छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गैंग के रणधीर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गिरफ्तार रणधीर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि गैंग के और अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं।

पेपर लीक में एसएसबी जवान गिरफ्तारः मंगलवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद दुल्हिन बाजार के मिल्की में छापेमारी की. यहां से रमेश कुमार उर्फ अनुराग और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. दीपक कुमार बिहटा के अमहरा का रहने वाला है, जो एसएसबी का जवान है. वहीं दीपक कुमार आनंदपुर बिहटा का रहने वाला है।

छुट्टी लेकर आया था एसएसबी जवानः थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दीपक परीक्षा में सेटिंग के लिए छुट्टी लेकर आया था. बताया जाता है कि गैंग में दानापुर के एक बिहार पुलिस का सिपाही की भी संलिप्तता आ रही है. हालांकि इसके बारे में पुलिस ने ज्यादा खुलासा नहीं की है. पुलिस अन्य आरोपी की गिफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

“पूर्व में दोखारा सिंगोडी निवासी रणधीर कुमार बीएस काॅलेज के हाॅस्टल से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने अन्य आरोपी के बारे में खुलासा किया था. उसी के आधार पर तारामंडल पटना से गैंग के अभिमन्यु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार की रात रमेश व एसएसबी जवान दीपक को गिरफ्तार किया गया है.”- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, दानापुर

Pro Kabbadi League 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा खेलेगा प्रो कबड्डी लीग, पटना पाइरेट्स ने संदीप को इतने में खरीदा

बिहार के कबड्डी खिलाड़ी संदीप को पटना पाइरेट्सने 9 लाख में अपने साथ जोड़ा है. संदीप प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. संदीप के पिता ऑटो चालक हैं. संदीप ने गरीबी के तमाम परेशानियों को झेला है. समस्तीपुर जिला के रहने वाले संदीप के पिता ऑटो चलाते हैं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह कबड्डी खिलाड़ी टीम में रीडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएगा. संदीप की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

प्रो कबड्डी लीग में खेलेंगे बिहार के संदीप: संदीप ने अपने खेल को बारीकी से खेलते हुए जिला से निकलकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चलने वाले अकादमी में भी प्रशिक्षण लिया है. वर्तमान में संदीप मदुरई में चल रहे युवा कबड्डी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. संदीप ने अपने प्रदर्शन से पीकेएल का टिकट कटाया. संदीप के उपलब्धियां पर नजर डाले तो जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, जूनियर फेडरेशन कप के अलावा लगातार 3 सालों से युवा कबड्डी सीरीज में बिहार का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।

खेल जगत से लोगों ने दी शुभकामनाएं ःबता दें कि उन्हें युवा कबड्डी में अंदर 22 के प्लेयर में खेलने का मौका मिला है. वही संदीप कुमार के चयन को लेकर एनआईएस कबड्डी कोच अभिनव भावेश की देख रेख में कबड्डी का प्रशिक्षण लेने वाले संदीप के चयन पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण डीजी, कला संस्कृति युवा मंत्री और खेल जगत से संबंध रखने वाले तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

नीतीश कुमार की हैसियत तक पहुंचे सम्राट चौधरी, बोले- हाफ पैंट पहनते थे वो…

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यश्र सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू-नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि आज नीतीश कुमार सजायाफ्ता लालू के साथ हाथ में हाथ डालकर घूम रहे हैं और उनका गुणगान कर रहे हैं लेकिन शायद वह दिन भूल गए जब लालू ने अपने से गुंडों से पिटवाया था।

सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 18 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें उखाड़ कर फेंक देना है। राहुल से मिल जाइए या लालू से, जनता बीजेपी के नेतृत्व में आपको उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है। सम्राट ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री लालू के साथ मिल गए हैं लेकिन उन्हें याद है या नहीं कि किस तरह से लालू ने अपने गुंडों से गरौल में कुटवाया था?

उन्होंने कहा कि लवकुश समाजने के नीतीश कुमार को प्रतिष्ठा देकर बिहार का मुख्यमंत्री बनाया और नीतीश कुमार को गद्दी तक पहुंचाया लेकिन ये किसी के नहीं हुए। नीतीश कुमार हुए भी तो केवल लालू प्रसाद के बेटे के हुए और लालू के बेटे को उत्तराधिकारी माना, बिहार की जनता इसका हिसाब करेगी। नीतीश और लालू प्रसाद बिहार में जातीय उन्माद फैलाकर बैकवर्ड और फॉरवर्ड जाति के लोगों के बीच लड़ाई करवाना चाहते थे।

रिपोर्ट में यादव और मुस्लिम की संख्या बढ़ने पर बोले CM नीतीश … कुछ लोग बोल रहे अंड – बंड

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट अब तक पेश नहीं किए जाने को लेकर खा की जो भी किया गया है ना आर्थिक स्थिति का उसमें सभी जातियों का है सबका उसी समय पूरा का पूरा सब करके हाउस में रख दिया जाएगा। अवसर विधायक को भी दे दिया जाएगा एक-एक चीज को लोग जानेंगे इसीलिए एक-एक चीज को रख देंगे हम लोग। अधिक चिंता मत करिए एक बार सभी पार्टियों के साथ मिलकर के हम लोगों ने तय किया बहुत अच्छा हो गया इसको सबसे पहले हम हाउस में रखेंगे उसके बाद आगे क्या करना है वह बताएंगे।

दरअसल, बिहार के कम लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे जहां पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया की जाति आधारित गणना का रिपोर्ट तो पेश कर दिया गया है लेकिन अब तक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट नहीं पेश किया गया इसको लेकर सरकार क्या तैयारी कर रही है।

जिसके जवाब ने नीतीश कुमार ने कहा कि – जो भी किया गया है ना आर्थिक स्थिति का उसमें सभी जातियों का है। सबका उसी पूरा का पूरा सब काम करके हाउस में रख दिया जाएगा। सांसद- विधायक को भी दे दिया जाएगा एक-एक चीज को लोग जानेंगे। इसीलिए एक-एक चीज को रख देंगे हम लोग। अधिक चिंता मत करिए।

इस रिपोर्ट में यादव की संख्या बढ़ाने जाने के आरोप पर नीतीश कुमार ने कहा कि – उसका कोई मतलब है। जिसका आपलोग नाम ले रहे हैं वो कोई साधारण है ,उसके बाप को इज्जत कौन दिया। हमहि ही दिए न। उसका उम्रवा कम था तो कौन बना दिया विधायक और मंत्री। तेजस्वी को देखते हुए सीएम ने कहा कि – इसके पिता जी बना दिए। वो रोज पार्टी बदलता है उसका कोई मतलब है। कोई पार्टी बचा है। उसका काम है अंड – बंड बोलेंगे उसका कोई मतलब है।

आज सात जिलों में हल्की वर्षा का अनुमान, जानें पटना सहित बाकी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पटना: प्रदेश से मानसून की विदाई की स्थितियां बन रही हैं। अगले दो से तीन दिन के दौरान बिहार-झारखंड के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो सकती है। वहीं, पछुआ के प्रवाह से मौसम में बदलाव की आहट मिलने लगी है।

मानसून की विदाई के बाद अक्टूबर मध्य तक सुबह और शाम आंशिक सिहरन की स्थिति बनने लगेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को सात जिलों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है।

इसके अलावा, पटना समेत शेष भागों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने के साथ दोपहर बाद मौसम शुष्क बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी, शिवहर में हल्की वर्षा दर्ज की गई जबकि, शेष भाग शुष्क बना रहा।

किशनगंज (बहादुरगंज) में 48.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, सुपौल के बीरपुर में 30.0 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 12.8 मिमी, पूर्णिया में 7.4 मिमी, शिवहर में 2.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बिहार में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या नौ हजार के पार; राजधानी पटना हॉटस्पॉट

बिहार में डेंगू का कहर बरकरार है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 371 डेंगू के नए मरीज मिले। इस कारण बिहार डेंगू मरीजों की संख्या नौ हजार पार करते हुए 9235 हो गई। इसमें केवल अक्टूबर में 2500 मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 284 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसमें सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 103 मरीज भर्ती हैं।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। हालांकि सरकारी अस्तालों में इलाज की व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। पिछले दिनों पीएमसीएच के डेंगू वार्ड क व्यवस्था देखने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर जुबानी हमला किया था।

पटना में इस वर्ष अबतक सर्वाधिक डेंगू पीड़ित मिले हैं। पटना के सभी मोहल्लों में अब डेंगू का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। मंगलवार को 195 नए डेंगू पीड़ित पटना में मिले हैं। अब कुल पीड़ितों की संख्या 3268 हो गई है। सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 78 मिले हैं।

वहीं बांकीपुर अंचल में 42, एनसीसी 21, कंकड़बाग में सात, अजीमाबाद में पांच और पटना सिटी में तीन नए पीड़ित मिले हैं। दानापुर में सात, फुलवारीशरीफ में पांच मिले हैं। 12 पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी है। पाटलिपुत्र अंचल के पुनाईचक व महेशनगर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलने लगा है। पुनाईचक पोस्ट ऑफिस गली निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में 40 से ज्यादा लोग डेंगू पीड़ित हो चुके हैं। महेशनगर, इंद्रपुरी, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में भी बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। बाजार समिति, न्यू बहादुरपुर कॉलोनी, रामपुर नहर रोड समेत आसपास के मोहल्लों में अब हर घर से लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे

अमित शाह का साल में पांचवा बिहार दौरा, 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर से भरेंगे हुंकार

पटना: जयप्रकाश नारायण की धरती बिहार को साधने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर बिहार की जिम्मेदारी है. दोनों नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. चूंकि बिहार से ही विपक्षी एकता की कवायद शुरू हुई थी. लिहाजा बिहार को भाजपा ने भी प्रतिष्ठा का विषय बनाया हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी की नजर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर है. इसके लिए बीजेपी ने अपने दो बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. यही कारण है कि एक के बाद एक अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम कर रहे हैं. रैलियों के बहाने बिहार में महागठबंधन की सरकार पर जोरदार चोट की जा रह रही है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह प्रवास यात्रा के तहत लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले 6 महीने में बिहार का चार बार दौरा कर चुके हैं और अब पांचवीं बार वह मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. प्रवास यात्रा के तहत अमित शाह वैशाली संसदीय क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर दौरे पर आ रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से अमित शाह महागठबंधन के लिए चुनौती पेश करेंगे. मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली होनी है. रैली के जरिए गृह मंत्री विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।

Bihar Teacher Recruitment: BPSC के शिक्षक बहाली परीक्षा के रिजल्ट से पहले शिक्षा विभाग का जॉइनिंग डेट से संबंधित पत्र हुआ VIRAL

बिहार में इन दोनों शिक्षा विभाग हाई स्पीड में नजर आ रहा है. बिहार लोक सेवा आयोगके द्वारा लिए गए 1.70 लाख शिक्षकों के भर्ती परीक्षा का अब तक रिजल्ट अब तक भले ही नहीं आया है. लेकिन शिक्षा विभाग ने यह तैयारी कर ली है कि सफल अभ्यर्थियों को किस दिन जॉइन करना है और कब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है. इससे जुड़ा शिक्षा विभाग का एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल पत्र में यह बताया गया है कि उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राइमरी के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को किस दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है और विद्यालय में कब योगदान देना है. हालांकि शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षक के निदेशक के अधिकारिक हस्ताक्षर के बगैर ही यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र से स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग दुर्गा पूजा की छुट्टी के पहले ही सफल शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उन्हें जॉइनिंग लेटर देने की तैयारी में है।

शिक्षा विभाग दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले ही विद्यालयों में शिक्षकों का योगदान भी करने की तैयारी में नजर आ रहा है. पत्र के अनुसार 15 और 16 अक्टूबर को उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होना है. 17 और 18 अक्टूबर को माध्यमिक के लिए सफल अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन होना है. वहीं 19, 20 और 21 अक्टूबर को प्राईमरी का वेरिफिकेशन होना है।

पत्र के अनुसार तय तिथियों पर संबंधित जिले के डीईओ कार्यालय में सुबह 9:30 बजे तक अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि रिजल्ट की संभावित तिथियों के आधार पर विभाग की यह तैयारी थी. पता नहीं विभाग का इंटरनल पत्र बिना हस्ताक्षर के कैसे वायरल हो गया है. रिजल्ट में यदि देरी होती है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग की तारीख और आगे बढ़ सकती है।