Category Archives: Patna

दुर्गा पूजा पर घर आने वाले यात्रीगण कृपा ध्यान दें.. हावड़ा-रक्सौल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

पटना: 15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा में बिहार लौटने वाले लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से अलग-अलग रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनचलाने का निर्णय लिया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते हावड़ा एवं रक्सौल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 21.10.2023 से 18.11.2023 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी तथा 12.58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 22.10.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.45 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.55 जनकपुर रोड, 19.55 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

जाति गणना रिपोर्ट से खिंसकी BJP की जमीन : मंत्री श्रवण कुमार का केंद्र पर बोला हमला, चिराग पासवान को लेकर कही ये बड़ी बात

बिहार के ग्रामीण कार्य विकास मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार शुक्रवार को जमुई दौरे पर हैं। इस दौरान शेखपुरा पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सर्किट हाउस में परतकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि पैसे के अभाव में राज्य में मनरेगा का काम पूरी तरह से ठप है। साथ ही कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 13 लाख लोग अभी भी पक्के मकान पाने की आस देख रहे हैं।

श्रवण कुमार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि काम कम और भाषण अधिक देते हैं। उन्होंने कहा कि गिरीराज सिंह केंद्र में जब से ग्रामीण विकास मंत्री हुए हैं,तब से बिहार में केंद्र के सहयोग से चलने वाली ग्रामीण विकास की योजनाओं का बुरा हाल है। उन्होंने कहा केंद्र बिहार के मनरेगा की बड़ी राशि रोके हुए है,जिससे काम बंद हैं और बड़ी संख्या में मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं। मनरेगा की मजदूरी की 88 करोड़ और सामाग्री का 1100 करोड़ रुपया केंद्र अपने पास रखे हुए है। इस बकाए की वजह से राज्य में हजारों मनरेगा मजदूरों की मजदूरी लंबे समय से बाकी है।

उन्होंने कहा कि पहले की ली गई मनरेगा की योजना में भी केंद्र में अपने मन से 30 प्रतिशत की कटौती कर दी है। बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना का रुपया तो दूर केंद्र लक्ष्य तक नहीं दे रहा है। वर्ष 2018-19,वर्ष 2022-23 तथा वर्ष 2023-24 के लिए आवास योजना का लक्ष्य अभी तक नहीं दिया है। केंद्र की इस लापरवाही की वजह से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी 13 लाख परिवार पक्के मकान की प्रतीक्षा सूची में हैं,जो घर की आस लगाए हैं। मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री, बिहार को मदद क्या हमारा वास्तविक हक भी नहीं दे रहा है और दिल्ली में बैठकर बड़े-बड़े भाषण करने में लगे हैं। केंद्र के मंत्री काम कम और हल्ला अधिक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाति गणना रिपोर्ट से बीजेपी की जमीन खिंसक गई है।

बैंकों में दो हजार रुपए के नोट जमा करने और बदलने की मियाद का आखिरी तिथि जाने यहां

PATNA : बैंकों में दो हजार रुपए के नोट जमा करने और बदलने की मियाद आज खत्म हो रही है। आज के बाद बैंकों में दो हजार के नोट जमा नहीं किए जा सकेंगे। नौ अक्टूबर से बैंकों में दो हजार के नोटों के जमा करने पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। हालांकि अगर आज नोट जमा नहीं कर पाते हैं तो आरबीआई ने दूसरे विकल्प भी बताए हैं। जहां नोटों को जमा किया जा सकता है या बदल सकते हैं।

गौरतलब है कि आरबीआई ने बैंकों में दो हजार रुपये का नोट के जमा करने की आखिरी तिथि 30 सितंबर तय की गई थी। लेकिन आरबीआई नोट को बदलने और खाते में जमा करने की तिथि को सात अक्तूबर कर दिया था। जो आज खत्म हो रही है।

 

आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में कर सकते हैं जमा

 

अगर आज नोट जमा नहीं कर पाते हैं तो आरबीआई ने विकल्प के तौर पर देश भर में 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में नोट जमा करने या बदलने की सुविधा दी है। साथ ही दूरदराज क्षेत्र में रहनेवाले लोग डाक के जरिए क्षेत्रीय कार्यालयों से नोट बदल सकेंगे।

 

2000 रुपये के बैंक नोट वैध बने रहेंगे

 

आरबीआई की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया था कि सात अक्तूबर के बाद भी 2000 रुपये के बैंक नोट वैध बने रहेंगे। अदालतें, कानून प्रवर्तन एजेंसियां, सरकारी विभाग या पब्लिक अथॉरिटी जांच या कार्यवाही के दौरान जब जरूरत होगी बिना किसी सीमा के केंद्रीय बैंक के 19 आरबीआई निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकेंगे।

 

96 परसेंट नोट लौट गए वापस

 

आरबीआई ने कहा, 96 फीसदी यानी 3.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट बैंकों में लौट आए हैं। इनमें 87 फीसदी नोट जमा हुए हैं, जबकि 13 फीसदी छोटे मूल्य के नोटों से बदले गए हैं। हालांकि, 3.37 फीसदी यानी 12,000 करोड़ रुपये के नोट अब भी बाजार में हैं।

इससे पहले, बता दें, आरबीआई की ओर से इस साल 19 मई को दो हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इसके बाद लोगों ने बैंकों में दो हजार रुपये के नोट जमा करने के साथ उन्हें वापस भी कराया था। हालांकि शुरुआती दिनों को छोड़ इस दौरान बैंकों में ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली।

जैसी बॉलिंग वैसी बैटिंग’.. क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आए तेज प्रताप यादव

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आए. उन्होंने मैदान के चारों पर खूब चौके-छक्के लगाए. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बिहार आएंगे और लालू परिवार पर टिप्पणी नहीं करेंगे तो रोजी-रोटी कैसे चलेगा?.

पटना चिड़ियाघर में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में पहुंचे तेज प्रताप यादव ने पहले बल्ला थामा, खूब चौके-छक्के लगाए. इसके बाद रस्सी खींच प्रतियोगिता में हाथ आजमाया. इस दौरान जब थोड़ा सुस्ताए तो पत्रकारों ने सवाल पूछ लिया. कल जेपी नड्डा बिहार आए थे, लालू परिवार पर निशाना साधा था. जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि, ”वो (बीजेपी) इसलिए टारगेट करते है, क्योंकि लालू परिवार से उनकी रोजी रोटी चलती है, हम उनकी रोजी रोटी पर रोक नहीं लगाना चाहते है.”

उन्होंने कहा कि उनके (जेपी नड्डा) दौरे से कुछ फर्क नहीं पड़नेवाला. बीजेपी ने महंगाई बढ़ा दी, हर सामान पर टैक्स लगा दिया, गरीब के पैसे की लूट मचा रखी है.”- तेज प्रताप यादव, वन पर्यावरण मंत्री

BJP के निशाने पर CM नीतीश, सुशील मोदी ने कहा-जातीय आकड़ों की विश्वसनीयता पर संदेह

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जातीय सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सत्ता से जुड़ी चुनिंदा जातियों को छोड़ कर लगभग सभी जातियों के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और जदयू के एक सांसद सहित अनेक लोग जब सर्वे के आंकड़ों को विश्वसनीय नहीं मान रहे हैं, तब सर्वे प्रक्रिया की समीक्षा करायी जानी चाहिए।

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जातीय सर्वे कराने के सरकार के नीतिगत निर्णय पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद अब कानूनी रूप से सर्वे को लेकर कोई कानूनी मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सर्वे की विश्वसनीयता जनता का मुद्दा बन गया है। ऐसी शिकायतें मिलीं कि प्रगणकों ने अनेक इलाकों के आंकड़े घर बैठे तैयार कर लिए। उन्होंने कहा कि वैश्य, निषाद जैसी कुछ जातियों के आंकड़े 8-10 उपजातियों में तोड़ कर दिखाये गए, ताकि उन्हें अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास नहीं हो। यह किसके इशारे पर हुआ ?

उन्होंने कहा कि राज्य में वैश्य समाज की आबादी 9.5फीसद से अधिक है, लेकिन यह सर्वे में दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जिस जाति-धर्म के लोग वर्तमान सत्ता के साथ हैं, उनकी संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने के लिए उपजातियों के आंकड़े छिपाये गए। मोदी ने कहा कि जातीय सर्वे पर जो संदेह-सवाल उठ रहे हैं, उनका उत्तर राज्य सरकार को देना चाहिए, पार्टी प्रवक्ताओं को नहीं।

गोपाल मंडल के विवादित बयान पर गिरिराज ने लालू-नीतीश पर कसा तंज, जानें क्या कहा

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल द्वारा शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में खुलेआम पत्रकारों को गाली दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब ‘सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का’. बीजेपी ने इसे जंगल राज पार्ट दो बताते हुए ऐसे विधायक को बर्खास्त करने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनकी शह पर गोपाल मंडल यह सब कर रहे हैं. बिहार में जंगलराज पार्ट 2 सुपर आ गया. लालू यादव-राबड़ी के राज में भी ऐसा ही होता था।

गिरिराज सिंह ने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा कि एक कहावत है कि सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का. यह कहावत आरजेडी और जेडीयू दोनों पर लागू होता है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने ऐसे विधायक को बर्खास्त करने तक की मांग कर दी. सहनी ने कहा कि जिस तरह पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते विधायक द्वारा पत्रकारों को गाली दी गई उससे आज बिहार शर्मसार हुआ है।

‘उनके कारनामों के कारण हमारी पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया..’ सम्राट चौधरी पर तेज प्रताप का बड़ा हमला

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार केमंत्री तेज प्रताप यादवने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला बोला है. जेपी नड्डा ने बीते दिनों कहा था कि क्षेत्रीय परिवारवादी क्षेत्रीय पार्टियां नहीं बचेंगी. बिहार में बीजेपी अपने कंधों पर सरकार बनाएगी. तेज प्रताप ने इस बयान को लेकर जेपी नड्डा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा को भी इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।

जब उनसे सवाल किया गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी राष्ट्रीय जनता दल को लेकर कई बातें कहते हैं तो उन्होंने कहा कि अपने कारनामे की वजह से उन्हें हमारी पार्टी छोड़नी पड़ी थी और आजकल वह कुछ से कुछ बयान देते हैं. वह जिस तरह का बयान देते हैं उससे उनकी राजनीति चमकने वाली नहीं है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेता हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं. उनमें मानवता नहीं बची है. किस तरह की राजनीति वो लोग कर रहे हैं, देश की जनता देख रही है. यह देश सभी का है और सबको यहां पर रहने का हक है. ये लोग इंसानियत की बात नहीं कर सकते हैं बल्कि केवल लड़वाने के हथकंडे ही अपना सकते हैं. बिहार और देश की जनता को बेवफूफ ना बनाएं. जनता इनकी करतूत देख चुकी है।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह (जेपी नड्डा) हवा में तीर मार रहे हैं. किस तरह से कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी खत्म हो गई और वह क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने की बात करते हैं. कर्नाटक में हनुमान जी का गदा घुमा भारतीय जनता पार्टी खत्म हो गई. इस तरह के बयान से जेपी नड्डा को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता खुद समझदार है, जानती है कि किस पार्टी को हमें वोट देना है और कौन पार्टी देश को आगे बढ़ा सकती है।

दिल टूटा तो दिल में गोली मारके युवक ने आत्महत्या, पूरी घटना पटना जिले से जुड़ी है

PATNA : वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर उसे घर की बहू बनाना चाहता था, लेकिन परिवार को यह बात गंवारा नहीं था कि उनके बेटे की शादी ऐसी लड़की से हो, जो कि दूसरी जाति की हो। उन्होंने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया। लेकिन, परिवार के इस फैसले ने युवक को इतना निराश किया कि आखिरकार उसने अपने दिल में गोली मारकर आत्महत्या कर ही।

आत्महत्या की यह पूरी घटना पटना जिले से जुड़ी है। यहां गोपालपुर थाना अंतर्गत गोसाई मठ इलाके में रहनेवाले 25 साल के प्रकाश कुमार ने सुसाइड कर लिया। बताया गया कि परिवार के फैसले से नाराज होकर वह चार दिन पहले घर छोड़कर चला गया था और दोस्तों के साथ रह रहा था। इसी बीच शुक्रवार शाम नशा करने के बाद युवक ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक उपेंद्र राय का परिवार गोसाई मठ इलाके में रहता है। उनका बेटा प्रकाश का मोहल्ले की एक युवती से प्रेस प्रसंग चल रहा था। युवक ने बीते दिनों परिवार वालों से उस लड़की से शादी कराने की बात कहीं थी। लेकिन युवती के दूसरी जाति की होने के कारण उपेंद्र राय ने उनकी शादी कराने से मना कर दिया था। इससे नाराज प्रकाश चार दिन पहले अपने घर से भाग गया था। वह मोहल्ले के दोस्तों के घरों में रह रहा था।

 

अपने दिल में मारी गोली

 

शुक्रवार की देर शाम गोसाईं टोला स्थित सम्पतचक के समीप युवक ने नशा किया। इसी दौरान उसने कमर से पिस्टल निकाल ली। प्रकाश ने दोस्तों से कहा कि वह खुद को गोली मारने जा रहा है। दोस्त इस बात को मजाक समझ रहे थे। इसके बाद उसने सीने पर पिस्टल रख कहा कि दिल में काफी तकलीफ हुई है, अब जीना नहीं चाहता। इसके बाद उसने पिस्टल से सीने में गोली मार ली।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने जा रहे हैं बड़ी बैठक, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी रहेंगे मौजूद

PATNA : बड़ी खबर सीएम आवास से सामने आ रही है। जहां अब से कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद होंगे। ऐसे में बैठक को लेकर अभी से ही इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

 

अल्फसंख्यक नेताओं को भी बुलाया गया

 

वहीं बैठक को लेकर यह बात भी सामने आई है कि इसमें अल्पसंख्यक नेताओं को भी बुलाया गया है। बिहार विधान परिषद के सदस्य खालीद अनवर के साथ कई नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों की अधिक भागीदारी को लेकर पार्टी कुछ बड़ा फैसला ले सकती है।