Category Archives: Trending

IND vs WI: अश्निन-जडेजा की जोड़ी ने किया बड़ा कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा कारनामा किया है। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की दिग्गज जोड़ी के बाद अश्विन और जडेजा एक साथ 500 टेस्ट विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी बन गए।

इस जोड़ी ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब चौथे दिन के अंतिम सत्र में आर अश्विन ने 2 विकेट चटकाए। अश्विन ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को श्रृंखला में चौथी बार पवेलियन भेजने के तुरंत बाद पदार्पण कर रहे किर्क मैकेंजी को 0 पर आउट कर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसी क्षण के साथ दोनों की जोड़ी ने इतिहास रच दिया।

अश्विन-जडेजा की जोड़ी के रिकॉर्ड्स

अपने 49वें टेस्ट में अश्विन और जडेजा ने एक साथ 500 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। एक साथ खेले गए मैचों में अश्विन के नाम 274 विकेट और जडेजा के नाम 226 विकेट हैं। इस जोड़ी ने अब तक एक साथ खेले गए टेस्ट में 32 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लिए हैं।

टेस्ट में भारत के लिए जोड़ी के रूप में सर्वाधिक विकेट

अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220) – 54 टेस्ट में 501

आर अश्विन (274) और रवींद्र जड़ेजा (226) – 49 टेस्ट में 500*

बिशन बेदी (184) और बीएस चन्द्रशेखर (184) – 42 टेस्ट में 368

मौजूदा दौर के स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा बनाने में अहम भूमिका निभाई है। दोनों गेंदबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में एक-दूसरे को शानदार ढंग से पूर्ण बनाया है। इसे कस कर रखने और स्टंप्स को निशाना बनाने की जडेजा की क्षमता ने अश्विन को अधिक जोखिम लेने की अनुमति दी है।

IND vs WI: टीम इंडिया ने टेस्ट में दिखाई टी20 जैसी रफ्तार, 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे मैच में दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया एक अलग ही अंदाज में नजर आई। पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत से ही लय बनाए रखी। टीम जल्द से जल्द एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचना चाहती थी। ऐसे में कप्तान रोहित और जायसवाल ने तेजी से रन बनाए और इतिहास रच दिया।

सबसे तेजी से 100 रन बनाने वाली टीम बनी भारत

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दूसरी पारी में रोहित और ईशान की तेज पारी के चलते टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत ने मात्र 12.2 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया। ये क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 12.2 ओवर में ही 100 रन बना लिए हों। इसके पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के पास था। जिसने 13.2 ओवर में 100 रन बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेजी से 100 रन

12.2 – भारत vs वेस्टइंडीज, 2023

13.2 – श्रीलंका vs बांग्लादेश, 2001

13.3 – इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, 1994

13.4 – बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, 2012

13.4 – इंग्लैंड vs पाकिस्तान, 2022

भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। त्रिनिदाद के क्ववींस पार्क ओवल में खेले जा रहे मैच में चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जीत के लिए मिले 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 76/2 का स्कोर बना लिया है।मैच के आखिरी दिन कैरेबियाई टीम को 289 रन की दरकार है, जबकि भारत को 8 विकेट निकालने जरूरी है।

IND vs WI: सिराज के ‘पंजे’ के बाद रोहित-ईशान ने बल्लेबाजी में दिखाया दम, भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के क्ववींस पार्क ओवल में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच में चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जीत के लिए मिले 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 76/2 का स्कोर बना लिया है।मैच के आखिरी दिन कैरेबियाई टीम को 289 रन की दरकार है, जबकि भारत को 8 विकेट निकालने जरूरी है।

सिराज ने गेंद से बरपाया कहर

त्रिनिदाद टेस्ट का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। मैच में 275/5 विकेट के स्कोर पर दिन की शुरुआत करने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए जिसके चलते वे 255 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 60 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।यह सिराज के टेस्ट करियर का दूसरा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है। इसके अलावा यह सिराज के अब तक के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया है।

रोहित और ईशान किशन ने खेली बेहतरीन पारी

पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत से ही लय बनाए रखी। टीम जल्द से जल्द एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचना चाहती थी। ऐसे में कप्तान रोहित ने बागडोर संभाली और 57 रनों की पारी खेली। रोहित के अलावा जायसवाल ने भी 38 रनों का योगदान दिया। वहीं चौथे नंबर पर कोहली की जगह इशान किशन आए जिन्होंने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम ने 181 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी।

बिहार : बाढ़ में बह गए दो चचेरे भाई, तीन वर्षीय बच्चे की भी मौत; परिवार में पसरा मातम

बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक पानी मे डूबने से 3 मासूमों की मौत हो गई। अमौर प्रखण्ड के दलमालपुर पंचायत के दलमालपुर गांव के दो मासूम बच्चों की डूबने की खबर मिली। ये लोग गांव के बगल में परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि से मरिया धार में आयी बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूब गए और इनकी मौत हो गई।

दरअसल, अमौर प्रखण्ड के दलमालपुर पंचायत के बच्चे मरिया धार में अन्य बच्चों के साथ स्नान रहे थे। इसी दौरान ये दोनों कब गहरे पानी मे चले गए किसी को पता ही नही चला । जब दोनों की खोजबीन हुई तो पता चला कि ये लोग नदी में स्नान कर रहे थे। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों से इनको खोजना शुरू किया तो इन दोनों का शव मरिया धार में से निकाला गया। डूबने वाले दोनो आपस में चचेरे भाई है। डूबे दोनो बच्चों में गुलावर का आठ वर्षीय पुत्र अकबर वही दूसरा नूर मोहम्मद का आठ वर्षीय पुत्र अदनान है।

इधर, दूसरी घटना मीरगंज थाना अंतर्गत दमेली पंचायत के कदम टोला गांव के समीप नहर में एक तीन वर्षीय बच्चे के डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कदम टोला गांव के ही दिनेश पासवान का 3 वर्षीय पुत्र रवि कुमार गांव के बच्चे के संग नहर किनारे खेल रहा था। इसी क्रम में नहर के किनारे जाने से पानी में पैर फिसल जाने के क्रम में डूब गया जिससे उसकी मौत हो हो गयी।

 

बिहार: सांप के डसने से दो किसानों की दर्दनाक मौत, खेत मे काम करने के दौरान गई जान

NAWADA: बरसात के दिनों में जहरीले सांपों का निकलना आम बात है लेकिन जब वे लोगों को अपना शिकार बनाने लगे तो यह चिंता का विषय बन जाता है। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां खेत में काम करने के दौरान दो किसानों को जहरीले सांप ने डस लिया। दोनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पहली घटना काशीचक थाना क्षेत्र के रेवरा गांव की है, जहां खेत में काम करने के दौरान अनिल कुमार सिंह के बेटे राकेश को जहरीले सांप ने डस लिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन राकेश को लेकर वारिसलीगंज के अस्पताल में पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरी घटना पकरीबरामा के बाजितपुर की है, जहां श्रीकांत सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। सांप के डसने के बाद श्रीकांत सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीमा हैदर जैसी एक और Love Story: बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई भारत की अंजू, FB पर हुई थी दोस्ती

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारत के रहने वाले सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस प्रेम कहानी से अलग एक और लव स्टोरी सामने आई है। जिस तरह से सीमा हैदर अपने बॉयफ्रेंड सचिन से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंच गई थी, ठीक उसी तरह से भारत की रहने वाली अंजू भी अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है।

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को पबजी खेलते खेलते सचिन से प्यार हो गया था और वह भारत पहुंच गई थी। अब भारत की रहने वाली अंजू को नसरुल्लाह से ऐसा प्यार हुआ कि वह सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गई है। राजस्थान की रहने वाली अंजू की खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले के रहने वाले नसरुल्लाह से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। समय बीतने के साथ दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोने एक दूसरे से मिलने के लिए बेकरार हो गए।

अंजू का प्रेमी नसरुल्लाह पहले बच्चों को पढाने का काम करता था लेकिन अब किसी दवा कंपनी में रिप्रेजेंटेटिव है। मूल रूप से अंजू उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और फिलहाल राजस्थान में रहती है। अंजू ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने का फैसला किया और बीते 21 जुलाई को विजिट वीजा पर पाकिस्तान पहुंच गई। अब अंजू के पाकिस्तान पहुंचने को लेकर वहां की सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। पूछताछ में उसने बताया है कि वह सिर्फ अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है।

 

 

सदन में हंगामा करने वाले विधायकों को विस अध्यक्ष की चेतावनी, कहा – किसी को बख्शुंगा नहीं, बस एक से दो बार वार्निंग दूंगा

PATNA : मैं कठोरता के साथ नियम प्रक्रिया लागू करूंगा। सदन को कोई बाधित करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। मैं किसी को एक या दो बार ही वार्निंग दूंगा उसके बाद भी नहीं माने तो फिर एक्शन ले लूंगा। यह बातें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा है।

दरअसल बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले दिनों मानसून सत्र में हुए हंगामे को ध्यान में रखते हुए सदन के सदस्यों को कड़ी चेतावनी दे डाली है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के सत्र में मैंने कई चीजों को करीब से देखा। इसके बाद अब हम मैंने फैसला ले लिया है कि मैं सदन सदन में कठोरता के साथ नियम प्रक्रिया लागू करूंगा।

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि- इस बार भी जानबूझकर सदन को बाधित करने की कोशिश की गई। अब अगली बार से सदन को बाधित करने की कोशिश की गई तो एक दो बार में वार्निंग करूंगा उसके बाद हंगामा करने वाले लोगों को नियम प्रक्रिया के तहत छोड़ने वाला नहीं हूं। आप आइए मिलजुल कर सदन को चलाया जाए।सदन विमर्श की जगह है। यह झगड़ा करने की कोई जगह नहीं है।

आपको बताते चलें कि, इस बार 10-14 जुलाई तक चला बिहार मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित रही। हालांकि कुछ समय के लिए सदन की कार्यवाही चली। लेकिन, उस दौरन भी विपक्षी दल बीजेपी के सदस्य सदन में मौजूद नहीं रहे। इस बार सरकार के खिलाफ कई मुद्दों जैसे शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति और डिप्टी सीएम की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ। विपक्षी दल के मेंबर सदन में काला कपड़ा भी दिखाया, जिसके बाद उनको मार्शल आउट भी करवाना पड़ा।

तेजस्वी के विधायक की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट; जानिए क्या है पूरा मामला

राजद विधायक बच्चा पांडे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, राजद विधायक के खिलाफ उतराखंड के चम्पावत ज़िला के सीनियर सिविल जज ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उन्हें इस मामले में कोर्ट से तरफ से पिछले कई दफा कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था। ये पूरा मामला चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, उतराखंड के चम्पावत ज़िला के सीनियर सिविल जज ने राजद विधायक बच्चा पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।बच्चा पांडे के बंध पत्र को निरस्त करते हुए गैर जमानती अधिपत्र जारी करने का भी आदेश दिया गया है। कोर्ट ने चम्पावत ज़िला के पुलिस अधीक्षक को यह आदेश जारी किया है।

बताया जा रहा है कि, राजद विधायक पिछली कई तारीखों से वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इनके ऊपर उत्तराखंड के चम्पावत ज़िला के थाना प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें धन सिंह ने राजद विधायक ने एक मामले में डील की थी, जिसमें चेक के माध्यम से पैसों की लेनदेन की गयी थी। अब यह चेक बाउंस हो गया तो फिर धन सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा तो इस ममाले में सुनवाई करते हुए अब यह आदेश जारी किया गया है।

आपको बताते चलें कि, बच्चा पांडेय सिवान जिला के बड़हरिया विधानसभा से राजद विधायक है। इनके ऊपर दो साल पहले जान से मारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके आलावा पूर्व विधान पार्षद टुन्ना पांडये पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दोनों भाइयों को यह प्राथमिकी उनके चचेरे भाई राकेश पांडे ने ही दर्ज कराया था। दरौली थाने में दर्ज प्राथमिकी में दोनों भाईयों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था।

पटना में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना पुलिसकर्मियों को भी पड़ रहा भारी, CCTV कैमरे में धराए तो पहुंच गया चालान

पटना की सड़कों पर मनमाने तरीके से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब महंगा पड़ रहा है. आम लोगों को ही नहीं बल्कि अब पुलिसकर्मियों को भी उनकी लापरवाही भारी पड़ रही है और उनकी जेबें भी अब ढ़ीली हो रही है. बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों का शनिवार को चालान काटा गया. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए एक बराबर है. चाहे कोई भी हो, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।

एक दर्जन से अधिक ऐसे पुलिसकर्मी, जो बगैर हेलमेट बाइक पर दिखे हैं, सीसीटीवी कैमरे के जरिये उनकी पहचान कर उन्हें जुर्माने का मैसेज भेजा गया है. वहीं, शनिवार को 75 वाहनों को जब्त किया गया है. 140 वाहनों पर करीब दो लाख का जुर्माना लगाया गया है. अटल पथ और आर ब्लॉक पर सबसे अधिक 362 वाहनों पर 3.65 लाख जुर्माना किया गया।

एचएचडी मशीन और स्मार्ट सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरे से कुल 2440 वाहनों से 27 लाख 700 रुपये जुर्माना वसूला गया है.ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार एक जुलाई से सात जुलाई तक प्रतिदिन औसतन 15 लाख का जुर्माना लगाया गया. आठ जुलाई को 25 लाख, नौ जुलाई को 30 लाख, 10 जुलाई को सबसे अधिक 35 लाख का चालान काटा गया. 11 जुलाई को 25 लाख से अधिक, 12 जुलाई को 35 लाख, 13 और 14 जुलाई को 25 लाख रुपये का जुर्माना किया गया।