Category Archives: TOP NEWS

बांका के युवक की जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने गोली मारकर की हत्या, भूंजा बेचने का करता था काम

बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार शंकर शाह के पुत्र राजा शाह की बुधवार की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के विजवाड़ा थाना के जबलीपुरा मोहल्ले में घर के अंदर ठेला लगाने के दौरान आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक के गर्दन के दाएं तरफ और पेट में दो गोलियां लगी है। लोकल पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन उन्होंने बताया कि ऐसी घिनौना काम लश्कर :ए ; तैयबा तैयार बात के मुखौटा द रेजिस्टेंस फ्रंट का हो सकता है।

इससे पहले 8 अप्रैल को आतंकियों ने सोपीया में विदेशी पर्यटक को कश्मीर घुमाने लेकर आए उत्तराखंड के एक टैक्सी चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यह एक सप्ताह के अंदर आतंकियों की यह दूसरी घटना है। बांका के युवक की हत्या लोगों में भय पैदा कर चुनाव में खलल डालने का प्रयास भी हो सकता है ।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल द्वारा सभी सुरक्षा एजेंसियों को प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दे दिया गया है। फोन पर मृतक के पुत्र अंकुश राज के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि बुधवार की देर संध्या बिजबिहारड़ा करीब 8:00 बजे पापा ठेला को घर के अंदर रख रहे थे कि अंधेरे में एक युवक ने पिस्तौल से गोली मार दी मैंने मारते हुए देखा लेकिन अंधेरे में पहचान नहीं सका गोली डकार आतंकवादी फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। नवादा के ग्रामीण विमल कुमार गुप्ता द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक की स्थिति काफी दयनीय है अपने परिवार की भरण पोषण के लिए जम्मू कश्मीर में ठेले पर भूंजा पकौड़ा आदि बेचकर अपना घर का भरण पोषण कर रहा था मृतक को दो पुत्र है एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 5 साल है मृतक की पत्नी भी उनके साथ जम्मू कश्मीर में रह रहे थे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

मृतक के परिजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।

भागलपुर: निर्दलीय प्रत्याशी रमेश टुडू ने कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का किया समर्थन

भागलपुर:  जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिकता निभाना भी कई तरह से बुने जाने लगे हैं, निर्दलीय प्रत्याशी रमेश टुडू ने कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को रविवार को अपना समर्थन दे दिया है इसको लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रमेश टुडू ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें साफ तौर पर वह अजीत शर्मा को मजबूत करते दिख रहे हैं।

उन्होंने साफ तौर पर प्रेस वार्ता में बताया कि किसी भी हालत में भागलपुर संसदीय क्षेत्र में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी इसके लिए मैं आज कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को समर्थन करता हूं और उनके लिए प्रचार प्रसार करूंगा ताकि जातीय उन्माद और जातीय समीकरण की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी ना करें।

हम लोग जमीनी स्तर पर लोगों को विकसित और विकासशील जिला बनकर दिखाएंगे जिससे राज्य तरक्की करेगा उसके बाद देश तरक्की करेगा उन्होंने साफ तौर पर महागठबंधन का दामन थाम लिया है और खुलकर अजीत शर्मा के लिए प्रचार शुरू कर दिया है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए थे दो शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई है. यह हवाई फायरिंग सुबह लगभग 4.50 बजे दो अज्ञात लोगों ने की. दोनों शूटर बाइक से आए थे और चार राउंड फायरिंग करने के बाद भाग गए. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

इस फायरिंग के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है. वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं.

बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला करवाया था. इस हमले के बाद कहा गया था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंध हैं, इस वजह से यह हमला किया गया.

पहले मिली थी धमकी
बता दें साल 2023 में भी सलमान के ऑफिस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. फिलहाल सलमान को अभी वाई प्लस सुरक्षा दी गई है.

दरअसल मोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान के ऑफिस में भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि ‘तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें.’

‘मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.’ इसके बाद सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया था.

लोकसभा चुनाव का टिकट कटने के बाद बागी हुए अश्विनी कुमार चौबे कहा…बक्सर में मैं ही रहूंगा…’नामांकन अभी बाकी है

ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर बिहार के एक बड़े नेता की ओर से बगावत के संकेत मिल रहे हैं. इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और बक्सर से मौजूदा सांसद अश्विनी कुमार चौबे को टिकट नहीं दिया है.

टिकट नहीं मिलने के बाद अश्विनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अश्विनी चौबे के इस बयान को बागी होने का एक संकेत माना जा रहा है.

वीडियो में अश्विनी चौबे ने कहा कि नामांकन अभी बाकी है और अभी बहुत कुछ होना बाकी है. उन्होंने कहा कि कुछ साजिशकर्ता भी हैं, जो चुनाव के बाद बेनकाब हो जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह बक्सर में ही रहेंगे. इसके बाद चौबे ने कहा कि जो भी होगा शुभ होगा.

दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद अश्विनी चौबे सीधे जेपी आवास चरखा समिति पहुंचे. यहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण को नमन किया. इसके बाद अपने कुछ समर्थकों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में कुमरार के बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा भी शामिल थे.

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि कुछ साजिश करता है जिनके साजिश का खुलासा चुनाव के बाद होगा, चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है नामांकन अभी बाकी है और बक्सर में मैं ही रहूंगा, लोग कह रहे हैं कि मेरा उत्तराधिकार है लेकिन मेरा उत्तराधिकारी कोई नहीं है मैं खुद हूं.

बता दें कि बीजेपी ने अश्विनी चौबे को टिकट देने से इनकार कर दिया है. उनकी जगह उन्होंने इस सीट से मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है, जो गोपालगंज जिले से हैं. विपक्षी महागठबंधन से यह सीट राष्ट्रीय जनता दल की झोली में चली गई है. इस सीट से राजद ने बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बक्सर सीट से आनंद मिश्रा भी मैदान में हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही आईपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा है. टिकट कटने के बाद से ही अश्विनी चौबे की नाराजगी की खबरें सामने आने लगी थीं. अश्विनी चौबे बिहार की बक्सर सीट से बीजेपी के टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुके हैं. इस बार भी उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें मौका देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सम्राट चौधरी का लालू यादव पर निशाना, उनकी बेटी को लेकर कही ये बड़ी बात

लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को सारण में जन संपर्क अभियान शुरू किया है। इसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव का परिचय ही परिवारवाद है। हमलोग चिंतित हैं कि लालू यादव ने 2 बेटे और 2 बेटियों को चुनाव में तो उतार दिया। हमारी 5 बहनें बच गईं हैं, उनको कब उतारते हैं ये बताएं?

सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता भी देख रही है कि किस तरह से लालू प्रसाद यादव एक-एक करके अपने घर के सभी लोगों को राजनीति में ला रहे हैं। जनता ऐसे लोगों पर अब भरोसा नहीं करने वाली है।

पीएम के आगामी चार अप्रैल जमुई दौरे को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सभी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी की गारंटी पर ही हम लोग चुनावी मैदान में हैं। लोगों को मोदी जी पर भरोसा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बिहार से बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज भी करेंगे।

रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की रैली, क्या बोलीं सुनीता केजरीवाल?

देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विपक्षी दलों की रैली है।रैली को महबूबा मुफ्ती, उद्धव ठाकरे और सुनीता केजरीवाल समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की रैली है. इस रैली को लोकतंत्र बचाओ महारैली का नाम दिया गया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल व INDIA गठबंधन के अन्य नेता मंच पर उपस्थित हैं।

रैली को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने संबोधित किया. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उनको जेल से भी दिल्लीवासियों की फिक्र है. उन्होंने कहा कि आपके केजरीवाल शेर हैं. केजरीवाल लोगों के दिलों में बसते हैं. CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ED ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे।

INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज देश बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है. ऐसा हाल है, ना कोई वकील, ना कोई दलील, ना कोई कार्रवाई, सीधा जेल. शायद कलयुग का अमृतकाल इसी को कहते हैं कि आप बिना कुछ पूछे लोगों को जेल में डाल देते हैं… मैं आपके चुने हुए नुमाइंदों की बात कर रही हूं जिन्हें आप वोट देकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, मंत्री बनाते हैं. कैसे उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बिना कोई वकालत और कार्रवाई के जेल में डाला जाता है… हमने जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 साल तक यही देखा है… जब आप संविधान और कानून का उल्लंघन करते हैं तो वो देशहित में नहीं होता बल्कि देशद्रोह होता है… केजरीवाल और हेमंत सोरेन का क्या कसूर?…”

तो क्या एक्ट्रेस नेहा शर्मा लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? कांग्रेस से तीन दिग्गजों की संतानें भी दावेदार

महागठबंधन में कांग्रेस को जो नो सीटें मिली हैं, उनमें सर्वाधिक तीन (किशनगंज, कटिहार, भागलपुर) दूसरे चरण की हैं। किशनगंज में सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद निर्विवाद प्रत्याशी हैं। कटिहार के मैदान में एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर का उतरना लगभग तय है।

भागलपुर में अभिनेत्री नेहा शर्मा के नाम की चर्चा है। उनके पिता व विधायक अजीत शर्मा भी विकल्प में हैं। नेहा के अलावा दूसरा चौंकाने वाला नाम पटना साहिब पर दावेदारी कर रहे अंशुल अविजीत का है, जो लोकसभा की अध्यक्ष रही मीरा कुमार के पुत्र हैं और अभी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

आकाश सिंह भी चुनाव लड़ने के इच्छुक

उनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश सिंह पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इस तरह कुल नौ सीटों में से तीन पर पार्टी के तीन दिग्गजों की संतानें दावेदार हैं। 31 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक है। उसके बाद ही प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक होंगे। वैसे दावेदार हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं।

अशोक कुमार की दावेदारी

पहले और तीसरे चरण में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली है। चौथे चरण की समस्तीपुर उसके हिस्से में आई है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस सीट से तमिलनाडु में डीजी रहे वीके रवि प्रबल दावेदार हैं। पिछले तीन चुनावों से पराजित हो रहे पूर्व मंत्री डॉ. अशोक कुमार की भी दावेदारी है।

क्या है 23 मार्च 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

पंचांग के अनुसार आज का दिन कैसा रहने वाला है, राहुकाल का समय क्या है।किस समय शुभ कार्य करें ना नहीं करें आइए जानते हैं।

आज का पंचांग – आज का पंचांग – 23 मार्च 2024 शनिवार फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है. हर दिन पंचांग के अनुसार अगर आप कोई भी शुभ कार्य करते हैं तो आपको उसमें लाभ भी मिलता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में ग्रहों और नक्षत्रों की दशा के अनुसार कई कार्यों को करने की सलाह दी जाती है, ऐसे ही कुछ कार्यों से बचने की सलाह भी दी जाती है. शनिवार को 23 मार्च 2024 के दिन किसी भी कार्य को करने का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन किस समय आपको कोई भी अच्छा काम करने से बचना चाहिए जान लें. साथ ही इस दिन का दिशा शूल क्या है, सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के समय और चंद्रोदय के समय से जुड़ी हर जानकारी आप यहां ले लें।

आज का पंचांग

तिथि- त्रयोदशी – 07:20:32 तक

नक्षत्र- पूर्वा फाल्गुनी – पूर्ण रात्रि तक

करण- तैतिल – 07:20:32 तक, गर – 20:39:10 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- शूल – 19:33:31 तक

वार- शनिवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय- 06:21:12

सूर्यास्त- 18:34:25

चन्द्र राशि- सिंह

चन्द्रोदय- 17:00:00

चन्द्रास्त- 29:52:00

ऋतु- वसंत

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत- 12:03:22 से 12:52:14 तक

दिशा शूल- पूर्व

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 06:21:12 से 07:10:04 तक, 07:10:04 से 07:58:57 तक

कुलिक- 07:10:04 से 07:58:57 तक

कंटक- 12:03:22 से 12:52:14 तक

राहु काल- 09:24:30 से 10:56:09 तक

कालवेला / अर्द्धयाम- 13:41:07 से 14:30:00 तक

यमघण्ट- 15:18:53 से 16:07:46 तक

यमगण्ड- 13:59:27 से 15:31:06 तक

गुलिक काल- 06:21:12 से 07:52:51 तक

तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए।

शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार

करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद जांच एजेंसी ने गुरुवार की शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पहुंची थी।

आवास से काफी दूर पहले ही बैरिकेडिंग

आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को केजरीवाल के आवास तक जाने नहीं दिया जा रहा है। आवास से काफी दूर पहले ही पुलिस में बैरिकेडिंग लगा दिया है। बड़ी संख्या में लोग माहौल को देखने के लिए भी आ गए हैं जिससे भारी भीड़ लग गई है।

केजरीवाल के घर पर छापेमारी पर JDU का बयान

अरविंद केजरीवाल के आवास पर ED की छापेमारी पर जदयू ने बयान आ गया। जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी के 9 समन को नजरअंदाज किया है।