Category Archives: Patna

आज सात जिलों में हल्की वर्षा का अनुमान, जानें पटना सहित बाकी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पटना: प्रदेश से मानसून की विदाई की स्थितियां बन रही हैं। अगले दो से तीन दिन के दौरान बिहार-झारखंड के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो सकती है। वहीं, पछुआ के प्रवाह से मौसम में बदलाव की आहट मिलने लगी है।

मानसून की विदाई के बाद अक्टूबर मध्य तक सुबह और शाम आंशिक सिहरन की स्थिति बनने लगेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को सात जिलों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है।

इसके अलावा, पटना समेत शेष भागों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने के साथ दोपहर बाद मौसम शुष्क बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी, शिवहर में हल्की वर्षा दर्ज की गई जबकि, शेष भाग शुष्क बना रहा।

किशनगंज (बहादुरगंज) में 48.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, सुपौल के बीरपुर में 30.0 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 12.8 मिमी, पूर्णिया में 7.4 मिमी, शिवहर में 2.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बिहार में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या नौ हजार के पार; राजधानी पटना हॉटस्पॉट

बिहार में डेंगू का कहर बरकरार है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 371 डेंगू के नए मरीज मिले। इस कारण बिहार डेंगू मरीजों की संख्या नौ हजार पार करते हुए 9235 हो गई। इसमें केवल अक्टूबर में 2500 मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 284 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसमें सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 103 मरीज भर्ती हैं।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। हालांकि सरकारी अस्तालों में इलाज की व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। पिछले दिनों पीएमसीएच के डेंगू वार्ड क व्यवस्था देखने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर जुबानी हमला किया था।

पटना में इस वर्ष अबतक सर्वाधिक डेंगू पीड़ित मिले हैं। पटना के सभी मोहल्लों में अब डेंगू का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। मंगलवार को 195 नए डेंगू पीड़ित पटना में मिले हैं। अब कुल पीड़ितों की संख्या 3268 हो गई है। सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 78 मिले हैं।

वहीं बांकीपुर अंचल में 42, एनसीसी 21, कंकड़बाग में सात, अजीमाबाद में पांच और पटना सिटी में तीन नए पीड़ित मिले हैं। दानापुर में सात, फुलवारीशरीफ में पांच मिले हैं। 12 पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी है। पाटलिपुत्र अंचल के पुनाईचक व महेशनगर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलने लगा है। पुनाईचक पोस्ट ऑफिस गली निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में 40 से ज्यादा लोग डेंगू पीड़ित हो चुके हैं। महेशनगर, इंद्रपुरी, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में भी बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। बाजार समिति, न्यू बहादुरपुर कॉलोनी, रामपुर नहर रोड समेत आसपास के मोहल्लों में अब हर घर से लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे

अमित शाह का साल में पांचवा बिहार दौरा, 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर से भरेंगे हुंकार

पटना: जयप्रकाश नारायण की धरती बिहार को साधने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर बिहार की जिम्मेदारी है. दोनों नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. चूंकि बिहार से ही विपक्षी एकता की कवायद शुरू हुई थी. लिहाजा बिहार को भाजपा ने भी प्रतिष्ठा का विषय बनाया हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी की नजर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर है. इसके लिए बीजेपी ने अपने दो बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. यही कारण है कि एक के बाद एक अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम कर रहे हैं. रैलियों के बहाने बिहार में महागठबंधन की सरकार पर जोरदार चोट की जा रह रही है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह प्रवास यात्रा के तहत लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले 6 महीने में बिहार का चार बार दौरा कर चुके हैं और अब पांचवीं बार वह मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. प्रवास यात्रा के तहत अमित शाह वैशाली संसदीय क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर दौरे पर आ रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से अमित शाह महागठबंधन के लिए चुनौती पेश करेंगे. मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली होनी है. रैली के जरिए गृह मंत्री विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।

Bihar Teacher Recruitment: BPSC के शिक्षक बहाली परीक्षा के रिजल्ट से पहले शिक्षा विभाग का जॉइनिंग डेट से संबंधित पत्र हुआ VIRAL

बिहार में इन दोनों शिक्षा विभाग हाई स्पीड में नजर आ रहा है. बिहार लोक सेवा आयोगके द्वारा लिए गए 1.70 लाख शिक्षकों के भर्ती परीक्षा का अब तक रिजल्ट अब तक भले ही नहीं आया है. लेकिन शिक्षा विभाग ने यह तैयारी कर ली है कि सफल अभ्यर्थियों को किस दिन जॉइन करना है और कब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है. इससे जुड़ा शिक्षा विभाग का एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल पत्र में यह बताया गया है कि उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राइमरी के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को किस दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है और विद्यालय में कब योगदान देना है. हालांकि शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षक के निदेशक के अधिकारिक हस्ताक्षर के बगैर ही यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र से स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग दुर्गा पूजा की छुट्टी के पहले ही सफल शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उन्हें जॉइनिंग लेटर देने की तैयारी में है।

शिक्षा विभाग दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले ही विद्यालयों में शिक्षकों का योगदान भी करने की तैयारी में नजर आ रहा है. पत्र के अनुसार 15 और 16 अक्टूबर को उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होना है. 17 और 18 अक्टूबर को माध्यमिक के लिए सफल अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन होना है. वहीं 19, 20 और 21 अक्टूबर को प्राईमरी का वेरिफिकेशन होना है।

पत्र के अनुसार तय तिथियों पर संबंधित जिले के डीईओ कार्यालय में सुबह 9:30 बजे तक अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि रिजल्ट की संभावित तिथियों के आधार पर विभाग की यह तैयारी थी. पता नहीं विभाग का इंटरनल पत्र बिना हस्ताक्षर के कैसे वायरल हो गया है. रिजल्ट में यदि देरी होती है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग की तारीख और आगे बढ़ सकती है।

लालू यादव पर बीजेपी का बड़ा हमला, सम्राट चौधरी बोले- बिहार के लिए वो कैंसर, तेजस्वी को भी ऐसा कहा…

पटना: जातीय जनगणना के रिपोर्ट का विरोध करने वालों के खिलाफ राजद प्रमुख लालू यादव की टिप्पणी पर भाजपा ने करारा जवाब दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बिहार का राजनीतिक कैंसर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार उनका बचाव कर रहे हैं तो दोनों का इलाज हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार भाजपा की बनेगी और इन दोनों को सत्ता से बाहर कर देंगे।

सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जातीय जनगणना के आंकड़ों को फर्जी बताने वालों के खिलाफ नाराजगी और आक्रोश का इजहार किया। इसी क्रम में उन्होंने लिखा था कि कैंसर का इलाज सिर दर्द की दवा खाने से नहीं होगा। मंगलवार को बीजेपी ने इसका झन्नाटेदार जवाब दे दिया। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि जातीय उन्माद फैलाने वाले लालू यादव खुद बिहार के लिए राजनीतिक कैंसर हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में कोई एक व्यक्ति यदि पॉलिटिकल कैंसर बन गया है तो उसका नाम है लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार उनका बचाव कर रहे हैं। एक समय था जब नीतीश कुमार ने चारा घोटाला में उन्हें जेल भिजवाया और आज भी लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव कानून के कटघरे में बार-बार खड़े होते हैं। फिर भी नीतीश जी उनका समर्थन करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया है उन्होंने दावा किया कि बिहार में आगामी सरकार बीजेपी की बनेगी और दोनों सत्ता से बाहर हो जाएंगे। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ बनी रहेगी।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार में आतंक राज और गुंडाराज के प्रतीक हैं और उन्हें सजा दिला कर ने कुमार या साबित कर दिया। प्रदेश में अव्यव फैलाने वाले तंत्र का नाम लालू यादव है । जातीय उन उनका शौक है जिसे वह 1990 से अंजाम देते आ रहे हैं। उससे भी नहीं हुआ तो 2015 के चुनाव में उन्होंने बैकवर्ड फॉरवर्ड का नारा देकर समाज को बांट दिया। लेकिन अब बिहार की जनता उनकी चाल को समझ चुकी है।

तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी की हैसियत पर उठाया सवाल, शकुनी मामा के पुत्र हैं, जिन्होंने महाभारत कराया…

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से सियासत शुरू हो गई है. लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने ट्विट कर कहा था कि ‘कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा’. इसपर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि ‘लालू यादव खुद जातीय उन्माद का कैंसर हैं’. सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया है।

तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधने के साथ साथ उनके पिता को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी की हैसियत क्या है? तेज प्रताप का कहना है कि लालू यादव के सामने सम्राट चौधरी की कोई हैसियत नहीं है. इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी को शकुनी मामा का पुत्र कहा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी उस शकुनी मामा के पुत्र हैं, जिन्होंने महाभारत करवाया।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी होते कौन हैं बोलने वाले? लालू जी के सामने सम्राट चौधरी की कोई हैसियत है? सम्राट चौधरी तो खुद शकुनी मामा के पुत्र हैं, जिन्होंने महाभारत करवाया।

PMCH में डेंगू वार्ड देख तेजस्वी पर भड़के विजय सिन्हा, पूछा- यही है मिशन 60? पिता लालू की दिलाई याद

बिहार में डेंगू के प्रकोप और उसके इलाज के सरकारी इंतजाम पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गहरी नारजगी जताई है। पीएमसीएस के डेंगू वार्ड का दौरा करने के बाद विजय सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों के इलाज के लिए सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है। अस्पतालों में व्यवस्था ठीक नहीं है पर विभागीय मंत्री को इसे देखने की फूर्सत नहीं है। सीएम नीतीश कुमार भी इसे अनदेखा कर रहे हैं क्योंकि तेजस्वी आरजेडी के मुखिया लालू यादव के बटे हैं।

पीएमसीएच दौरे के बाद विजय सिन्हा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार के खिलाफ नाराजगी और आक्रोश का इजहार किया। नेता प्रतिपक्ष लिखते हैं- स्वास्थ्य मंत्री है किनके लाल, इसलिए बिहार के अस्पतालों का है बुरा हाल । आज बिहार का सबसे बड़े अस्पताल PMCH कर वहां डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लिया। स्वास्थ्य मंत्री की उदासीनता के कारण अस्पताल की पुरी व्यवस्था लचर है।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी आपको देश और विदेश के दौरे से फुर्सत कहां है जो कभी अस्पताल जाकर मरीजों की सुध ले और व्यवस्था का जायजा ले। पूछा, कहां गया आपका मिशन 60? अस्पताल में मरीज भगवान भरोसे है। 3 दिन के बच्चे को जमीन पर सुला कर उसकी मां का इलाज़ तक न करना, मानवता को तार तार करता है। माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी अंतरात्मा कब जागेगी बिहार की जनता के लिए? न सफाई, न दवाई, न पढ़ाई, न कमाई, न सुनवाई, न कार्रवाई…… ये भी बस एक जुमला था आपका उपमुख्यमंत्री जी । अस्पतालों में स्थिति सुधार के लिए उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 60 दिनों का समय दिया था।

पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं का जोरदार प्रदर्शन : JDU दफ्तर के बाहर घेर ली मंत्री की गाड़ी, फिर जानें क्या हुआ

पटना: वेतनमान और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पटना में प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जेडीयू दफ्तर के बाहर नीतीश सरकार में मंत्री जमा ख़ान को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।

जेडीयू दफ्तर के बाहर मंत्री जमा खान की गा़ड़ी के सामने प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गयीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से घिरे मंत्री जमा खान ने उनसे बात की और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए। उनकी मांगों को जानने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आश्वासन दिया कि वे उनकी बातों को मंत्री से मुलाकात कर पहुंचाएंगे।

आंगनबाड़ी सेविका हाथ जोड़कर मंत्री के सामने रोने लगीं। इसपर मंत्री ने कहा कि आप अपना ज्ञापन दीजिए। सरकार आपकी मांगों पर विचार करेगी। कई आंगनबाड़ी सेविका उनके सामने लगातार रोती रहीं। आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना था कि नीतीश सरकार ने सम्मान देने की बात कहकर उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा और सरकार के कहने पर वे घर से बाहर निकलीं लेकिन जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो हमें नहीं मिल रहा है।

प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि टीकाकरण, भोजन, बच्चों को पढ़ाने समेत सभी काम आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं से लिया जा रहा है लेकिन जिस तरह का सम्मान हमें मिलना चाहिए, वो सरकार हमें नहीं दे रही है। वेतन के नाम पर सिर्फ 5950 रुपये मिलते हैं। महंगाई के इस दौर में इतने कम पैसों से घर कैसे चलेगा।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर लगी मुहर, देंखे लिस्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक की. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में हुई इस बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल विभाग की ओर से सभी संबंधित विभागों को तैयारी को लेकर पत्र पहले ही भेजा गया था।

पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडे पर मुहर लगी थी. जिसमें बिहार उच्च न्यायालय सेवा संशोधन निवाली 2023 एवं बिहार असैनिक सेवा न्याय शाखा भर्ती संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई थी. इसके तहत सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण न्यायिक सेवा में देने का फैसला लिया गया था।

बिहार सरकार के दो पदाधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला भी लिया गया था. साथ ही वित्तीय वर्ष 2023- 24 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड से ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि के तहत प्राप्त ऋण से 100 प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सह भवन निर्माण के लिये 1 अरब सात करोड़ 69 लाख रुपये की स्वीकृति दी गईं थी।

कुछ विभागों में पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई थी. जिसमें बिहार मोटर वाहन दुर्घटना, दावा न्यायाधिकरण नियमावली 2023 के अधिसूचित प्रारूप के संगत प्रावधानों के आलोक में गठित किए जाने वाले प्रमंडल स्तरीय मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के 7 पद, अपर जिला परिवहन पर अधिकारी के 7 पद , उच्च वर्गीय लिपि के 7 पद, निम्न वरीय लिपि के 7 पद एवं आशु लिपि के 7 पर्दों के सृजन की स्वीकृति दी गई।