Category Archives: Patna

लालू यादव पर बीजेपी का बड़ा हमला, सम्राट चौधरी बोले- बिहार के लिए वो कैंसर, तेजस्वी को भी ऐसा कहा…

Advertisements

पटना: जातीय जनगणना के रिपोर्ट का विरोध करने वालों के खिलाफ राजद प्रमुख लालू यादव की टिप्पणी पर भाजपा ने करारा जवाब दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बिहार का राजनीतिक कैंसर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार उनका बचाव कर रहे हैं तो दोनों का इलाज हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार भाजपा की बनेगी और इन दोनों को सत्ता से बाहर कर देंगे।

सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जातीय जनगणना के आंकड़ों को फर्जी बताने वालों के खिलाफ नाराजगी और आक्रोश का इजहार किया। इसी क्रम में उन्होंने लिखा था कि कैंसर का इलाज सिर दर्द की दवा खाने से नहीं होगा। मंगलवार को बीजेपी ने इसका झन्नाटेदार जवाब दे दिया। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि जातीय उन्माद फैलाने वाले लालू यादव खुद बिहार के लिए राजनीतिक कैंसर हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में कोई एक व्यक्ति यदि पॉलिटिकल कैंसर बन गया है तो उसका नाम है लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार उनका बचाव कर रहे हैं। एक समय था जब नीतीश कुमार ने चारा घोटाला में उन्हें जेल भिजवाया और आज भी लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव कानून के कटघरे में बार-बार खड़े होते हैं। फिर भी नीतीश जी उनका समर्थन करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया है उन्होंने दावा किया कि बिहार में आगामी सरकार बीजेपी की बनेगी और दोनों सत्ता से बाहर हो जाएंगे। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ बनी रहेगी।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार में आतंक राज और गुंडाराज के प्रतीक हैं और उन्हें सजा दिला कर ने कुमार या साबित कर दिया। प्रदेश में अव्यव फैलाने वाले तंत्र का नाम लालू यादव है । जातीय उन उनका शौक है जिसे वह 1990 से अंजाम देते आ रहे हैं। उससे भी नहीं हुआ तो 2015 के चुनाव में उन्होंने बैकवर्ड फॉरवर्ड का नारा देकर समाज को बांट दिया। लेकिन अब बिहार की जनता उनकी चाल को समझ चुकी है।

तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी की हैसियत पर उठाया सवाल, शकुनी मामा के पुत्र हैं, जिन्होंने महाभारत कराया…

Advertisements

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से सियासत शुरू हो गई है. लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने ट्विट कर कहा था कि ‘कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा’. इसपर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि ‘लालू यादव खुद जातीय उन्माद का कैंसर हैं’. सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया है।

तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधने के साथ साथ उनके पिता को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी की हैसियत क्या है? तेज प्रताप का कहना है कि लालू यादव के सामने सम्राट चौधरी की कोई हैसियत नहीं है. इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी को शकुनी मामा का पुत्र कहा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी उस शकुनी मामा के पुत्र हैं, जिन्होंने महाभारत करवाया।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी होते कौन हैं बोलने वाले? लालू जी के सामने सम्राट चौधरी की कोई हैसियत है? सम्राट चौधरी तो खुद शकुनी मामा के पुत्र हैं, जिन्होंने महाभारत करवाया।

PMCH में डेंगू वार्ड देख तेजस्वी पर भड़के विजय सिन्हा, पूछा- यही है मिशन 60? पिता लालू की दिलाई याद

Advertisements

बिहार में डेंगू के प्रकोप और उसके इलाज के सरकारी इंतजाम पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गहरी नारजगी जताई है। पीएमसीएस के डेंगू वार्ड का दौरा करने के बाद विजय सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों के इलाज के लिए सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है। अस्पतालों में व्यवस्था ठीक नहीं है पर विभागीय मंत्री को इसे देखने की फूर्सत नहीं है। सीएम नीतीश कुमार भी इसे अनदेखा कर रहे हैं क्योंकि तेजस्वी आरजेडी के मुखिया लालू यादव के बटे हैं।

पीएमसीएच दौरे के बाद विजय सिन्हा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार के खिलाफ नाराजगी और आक्रोश का इजहार किया। नेता प्रतिपक्ष लिखते हैं- स्वास्थ्य मंत्री है किनके लाल, इसलिए बिहार के अस्पतालों का है बुरा हाल । आज बिहार का सबसे बड़े अस्पताल PMCH कर वहां डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लिया। स्वास्थ्य मंत्री की उदासीनता के कारण अस्पताल की पुरी व्यवस्था लचर है।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी आपको देश और विदेश के दौरे से फुर्सत कहां है जो कभी अस्पताल जाकर मरीजों की सुध ले और व्यवस्था का जायजा ले। पूछा, कहां गया आपका मिशन 60? अस्पताल में मरीज भगवान भरोसे है। 3 दिन के बच्चे को जमीन पर सुला कर उसकी मां का इलाज़ तक न करना, मानवता को तार तार करता है। माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी अंतरात्मा कब जागेगी बिहार की जनता के लिए? न सफाई, न दवाई, न पढ़ाई, न कमाई, न सुनवाई, न कार्रवाई…… ये भी बस एक जुमला था आपका उपमुख्यमंत्री जी । अस्पतालों में स्थिति सुधार के लिए उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 60 दिनों का समय दिया था।

पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं का जोरदार प्रदर्शन : JDU दफ्तर के बाहर घेर ली मंत्री की गाड़ी, फिर जानें क्या हुआ

Advertisements

पटना: वेतनमान और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पटना में प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जेडीयू दफ्तर के बाहर नीतीश सरकार में मंत्री जमा ख़ान को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।

जेडीयू दफ्तर के बाहर मंत्री जमा खान की गा़ड़ी के सामने प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गयीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से घिरे मंत्री जमा खान ने उनसे बात की और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए। उनकी मांगों को जानने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आश्वासन दिया कि वे उनकी बातों को मंत्री से मुलाकात कर पहुंचाएंगे।

आंगनबाड़ी सेविका हाथ जोड़कर मंत्री के सामने रोने लगीं। इसपर मंत्री ने कहा कि आप अपना ज्ञापन दीजिए। सरकार आपकी मांगों पर विचार करेगी। कई आंगनबाड़ी सेविका उनके सामने लगातार रोती रहीं। आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना था कि नीतीश सरकार ने सम्मान देने की बात कहकर उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा और सरकार के कहने पर वे घर से बाहर निकलीं लेकिन जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो हमें नहीं मिल रहा है।

प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि टीकाकरण, भोजन, बच्चों को पढ़ाने समेत सभी काम आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं से लिया जा रहा है लेकिन जिस तरह का सम्मान हमें मिलना चाहिए, वो सरकार हमें नहीं दे रही है। वेतन के नाम पर सिर्फ 5950 रुपये मिलते हैं। महंगाई के इस दौर में इतने कम पैसों से घर कैसे चलेगा।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर लगी मुहर, देंखे लिस्ट

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक की. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में हुई इस बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल विभाग की ओर से सभी संबंधित विभागों को तैयारी को लेकर पत्र पहले ही भेजा गया था।

पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडे पर मुहर लगी थी. जिसमें बिहार उच्च न्यायालय सेवा संशोधन निवाली 2023 एवं बिहार असैनिक सेवा न्याय शाखा भर्ती संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई थी. इसके तहत सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण न्यायिक सेवा में देने का फैसला लिया गया था।

बिहार सरकार के दो पदाधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला भी लिया गया था. साथ ही वित्तीय वर्ष 2023- 24 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड से ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि के तहत प्राप्त ऋण से 100 प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सह भवन निर्माण के लिये 1 अरब सात करोड़ 69 लाख रुपये की स्वीकृति दी गईं थी।

कुछ विभागों में पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई थी. जिसमें बिहार मोटर वाहन दुर्घटना, दावा न्यायाधिकरण नियमावली 2023 के अधिसूचित प्रारूप के संगत प्रावधानों के आलोक में गठित किए जाने वाले प्रमंडल स्तरीय मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के 7 पद, अपर जिला परिवहन पर अधिकारी के 7 पद , उच्च वर्गीय लिपि के 7 पद, निम्न वरीय लिपि के 7 पद एवं आशु लिपि के 7 पर्दों के सृजन की स्वीकृति दी गई।

चलती ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने बोला हमला, 6 से अधिक लोग घायल

Advertisements

मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने चलती ट्रेन पर हमला बोल दिया. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि अचानक 15216 डाउन नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करने शुरू कर दी. जिससे खिड़की के पास बैठे यात्रियों गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा’, लालू यादव ने किसके लिए कहा, जानें

Advertisements

बिहार में कास्ट सर्वे रिपोर्ट जारी होने के बाद पूरे देश में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर ज्यादातर पार्टियां इसका समर्थन कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्रेडिट लेने की होड़ में लालू यादव से आगे निकलते दिख रहे हैं। बिहार में विपक्षी दल (खासकर बीजेपी) इसको लेकर सरकार पर हमलावर है। उनका आरोप है कि डेटा में गड़बड़ी की गई है। अब इस पर लालू यादव ने हमला बोला है।

लालू यादव ने ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ‘जातिगत जनगणना के विरुद्ध जो भी लोग है वो इंसानियत, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक बराबरी और समानुपातिक प्रतिनिधित्व के खिलाफ है। ऐसे लोगों में रत्तीभर भी न्यायिक चरित्र नहीं होता है।

किसी भी प्रकार की असमानता और गैरबराबरी के ऐसे समर्थक अन्यायी प्रवृत्ति के होते हैं, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक केवल और केवल जन्मजात जातीय श्रेष्ठता के आधार और दंभ पर दूसरों का हक खाकर अपनी कथित श्रेष्ठता को बरकरार रखना चाहते हैंकैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा।’

इससे पहले लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने देशभर में जातीय सर्वे कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अब तो पूरे देश में जातिगत गणना की मांग उठी है, होना भी चाहिए। देशभर में कास्ट सर्वे होनी चाहिए। सरकारें उसी हिसाब से तो नीतिगत फैसले लेंगी। पूरे देश में जातिगत गणना होनी चाहिए।

CM नीतीश ने लगाया जनता दरबार : 76 लोगों की सुनी फरियाद, अधिकारियों की लगा दी क्लास

Advertisements

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए । ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 76 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

“जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम में सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुयी।

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में मधुबनी जिला से आये मुन्ना पासवान ने फरियाद करते हुये कहा कि मेरे पिताजी की मृत्यु के उपरांत उनके द्वारा लिये गये बैंक ऋण नहीं लौटा पाने के कारण बैंक द्वारा काफी प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे इससे राहत • दिलायी जाये। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

जमुई जिला से आये फरियादी मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत मिलनेवाली मुझे द्वितीय किश्त की राशि नहीं मिल पायी है। मैं कृष्ण महाविद्यालय, सिकन्दरा में बी०सी०ए० का छात्र हूँ, कृपा कर मुझे राशि उपलब्ध करायी जाये । मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सारण जिला से आये दिव्यांग नवीन प्रसाद ने फरियाद करते हुये कहा कि दिव्यांगजनों को मिलनेवाली बैट्री चालित ट्राई साइकिल मुझे उपलब्ध करायी जाये ताकि मुझे सहूलियत हो सके। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बेगूसराय जिला से आये नागेश्वर रजक ने शिकायत करते हुये कहा कि मर्डर केस में अभियुक्तों के साथ सांठ-गांठ कर पुलिस पदाधिकारी द्वारा केस उठाने के संबंध में मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है, कृपा कर मुझे पुलिस से न्यायपूर्ण सहयोग दिलाया जाय। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

किशनगंज जिला से आये हुये एक फरियादी मो० मंजर आलम ने कहा कि मैं आर्थिक रूप से अक्षम व्यक्ति हूँ। हृदय की बीमारी के इलाज हेतु मुझे आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सहरसा जिला से आयी एक छात्रा अमीषा साक्षी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत मिलनेवाली राशि का लाभ अब तक नहीं मिला है वहीं सहरसा जिला से ही आये हुये एक अन्य व्यक्ति ने फरियाद करते हुये कहा कि मेरा 19 साल का बेटा नहाने के दौरान पानी में डूब गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मिलनेवाली अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान अभी तक मुझे नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं खगड़िया जिला से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुये कहा कि मुझेअप्रैल 2019 से मई 2021 तक मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का बकाया राशि नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । गया जिला से आये एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुये कहा कि बोध गया स्थित मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया जाये, जिससे वहां के छात्रों को सहूलियत हो सके। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री

इस दौरान विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री चंद्रशेखर, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसूरी, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम, अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव/सचिव, मुख्यमंत्री के सचिवअनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा उपस्थित थे।

तेजस्वी यादव पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा – गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के असली शिष्य वही..

Advertisements

पटना: 2 अक्टूबर को बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के साथ ही इसपर बयानबाजी जारी है. बीजेपी का आरोप है कि जानबूझकर आंकड़ों में चुनाव के मद्देनजर हेरफेर की गई है. वैश्य समाज की संख्या को काफी कम दिखाया गया है. वहीं कई जातियों की संख्या कम होने के बावजूद उनको आंकड़ों में ज्यादा दर्शाया गया है. इस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से नकार दिया था और सर्वे रिपोर्ट को साइंटिफिक करार दिया था।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर हमला किया है. दरअसल तेजस्वी यादव ने कहा था कि जिसको जातीय गणना की रिपोर्ट पर शक है वो मोदी जी से कहकर इसे दोबारा से करवा सकता है. साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा था कि अगर आंकड़े बढ़ाना ही होता तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जाति के लोगों की संख्या बढ़ाकर पेश कर सकते थे लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. गिरिराज सिंह ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज कल गणित के गणितज्ञ वही लोग हैं. गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के असली शिष्य वही लोग हैं।

गिरीराज सिंह ने कहा कि इस पर हमें क्या बोलना है? समाज बोल रहा है. एक तरफ गोपनीयता बरतने की बातें होती हैं लेकिन दूसरी तरफ उसको ताक पर रख दिया जाता है।